Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

MY NATION NEWS राकापा के प्रदेश व्यापी “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ “ अभियान के तहत कानपूर में धरना प्रदर्शन

कानपुर  30  अप्रैल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ “ अभियान के तहत आज आज कानपुर जिला इकाई ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाल कर बड़े पैमाने पर जनसमस्याओं और संविधान और लोकतंत्र बचाने को लेकर  प्रदर्शन किया । आज के मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने किया । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया । उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सत्तारुण होते ही देश देश के संविधान और लोकतंत्र पर बड़े हमले हो रहे है । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यपालिका ,  विधायिका और न्यायपालिका को अपनी मनमर्जी से हांकने मे लगी है । केंद्र सरकार अब संविधान की मनमानी व्याख्या करने और उसे बदलने में जुट गई है । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि   हाल के दिनों की घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि मोदी सरकार के निशाने पर अब बाबा साहब का लिखा संविधान है के साथ साथ दल

MY NATION NEWS डी०जी ०पी० साहब शायद यही वजह है कि बदमाश वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है

(लखनऊ)राजधानी  की जानकीपुरम पुलिस शायद रात भर जागरण करती है इसीलिए दिन में ड्यूटी के दौरान रोजाना सोते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं। हमारी सरकार भले ही पुलिसिंग को हाईटेक बनाने, दुरुस्त करने के तमाम दावे कर लें। लेकिन यूपी पुलिस अपनी आदत से बाज नहीं आने वाली। इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर जानकीपुरम थाना क्षेत्र में देखने को मिला। इस बार ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी पीके झा ही खर्राटे भरते नजर आये। गौरतलब है कि शनिवार को दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में खर्राटे मारते नजर आए थे। लेकिन इन लापरवाहों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तस्वीरों में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि थानेदार कितनी गहरी नींद में सो रहे हैं। ऐसे में अगर कोई बड़ी वारदात हो जाये या  हथियार उठाकर कोई भाग जाए तो पुलिस फिर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाएगी।जानकीपुरम थाना क्षेत्र में छठामील के निकट रोड पर थाने की गाड़ी में शनिवार को दो पुलिसकर्मी सोते हुए मिले थे। इनमें एक की नेम प्लेट पर जाहीर खान लिखा हुआ था। दूसरे का नाम पता नहीं चल पाया। तस्वीरों में पुलिसकर्मी गहरी नींद में दिखाई दे रहे हैं। नींद ऐसी है कि अगर कोई इनके हथि

MY NATION NEWS कैबिनेट मंत्री के घर पर टमाटर, अंडे फेंकने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

(लखनऊ) - उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सरकारी आवास पर कल टमाटर और अंडे फेंके जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीने को लेकर राजभर द्वारा दिये गये कथित बयान के विरोध में लाल टोपी पहने कुछ युवकों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री के कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर टमाटर और अंडे फेंके तथा उनकी नेम प्लेट तोड़ डाली थी। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने आज बताया कि इस मामले में अमित यादव और प्रमिल यादव नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का मुकदमा गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि प्रदेश के काबीना मंत्री राजभर ने गत 27 अप्रैल को वाराणसी में कथित तौर पर कहा था ‘‘सबसे ज्यादा इल्जाम राजभरों पर लगता है लेकिन ज्यादातर शराब तो यादव और राजपूत पीते हैं। यह उनका पुश्तैनी धंधा है।‘‘ राजभर ने शराबबंदी की जरूरत बताते हुए कहा था कि शराब का दुष्परिणाम केवल वही मां, बहू और बेटी ही समझती हैं, जिनके अपने लोग शराब पीकर घर लौटते हैं।   सपा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने

यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे घोषित, अंजली-रजनीश ने किया टॉप

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की हाईस्कूल की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य पहले पायदान पर रहे। इलाहाबाद के बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज, शिवकुट की अंजली वर्मा ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपीबोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले रजनीश शुक्ला फतेहपुर के निवासी हैं और सर्वोदय इंटर कालेज, गोपालगंज के छात्र हैं जबकि आकाश मौर्य बाराबंकी के निवासी हैं और श्री साई इंटर कालेज, लखपेड़ाबाग के छात्र हैं। रजनीश शुक्ला तथा आकाश मौर्य दोनों ने ही 93.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।    यूपी बोर्ड की 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की यहां घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर अवध नरेश शर्मा ने कहा, “इस बार की परीक्षाएं बहुत शुचितापूर्ण ढंग से और सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई गईं।” यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में जग

MY NATION NEWS यूपी में 'हम साथ साथ है'लेकिन अन्य प्रदेशों में 'आमने सामने' -सपा बसपा:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 'ह​म साथ साथ है' की बात कर रहे हों लेकिन कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में दोनो दलों के रास्ते अलग अलग हैं। समाजवादी पार्टी कर्नाटक में लगभग दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी पमुख अखिलेश यादव वहां प्रचार भी करेंगे। दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी ने फरवरी में ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि कर्नाटक में वह जनता दल (एस) के साथ तालमेल करेगी। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में कहा कि 'समाजवादी पार्टी कर्नाटक विधानसभा में करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मई के पहले सप्ताह से पार्टी उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने तालमेल कर चुनाव लड़ा था लेकिन लेकिन कर्नाटक में दोनो दलों के बीच ऐसी किसी संभावना के आसार नहीं है।   इस बारे में चौधरी ने बताया, ‘‘हमारी बसपा से दोस्ती और गठबंधन सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिये है न कि अन्य प्रदेशों के लिये। जहां तक कांग्रेस की बात है तो 2

MY NATION NEWS सामाजिक समरसता पर संघ ने न्याय विहार कालोनी में गोष्ठी का किया आयोजन

न्याय विहार विकास समिति. न्याय विहार कालोनी सीतापुर रोड.लखनऊ के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न वर्गों. जातियों में बँटे भारतीय  समाज को   जातिगत भावना से ऊपर उठा कर राष्ट्रवाद की भावना से भरना हैं. संघ के विभाग प्रचारक अजय नारायण ने इस मौके पर संगोष्ठी कहा कि सामाजिक समरसता के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये बस्तियों में सह भोज के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने व उनका निराकरण करने में सभी को अपनी सेवा राष्ट्र निर्माण में अवश्य देनी चाहिये. उन्होंने कहा कि संघ वर्ष 1925 से सामाजिक समरसता पर निरन्तर कार्य कर रहा हैं वर्तमान समय में राष्ट्र के विकास तथा एक नये भारत के निर्माण के लिये सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा. सामाजिक समरसता कार्यक्रम में संघ के उत्तर भाग के संचालक अनिल जैन. अरविन्द निगम सहित न्याय विहार कालोनी के सैकड़ो स्थानीय कालोनी वाशियों ने भाग लिया. कुछ का साथ सब का विकास के साथ आयोजित इस गोष्ठी की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी एवम कार्यक्रम स

MY NATION NEWS उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्यकर, पुनः आन्दोलन को बाध्य न करे प्रशासन: संजय तिवारी

लखनऊ,29 अप्रैल। उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाणिज्यकर के महामंत्री और महासंघ के उप महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने 12 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर 26मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित धरने में शामिल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सूचना एडीशनल कमिश्नर (प्रशासन) द्वारा मांगें जाने पर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि उक्त आन्दोलन चार अप्रैल को इन्ही के हस्ताक्षर से जारी पत्र के आधार पर स्थगित किया गया था। इस पत्र में सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार तथा जिले-जोन स्तर पर धरने पर बैठे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियां के प्रति कोई प्रतिकूल दृष्टिकोण न अपनाए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया था। इसके बाद 27 अप्रैल 2018 को आन्दोलन में शामिल कर्मचारियों की सूचना मांगी जाना इस बाॅत का घोतक है कि वाणिज्यकर के आला अफसर भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को बचाने के लिए संघ को दबाव में लेने के लिए ऐसा कर रहे है। जिसे कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आन्दोलन में शामिल कर्मचारियों का उत्पीड़न हुआ तो आन्दोलन तय माना जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेण

MY NATION NEWS -सीतापुर के हरगांव में बिजली का बुरा हाल -धर्मेंद्र राणा

हरगांव ( सीतापुर) ।  गर्मी प्रारम्भ होते ही  बिजली की उत्पन्न समस्या से  कस्बा वासियों का बुरा हाल हो रहा है बिजली आने व जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है।  यूं तो कागज पर बिजली की आपूर्ति टाउन में 18 घंटा होना सुनिश्चित है । परंतु नगर पंचायत हरगांव में वास्तविक रुप से केवल 8 से 10 घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। लोगों का सोचना है कि बिजली की समस्या यदि अभी से इस प्रकार की है तो आने वाले समय में क्या स्थिति बनेगी।       सबसे विचारणीय बिंदु तो यह है कि बिजली  आने के समय की पूरी जानकारी. फोन करने पर भी नहीं मिल पाती क्योंकि बिजली कर्मचारी फोन उठाना ही उचित नहीं समझते और यदि कभी कभार उठाते भी हैं तो झुझलाकर कर पूरी जानकारी उपभोक्ता को देना उचित नहीं समझते। वर्तमान समय में उप विद्युत वितरण खण्ड हरगांव  केवल मुख्यत: पियूष , अनुपम , सन्तोष ,.शिवनन्दन आदि संविदा कर्मचारियों के सहारे चल है ।  पूरी पूरी रात बिजली गायब रहती है , जे ई साहब को हरगांव की जनता से  कोई लेना देना नहीं है। जे ई विद्युत के उपेक्षात्मक रवैय्ये से आम नागरिकों में भारी आक्रोश पनप रहा है।          बिजली की आं

MY NATION NEWS लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र के समतामूलक चौराहे के पास गोमती नदी में कूदी युवती-अभिषेक चौधरी

लखनऊ - थाना गोमतीनगर क्षेत्र के समतामूलक चौराहे के पास गोमती नदी में कूदी युवती।  सूचना के बाद मौके पर पहुची डायल 100 , पुलिस ने युवती को नदी से निकाला बाहर सुरक्षित। लोहिया अस्पताल ले गई पुलिस  जहां चल रहा है उसका इलाज।  गोमती नगर इंस्पेक्टर को घटना की नहीं है जानकारी।  गोमती नगर के सबसे वीवीआईपी इलाके के हैं इंस्पेक्टर।  

MY NATION NEWS सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो अब खैर नहीं ,डीजीपी - ओपी सिंह

लखनऊ -प्रदेश में बढ़े साइबर अपराध से निपटने के लिए यूपी पुलिस विशेष अभियान चलाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और अश्लीलता फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. सूबे के डीजीपी श्री ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को इस मामले में मातहतों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ सालों में जिस रफ्तार से इंटरनेट का दायरा बढ़ा है, उसी रफ्तार से साइबर अपराध में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है.डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को लिखे पत्र में कहा है कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्धारित बिंदुओं का प्रचार-प्रसार कराया जा.  शिक्षण संस्थानों, बैंकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, रेलवे व बस स्टेशनों पर इन अपराधों के बचाव के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जाए. डीजीपी ने बताया  कि हर जिले में एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी सोशल मीडिया सेल की निगरानी करेगा. सेल 24 घंटे काम करेगा. सोशल मीडिया, रेडियो, टीवी और सिनेमाघरों के माध्यम से भी जनता को जागरूक किया जाए.

MY NATION NEWS सहारनपुर दंगा मामले में रासुका लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुरक्षित

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सहारनपुर दंगा मामले में चंद्रशेखर उर्फ रावण को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत नजरबंद करने के सहारनपुर जिलाधिकारी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला आज सुरक्षित रख लिया। चंद्रशेखर उर्फ रावण के खिलाफ आरोप है कि सहारनपुर दंगे के दौरान उसने हिंसा भड़काई जिससे शांति व्यवस्था भंग हुई। उसकी संलिप्तता को देखते हुए उस पर रासुका लगाया गया जोकि आमतौर पर इस तरह की घटनाओं में उपयोग किया जाता है। चंद्रशेखर उर्फ रावण द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति डी.के. सिंह की पीठ ने याचिकाकर्ता और राज्य सरकार के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।  उल्लेखनीय है कि 5 मई 2017 को लोगों का एक समूह सहारनपुर में महाराणा प्रताप जयंती में शामिल होने जा रहा था और कथित तौर पर दलित समुदाय से कुछ लोगों ने इस आयोजन का विरोध किया। इसके परिणाम स्वरूप हिंसा भड़क गई जिसमें सुमित नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के खिलाफ 9 मई, 2017 को सहारनपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में एक म

MY NATION NEWS - शाही सौख शाही भोज व शाही दर्द का यूपी की सियासत से क्या हैं वास्ता आइये जानते हैं-अशोक सिंह / करमवीर त्रिपाठी

 उत्तर प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी दो लोकसभा के उपचुनाव  हारने के बाद उन्नाव घटना के दरमियान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का राजधानी में कुछ घंटों का एक प्रवास  होता हैं जो अमेठी से वापसी में 5केडी तक सिमट जाता हैं कुछ दिनो के भीतर ही बीजेपी के चाणक्य फ़िर राजधानी में दस्तक देते हैं और भाजपा दफ्तर और राजभर. शर्मा  और मौर्य के साथ सत्ता संतुलन का पाठ पढ़ते पढ़ाते हैं... जाते जाते तक़रीबन 20 मिनट में योगी  से अलग राज योग पर चर्चा कर पीएम मोदी के ग्राम स्वराज अभियान का पताका थमा कर लुटियन्स जोन में वापसी करते हैं. मोदी के इस अभियान ( 5 मई तक ) की टाईमिंग ख़ास मायने रखता हैं. न ये किसी कार्यक्रम कैलेण्डर का हिस्सा हैं न मोदी के मन की बात का. आखिर फ़िर क्यों आनन फानन में इसकी ज़रूरत बीजेपी को आन पड़ी. बात दिलचस्प हैं अगर थोड़ा पीछे के घटना क्रम पर गौर किया जाये तो दो उपचुनाव में हार और आगामी कर्नाटक चुनाव में कहीँ न कहीँ एक समानता मिलेंगी. दलित फैक्टर. जी हाँ कर्नाटक में लींगाय्त सम्प्रदाय 18% अपने को हिंदू नहीँ मानता सरकार ने बाकयदा उन्हे कोटा दे रखा हैं. मोदी और शाह की चिंता

MY NATION NEWS-धरना स्थल बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आहवान जब पास से नही सुनती सरकार तो दूर से क्या सुनेगीः सुरेश सिंह यादव

लखनऊ,27 अप्रैल,2018। जब चंद कदमों की आवाज नही सुनती सरकार तो इको गार्डन के पास फरियाद करना तो पत्थर से सिर मारने की तरह होगा। प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी राजनीति के चलते प्रदेश का छोटा और अल्पवेतन धारी तबका काफी परेशान है। चतुर्थ श्रेणी की भर्ती न करके यह सरकार इस संवर्ग की समाप्ति का कुचक्र रच रही है। अभी तक गांधी प्रतिमा पर धरना देकर अपनी मांगों के प्रति सरकार को जगाने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों और पीड़ितों से यह हक भी इस सरकार ने छीन लिया है।उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के उप महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश के अन्य कर्मचारी और राजनैतिक संगठनों को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर एक जुट होकर आन्दोलन कर शहर के मध्य एवं विधानसभा, लोकभवन और एनेक्सी के आसपास धरना स्थल बहाल करने की मांग करने के लिए व्यापक आन्दोलन का आहवान करेगें। उन्होंनें कहा कि अगर हम सरकार चलाने वालों के आसपास खड़े होकर अपनी मांग नही रखगें तो फिर हमारी मांगों पर विचार कैसे होगा। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ परेशानी अवश्य होती है लेेकिन व्यवस्था देखने का काम प्र

MY NATION NEWS FI प्रबंधन पर धोखाधड़ी और लखनऊ पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप -

लखनऊ-जहाँ एक तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास कैंट रोड पर स्थित ऍफ़.आई. हॉस्पिटल प्रबंधन पर CMO को झूंठा शपथपत्र देकर धोखाधड़ी से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से अस्पताल के पंजीकरण का नवीनीकरण करा लेने का आरोप लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के कैसरबाग और वजीरगंज थाने के थानाध्यक्ष के साथ-साथ कैसरबाग के क्षेत्राधिकारी और और एसपी शहर पश्चिमी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर हॉस्पिटल प्रबंधन से मिलीभगत करके हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसा गंभीर आरोप लग रहा है l FI प्रबंधन और लखनऊ पुलिस पर यह गंभीर आरोप लखनऊ की तेजतर्रार एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने लगाए हैं l - FI प्रबंधन ने बिना अग्निशमन मानक पूरे किये ही झूंठ बोलकर CMO से  ले लिया था NOC - उर्वशी ने बताया कि उनकी हेल्पलाइन पर हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर CMO लखनऊ और अग्निशमन विभाग में 2 शिकायतें दीं थीं l उर्वशी बताती हैं कि लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दिनांक 28 फरवरी 18 की जांच रिपोर्ट के माध्यम से उन्हें बताया  कि ऍफ़ आई हॉस्पिटल की बिल्डिंग में अग्

MY NATION NEWS रंगदारी न मिलने पर घर की महिलाओं पर किया जानलेवा हमला 15 दिन पहले मांगी माँगी थी रंगदारी

लखनऊ । राजधानी में एक बार फिर दिन दहाड़े बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कैसरबाग थाना क्षेत्र के चाइना बाजार निवासी हफीज अहमद के घर पर उनकी पत्नी रजिया बेगम, बहू शहजादी और उनके बेटे नासिर पर हथियार बंद बदमाशों ने हेलमेट पहनकर चाकुओं से जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार कर ट्रामा रेफर कर दिया गया । वहीं लोगों का कहना है कि रजिया और शहजादी की हालत गम्भीर बनी हुई है । बता दें, लखनऊ पुलिस जहां हाईटेक होने की बात करती है वहीं अपराधियों द्वारा हर बार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को ललकारा जाता है और पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं । घायल मसिर के खालू कमाल ने बताया कि अभी 15 दिन पहले बाइक सवार तीन लोगों ने बारादरी पर रोककर नासिर से रंगदारी मांगी थी, साथ ही ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी । जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उनके घर पर सुबह तीन बदमाशों ने हेलमेट पहनकर जानलेवा हमला किया और कुछ पैसे भी लूटकर मौके से भाग निकले । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर आसपास के स

MY NATION NEWS सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय नेतृत्व ने मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद दीक्षित को दिया ब्राह्मण गौरव सम्मान l

    सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम में मथुरा के जिलाध्यक्ष विनोद दीक्षित को सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया ब्राह्मण गौरव सम्मान। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गोसाई ने कहा मथुरा की टीम हमारे संगठन की सबसे मजबूत टीम और सक्रिय है और लगातार संगठन मथुरा में बढ़ रहा है इसका श्रेय पूरे संगठन के साथ जिला अध्यक्ष विनोद दीक्षित को जाता है l राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शरवन ने कहा मथुरा के बराबर सक्रिय संगठन पूरे देश में नहीं है अगर संगठन की बात आती है तो सबसे पहले मथुरा का नाम सर्व ब्राह्मण महासभा में सभा में सबसे पहले लिया जाता है l राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा आज संगठन मथुरा के द्वारा बनाए हुए नीतियों से प्रेरित होकर इन नीतियों को संगठन में पूरे राष्ट्र में लागू किया गया है l राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश चंद्र अवस्थी ने कहा संगठन पूरे राष्ट्र में तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसका श्रेय मथुरा को जाता है l मथुरा और वृंदावन धार्मिक नगरी होने के कारण यहां की संगठन की धार्मिक गतिविधियों को देखकर पूरे संगठन में हमेशा ऊर्जा मिलती रही है I महिला प्रको

MY NATION NEWS उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी के राज्य कर्मचारी महासंघ राज्य कर्मचारियों ने 11 मई को दिल्ली की राष्ट्रव्यापी तैयारी तेज

लखनऊ,24 अप्रैल। अखिल भारतीय राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के आहवान पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली के लिए उत्तरप्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने कमर कस ली है। प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे, प्रान्तीय महामंत्री रामनरेश यादव और उप महामंत्री सुरेश यादव के नेतृत्व में तैयार की गई टीमें मण्डलीय समीक्षा कर रही है। यह महारैली नई दिल्ली स्थिति पालियामेन्ट पुलिस थाने के पास सांसद मार्ग पर होगी। यह जानकारी महासंघ के उप महामंत्री सुरेश यादव  ने दी। उप महामंत्री सुरेश यादव ने बताया कि इस महारैली की तैयारी के लिए फिलहाल मण्डल स्तर पर समीक्षा की जा रही है। मण्डलीय समीक्षा समाप्त होने के उपरान्त जनपदों की समीक्षा कर समस्त जनपदों से लगभग दस-दस कर्मचारी इस रैली में भेजे जाएगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम वेतन 18 हजार को बढ़ाकर 26 हजार किये जोन तथा केन्द्रीय कर्मचारियों की भाॅति राज्य कर्मचारियों को समस्त वेतन भत्ते देने, समूह ‘‘ घ’’ के पदो पर सीधी भर्ती कराये जाने,भर्ती से प्रतिबंध को तत्काल हटाने, दैनिक वेतन

MY NATION NEWS राजधानी कैसरबाग़ पुलिस की कार्यशैली सवालो के घेरे में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयाश-देखे विडिओ

                                                रश्मि विश्वकर्मा ने किया आत्मदाह का प्रयास लखनऊ - कैसरबाग थाना क्षेत्र में आई महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास। मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को पकड़ा। कैसरबाग पुलिस और सीओ चौक के ऊपर लगाया दबाव बनाने का आरोप। विनोद अवस्थी मॉडल हाउस सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल पर भी लगाया महिला ने छेड़-छाड़ अभद्रता का आरोप।

MY NATION NEWS वाराणसी नाबालिक किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार

वाराणसी-पिंडरा फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के चरए गांव से बहला फुसलाकर कर नाबालिक दलित किशोरी को दो दिन पूर्व भगा कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि दो दिन पूर्व चरए गांव की एक दलित नाबालिक किशोरी को पड़ोसी गांव का दलित युवक उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था।पुलिस धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक व किशोरी के बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज संतोष चौरसिया ने दोपहर सवा 12 बजे बसन्तपुर गेट के पास से उस समय उसे  गिरफ्तार कर लिया जब वह किशोरी को लेकर कही भागने के फिराक में था।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ नाबालिक किशोरी को मेडिकल हेतु भेज दिया। गिरफ्तार युवक नाथपुर गांव का अमित कुमार बताया जाता है।

MY NATION NEWS समाजवादी पार्टी आपके हितों के लिए आवाज उठायेगी-राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ-  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव से आज  नजमुद्दीन राईनी के नेतृत्व में भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएषन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर उन्हें अपना ज्ञापन सौपा। श्री अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि  समाजवादी पार्टी आपके हितों के लिए आवाज उठायेगी।         उक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष  नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि दुबग्गा फल व सब्जी मण्डी, हरदोई रोड, लखनऊ में संचालित होते हुए लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं। परन्तु अभी भी यहां आने वाले आढ़ती, व्यापारी, किसान, पल्लेदार तथा मण्डी में आने वाले ग्राहक सामान्य सुविधाओं के अभाव में परेशानियां झेल रहे हैं। सफाई, बिजली एवं पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हैं। सड़क मरम्मत, एटीएम न होने से दिक्कते हैं।         पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सहयोग की मांग करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि दुबग्गा फल सब्जी मण्डी के विस्तार की खाली जगह पर किसानों एवं बाहरी व्यापारियों के ठहरने के लिए विश्राम गृह बने तथा पंजीकृत आढ़तियों एवं किसानों के बीमार पड़ने, दुर्घटनाग्रस्त होने पर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए।         प्रतिनिधिमण्डल में

MY NATION NEWS वाराणसी गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के किशोरियों को उनके अधिकार के प्रति किया जागरूक

वाराणसी चौबेपुर-किशोरियां को उनके अधिकार के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा कला में लोक चेतना समिति के द्वारा पाक्सो कानून की जानकारी किशोरियों को दी गई। चर्चा के दौरान किशोरियों के तरफ पता चला कि इस कानून का नाम तो सुने थे लेकिन इसके विषय में जानकारी पहली बार प्राप्त हो रही है। किशोरियों के द्वारा सवाल उठाया गया कि टीवी में कानून कि पूरी जानकारी क्यो नहीं दी जाती एवं सरकार द्वारा इसे सख्त रुप से लागू क्यू नहीं है , इस पर उन्हें बताया गया कि बीते रविवार‌ को इस पर सरकार ने फैसला लिया है और यह एक संवेदनशील मुद्दे हैं। आप वर्तमान में हो रही घटनाओं की जानकारी हेतु न्यूज देखिए और पढ़ीये इससे कानून और देश दुनिया में हों रही सभी विषयों पर समझ बनेगी ।‌कार्यक्रम 150 किशोरियों की भागीदारी थी। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रामजी मौर्या और शिक्षकों में श्रीमती अर्चना सिंह एवं श्रीमती कमलेश का सहयोग और समर्थन पूर्ण रूप से मिला। मौके पर प्रमुख रूप से सोना, वन्दना और कविता मौजूद रहीं।

MY NATION NEWS अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने युवा प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

लखनऊ- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने युवा कर्मठ श्री हिमांशु श्रीवास्तव (अंकुर ) को प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोनीत किया हैं. उनके मनोनयन पर राष्ट्रीय महामंत्री विश्व मोहन श्रीवास्तव. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बधाई दी हैं. ये जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी  मुकेश श्रीवास्तव (विधायक निवास ) ने दी.

MY NATION NEWS वाराणसी लाल बहादुर शाष्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अर्थडे पर किया गया प्लांटेशन

  वाराणसी - जेट के सहयोग से लगभग पचास पाम वृक्ष का प्लांटेशन एयरपोर्ट के इन्टरनेशनल कार्गो के कैम्पस में किया गया।इस दौरान बारी बारी से एयरपोर्ट एथारिटी व स्पाइस जेट के सभी कर्मचारी तथा सीआईएसएफ के जवानो व अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम को पुरा किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से कार्गो इन्चार्ज एसके चौहान सुरक्षा प्रभारी एसके झां उपसुरक्षाधिकारी रवि रंजन,स्पाइस जेट मैनेजर राजेश कुमार, एटीएम से संतोष,विवेक श्रीवास्तव, प्रवीन,गौरव,विनय,सौरभ,सुखपाल,ज्योति, अंकित,विशेष,शुभम,व विराट समेत दर्जनो लोग मौजुद रहे।वही इस दौरान दिल्ली से आयी स्पाइस जेट की महिला स्टापवैशाली व काव्या ने अपने उद्घोष में बताया की हमारे विभाग के द्वारा आज के दिन लगभग आधा दर्जन एयरपोर्ट पर वृक्ष लगाने का काम किया जा रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है वृक्ष के लगने से आसपास का वातावरण शुद्ध होगा। तथा हमें पर्यावरण को बनाये रखने में सहयोग भी मिलेगा।

MY NATION NEWS सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ विपक्ष के महाभियोग नोटिस को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने ख़ारिज की

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ विपक्ष के महाभियोग नोटिस को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने ख़ारिज कर दिया है. कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति नायडू ने तकनीकी आधार और इसके लिए दिए जाने वाले तर्कों में मज़बूत आधार नहीं होने के कारण इसे ख़ारिज किया है. कांग्रेस समेत सात दलों ने महाभियोग का नोटिस दिया था. विपक्ष के सात दलों के 71 सांसदों ने महाभियोग के नोटिस पर हस्ताक्षर किया था. इस पर सात रिटायर्ड सांसदों के हस्ताक्षर की भी बात सामने आ रही है. हालांकि सात सांसदों के हस्ताक्षर अमान्य होने के बावजूद ज़रूरी सांसदों का समर्थन था क्योंकि 50 से ज़्यादा सांसदों के ही हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं. लेकिन ऐसे प्रस्ताव पर कोई भी फ़ैसला सभापति के विवेकाधीन होता है. सरकार का पहले से ही मानना था कि विपक्ष के पास इस क़दम के लिए कोई मज़बूत ज़मीन नहीं है और साथ ही राज्यसभा में उसके पास पर्याप्त सांसद नहीं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस मामले में नायडू ने पूर्व लोकसभा सचिव सुभाष कश्यप से भी संपर्क किया था. सुभाष कश्यप ने बीबीसी से कहा कि

MY NATION NEWS स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कल्याण एसोसिएषन उत्तर प्रदेष आठ मई से आन्दोलन पर उतरेगें पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक-दो सूत्रीय माॅगें लम्बे अरसे से लम्बित

लखनऊ,23 अप्रैल। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कल्याण एसोसिएषन उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष बाबू सिंह गौर, कोषध्यक्ष रमेश चन्द पाण्डेय और प्रान्तीय मंत्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने आज यहाॅ बताया कि एसोसिएषन पिछले लम्बे चार वर्शो से अपनी दो सूत्रीय मांगो के निस्तारण के लिए विभागी प्रमुख सचिव से लेकर विभागीय महानिदेषक, विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक पत्राचार के माध्यम से निस्तारण की गुहार लगा रहा है। उन्होंने बताया कि संवर्ग में भारी असंतोश को देखते हुए एसोसिएषन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में मांगों के निस्तारण के लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 मई 2018 से 10 मई 2018 तक काला फीता बाॅधकर समस्त जनपदों में विरोध दर्ज कराया जाएगा। 15 मई को समस्त जनपदों के जिलाध्यक्षों के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मांगों के निस्तारण के सम्बंध में ज्ञापन दिया जाएगा। इसी क्रम में परिशद के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ में 23 मई को एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेशित किया जाएगा। श्री गौर ने पत्रकारों को बताया कि एसोसिएषन

MY NATION NEWS 2019 की तैयारी शुरू सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से बाहर निकल कर कुछ रातें गांवों में भी बिताएंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से बाहर निकल कर कुछ रातें गांवों में भी बिताएंगे। इसके जरिए कवायद जहां गांवों तक योजनाओं की बयार पहुंचाने की होगी, वहीं जनता के मन की बात से भी सीधे रुबरू होने की कोशिश होगी। इस क्रम में योगी सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के कंधाई मधुपुर गांव में जबकि दो दिन बाद गुरुवार को अमरोहा के एक गांव में रुकेंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर    की जयंती से ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया गया है, जो 5 मई तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने अभियान के अंतर्गत हर सांसद को कम से कम दो गांवों में रात्रि विश्राम करने को कहा था। यूपी में अभियान के लिए 4200 गांव चुने गए हैं। केंद्र के साथ प्रदेश सरकार और बीजेपी ने भी इसमें हिस्सेदारी का फैसला किया है।  प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों की भी रात में रुकने की ड्यूटी तय की है। योगी आदित्यनाथ खुद इस कवायद को आगे बढ़ाएंगे। 26 मई को योगी अमरोहा की सैदवल्ली न्याय पंचायत की एक ग्राम सभा में रुकेंगे। प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को उनका कार्यक्रम तय है। योगी कैबिनेट के मंत्री श्रीकांत शर्मा,

MY NATION NEWS अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों से लगातार देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में इजाफा हो रहा

दिल्ली - मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.40 रुपये प्रति लीटर हो गई, वहीं डीजल 65.65 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर को छू गई। सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले साल जून महीने से तेल की कीमतों को रोजाना स्तर पर तय करना शुरू किया, रविवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई। अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों से लगातार देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी पेट्रोल की कीमत 13 पैसे और डीजल की कीमत 15 पैसे बढ़ी थी। 14 सितंबर 2013 के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर (74.40 रुपये) पर पहुंच गया है जो उस वक्त 76.06 रुपये प्रति लीटर पर था। साथ ही डीजल की कीमत (65.65 रुपये प्रति लीटर) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि एक्साइज ड्यूटी और वैट के कारण कीमत इतनी बढ़ी हुई रहती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में

MY NATION NEWS साहू समाज की लोकसभा चुनाव से पूर्व राजधानी में होगी महारैली: साहू ब्लाक स्तर पर होगा भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का गठन

लखऩऊ,22अप्रैल। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रान्तीय बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने कहा कि महासभा के नेतृत्व में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने राजधानी में विशाल रैली का निर्णय लिया गया है। यह महारैली आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्लाक स्तर पर महासभा के गठन का निर्णय लेते हुए इसकी जिम्मेदारी नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विधायक सदर प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता को सौंपी है। श्री साहू ने स्थानीय गांधी प्रेक्षागृह सभागार में प्रदेश भर से आए स्वाजातीय बन्धुओं से कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ी है बस एकजुटता पर ध्यान दिया जाए। समाज की सोच को एक करना होगा और महासभा युवाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें जिम्मेदारी भी सौप रही है।  गांधी प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संगम लाल गुप्ता ने कहा कि महारैली के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार उन्होंने मण्डलीय भ्रमण और समीक्षा बैठक का कार्यक्रम तय कर लिया है। इसी सप्ताह से उनकी मण्डली बैठक शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा क

MY NATION NEWS निवारण सेवा संस्थान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर मेहंदीगंज स्थित राजकुमार अकाडेमी स्कूल प्रांगण में *वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखनऊ-राजधानी में कार्यरत निजी संस्था निवारण सेवा संस्थान ने आज दिनांक 22 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर मेहंदीगंज स्थित राजकुमार अकाडेमी स्कूल प्रांगण में *वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अथिति मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरी महाराज ने विद्यालय पहुंच कर बच्चों से पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किये साथ ही समस्त समाज से पर्यावरण तथा प्राकर्तिक संसाधनों को बचने की अपील की | महंत जी ने यहाँ बच्चों के साथ पेड़ लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरम्भ भी किया |              संस्था के संस्थापक वरुण देव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आज संस्था ने पृथ्वी दिवस को सार्थक बनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही विद्यार्थियों ने यहाँ मंचन कार्यक्रम क़र के पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | कार्यक्रम संचालक अक्स लखनवी ने कहा की आज जिस रफ़्तार से पर्यावरण ध्वस्त हो रहा है ऐसे में धरती और इसके संसाधनों को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए क्यूकी धरती और प्रकृति हमारी जीवन धारा हैं | वहीं राजकुमार अकाडेमी स्कूल ने सरह