Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

लखनऊ: यूपी ATS के एडिसनल SP राजेश साहनी ने की ख़ुदकुशी

लखनऊ।  यूपी ATS के मुख्यालय में तैनात एडिसनल एसपी राजेश साहनी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यूपी ATS कार्यालय में ही खुद को गोली मार ली है। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं की गई है। उधर साहनी की मौत की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है। आनन फानन में पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि साहनी 1992 में पीपीएस सेवा में आए थे। साल 2013 में वो एडिसनल एसपी के पद पर प्रमोट किये गए थे।   राज्य के यूपी ATS में काम करते हुए साहनी ने कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया था। जिसमें उन्होंने कई आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था।  साहनी एटीएस के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते थे। ऐसे में उनका ख़ुदकुशी करना कई नए सवाल खड़े करता है। राजेश साहनी के मौत की खबर सुनते सारे पुलिस खेमे में हडकंप मचा हुआ है। उत्तरप्रदेश के इतने बड़े विभाग के ASP के अचानक ख़ुदकुशी करने की खबर बेहद चिंताजनक है। जानकारी है कि राजेश ने अपने ड्राइवर से पिस्तोल मंगाई थी और उसके बाद मुख्यालय में ही खुद को गोली में मार ली। उन्होंने खुदकुशी का फैसला क्य

उo प्रo में बिजली के नाम पर लूट

लखनऊ:- दिल्ली में बिजली एक यूनिट से 200 यूनिट तक ₹1 प्रति यूनिट एवं 201 यूनिट से 400 मिनट तक ₹2.50 प्रति यूनिट है, बिजली गुल होने पर बिजली विभाग उपभोक्ता को पेनल्टी देने पर भी विवश है I एक माह में 100 यूनिट तक उपभोग करने वाले गरीब लोगों के लिए सरकार ₹100 सब्सिडी भी दे रही है I यह सब हो रहा है विद्युत विभाग के निजीकरण के कारण, क्योंकि निजीकरण के बाद ही विद्युत चोरी पर पूर्ण विराम लग सकता है अन्यथा कभी नहीं ? जय हो उत्तर प्रदेश सरकार की निर्बाध विद्युत सप्लाई के दावे और बीसियों बार दिन/रात में बत्ती गुल ? मंत्रियों के एवं सरकारी विभागों के लाखों रुपए के बिल बकाया होने के कारण सरकार ने घुटने टेके अपने ही अधीन विभाग के लोगों के सामने बिजली निजीकरण के मामले पर ? बिजली चोरों की जय हो I कहावत तो आपने सुनी ही होगी पंडित बोला जन्म पर नहीं देगा तो मरण पर ले लूंगा, ठीक उसी प्रकार विद्युत विभाग भी रोस्टरिंग के नाम पर नहीं काटेंगे तो ब्रेकडाउन के नाम पर तो काट ही लेंगे ? लेकिन बिजली चोरी पर पूर्ण विराम नहीं लगाएंगे, चोर चोर मौसेरे भाई I

बाबा रामदेव ने लॉन्च किया सिम कार्ड, 144 रुपए में 2GB डेटा के साथ इंश्योरेंस भी

नई दिल्ली :- योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पहले औषधि, फिर खाने पीने की चीजें और फिर कॉस्मेटिक बनाना शुरू कर दिया। पतंजलि ने अपने प्रोडक्ट के दम पर बड़ी बड़ी कंपनियों को कड़ी चुनौती दी है। अब पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में भी दस्तक दे दी है। जी हां बाबा रामदेव ने पंतजलि सिम लॉन्च किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के साथ मिलकर पतंजलि ने सिम कार्ड लॉन्च किया है। इस सिम कार्ड को लेने के बाद आपको रोजाना 2जीबी डेटा के साथ-साथ जीवन बीमा और इंश्योरेंस भी मिलेगा। पतंजलि सिम हुआ लॉन्च बाबा रामदेव (NKB) की कंपनी पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में दस्तक दे दी है। रविवार को एक इवेंट में बाबा रामदेव ने इस सिम कार्ड को लॉन्च किया है। बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि ने इस सिम कार्ड को पेश किया है, जिसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' का नाम दिया गया है। डेटा के साथ-साथ इंश्योरेंस भी पतंजलि के इस 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' को लेने के लिए आपको 144 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि इसके बदले आपको कमाल के ऑफर मिल रहे है। इस सिम कार्ड को लेने के बाद आपको इसे 144 रुपएअ का र

प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की कराई हत्या, प्रेमी सहित प्रेमिका गिरफ्तार

 (सीतापुर )थाना पिसावां  दिनांक 16/5/2018 को वादी  केदार पुत्र गंगाराम निवासी सेरवाडीह थाना पिसावां सीतापुर में सूचना अंकित कराई की उनके लड़के  भोगनाथ उम्र 25 वर्ष को दिनांक 13/05/2018 को सायं करीब 7-7.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल नंबर   9695971023,8175876467 पर फोन करके बुलाया गया और उसकी हत्या कर लाश को झाड़ियों में छुपा दिया। इस सूचना पर मु0अ0सं0 131/2018धारा 302/201 भा.द.सा. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त संशनीय खेज व महत्वपूर्ण घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुलकर्णी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री महेन्द्र प्रताप  चौहान के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री अभय प्रताप मल्ल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पिसावां श्री दिनेश सिंह को टीम का गठन कर लगाया गया परिणामस्वरूप सर्विलांस सेल से प्राप्त तकनीकी सहयोग एवं अन्य अथक प्रयास से आज अभियुक्त 1. अनश खान पुत्र नवी अहमद निवासी कस्बा गोपामऊ थाना टड़ियांवा जिला हरदोई एवं 2. अभियुक्ता कुमारी बिट्टू पुत्री भगौती लुहार निवासी सेरवाडीह थाना पिसावां को गिरफ्तार कर अभियुक्त अनश के कब्जे से घटना क

लखनऊ माॅ गोमती की असहनीय पीडा-- अशोक सिंह /करमबीर त्रिपाठी/सुधीर वर्मा की कलम से

                                                          "ये दिखावे की सभी हमदर्दियाॅ जम जायेंगी. पोछिए मत मेरे आँसू उँगलियॉ जल जायेंगी" लखनऊ- मै गोमती हूँ जिसके किनारों पर कभी लखनऊ की राजधानी बसी तो कभी मेरे ही तट पर नीम करौली बाबा को आध्यात्मिक शान्ति मिलती थी। लखनऊ विश्वविद्यालय.मनकामेश्वर मंदिर. नदवा का आँगन भी मेरे गोद में हैं. लेकिन मेरे आँचल को चंद सरकारी फरमानों और मशीनरी ने दागदार और जीर्णशीर्ण कर दिया हैं। राजधानी के बीचों बीच बहने वाली माॅ गोमा( गोमती नदी )की हालत नाजुक बताई जा रही है । जलकुम्भी की मार मलमूत्र व रसायनीक कचडे की राजनीति मार झेल रही माॅ गोमा पर अब संरक्षण कार्यक्रम चलाये जाने की नौबत आ गयी है । गोमती जो करोडो को संरक्षित करती रहीं उन्ही को संरक्षित करने की नौबत क्यों आयी? कौन है इसका जिम्मेदार? देश का नागरिक या अफसरशाही या फिर राजनीति? नदी में गिरने वाले नाले नदी के किनारे स्थित फैक्ट्री जिसका रासायनिक पदार्थ इसमें समाहित कर दिया गया है, आखिर है कौन इसका जिम्मेदार?                भाईयों-बहनों प्यारे एक सौ पच्चीस करोड देश वासियों यह राज

भारत के किस राज्य में विधायकों की सैलरी कितनी है

भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां पर 31 राज्य हैं, जिनमें 2 केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पुदुचेरी भी शामिल हैं. इन राज्यों में कुल 4120 विधायक हैं. प्रत्येक राज्य में विधानसभा के लिए विधायकों को चुना जाता है. इनके लिए हर राज्य में हर साल 1 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपये तक का विधायक फंड जारी किया जाता है. बता दें कि ये फंड यह हर राज्य में अलग-अलग होता है.ये तो आप जानते ही होंगे कि हर विधायक को फंड के अलावा हर महीने एक निश्चित सैलरी भी दी जाती है. यह सैलरी भी अलग-अलग राज्य में अलग-अलग है. पूरे में सबसे ज्यादा सैलरी की बात करें तो लेलंगाना राज्य में सबसे ज्यादा सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रति माह हर विधायक को दी जाती है. वहीं त्रिपुरा में सबसे कम सैलरी 34000 रुपये एक विधायक को दी जाती है.  आपको हम बता रहे हैं कि भारत के किस राज्य में विधायकों की कितनी सैलरी है: राज्य                      विधायक की सैलरी एवं भत्ते 1. तेलंगाना                    2.50 लाख 2. दिल्ली                       2.10 लाख 3. उत्तर प्रदेश               1.87 लाख 4. महाराष्ट्र                   1.70 लाख 5. जम्म

पीलीभीत पहले शौचालय का पैसा भिजवाया और अब नोटिस

पीलीभीत:  जनपद की बरखेड़ा ब्लाक अक्सर किसी न किसी वजह सुर्ख़ियों में बना रहता है। कभी शौचालय न बनना तो कभी अपात्रों को शौचालय का लाभ दे देना, यह इस ब्लाक की आम बात है। ताजा मामला ब्लाक के ग्राम पंचायत अमखेड़ा का है, जहां पर अपात्रों को शौचालय का पैसा उनके खातों में बगैर शौचालय वने ही भिजवा दिया गया और पात्रों के साथ धोखा कर दिया गया। गौरतलब है कि देश में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत गांव-गांव गरीबों के शौचालय बनवाये जा रहे हैं परन्तु कुछ अधिकारियों की लापरवाही व निरंकुशता के चलते सरकार की योजना को पलीता भी लगता हुआ भी देखने को मिल रहा है और लक्ष्य पूरा करने के लिए अपात्रों के खातों में शौचालय का दस-दस हजार रुपया भिजवाने का मामला सामने आया है। जिनके शौचालय पहले से बने थें, उन्हें इसका लाभ मिला था। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों की शिकायत पर जब डीपीआरओ ने गांव का निरीक्षण किया तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद तत्काल सर्वे करने वाले सफाईकर्मचारी को सस्पैंड कर दिया गया। इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर गांव की जांच की गई तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद

देश का सौभाग्य की 15 घंटे काम करने वाले पीएम मिला, राहुल गांधी हमारी तारीफ थोड़े ही करेंगे – अमित शाह

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर अपनी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश करने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों और किसानों को समर्पित सरकार है। इस दौरान विपक्ष समते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों पर अमित शाह ने कहा कि मोदी के शासनकाल में पारदर्शी सरकार बनी है। हमारी सरकार हर मोर्च पर सफल साबित हुई है। इसके बावजूद विपक्षी नेता हमारी सरकार में खामियां खोजते रहते हैं, जो उन्हें मिलते नहीं। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमारे काम का तो बखान करेंगे नहीं। वह विपक्ष के नेता हैं तो हमारे काम में खामियां ही खोजते रहते हैं। जबकि सच यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार हुआ है। जबकि हमने सबका साथ – सबका विकास का लक्ष्य पूरा किया । हालांकि इस दौरान उन्होंने पुरी से खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया। 2019 में भी आएगी भाजपा सरकार  पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में मोदी सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं। लोगों को एक पारदर्शी सरकार मिली है

मोदी सरकार 4 वर्ष के कामकाज में फिसड्डी-राहुल गाँधी

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर आज प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और दावा किया कि यह सरकार कामकाज में फिसड्डी और नारे गढऩे में अव्वल रही।       राहुल ने ट्वीट कर कहा, चार साल का रिपोर्ट कार्ड: ,कृषि में फेल, विदेश नीति में फेल, ईंधन की कीमतों में फेल और रोजगार सृजन में फेल। ‘‘आरोप लगाया, ‘’मोदी सरकार ने नारे गढऩे, खुद के प्रचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। योग में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया,‘’(मोदी) शानदार जुमलेबाज हैं, जटिल मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है।‘‘ वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं । पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं … इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है ।‘‘ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है । मायावती ने कहा कि मोदी सरकार को चार

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे योगी, डा. महेन्द्र व मंत्री

लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार 26 मई को 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। इन चार वर्ष में मोदी सरकार की उपलब्धियों को उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय पार्टी मुख्यालय पर उपलब्धियां रखेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी प्रदेश में संगठन को 26 मई को पत्रकार वार्ता के आयोजन का निर्देश दिया है। प्रदेश मुख्यालयों के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर भी केन्द्र सरकार के 4 साल के उपलब्धियां एवं योजनाएं को जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन के मंत्री व नेता 25 मई एवं 26 मई को प्रत्येक जिला केन्द्र में पत्रकार वार्ता आयोजित करेंगे। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश महामंत्री और प्रदेश मंत्री लगाये गये हैं। अवध क्षेत्र में खुद लखनऊ महानगर में योगी व महेन्द्र नाथ पाण्डेय, रायबरेली में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सीतापुर में प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, लखीमपुर में जेपीएस राठौर, हरदोई में अमरपाल मौर्य, अम्बेडकरनगर में सुरेश तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष, बाराबंकी में मंत्री दारा सिंह चौहान, बलरापुर में दद्दन

सुधीर वर्मा की कलम से -कुछ लाइनें अपने पत्रकार भाइयों के लिए

लिखने का दम होना चाहिए उसके लिए जिगर होना चाहिए पत्रकार पिस्तौल नहीं कलम की मार रखते है, इरादो में दम  और सोच में गोली  की रफ़्तार रखते है, अरे मिट गए पत्रकार को मिटाने वाले क्योकि पत्रकार अपनी जवानी को आग  में तपाने का जिगर  रखते है, पत्रकार आवाज नहीं बल्कि शेर  की दहाड़ रखते है, पत्रकार अगर मिलकर  एक साथ खड़े हो जाए तो पहाड़ लगते है, पत्रकार वो सुनहरे पन्ने है जिन को इतिहास भी अपने अंदर समाने की कोशिश करता है, तभी तो दुनिया कहती है कि खतरनाक है पत्रकार की कलम का वार, जिसपर होता है वो उठता नहीं बल्कि इस दुनिया से ही उठ जाता है, मौत  को देखकर पत्रकार किसी के पीछे नहीं छुपते बल्कि सामने से शेर  की तरह सीने पर वार  करते है, पत्रकार मरने से कभी नहीं डरते बल्कि निर्भय  हो कर इन्साफ के लिए और अन्याय के खिलाफ हर पल लड़ने को तैयार रहते है, पत्रकार अपने आप में गर्व करते है क्योकि वो समाज में फैले दुश्मनों  को बेनकाब  कर उन्हें काटने  का जिगर रखते है, अगर कोई ना दे पत्रकार को खुश  रहने की दुआ तो भी कोई बात नहीं , वैसे भी पत्रकार खुद कभी रखते नहीं खुशियाँ, बल्कि दुसरों मे बाँ

महिला ने 12 घंटे में 919 पुरषों के साथ बनाया शारीरिक संबंध, बना विश्व रिकॉर्ड

स्पेशल डेस्क:  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एंट्री के लिए दुनिया भर के लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। इनमें से कुछ लोगों का तरीका बेहद शानदार होता है, वहीं कई लोग किसी भी हद तक जाकर बेहद अजीब-गरीब तरीके अपनाते हैं। विश्व रिकार्ड में जगह पानी हो या किसी पुराने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ना हो इसके लिए समय और धैर्य दोनों ही चाहिए। आज एक सैंक्स संबंध बनाने का ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने एेसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं सका है। ये जानकर हैरानी होगी लेकिन इस दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहां एेसी शर्तें लगती हैं। आज जिस जगह के बारे में बताने जा रहे है उस जगह का नाम है पोलैंड। दरअसल यहां हर साल एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें कई महिलाएं विश्व रिकॉर्ड की चाह में शामिल होती हैं लेकिन वहीं एक महिला ने 100, 500 या 700 नहीं बल्कि 919 आदमियों से शारीरिक संबंध बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। अमरीका की रहने वाली इस महिला का नाम है लीजा स्पार्क जो कि एक एडल्ट स्टार हैं । हैरानी की बात तो ये हैं कि इन्‍होंने अपने नाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शा

कांग्रेसी हो जाए सावधान! पुड्डुचेरी में सरकार गिराने की तैयारी में -अमित शाह

नई दिल्ली:   बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में पार्टी की सरकार का गठन करने में विफल रहे हैं मगर उन्होंने अब पुड्डुचेरी में 2 साल पुरानी कांग्रेस सरकार को गिराने पर अपनी नजर टिका रखी है। वह जुलाई के शुरू में पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे और इस बात को यकीनी बनाने के लिए जमीनी काम शुरू कर दिया है कि वी. नारायणसामी सरकार को गिराया जाए क्योंकि राज्य में उसके पास बहुत अल्प बहुमत है। 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15 सदस्य हैं। द्रमुक के 2 विधायकों को उसका समर्थन है। भाजपा और इसके प्रमुख सहयोगियों के 16 सदस्य हैं। अगर पुड्डुचेरी सरकार गिर जाती है तो कांग्रेस पंजाब और कर्नाटक तक सिमट कर रह जाएगी। मिजोरम में नवम्बर महीने में चुनाव होने हैं जहां भाजपा महसूस करती है कि वह कांग्रेस मुक्त पूर्वोत्तर बनाने के लिए कांग्रेस को सत्ता विहीन कर देगी। अमित शाह ने प्रमुख विपक्षी दल ए.आई.एन.आर.सी. के प्रधान एन. रंगास्वामी के साथ पिछले वीरवार को बातचीत की थी और इस बात को यकीनी बनाने के लिए तौर-तरीकों पर चर्चा की ताकि वहां गैर-कांग्रेस सरकार बनाई जाए। ए.आई.एन.आर.सी. के 8 विधायक हैं और उसे अन्नाद्रमुक

लखनऊ की जहरीली हवा, रोज निगल रही 11 जिंदगियां

लखनऊ:  बढ़ते प्रदुषण और कटते पेड़ों के कारण वायुमंडल में ऑक्सीजन स्तर बहुत कम हो चुका है, हालत ये हैं कि अब साँस लेने वाली हवा भी ज़हर बन गई है. सेंटर फॉर एनवॉयरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) और आइआइटी-दिल्ली द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश में जहरीली हवा से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है.रिपोर्ट ‘जानिए आप कैसी हवा में सांस ले रहे हैं’ में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूषित हवा से होने वाली बीमारियां हर दिन 11 जानें ले रही है. सालाना तौर पर देखा जाए तो सर्वाधिक 4173 मौतें कानपूर में और लखनऊ में 4127 लोगों की मृत्यु दूषित हवा से होने वाली बिमारियों की वजह से हो जाती है. सीड की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर अंकिता ज्योति ने कहा कि वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव दिनोंदिन बढ़ रहा है, लंबे समय तक प्रदूषित वातावरण में रहने वालों में बीमारियां बढ़ रही हैं, जिससे प्रति लाख आबादी पर 150-300 व्यक्ति असमय मौत के शिकार हो रहे हैं. आइआइटी दिल्ली और मुंबई द्वारा भी इस संदर्भ में राज्य के जिला अस्पतालों से एक

राममंदिर निर्माण नहीं शुरू हुआ तो वेदांती करेंगे आत्मदाह

गोण्डा:   श्री रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सांसद डा. राम विलास वेदांती ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रामनवमी तक अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण नहीं शुरू हुआ, तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सहित 20 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सांसदों व विधायकों के हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को राममंदिर के समर्थन में भेजकर मंदिर निर्माण की मांग करनी चाहिए। बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आये डा. वेदांती ने मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने श्री श्री रविशंकर को आड़े हाथों लेते हुये उन पर देवी देवताओं का पूजन न करने का आरोप लगाया।

विधायकों को धमकी मामले की जांच को एसआईटी गठित - सुधीर वर्मा (ब्यूरो प्रमुख़ ) उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायकों को वॉट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दिए जाने के मामले को संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) से इस प्रकरण के सभी तयों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि तत्काल एटीएस और एसटीएफ के माध्यम से मामले की जांच की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल करते हुए पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। आईजी एसटीएफ के नेतृत्व में यह टीम काम करेगी और एसएसपी एटीएस जोगिन्दर सिंह और साइबर क्राइम विशेषज्ञ के तौर पर एसटीएफ में तैनात एएसपी त्रिवेणी को लगाया गया है। उधर बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक विधायकों को धमकी मिली। अब उनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। इन विधायकों में मोहम्मदी खीरी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, तरबगंज (गोण्डा) के विधायक प्रेम नारायण पांडे, लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश तिवारी, बिल्सी (बदायूं) के आरके शर्मा , कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी और गोपामऊ के विधायक श्याम प्रकाश शामिल हैं। इस मामले में अभी 12 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं। विधायकों से दस-द

जनरल यात्रियों का आरक्षित बोगियों पर कब्जा, आरक्षित यात्रियों की किसी ने नहीं ली सुध

नई दिल्ली:   गर्मी में रेलवे के इंतजाम ध्वस्त होते नजर आ रहे है। ट्रेनों का समय पालन नहीं हो रहा है। एसी कोचों के एसी प्लांट फेल होने से प्रचंड गर्मी में मुसाफिर गर्मी व उमस से बेहाल हो रहे है। पेण्ट्रीकारों में अधिक वसूली का सिलसिला जारी है। गंदे कोचों में यात्रा करने के लिए साथ ही यात्री पानी को लेकर भी परेशान है। गर्मी में कोचों में पानी की खपत बढ़ गयी है। मंगलवार को तो हद ही हो गयी जब अनारक्षित टिकटधारकों ने आरक्षित कोचों में कब्जा कर लिया है।लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल कोचों में यात्रा करने वालों की स्थिति इतनी विकट हो गयी है कि चार जनरल कोचों में 360 यात्री बैठ सकते हैं, लेकिन लखनऊ जंक्शन से एक हजार या उससे अधिक जनरल टिकट बेचा जा रहा है। इन चार कोचों में जब जनरल टिकटधारकों को ठूस-ठूस के भर दिया जाता है तो उसके बाद बचे यात्री स्लीपर कोचों में घुसते है। मंगलवार को कुछ इसी तरह हुआ कि जनरल कोचों में बैठने के बाद अनारक्षित यात्रियों ने स्लीपर कोचों में कब्जा कर लिया।पुष्पक एक्सप्रेस मंगलवार को मुंबई जा रहे यात्री राजेन्द्र कुमार का दर्द यह था कि स्लीपर कोचों म

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के बीच मोदी कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई पर लगाम लगाने के लिए घंटों बैठकर माथापच्ची की। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि सरकार आज शाम तक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल की कीमतों को कम करने का ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, आम आदमी के लिए राहत के साथ बड़ी खुशखबरी भी है। दरअसल, कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सरकार बड़ी राहत देने के लिए तैयार है, बस एक-दो दिन का आपको इंतजार और करना होगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लेकर तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की वकालत कर चुके हैं। ऐसे में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार एक या दो दिन में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का ऐलान कर सकती है। ये संकेत तब और स्पष्ट होते हुए दिखे जब रविशंकर ने कहा कि सरकार बड़ा फैसला लेने वाली है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिल जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार दूर की सोच रही है ताकि

MY NATION NEWS गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर में कानपुर चिड़ियाघर से एक जोड़ी रायल बंगाल टाइगर लाया जाएगा-सुधीर वर्मा (ब्यूरो प्रमुख) उत्तर प्रदेश

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद की तश्वीर धीरे-धीरे बदलती जा रही है। सीएम का गृह जनपद होने की वजह से अधिकारियों द्वारा काम में भी तेजी साफ़ दिखाई दे रही है। एक के बाद एक योजनाए शहर में आई हैं, जिनका तेजी से काम किया जा रहा है। इन्ही में से एक व पुराण प्रोजेक्ट गोरखपुर शहर में चिड़ियाघर का भी है। चिड़ियाघर को लेकर भी तेजी से कार्यों को संचालित किया जा रहा है। शहर स्थित इस चिड़ियाघर में शेर लाने की मंजूरी तो फिलहाल नहीं मिली, लेकिन देशभर में बंगाल टाइगरों की संख्या में लगातार गिरावट आने के बावजूद गोरखपुर में बन रहे चिड़ियाघर में इसे लाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। आपको बता दें कि गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर में कानपुर चिड़ियाघर से एक जोड़ी रायल बंगाल टाइगर लाया जाएगा। इसके यहां आने से एक ओर जहां चिड़ियाघर की शोभा में जहां चार चांद लगेगा वहीं इसकी दहाड़ एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। ज्ञात हो कि रायल बंगाल टाइगर जब दहाड़ता है तो उसकी दहाड़ एक किलोमीटर तक सुनाई देती है। चिड़ियाघर में जब एक जोड़ी बंगाल टाइगर दहाड़ेंगे तो उस क्षेत्र के आसपास के लोग उसकी दहाड़ आराम से सुन सकेंगे। बंगाल टाइगर की औसत आय

MY NATION NEWS यूपी के 11 विधायकों से रगंदारी मागी, विदेशी नम्बरों से धमकी वाले मैसेज आए,

लखनऊ: यूपी के 11 विधायकों से रगंदारी मागी, विदेशी नम्बरों से धमकी वाले मैसेज आए, विधायकों से 10-10 लाख की रंगदारी मांगी गई, अब तक 11 विधायकों ने पुलिस शिकायत की, व्हाट्सएप पर विधायकों से रंगदारी मांगी, विधायक शशांक त्रिवेदी,अनीता लोधी, लोकेन्द्र सिंह,वीर विक्रम सिंह,विनय द्विवेदी, प्रेम नारायण पांडेय,श्याम बिहारी लाल, और विनोद कटियार से मांगी गई रंगदारी, 10 लाख का बंदोबस्त करें वरना अंजाम भुगतें। लखीमपुर खीरी: विधायकों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी, मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र सिंह से मांगी गई रंगदारी, विधायक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई, विदेशी नम्बर से विधायक के पास आया मैसेज, गंभीरता से न लेने पर जान से मारने की धमकी, पीड़ित विधायक विधायक ने पुलिस को दी सूचना। 

MY NATION NEWS जैदपुर बाराबंकी जैदपुर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बूचड़खाने

                            पुलिस प्रशासन के लिए कमाई का जरिया बना अवैध बूचड़खानों पर पाबंदी  बाराबंकी- प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्ती से बंद कराने का आदेश जारी किया इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बंद करा दिया और बूचड़खानों में सरकारी ताला जड़ कर वाहवाही लूट ली ! जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इतनी शक्ति की अगर शादी में खाना बना तो थाने के सिपाही जाकर उसकी जांच कराने जता था कि आखिर किस चीज का मांस बना है जिसके बाद अवैध तरीके से चला रहे बूचड़खाने के संचालक  संगठित होकर सरकार से बूचड़खानों को पुनः चालू कराने की लड़ाई लड़नी शुरू कर दी ! पर सरकार ने बूचड़खानों पर जी ओ लागू कर दिया जिसमें विक्रेता के फिटनेस सहित दुकान का पूरा लेखा-जोखा मौजूद था जो कि कसाइयों के लिए असंभव था जिसके बाद कसाइयों ने एक संगठित गिरोह बनाकर थाने की सांठगांठ से पैसे के बल पर अपने-अपने घरों में जबीहा करने लगे यह अलग बात है कि उस समय के थाना अध्यक्ष कसाइयों से जो भी रकम ले रहे हो पर  कासाइयो को ज्यादा नहीं लग रहे थे हाल ही में आ

सहादतगंज निवासी पवन २१ ने लगाई फाँसी

(मृतक की फ़ाइल फोटो) बिग ब्रेकिंग  लखनऊ- थाना सहादत गंज स्थित नौबस्ता निवासी पवन (२१) पुत्र स्व ० लल्ला नाम के युवक ने लगाई फांसी, पुलिस मौके पर जाँच पड़ताल में जुटी हमारे सवांददाता की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगो के द्वारा बताया की बीती रात से ही पवन किसी बात को लेकर काफी परेशान था जिसका कारण पता न चल शका स्थानीय  है की पवन बीती रात काफी देर रात तक कुछ परेशान सा बाहर टहल रहा था लेकिन किसी को क्या पता था ये उन लोगो की पवन से आखिरी मुलाकात है लोगो का कहना है की पवन बहुत अच्छे नेचर का लड़का था हमेशा लोगो की मदद के लिए तैयार रहता था सहादत गंज  ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस  मौके सुसाइड नोट और फ़ोन बरामद।  

MY NATION NEWS आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के 4 कोच में लगी आग दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही ट्रेन

नई दिल्ली:  मध्यप्रदेश के बिड़लानगर स्टेशन के पास नई दिल्ली- विशाखापट्नम ट्रेन में आग लग गई है। ट्रेन के चार डिब्बे इस आग की चपेट में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्रप्रदेश एसी एक्सप्रेस के कोच बी 6 और 7 में आग लगने की सूचना है। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर ट्रेन को खाली कर दिया गया है। बताया जा रहा है सबसे पहले आग एसी कोच में लगी जिसके बाद आग ने दूसरी बोगियों को भी अपनी जद में ले लिया। रेलवे अधिकारियों की मानें तो आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। ट्रेन के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया और जिन बोगियों में आग लगी उन्हें काटकर अलग किया गया है। बताया जा रहा है जिस बोगी में आग लगी उसी बोगी में 37 ट्रेनी आईएएस भी सवार थे, जो ट्रेनिंग से वापस लौट रहे थे। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

लखनऊ में एक भी मुसलमान नहीं है थानेदार

लखनऊ:  आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में लगभग 19 फीसदी आबादी मुसलामानों की है, पर राजधानी लखनऊ के 43 थानों में एक भी मुसलमान थानेदार तैनात नहीं किया गया है। यानी कि लखनऊ के थानों में शत-प्रतिशत हिन्दू थानेदार तैनात हैं। यूपी की 38 फीसदी आबादी ओबीसी यानी कि अन्य पिछड़ा वर्ग से है लेकिन थानों में उनका प्रतिनिधित्व मात्र 11.5 फीसदी तक ही सीमित है। इसी प्रकार कुल आबादी का 21 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जाति का होने पर भी इस सूबे की राजधानी में थानेदारों की नुमाइंदगी मात्र 11.5 फीसदी पर ही सिमट कर रह गई है। अलबत्ता कुल आबादी के 22 फीसदी पर सिमटे अगड़े सूबे की राजधानी के 77 फीसदी थानों पर काबिज हैं। चौंकाने वाला यह खुलासा राजधानी के आरटीआई कंसल्टैंट संजय शर्मा की एक आरटीआई पर लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक विधानसभा और जनसूचना अधिकारी द्वारा दिए जबाब से हुआ। पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल तहरीर नामक पंजीकृत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा को दी गई सूचना से खुलासा हुआ है कि लखनऊ के 43 थानों में से 18 में ब्राह्मण, 12 में क्षत्रिय, 2 में

MY NATION NEWS सीतापुर -अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश सात मोटरसाइकिल बरामद

जनपद सीतापुर में बढती वाहन चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना बिसवां की पुलिस टीम को निर्देशित कर श्री  मधुबन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में श्री तौकीर अहमद खान, क्षेत्राधिकारी बिसवां व प्रभारी निरीक्षक बिसवां के नेतृत्व में लगाया गया । बिसवां पुलिस टीम द्वारा जनपद सीतापुर में पूर्व में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं में जेल गये अपराधियों के विषय में अभिसूचना संकलन किया गया एवं उनकी गतिविधियों के माध्यम से निगरानी भी की गई । अभियान के इस क्रम में दिनांक 20.05.18 को पुलिस टीम को महत्वपुर्ण सफलता मिली । मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना बिसवां क्षेत्र में शाहपुर तिराहा वह्द ग्राम शाहपुर पर 02 नफर शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हुई जिनके कब्जे से चोरी हुए 07 अदद वाहन बरामद हुए। पूछताछ मे अभि0 साजिद ने बताया कि वह वाहन मैकेनिक का काम करता है अभि0 मो0 नसीम व अभि0 शमी जनपद लखनऊ, सीतापुर व अन्य जनपद से बाइक चोरी व लूट कर लाते है और हम लोग उसका न0प्लेट बदलकर गाडी का कुछ पार्ट को बदलकर बेच देते है ।

MY NATION NEWS वाराणसी-आबकारी विभाग ने छापा मार किया 50 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 महिलाओं को गिरफ्तार

वाराणसी - चौबेपु थाना अंतर्गत परानापुर कंजड़ बस्ती में छापा मारकर आबकारी विभाग ने  25 कुंतल लहन,50 लीटर कच्ची शराब के साथ चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान 10 भट्ठियां मौके पर ही तोड़ डाली गयीं।एवं शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिया गया। कानपुर में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन, आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है।जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षण आलोक कुमार सिंह व अभय सिंह ने आबकारी के हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति,रूपेंद्र श्रीवास्तव,योगेश नरेंद्र अवस्थी के साथ टीम बनाकर शोमवार को दोपहर में चौबेपुर के परानापुर कंजड़ बस्ती में कादीपुर रेलवे स्टेशन के सामने छापा मारा इस दौरान आबकारी टीम की गाड़ी देखते ही शराब बनाने एवं खरीदने वाले भाग खड़े हुए।टीम ने चार महिलाओ को पकड़ लिया।मोके से कई जगहों से सफेद पन्नी एवं डिब्बे में रखा लगभग 50 लीटर कच्ची देशी शराब जमीन पर उड़ेल दिया।एक दर्जन से अधिक धधक रही भठ्ठियों को नष्ट कर दिया। प्लास्टिक के बड़े बड़े थैले में भरकर जमीन में दबाए गये 25 कुंतल से अधिक लहन के थैले  फाड़कर  लहन पानी मौके पर बहकर नष्ट कर दिया गया।आब

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस मस्त पब्लिक पस्त

राजधानी लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन का हाल जहां आए दिन लगता है भीषण जाम। संबंधित थाना के पुलिस कर्मी रहते है। चाहे एंबुलेंस फंस जाए । स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों की ट्रेन छूट जाए, फ्लाइट छूट जाए । किसी से कोई मतलब नहीं।  यहां तक चारबाग स्थित बस स्टॉप पर यात्रियों के  बैठने की जगह पर है कब्ज़ा पुलिस द्वारा धनउगाही के लिए लगवायी जाती है दुकाने। परिवहन निगम के ड्राइवर हमेशा करते हैं अपनी मनमानी । बसों को अपने रूट ना ले जाकर उलटी दिशा से लेकर चले जाते हैं जिस कारण हमेशा लगता है जाम।

MY NATION NEWS भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य राज्य सचिव मण्डल ने वाराणसी पुल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ 16 मई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य राज्य सचिव मण्डल ने वाराणसी पुल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जो कि सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम है। यह इस बात से भी सिद्ध होता है कि दुर्घटना होने के काफी देर तक मृतकों और घायलों को कोई सहायता मुहैया नहीं करायी गयी। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्यवाही अपर्याप्त है। नेता व अधिकारियों के कमीशनखोरी में लिप्त होने की वजह से ऐसी भयावह घटनायें होती हैं।  माकपा राज्य सचिव मण्डल मांग करता है कि इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री को तुरन्त इस्तीफा देना चाहिए तथा मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता व मुफ्त इलाज की व्यवस्था, मामूली रूप से घायलों को 5 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय। जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी मरम्मत करायी जाये व नष्ट हुए वाहनों का समुचित मुआवजा दिया जाय।

MY NATION NEWS निवारण सेवा संस्थान द्वारा राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित HAL स्कूल में चलायी जा रही बालिका तथा कन्या सुरक्षा मुहीम

लखनऊ- निवारण सेवा संस्थान द्वारा राजधानी लखनऊ में चलायी जा रही बालिका तथा कन्या सुरक्षा मुहीम में आज संस्था ने इंदिरानगर स्थित HAL स्कूल का रुख किया तथा बालिकाओं एवं कन्याओं को उनके प्रति होने वाले अपराध, अपराध से बचाव, सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श आदि की जानकारी दी | संस्था संस्थापक वरुण* का कहना है की यह हमारा दृढ़ विश्वास है की जागरूकता एवं शिक्षा से बहुत सी घटनाये रोकी जा सकती है | इसी के तहत हम निरंतर इस अभियान को चला रहे है जिसमे अब तक करीब 1800 से 2000 बालिकाओं को जागरूक किया जा चुका है | कार्यक्रम संचालिका डॉ. कोमल भार्गव ने बताया की स्कूल में मौजूद प्राइमरी से कक्षा 8 तक की बालिकाओं को उनके विरूद्ध घटित होने वाले विभिन्न अपराधों तथा उससे बचाव के विषय में बताया गया जहाँ प्राइमरी की बालिकाओं को सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श के विषय में बताया वही बड़े बच्चों को चाइल्ड लाइन पोक्सो एक्ट समेत प्राथमिक सावधानियों के विषय में बताया गया | कार्यक्रम में बच्चों ने भरपूर रूचि दिखते हुए प्रण किया की अब वो अपराध पर चुप्पी नहीं साधेगी तथा किसी भी ऐसे घटना को अपने माता पिता शिक्षकों तक पहुचाये

MY NATION NEWS सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी घर छोड़ना होगा

उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगले छोड़ें उच्चतम न्यायालय ने कार्यकाल समाप्ति के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास में बने रहने की अनुमति देने वाले उत्तर प्रदेश के संशोधित कानून को आज रद्द कर दिया। न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन मनमाना, पक्षपातपूर्ण है और समानता की संवैधानिक अवधारणा का उल्लंघन करता है। अदालत के इस आदेश के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी घर छोड़ना होगा। उच्चतम न्यायालय ने इस आशय का निर्देश एक जनहित याचिका पर दिया। इस समय प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मायावती, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी आदि के पास सरकारी बंगला है।   न्यायालय के इस आदेश से इन नेताओं का प्रभावित होना तय है क्योंकि इन लोगों ने अपने सरकारी बंगले में अतिरिक्त निर्माण भी करवा रखे हैं। यह सभी बंगले राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित हैं। पूर्व अखिलेश सरकार ने एक विधेयक पास करवा कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी आवास की सुविधा प्रदान की थी जिसे आज न्यायालय ने खारिज कर दिया।

MY NATION NEWS मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने सयुंक्त रुप से कहा कि गंगा और हिमालय हमारे देश की दिव्यता और भव्यता को बरकरार रखें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह. रावत जी  परमार्थ निकेतन पहुँचे-अशोक सिंह ,कर्मवीर त्रिपाठी ,सुधीर वर्मा  ऋषिकेश, 6 मई। परमार्थ निकेतन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी पहुँचे। उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता तथा ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के अन्तर्राष्ट्रीय - सह संस्थापक पूज्य श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ सकारात्मक वार्ता हुई। पूज्य स्वामी जी ने चर्चा के दौरान गंगा नदी का प्रवाह अविरल बनाए रखने और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, पौधरोपण, गंगा को हरीतिमा अभियान, इलाहबाद कुंभ नगरी से हरीतिमा अभियान, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध जल व शुद्ध प्राणवायु की उपलब्धता, जैविक खेती, प्रत्येेक परिवार के लिये शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पूज्य स्वामी जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ज

MY NATION NEWS चंदौली जनपद में 407 पेटी शीशी अवैध देशी शराब की कीमत करीब 13 लाख रुपए वह एक जायलो एक कांटो जीप तथा एक बोलेरो पीकप व दो अदद मोटरसाइकिल की बरामदगी तथा तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली- जनपद के पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ एवं क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप सिंह चंदेल चंदौली के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06/05/2018 को एक जायलो व एक कांटो जीप में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर भुपौली रोड से चहनिया की तरफ से जा रहे वाहनों को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भुपौली रोड पर वाहनों को रोककर चेक किया गया तो दोनों वाहनों में 75-75 पेटी कुल डेढ़ सौ पेटी प्रत्येक पेटी में 180 मिलीलीटर की 48 शीशीया अंग्रेजी शराब की जिस पर मुंबई स्पेशल व्हिस्की अंकित है बरामद हुई तथा जायलो नंबर UP65AZ6170 के चालक ने अपना नाम आलोक सिंह उर्फ अलख नारायण सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी मझवार चंदौली बताया तथा कांटो जीप नंबर UP61X8229 के चालक ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी मझवार थाना चंदौली बताया पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हम लोग अपने गांव के ऋषु पुत्र डब्लू सिंह तथा शुभम पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल एवं न

MY NATION NEWS लखीमपुर दो पक्षों में मारपीट के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे गोली

(लखीमपुर )-धौराहरा थाना क्षेत्र के गांव नैनापुर मैं दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष हुआ बुरी तरह घायल प्रथम पक्ष सतीश s/o अमृत लाल 23 y, चुन्नीलाल s/o खजांची 35 y, अमृतलाल s/o खजांची 50 y, मुन्नीलाल s/o खजांची 35 y, का आरोप है द्वितीय पक्ष के द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक व्यक्ति को लगी गोली के दौरान हालत गंभीर हो गई सूचना के बाद पहुंची डायल हंड्रेड ने तत्काल सी0एच0सी रमिया बेहड़ भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी के लिए रेफर कर दिया गया। 

MY NATION NEWS कानपुर बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग रोकने के लिए केडीए ने एक अनोखी पहल-सुधीर वर्मा

कानपुर: शहर में केडीए अभियंताओं और कर्मचारियों की मिलीभगत से बन रहे अवैध फ्लैट व बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग रोकने के लिए केडीए ने एक अनोखी पहल की है। अब वह फ्लैट व भूखंड खरीदारों से ही जासूसी कराने की तैयारी कर रहा है।कोई भी संपत्ति खरीदने से पहले केडीए शहरवासियों को सलाह दे रहा है कि नक्शा स्वीकृत है या नहीं ये जरूर देख लें। इससे प्राधिकरण को पता चल जाएगा कि कौन सी बिल्डिंग अवैध है और उस पर कार्रवाई की जा सकेगी। साथ ही अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अभियंता व कर्मचारी भी बेनकाब होंगे। तमाम लोग बिना जानकारी किए अपनी गाढ़ी कमाई आशियाना खरीदने में लगा देते हैं और बाद में पता चलता है कि नक्शा पास ही नहीं है। अवैध फ्लैट और अविकसित क्षेत्रों में बिना लेआउट के प्लाटिंग करने वालों को घेरने के लिए केडीए उपाध्यक्ष सौम्या अग्रवाल ने चक्रव्यूह तैयार किया है। क्षेत्र में सार्वजिनक सूचना और बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह संपत्ति खरीदने से पहले केडीए के भवन अनुभाग में संपत्ति का नक्शा पास है या नहीं, इसकी जांच जरूर कर लें। अवैध बनी इमारतों व प्लाटिंग पर उप्र नगर योजना व विकास प्राधिकर

MY NATION NEWS जो करते थे एलडीए में जांच मोटी रकम लेकर लगाते थे फर्जी निस्तारण अब उन पर आई आंच- सुधीर वर्मा

लखनऊ । जो एलडीए की जांच करते थे, अब उनकी बेनामी संपत्ति प्राधिकरण ही खोजेगा। करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आंतरिक लेखा एवं संप्रेक्षा विभाग के पूर्व निदेशक भोला सिंह यादव घिर गए हैं। इस संबंध में विजीलेंस विभाग की ओर से लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गई है। पत्र में इस आरोप का उल्लेख है। भोला सिंह यादव सपा सरकार के समय आंतरिक लेखा एवं संप्रेक्षा निदेशालय में निदेशक रहे हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। इसके आधार पर उप्र सतर्कता अधिष्ठान ने जांच शुरू की। आरोप के आधार पर अधिष्ठान के एसपी कमलेश दीक्षित ने एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह को पत्र लिख कर जानकारी मांगी हैं। इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि पता चला है कि भोला सिंह यादव की पत्‍‌नी, उनके दो पुत्र राकेश कुमार और नागेश कुमार के नाम एलडीए में कई मकान, प्लॉट, दुकानें और यहां तक की फार्म हाउस तक हैं। इसलिए इनके नाम दर्ज जो भी संपत्तियां मिलें, उनकी रजिस्ट्री की सत्यापित प्रतियां भी दी जाएं। इसके अलावा भी अन्य जानकारियां मांगी गई हैं। एलडीए उपाध्यक्ष ने इस पत्र के साथ सभी स

सीमेंट की बोरी से दब कर दो मजदूरों की मृत्यु-अभिषेक चौधरी

लखनऊ- आज प्रात: राजाजी पुरम ,टैम्पो स्टैन्ड,लखनऊ स्थित राहुल सीमेन्ट गोदाम में काम कर रहे दो मजदूरों 1-सलीम उर्फ सुल्तान पुत्र मुंशी,निवासी, मायापुर ,बन्थरा,लखनऊ, 2-अर्जुन मौर्या पुत्र स्व० लल्लू,निवासी,ग्राम,खनीर पुर,पो० वेस्वा,हरदोई जो सिमेंट गोदाम में कार्य कर रहे थे उनके ऊपर अचानक सिमेंट की बोरियाँ भारी मात्रा में गिर पड़ी जिसके कारण दोनो मजदूर बोरियों के नीचे दब गये! सूचना मिलते ही थाना तालकटोरा,लखनऊ पुलिस मौके पर पहुँची तथा तत्काल दोनो मजदूरों को ट्रमा सेंटर भेजवाया जहाँ डाक्टरों ने दोनो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया!

MY NATION NEWS चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने किया जल पक्षी तथा प्रकृति संरक्षण जागरूकता अभियान मे आई ए एस राजशेखर सिंह हुए शामिल

लखनऊ- चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सेव वाटर सेव वर्ड्स सेव नेचर नमक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोहिया पार्क गोमती नगर में शनिवार 5 मई 2018 की सुबह किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजशेखर (विशेष सचिव PWD )मौजूद रहे सहयोगी के रुप में मानस पर्यावरण संरक्षण संस्था भी सक्रिय रही मुख्य अतिथियों ने पक्षियों के लिए दाना तथा पानी से भरे मिट्टी के बर्तन को वृक्षों पर टांग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया चैतन्य फाउंडेशन की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती ओम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य जनमानस को यह संदेश देना कि पक्षी भी हमारी तरह इस प्रकृति के सुंदर एवं एवं रचना है हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए गर्मी के मौसम में या पक्षी भूख और प्यास से भारी तादाद में दम तोड़ देते हैं जिसका असर हमारे पर्यावरण पर भी पड़ता है डॉ राजशेखर के अनुसार तपती गर्मी में हमें अपने अलावा इन जीव जंतुओं तथा पक्षियों के बारे में भी सोचना चाहिए इसलिए हम सबको अपने घर की छत पर बालकनी में चिड़ियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए कार्यक्रम में मानवेंद्र यादव मानस पांडे पत