Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

एसएसपी लखनऊ थाना पारा क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पहुँचे सहारागंज माल

लखनऊ- थाना पारा क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए मय एण्टी सेबोटाज चेक टीम, डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम व पुलिस बल के साथ एसएसपी लखनऊ कालनिधी नैथानी ने सहारा माल का निरीक्षण किया ,ताकि नववर्ष के हर्षोल्लास के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।  पारा में  निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों पर सख्ती के बाद थाना पारा हुआ साफ, साथ ही यातायात व्यवस्था हुई दुरुस्त। 

सीतापुर गन्ना जलाकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता हुई घटना- रिपोर्ट- वीरेंद्र पाण्डेय

सीतापुर - थाना कोतवाली के लालबाग चौराहे पर गन्ना जलाकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता हुई घटना जिसमे गन्ना जलाते समय जले सपा कार्यकर्ता,हालत गम्भीर,जिला अस्पताल में कराया भर्ती जिला अध्यक्ष,छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद।   जमकर हुआ योगी सरकार का विरोध सपा कार्यकर्ताओ ने पर आरोप लगते हुए किया गन्ना लेकर प्रदर्शन किया,गन्ना जलाते हुए दिखे सपा कार्यकर्ता।   माई नेशन के ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश के द्वारा घटना की जानकारी लेने के लिए छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की घटना ट्रैफिक के कारण घटी साथ ही सीतापुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी थी।         रिपोर्ट- वीरेंद्र पाण्डेय ( सीतापुर )

नववर्ष की रात 12.30 तक ही प्रशासन ने कानूनी दायरे के भीतर रह कर खुशियां मनाने की दी इजाजत

    आधी रात बाद बंद होंगे आयोजन, नहीं तो सीज होंगे होटल क्लब लखनऊ - राजधानी नए वर्ष पर अत्याधिक मौजमस्ती और हुड़दंगबाजी आपके नए वर्ष की खुशियों के रंग में भंग डाल सकती है। अति उत्साह व जोश में सार्वजनिक स्थान पर शराब व बियर पीना, नाचगाना और डीजे बजाना बहुत महंगा पड़ सकता है। क्योंकि नववर्ष की रात 12.30 तक ही प्रशासन ने कानूनी दायरे के भीतर रह कर खुशियां मनाने की इजाजत दी है। इस समय सीमा के बाद होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, पब, बार, रिजाल्ट या सार्वजनिक स्थान पर कोई आयोजन हुआ तो उसे सीज कर दिया जाएगा। नए वर्ष पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। एडीएम टीजी अनिल कुमार ने बताया कि खुले में डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है। हर क्लब, होटल, बार, रिजल्ट आदि में जहां भी प्रशासन से अनुमति लेकर होने वाले आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। पुलिस और मजिस्ट्रेट रात में भ्रमण पर रहेंगे। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलने पर तुरंत चालान किया जाएगा। आदेश का उल्लघंन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रात्रि 10 बजे के बाद शराब परोस

कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट-अभिषेक चौधरी

लखनऊ - थाना हजरतगंज के बैकुण्ठ धाम की तरफ से लक्ष्मण मेला पार्क की तरफ से जाने वाली रोड पर पराग डेरी के सामने तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुँची सुल्तानगंज चौकी की पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को पहुँचाया अस्पताल।

अटल की शियासत विरासत का साक्षी रहा बलरामपुर

                                           अंबरीश तिवारी की कलम से  बलरामपुर -  बलरामपुर वासियों का  पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल.बिहारी वाजपेयी के लिये एकतरफ़ा प्यार आज भी कम नही हुआ है। बलरामपुर ही.वह.लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हुआ करता था जिसनें वाजपेयी को लोकसभा की चोखट पहली बार दिखाई थी ।उनके जीवन काल में ही परिसीमन मे बलरामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया क्योंकि अब नया क्षेत्र श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र बना दिया गया।                                  बताते हैं कि जब परिसीमन शुरू हुआ था तो उस समय केन्द्र में भाजपा सरकार थी । यह.भी कहा जाता है कि नाम परिवर्तन और नये क्षेत्रों को लेकर नया क्षेत्र बनाया जा रहा है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने उस समय कोई आपत्ति ही नहीं दर्ज कराई । यदि आपत्ति दर्ज कराई गई होती तो बलरामपुर क्षेत्र ही बना रह जाता।बहरहाल अब लकीर पीटने का कोई फायदा नहीं। लेकिन अब अनेक सामाजिक संगठनों व बुद्धि जीवियों मे वाजपेयी जी की याद में उनके जन्मदिवस के अवसर पर एकबार फिर बलरामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम बहाल करने की मांग जोर शोर से उठाया है।

लखनऊ उन्नति फाउंडेशन के संयोजन में 12 प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया

लखनऊ - उन्नति फाउंडेशन के संयोजन में 12 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला क्षेत्र में माहिर लखनऊ शहर के साथ छोटे शहरों से भी आए लोगों ने अपना परचम लहराया। उन्नति फाउंडेशन (जो समाज सेवा में समर्पित युवाओं का एक संगठन है , समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिभावान बच्चो की प्रतिभा को निखारने के प्रति संकल्पबद्ध है ) के संस्थापक रोहित सिंह की अध्यक्षता मेंविगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा के स्लोगन के साथ यू०पी० उन्नति स्टार्स फ़ैशन के क्षेत्र तथा सिंगिंग,डांसिंग,पेंटिंग में रुचि रखने वाले बच्चे जो कि लखनऊ,कानपुर,बनारस,गोरखपुर,सीतापुर,बहराइच,इलाहाबाद, शाहजहापुर,बरेली,उन्नाव जैसे जिलो से खोजते हुए 12 प्रतिभावान प्रतिभागियों को यू०पी० उन्नति स्टार्स 2018 के खिताब से उन्नति फाउंडेशन के गुरुओं द्वारा मि० यू०पी० स्टार 2018 में मुदित गुप्ता (लखनऊ) 1st रनर अप अक्षत गुप्ता,2nd रनर अप..नोमान शेख मिस यू०पी० स्टार मुस्कान सिंह(सीतापुर) 1st रनर अप स्नेह पाठक,2nd रनर अप ज्योति सिंह( गोरखपुर ) यू०पी० डांसिंग स्टार 2018 प्रियांशी शर्मा(लखनऊ),कृति भल्ला (सीतापुर) यू०पी० सिंगिंग स्

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बवाल

दिल्ली -पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर राजनीतिज्ञ  विवाद शुरू हो गया है और विवाद हो भी क्यों ना इस फ़िल्म को गुरुवार रात भाजपा के ट्विटर हैंडल से इसका ट्रेलर पोस्ट जो किया गया जिसकी वजह से राजनीति फ़िल्म पर  हावी हो गयी  शुक्रवार को इस पर मीडिया के कुछ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह  से सवाल किया तो वे बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए। फिलहाल फिल्मकारों और फ़िल्म निर्माता को महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने  नोटिस भेज दिया  है। संगठन के पदाधिकारियों ने रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग भी की है। हम आपको बतादें कि  यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। बारू 10 साल तक यूपीए सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे थे। उधर, कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने मीडिया से कहा, ‘‘यह भाजपा का खेल है। उन्हें पता है कि (सरकार के) पांच साल पूरे हो गए और उसके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए यह नया  हथकंडा अपना रही ह

सदर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

लखनऊ- जीवन में गुरु कृपा जरूरी है। गुरु की कृपा से ही भगवान का मिलन आसन होता है। यह बात श्री शिव श्याम मन्दिर समिति की ओर से हाता रामदास सदर कैंट में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में शुक्रवार को कथा व्यास देवेश अवस्थी ‘‘द्वारिका नाथ जी महाराज’’ ने कही। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान नही होता। इस लिए जगत को शिक्षा देने के लिए प्रभु विद्या अध्य्यन के लिए स्वयं भगवान संदीपनी गुरु के पास जा कर विद्या अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि बिना सेवा के प्राप्त की गयी विद्या सफल नही होती। गुरु आज्ञा का पालन करना सबसे बड़ी सेवा है। प्रसंग के दौरान महाराज जी ने एक भजन ‘‘मेरा तार प्रभु संग जोड़े ऐसा कोई सन्त मिले’’ सुनाया।  रुक्मिणी विवाह की चर्चा करते हुये कथा व्यास ने कहा कि प्रभु ने ब्रजजनो के पास सन्देश लेकर श्री उद्धव जी को भेजा। उद्धव जी ज्ञान प्रधान है और गोपांगनाये प्रेम प्रधान है। जीवन मे ज्ञान एवं प्रेम एक दूसरे के पूरक हैं। प्रेम से ज्ञान और ज्ञान से प्रेम दृढ़ होता है। इस लिए प्रभु से उद्धव जी एवं गोपिकाओं का मिलन ज्ञान एवं प्रेम का मिलन कराया। इस प्रसंग पर भजन ‘‘को जाने यह र

राजधानी में पटरी दुकानदारों ने गृहमंत्री से गुहार के बाद भूख हड़ताल कर जमकर किया विरोध-देखें वीडियो,

राजधानी में पटरी दुकानदारों  ने गृहमंत्री से गुहार के बाद भूख हड़ताल कर जमकर किया विरोध लखनऊ  -राजधानी में  काफ़ी समय से लगा रहे पटरी दुकानदारों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद खोला भूख हड़ताल का आंदोलन पटरी दुकानदारों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह क्यों कि अरसे से लगा रहे दूकान हम हो गए बेरोजगार हमे न्याय दे सरकार। रिपोर्ट - अभिषेक चौधरी ( लखनऊ )

योगी सरकार पर स्टिंग का दाग-दाग अच्छे नहीं

              योगी जी के राज में सेटिंग्स -गेटिंग का स्टिंग                                  ( फ़ाइल फ़ोटो ) अशोक सिंह विद्रोही /कर्मवीर त्रिपाठी उत्तर प्रदेश - चुनावी मौसम शुरू होते ही योगी सरकार पर सहयोगी दलों के आरोपों की बौछार के साथ ही तीन मंत्रियों के निजी सचिवों के कारनामे से पैदा हुए संकट के बादल छा  गए हैं। द्वितीय अनुपूरक बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर झोला लेकर धन उगाही करने का आरोप लगाया था। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और गंगा की तरह पवित्र होने का दावा महज एक हफ्ते में ही फुस्स साबित हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी ने तीनों निजी सचिवों को निलंबित कर एसआईटी जांच के साथ जीरो टलरेंस का राग एक बार फिर अलापा है। सरकार के लगभग 20 महीनों के कार्यकाल के दौरान  एक दर्जन से अधिक मामलों के एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। जिनके बारे में आज तक कोई भी जानकारी फाइलों से निकल कर कार्रवाई के अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। जिसे लेकर  सियासी गलियारों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगना शुरू हो गया है।  प्रदेश में

नगर निगम के द्वारा डोर टू डोर सफाई के नाम पर लगाया गया अतिरिक्त कर के विरोध में दिया ज्ञापन

मथुरा- नगर निगम के खिलाफ दिया ज्ञापन आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव वा वार्ड नंबर 45 के पार्षद चौधरी तिलक वीर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा सफाई के नाम पर लगाए गए डोर टू डोर कलेक्शन के नाम पर नाजायज कर के विरोध में मथुरा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पार्षद चौधरी तिलक वीर सिंह ने कहा नगर निगम मथुरा के द्वारा लगाए गए नाजायज कर को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन की दी चेतावनी इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा नगर निगम मथुरा के द्वारा लगाए गए डोर टू डोर कलेक्शन कर का हम विरोध करते हैं क्योंकि गरीब जनता पर अतिरिक्त कर का बोझ पड़ेगा इस डोर टू डोर कलेक्शन कर में ढकेल ,खोमचे वाले और छोटे दुकानदारों को भी शामिल किया गया है। जो गरीब जनता के साथ सरासर अन्याय है हम इसका विरोध हैं करते हैं और आगे की रणनीति बनाने के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर चौधरी सौदान सिंह ,दीपक अग्रवाल, सौरभ लवानिया, सीताराम पाठक, दीपक बंसल ,गजेंद्र शर्मा संजीव अग्रवाल ,संजय ठा

कानून के तहत एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी

                लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, वोटिंग से पहले कांग्रेस ने किया वॉकआउट नई दिल्ली - मुस्लिम समाज के कुछ वर्गों से जुड़ी इंस्टेंट ट्रिपल तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गया बिल पर गुरुवार को लोकसभा में पारित हो गया। इस बिल को लेकर सदन में लंबी बहस हुई। बिल में जरूरी संशोधन को लेकर कांग्रेस और एआईएडीएमके ने सदन से वॉक आउट कर दिया। जिसके बाद वोटिंग हुई और बिल पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 245 और विपक्ष में 11 वोट पड़े। वोटिंग पूरी होने के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया। तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक बीते 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। इस प्रस्तावित कानून के तहत एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी और अमान्य होगा और ऐसा करने वाले को तीन साल तक की सजा हो सकती है। इंस्टेंट ट्रिपल तलाक से जुड़े अध्यादेश की जगह पर लाए गए इस विधेयक पर 27 दिसंबर को सदन में चर्चा कराने को लेकर पिछले हफ्ते सभी दलों में सहमति बनी थी। सरकार ने कुछ दलों के विरोध के मद्देनजर जमानत के प्रावधा

ग्राम प्रधान की धनउगाही से आधे-अधूरे पड़े आवास लाभार्थियों ने लगाया आरोप - देखें वीडियो

सीतापुर -  हरगाँव ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवादा के ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए भ्रस्टाचार का मामला आया सामने हमारे सवांददाता की खास कवरेज में लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान पर आऱोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा उनके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया गया है और आवास का कार्य अधूरा पड़ा है लाभार्थियों द्वारा यह भी बताया गया है कि अभी कोई भी अधिकारी आवासों का सर्वे तक करने नहीं गया है। लाभार्थी को पैसा न मिलने से घर बनवाने का सपना हुआ चकनाचूर खाते से पैसे ट्रांसफर करा कर प्रधान जी हुए रुखसत पीड़ित ने परेशान होकर मुख्य विकास अधिकारी से की शिकायत फिर भी नहीं हो रही सुनवाई।   रिपोर्ट- बीरेन्द्र पाण्डे( सीतापुर)  

राजधानी के गोमतीनगर में चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अभियुक्त गाँजे के साथ गिरफ्तार

लखनऊ -थाना गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के निर्देशन में  हमराही निरीक्षक रजनीश वर्मा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अभियुक्त देशराज पुत्र सुन्दर लाल निवासी पुरैना थाना निघासन जिला लखीमपुर खीरी, रंजीत साहनी पुत्र श्यामलाल साहनी नि० पड़िहार जिला सीतामणि बिहार,हरिकेश सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह गोसाईगंज लखनऊ, अली हुसैन पुत्र निवासी कटपरा जिला गुहाटी को चोरी की हुई तीन बैटरी,700ग्राम गांजा, एक कटर प्लास,दो लोहे की रॉड के साथ गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर छः के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। रिपोर्ट-एस के वर्मा 

यातायात पुलिस और महिला पुलिस ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया

मथुरा-ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को दिए गए ज्ञापन के बाद यातायात पुलिस और महिला पुलिस के द्वारा संयुक्त जनजागरूकता अभियान मथुरा जनपद के सबसे बड़े एजुकेशन हब प्रेम देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ,बीएसए कॉलेज एसएम पॉलिटेक्निक बीएसई इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास 45 प्राइवेट कोचिंग सैंटरो के लगभग हैं उनके आसपास के क्षेत्र में आज मथुरा महानगर में बढ़ते हुए वाहन दुर्घटनाओं के साथ महानगर में लड़की और महिलाओं के साथ बढ़ती हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए छेड़छाड़ की घटनाओं लेकर महिला थानाध्यक्ष श्रीमती नरेंद्रई सैनी और पुलिस टी एस आई ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा नाबालिक वाहन चालकों को रोकते हुए उनको जागरूक करते हुए वाहन ना चलाने की सलाह दी जो लोग तीन सवारी चल रहे थे उनको रोकते हुए उन्हें चेतावनी दी गई केवल तीन सवारी ना चले साथ ही गाड़ी के पूर्ण कागजात रखने की सलाह दी गई साथ ही महिला थानाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सैनी ने छात्राओं को डायल 100, वूमेन हेल्पलाइन के साथ छेड़छाड़ के समय अपने द्वारा बचाव के लिए की जाने व

राहुल गांधी ने उठाया मेघालय की खदान में फंसे खनिकों का मुद्दा

नई दिल्ली -कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय की एक खदान में फंसे मजदूरों का जिक्र कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। साथ ही राहुल ने पीएम मोदी से वहां 2 हफ्तों से फंसे मजदूरों को बचाने की गुजारिश भी की। दरअसल, मेघालय के जयंतिया हिल्स में कोयला खदान में 15 मजदूर फंसे हुए हैं। इसपर राहुल के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, '15 खनिक पिछले 2 हफ्तों से बाढ़ की वजह से कोयले की खदान में फंस गए हैं। जिस वक्त पीएम मोदी बोगीबील पुल का उद्घाटन करके कैमरों को पोज दे रहे थे, तब उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए ज्यादा प्रेशर वाले पंप का इंतजाम करने से इनकार कर दिया था। पीएम मोदी कृपया मजदूरों को बचा लीजिए।' बुधवार को ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि फंसे खनिकों को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने देर से कदम उठाया। पार्टी ने यह भी कहा कि खदान से पानी बाहर निकालने का काम तेज गति से होना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '11 दिनों से 15 खनिक मेघालय के जयंतिया हिल्स में मु

सर्विलांस सेल व थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा नकली नोटों के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ -राजधानी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाप्रभारी रामसूरत सोनकर व् सर्विलांस सेल प्रभारी धर्मेश शाही को मिली बड़ी सफलता। सर्विलांस सेल लखनऊ/थाना सरोजनीनगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गस्त  दौरान टीपी नगर मेट्रो स्टेशन के  नीचे अभियुक्त शिवम् चौधरी पुत्र रायमलोट निवासी भटहा जंगल थाना गौर जिला बस्ती को 38,500रूपये की  नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मोदी के बयान पर शिवसेना का पलटवार सत्ता बचाए रखने की बेताबी है जासूसी

                                                         (फ़ाइल फ़ोटो ) नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शिवसेना ने एक बार फिर निशाना साधा है। मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी के 'सत्ता मतलब ऑक्सीजन' के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सत्ता अब कुछ लोगों का ही नहीं बल्कि सभी के लिए ‘ऑक्सीजन’ बन गई है। भाजपा में ‘मोदी युग’ चल रहा है। इसलिए मोदी कहेंगे वही सत्य है, ऐसी पार्टी की नीति है। किसी दौर में यह स्थान अटल जी और आडवाणी का था। सत्ता ही राजनीतिज्ञों का ऑक्सीजन है। सत्ता में रहकर भी जो देश को अच्छे दिन दे नहीं सकते, उन्हें विरोधी दल से डर लगता है। आज की सरकार लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल में भी जासूसी कर रही है, यह निर्मल लोकतंत्र, आजादी के लक्षण नहीं हैं। सत्ता बचाए रखने की बेताबी है। उद्धव ने लिखा, रामायण और महाभारत सत्ता के लिए ही हुई। फिर भी उसमें सत्य और असत्य की लड़ाई थी। ‘सत्ता’ यह कोई प्रभु श्रीराम के लिए ऑक्सीजन नहीं थी फिर भी वे वनवास में रहे और आज भी वनवास में ही हैं। लालकृष्ण आडवाणी ने 25 साल पहले राम के नाम पर रथ

टेन्ट एवं कैटरिंग व्यवसायियों की कार्यशाला में अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम

अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी निर्वाहन सड़क पर यदि किया जाए तो दुर्घटना में होगी कमी: संजय गुप्ता लखनऊ - उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की इकाई लखनऊ आदर्श टेंट एवं कैटरिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को बलरामपुर गार्डेन में सड़क सुरक्षा एवं टेन्ट व्यपारियो की समस्याओं के विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई, कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में अपर परिवहन आयुक्त गंगा फल ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए राजधानी के टेन्ट एवम कैटरिंग व्यवसायियों को जागरूक किया, कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई तथा कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक यातायात रविशंकर निम भी मौजूद रहे तथा उन्होंने भी व्यापारियों को  यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की लखनऊ आदर्श टेंट  एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कनौजिया ने कार्यशाला में  टेंट व्यपारियो को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया,अपर परिवहन आयुक्त ने  कार्यशाला  में बोलते हुवे कहा वाहन चलाते स

क्रिसमस, नववर्ष त्यौहारो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसएसपी लखनऊ द्वारा किये गये कड़े इंतेजमात

लखनऊ  -आज दिनांक 25-12-2018 को क्रिसमस/नववर्ष त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी लखनऊ  कलानिधि नैथानी  द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतेजमात किये गये है।  एसएसपी लखनऊ द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक,थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये है, कि जनपद लखनऊ में पड़ने वाले *शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, मंदिर, चर्च, आदि मुख्य मार्ग-प्रमुख चौराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों द्वारा पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी, तथा सादे वस्त्रो में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संदिग्ध वस्तु-संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर रखेगी व साथ ही PAC बल को भी लगाया गया है, व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में शॉपिंग मॉल, भीड़- भाड़ वाले स्थानो, बाजार इत्यादि जगहों पर डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल दस्ते की तैनाती भी की गई है, जो  चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।इसी क्रम में एसएसपी लखनऊ द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध संबंधित को आवश्यक दिशा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पिसांवा ब्लाक की ग्राम सभा फरीदपुर के नौगवा ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते आधे-अधूरे पड़े शौचालय-देखें वीडियो

सीतापुर  -उत्तर प्रदेश  के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही कङे शब्दो मे कहा था । अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भृष्टाचार मे लिप्त पाया गया तो उसके ऊपर शक्त कारवाई की जाएगी । लेकिन उत्तर प्रदेश में जिला अधिकारी की नाक के नीचे हो रहा भ्रस्टाचार इसका जीता जागता उदाहरण पिसांवा ब्लाक की ग्राम पंचायत के मजरा नौगवा मे देखने को मिला। जहाँ पर प्रधान मन्त्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयो का पैसा खुले आम ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान मिलकर लूट रहे है ।मजे की बात यह है कि कागजो पर काम पूरा है लेकिन जमीन पर देखो तो आज भी दर्जनो शौचालयो अधूरे पङे है।इस बारे मे जब लाभार्थियो से जब हमारे सवांददाता ने बात की तो उन लोगो ने बताया कि  छः महीने से यह सब ऐसे ही पङे है  । प्रधान जी से जब हम कहते है तो वह आज कल आज कल कहकर टाल देते है ।जब कि इनसे बाद मे बनने वाले शौचालय बनकर तैयार हो गए हैी।     रिपोर्ट -बीरेन्द्र पाण्डे 

लखनऊ पुलिस ने महज 10 घंटो की कड़ी मेहनत से अपहरण हुए 14 वर्षीय इरफान को अपहरणकर्ताओं से कराया मुक्त-देखें वीडियो

लखनऊ  - थाना ठाकुरगंज में दिनांक 22.12.2018 को मुस्ताक अली पुत्र बाबू अली निवासी भूहर गांव लखनऊ के द्वारा १४ वर्षीय इरफ़ान को फिरौती के लिए अपहरण करने की तहरीर दी गयी थी पीड़ित पिता ने अवगत कराया था कि घटना के दिन बुद्धवेश्वर से दोपहर में मीट लेने निकला था इरफान और रास्ते में हुआ अपहरण, मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती।  जिसके आधार पर ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा मु०अ०स० 1469/18 धारा 364ए में अज्ञात मामला दर्ज कर एसएसपी लखनऊ को सूचित किया गया एसएसपी लखनऊ के निर्देशन में एस पी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा,एसपी पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी एसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह, सीओ चौकदुर्गा प्रसाद,सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा के नेतृत्व में थाना ठाकुरगंज की पुलिस टीम,क्राइम ब्रांच व् सर्विलांस की टीम को लगाया गया।  कड़ी मेहनत और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर महज़  10 घंटो के भीतर मासूम इरफान को शकुसल  लखनऊ पुलिस के द्वारा अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया,घटना में शामिल करीबियों व रिश्तेदार समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार, मारूति ओमनी से किया था अपहरण,गुड वर्क में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज अंजनी पांडेय व सर्विलांस सेल प्रभारी

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

                                                        ( फ़ाइल फ़ोटो ) नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए ट्वीट किया कि चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए हम भारत के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करते हैं, खासकर किसानों के हितों की रक्षा करने में। उन्होंने आपातकाल का भी जमकर विरोध किया और हमारे लोकतांत्रिक ताने बाने को मजबूत करने का काम किया। ”गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे। वह किसानों की आवाज बुलन्द करने वाले प्रखर नेता माने जाते थे। गांव की एक ढाणी में जन्मे चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब व किसानों के तारणहार बने। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गांव के गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। इसीलिए देश के लोग मानते रहे हैं कि चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा का नाम है।

भारतीय सविधान के सम्मान में आयोजित महारैली का शुभारंभ सावित्रीबाई फुले सांसद द्वारा किया गया-देखें वीडियो

लखनऊ  - राजधानी स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में भारतीय सविधान के सम्मान में बहुजन मूलनिवासी अल्पसंख्यक मैदान में नमो बुद्धाय जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित महारैली में मुख्य अतिथि सावित्रीबाई फुले सांसद लोकसभा भारत द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया।  सावित्रीबाई फुले  ने कहा कि विगत कई वर्षो से मै  भारतीय संविधान एवं आरक्षण को बचाने हेतु सामाजिक आंदोलन चला रही हूं जिसका मूल उद्देध्य यह है कि समाज के पिछड़े वर्ग,दलित वर्ग ,एवं अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक न्याय मिल सके किन्तु मुझे लोक सभा के अन्दर औऱ लोक सभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्रियों, सांसदों एवं आर० एस० एस० प्रमुख के द्वारा सुनने को मिलता है कि राष्ट्र निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान को बदला जाएगा तथा पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति एवं जन जाति का आरक्षण समाप्त किया जाएगा।  जिसकी साजिश  केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग व अत्यन्त पिछड़ा वर्ग,तथा दलित एवं अति दलित के रूप से आरक्षण को विभाजित किया जा रहा है मैं विगत वर्षों से लगातार संविधान में दिए गए

संजलि हत्याकांड मामले में न्यायिक जांच की मांग कर शांति पूर्ण प्रदर्शन-देखें वीडियो

लखनऊ -  हज़रतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने  संजलि हत्याकांड मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हुए शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया। संजलि की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की सरकार से मांग की गयी हत्याकांड की न्यायिक जांच सीबीआई से कराने की सरकार से की मांग कर वही पीड़ित परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा साथ ही एक नौकरी दिलवाने की की मांग की जस्टिस फॉर संजलि के तहत लोग न्यायिक जांच की मांग पर  विरोध प्रदर्शन किया।   पूरा मामला 19 दिसंबर को आगरा में  हत्यारों द्वारा संजलि पर पेट्रोल छिड़कर जला दिया गया था जिसके बाद राजधानी दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती के दौरान संजलि की मृत्यु हुई थी 

नौबस्ता रामलीला पार्क से होते हुए महिलाओ द्वारा निकाली गयी 151कलश की भव्य कलश यात्रा-देखें वीडियो

लखनऊ - महिलाओ द्वारा निकाली गयी 151कलश भव्य कलश यात्रा मिली जानकारी के अनुसार यह भव्य कलश नौबस्ता रामलीला पार्क से होते हुए बाजारखाला होते हुए फिर रामलीला मैदान वापस आएगी। रिपोर्ट - शिवम

गुजरात के जसदण में बीजेपी के कुंवरजी बावलिया की कांग्रेस के अवसर नाकिया के खिलाफ जीत तय

गुजरात - गुजरात की जसदण और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों को गिनती जारी है। जसदन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के कुंवरजी बावलिया की कांग्रेस के अवसर नाकिया के खिलाफ जीत तय मानी जा रही है। वहीं कोलेबारी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। दोनों जगहों पर 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। तीन हिन्दीभाषी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद इस उपचुनाव पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस की निगाहें जमी हुई हैं। गुजरात की जसदण और झारखंड की कोलेबिरा सीट पर 20 दिसबंहर को मतदान की प्रक्रिया कराई गई थी। जसदण में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। बीजेपी ने इस उपचुनाव में कोली समुदाय में प्रभावशाली पकड़ रखने वाले और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कुंवरजी बावलिया को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने यह अवसर नाकिया को मौका दिया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी कुंवरजी बावलिया आगे चल रहे हैं। 16वें राउंड की गिनती तक कुवंरजी बावलिया को 76926 तो वहीं कांग्रेस को 60565 वोट मिले। 

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दयाल का ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने किया नागरिक अभिनंदन

मथुरा- ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में हाल ही में मथुरा को एफएम चैनल दिलाए जाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के मुख्य प्रदेश महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दयाल ने अपनी पहल करते हुए स्थानीय सांसद माननीय श्रीमती हेमा मालिनी को पिछले दिनों ज्ञापन देते हुए अवगत कराया था कि मथुरा में आज तक अपना कोई एफएम चैनल नहीं है इस पर हैरानी जताते हुए स्थानीय सांसद ने भरोसा दिलाया था शीघ्र ही मथुरा में अपना एफएम चैनल होगा l सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रयास से मथुरा में अब एक सरकारी एफएम चैनल शुरू हो गया है साथ ही एक प्राइवेट एफएम चैनल की शुरुआत हो गई है कुछ ही महीनों में अब मथुरा में दो-दो एफएम चैनल शुरू हो चुके हैं इसके लिए आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के मुख्य संरक्षक विधायक पुरम प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ,प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश शर्मा, प्रदेश सचिव कपिल देव शर्मा मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल प्रदेश प्र

पिछड़े जाति में आने वाले अर्कवंशी समाज को हक व अधिकार दिलाएंगे-कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर-देखे वीडियो

सीतापुर-    पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर इन दिनों पिछड़े जाति में आने वाले अर्कवंशी समाज को हक व अधिकार दिलाएंगे कैविनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि " जा तोको कांटा बोये,ताको बोवो भाला, पूरे प्रदेश मे 50 लाख मतदाता है।इसके बावजूद अर्कवंशी जाति के लोगों की कोई पहचान नहीं है। उन्होंने समाज को संगठित होने पर बल दिया। अगला कार्यक्रम तीस तारीख को सीतापुर के पिसांवा मे करूंगा।सीतापुर व हरदोई से अर्कवंशी बिरादरी से एमएलए ,एमपी बनाऊंगा, और 2022 मे बगैर मेरी मर्जी के किसी की सरकार नहीं बनेगी। इस दौरान वह भाजपा पर काफी आक्रामक रहे।आप लोग नेताओं के गुलाम बन कर रह गए हैं।और आपको गुलामी से छुटकारा दिलाने के लिए हमहर तरह से आपके साथ हैं।

‘परंतप‘‘ में तत्कालीन विधायक एवं युवा संगठन (जनता पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी का लेख

चालीस वर्ष पूर्व देश भक्त मोर्चा, 1978 द्वारा प्रकाषित  चौधरी   चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मारिका ‘‘परंतप‘‘ में तत्कालीन विधायक एवं युवा संगठन (जनता पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र  चौधरी   का लेख        महानता क्या है, यह कोई नापने योग्य गुण नहीं प्रतीत होता, फिर भी जब हम इसके सम्पर्कगत होते हैं, हम झट इसे पहचान लेते हैं। उच्च मन और वीर हृदय जो संदेह रहित होकर तथा विघ्न बाधाओं की परवाह न करते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरन्तरता के साथ आगे बढ़ते हैं, अपने अन्दर महत्ता का गुण रखते हैं। भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में प्रत्येक क्षेत्र में कुछ पुरूष प्रकाश पुंज के रूप में अवस्थित होते हैं। वे पुरूष जो साहसपूर्वक यह घोषणा करते हैं कि अकेला रह जाने पर भी वे किसी से भयभीत नहीं होते। कोई भी उनका उपहास कर सकता है। अत्याचार, उत्पीड़न तथा संघर्षरत संकटापन्न परिस्थितियों की सलीब पर इन्हें टांग सकता है। कर्तव्य-बोध से विचलित कर लोभी विचार-वृत्ति उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है। परन्तु वे कभी भी उसका प्रत्युत्तर क्रूरता, दमन तथा अनैतिकता से नहीं देंगे और न ही आशंकाग्रस्त होक

आर्थिक एव दुर्बल वर्ग के बच्चो को मुफ़्त शिक्षा प्रदान कराएगा आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फॉउण्डेशन-देखे वीडियो

लखनऊ -  राजधानी में आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फॉउण्डेशन के पदाधिकारी व् सदस्यों द्वारा अलीगंज,विकासनगर,चाँदगंज में घर - घर जाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया। फॉउण्डेशन के संस्थापक अमित नायाब ने बताया कि आर्थिक एव दुर्बल वर्ग के बच्चो को मुफ़्त शिक्षा प्रदान कराएगा आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फॉउण्डेशन अमित नायाब के साथ मौजूद सदस्यों में भी काफी उत्साह दिखा अविनाश भारती नीरज कोतवाल,रोहित चौधरी,नितिन नायाब ,सुमित चौधरी ,उमेश,रजनीश,इम्तियाज आदि सदस्य मौजूद थे। 

मैगलगंज कोतवाली निरीक्षक ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

लखीमपुर (खीरी ) -मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र सेमरा घाट गांव बना कच्ची शराब का कुटीर उद्धोग जिस पर मैगलगंज पुलिस ने मारा छापा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मैगलगंज कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब पर की छापेमारी घरों में चल रहे कच्ची शराब के उद्धोग को पुलिस ने किया नष्ट घर छोड़ कर भागे कच्ची शराब माफिया गन्ने के खेत मे दहक रही थी शराब की भट्ठियां भारी पुलिस बल के साथ पहुचे मैगलगंज कोतवाली निरीक्षक ने बरामद की भारी मात्रा में शराब ,नष्ट किया गया हजारो लीटर लहन ज़हरीले कारखानों पर भारी पड़ी मैगलगंज कोतवाली पुलिस हुई पांच लोगों की गिरफ्तारी।  

किसानों की कर्ज़ माफी के मुकाबले में मोदी सरकार का नया फॉर्मूला तैयार

कांग्रेस की कर्ज माफी के जवाब में मोदी सरकार ला रही नई योजना, किसानों को मिलेंगे ये फायदे नई दिल्ली - कांग्रेस की ओर से शुरू की गई किसानों की कर्ज़ माफी के मुकाबले केंद्र सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई किसान अपना अनाज सरकारी कीमत से कम में बेचते हैं तो सरकार उस अंतर की भरपाई करेगी। मतलब साफ है कि अगर कोई किसान अपनी फसल को एमएसपी के नीचे बेचता है तो एमएसपी और फसल की कीमत में अंतर के पैसों को सरकार सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी। आपको बता दें कि हाल में कांग्रेस की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। नई योजना के तहत किसानों को लुभाने की तैयारी है. सरकार एमएसपी से नीचे अपनी फसल को बेचने वाले किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी। इसके लिए किसानों को रसीद दिखानी होगी। साथ ही इस स्कीम को पिछले खरीफ सीजन से लागू किया जाएगा, यानी किसान पुरानी रसीद दिखाकर भी पैसे पास सकते हैं। अब आगे क्या- सरकार ने किसानों के खातों की डिटेल लेनी शुरू कर दी है। डायरेक्ट बेन

राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पर आप नेताओं ने दी सफाई

नई दिल्ली - शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में 1984 के सिख विरोधी दंगे के कारण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रदान किया गया सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित किया, हालांकि आम आदमी पार्टी ने अब कांग्रेस नेता के नाम के जिक्र से अपने आप को अलग कर लिया है। आप का कहना है कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी का जिक्र नहीं है। राजीव गांधी का नाम संशोधन के तौर पर रखा गया। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी का ऐसा कोई विचार नहीं है कि उनसे भारत रत्न वापस लिया जाए। आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा, 'विधानसभा में जो प्रस्ताव रखा गया, उसमें राजीव गांधी का कोई जिक्र नहीं था। सोमनाथ भारती ने उस प्रस्ताव में पैन से राजीव गांधी के बारे में कुछ लिख दिया और जनरैल सिंह को दे दिया। जनरैल सिंह ने उसे पढ़ दिया। भारद्वाज ने कहा, 'मूल लेख सदन में पेश किया गया था, पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में पंक्तियां उसका हिस्सा नहीं थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक सदस्य का हस्तलिखित संशोधन प्रस्ताव था जिसे इस प्र

प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत मिशन दिख रहा क़िताबी-इज्जत घर का पैसा पी गए ग्राम प्रधान -देखे वीडियो

सीतापुर ब्लाक पिसांवा की ग्राम पंचायत अमरैया के ग्राम प्रधान के द्वारा आधे-अधूरे बने इज्ज़त घर  सीतापुर  - ब्लाक पिसावां के अमरैया ग्राम सभा में  भृष्टाचार गंगा की बह रही है । उस बहती गंगा मे   गोते लगाकर ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी ये सभी मालामाल हो रहे है ।  जिससे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिसन को सीधे चुनौती का सामना करना पङ रहा है आपको बता दे सरकार चाहती है हम गांव गरीब को खुशहाल रख्खे अधिकारी चाहते हम मालामाल हो जाए ।  नौकर साही के इस दाव पेच के आगे सरकारी तंत्र फेल होता नजर आ रहा है ।                   जनता लगा रही आऱोप प्रधान से लगाकर ब्लॉक अधिकारी भी भ्रस्टाचार लिप्त  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा० योगी जी के द्वारा बनाये गए पोर्टल पर भी बिना जाँच के लगाते है आख्या इसका जीता जागता उदाहरण सीतापुर की ब्लाक पिसांवा की ग्राम पंचायत अमरैया   मे देखने को मिल रहा है जहा पर स्वच् भारत मिशन के बन रहे सौचालय ज्याता तर अपूर्ण मिले और जो बने भी है वह बालू और पीला इट से निर्मित है ।इस बारे मे जब गाँव वालो से बात की तो उन्होने इस कारगुजारी का सीधा आर

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज पार्टी के युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अनुसूचित मोर्चें की बैठक सम्पन्न

लखनऊ -  भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज पार्टी के युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अनुसूचित मोर्चें की बैठक में आगामी कार्यक्रमों व संगठनात्मक योजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में हुई बैठक में मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय महामंत्री सम्मलित हुए।  बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और योजनापूर्वक किये गये संगठनात्मक कार्यो से हम पहले लोकसभा और फिर विधानसभा के चुनाव में प्रदेश में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि देश में इस समय मोदी हराओं के नारे के साथ तमाम विपक्षी दल गठबंधन की राजनीति के सहारे युवाओं, किसानों और समाज के विभिन्न वर्गो में भ्रम फैलाकर देश की सत्ता पर काबिज होना चाहते है। इन परिस्थितियों में मोर्चा, प्रकोष्ठों के

थाना गाजीपुर इंस्पेक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शातिर चोर को दबोचा

लखनऊ -थाना गाजीपुर इंस्पेक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शातिर चोर को दबोचा। राजधानी में एसएसपी लखनऊ  कलानिधि के आदेशानुसार अपराधियों की धड़पकड़ में चल रहे अभियान में गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। हजारो की नगदी व् जेवरात ,200 ग्राम  समेत माफिया (बाजार में तगड़ी कीमत) के साथ किया गिरफ्तार।।

सीबीआई , एनआईए,सहित 10 एजेंसियां अब आपके कंप्यूटर पर रखेंगी नजर

नई दिल्ली -  इंटेलिजेंस ब्यूरो से लेकर एनआईए तक दस केंद्रीय एजेंसियां अब किसी भी कंप्यूटर में मौजूद, रिसीव और स्टोर्ड डेटा समेत किसी भी जानकारी की निगरानी, इंटरसेप्ट और डिक्रिप्ट कर सकती हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एक आदेश के अनुसार, 10 एजेंसियों के पास अधिकार है कि वे किसी भी कंप्यूटर के डेटा को चेक कर सकती हैं। इन एजेंसियों में इंटेलिजेंस ब्यूरो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, सेंट्रल टैक्स बोर्ड, राजस्व खुफिया निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, कैबिनेट सचिवालय (आर एंड एडब्ल्यू), डायरेक्टरेट ऑफ सिग्नल इंटेलिजेंस (जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट और आसाम के क्षेत्रों के लिए) और पुलिस आयुक्त, दिल्ली का नाम शामिल है। इस आदेश के अनुसार सभी सब्सक्राइबर या सर्विस प्रोवाइडर और कंप्यूटर के मालिक को जांच एजेंसियों को तकनीकी सहयोग देना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें 7 साल की सज़ा देने के साथ जुर्माना लगाया लगाया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने आईटी एक्ट, 2000 के 69 (1) के तहत यह आदेश दिया है जिसमें कहा गया है कि भारत की एकता और अखंडता के अलावा