Skip to main content

Posts

ताज़ा खबर

महिला सब इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन

 *लखनऊ।हज़रतगंज कोतवाली में तैनात महिला सबइंस्पेक्टर फरीदा बेगम का करोना से  निधन।*
Recent posts

दलसिंहसराय स्टेशन में उन्नयित प्रथम श्रेणी महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेशन एरिया का उद्घाटन

बिहार पटना; - समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के परिसर में उजियारपुर सांसद सह:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के द्वारा दलसिंहसराय स्टेशन में उन्नयित प्रथम श्रेणी महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेशन एरिया का उद्घाटन किया। रेलवे समस्तीपुर के D R M ने अपने सम्बोधन में दलसिंहसराय, नजीरगंज, उजियारपुर, विद्यापति एवं बछवाड़ा स्टेशन में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण की बात कही।साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा के मद में चार करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है जो कि शिघ्र ही पुरा किया जायेगा। बताते चलें किभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दलसिंहसराय के 32 नम्बर गुमटी जो बरसों से आम जनता के लिए जाम लगने के कारण अभिशाप बना हुआ था, जिस पर भाजपा नेता ने बताया कि मैं अथक प्रयास कर केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार के बीच तक सारी अर्चने दूर करते हुए सरकार केबित्त बिभाग में प्रथम सूची में रखा गया है रेलवे के इंजीनियर एवं पथ निर्माण के इंजीनियर के साथ कार्य को संम्पन्न किया जायेगा। बताते चले कि भजपा अध्यक्ष रेलवे के मंच से उतरकर जनता के समूह में आकर लोगों को बोले मैं 3 मार्च रविवार को 10 बजे दिन

पिछली सरकारों ने किसानों को सिर्फ लोन दिया, मोदी सरकार ने 'सम्मान निधि' दी: - सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज.  प्रदेश सरकार के प्रवक्ता  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 'किसान सम्मान निधि' योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के किसानों को 'सम्मान निधि' दी जा रही है. इससे पहले सभी सरकारों ने किसानों को सिर्फ लोन दिया और बाद में लोन को माफ़ करने का काम किया है. 'किसान सम्मान निधि' योजना से देश के 12 करोड़ लघु एवं सीमान्त किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में उठाया गया यह कदम देश के लिए गर्व की बात है.  श्री सिंह ने आज प्रयागराज में कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री पिछले साढ़े चार सालों से लगातार किसानों व गरीबों के हित में काम कर रहे हैं. यह बात इससे भी प्रमाणित होती है कि मा0 प्रधानमन्त्री जी ने सबसे पहले गरीबों को जन-धन योजना की सौगात दी. इसके बाद गरीबों को प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिए. उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की. इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसा

समस्तीपुर जिला में दलसिंहसराय के आदर्श केंद्र पर टेंट में परीक्षा देने को विवस है छात्राएं

बिहार पटना :- अनुमंडल मुख्यालय पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा का एक ऐसा केंद्र है जो कहने को आदर्श परीक्षा केंद्र है मगर वहाँ छात्राएं टेंट में परीक्षा देने को विवस है।मौसम के बदलते रुख के कारण छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है, मगर वे करे भी तो क्या करे। बताते चलें कि अनुमंडल मुख्यालय पर इस बार की मैट्रिक की परीक्षा के लिये कुल11परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहाँ ग्यारह हजार नोउ सौ बेराणवे परीक्षार्थी सम्मलित हो रहे हैं।वही शहर के राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है, मगर अदर्स परीक्षा केंद्र के एक ब्लॉक के दूसरी मंजिल पर छात्राएं टेंट में भी परीक्षा देने को मजबूर है। लोगों का कहना है कि परीक्षा से पूर्व की तैयारी में संसाधन सहित विद्यार्थियों के बैठने आदि की क्षमता आदि का आकलन किया जाता है।मगर फिर भी ऐसी हालत देखने को मिल रही है वही इसको लेकर परीक्षार्थियों के अलावे उनके अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है।लेकिन कोई भी खुले तौर से फिलहाल कुछ भी करने को विवस है, वही दूसरी तरफ आज दूसरे दिन की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए।कार्यपालक द

छापेमारी के दौरान सैकड़ो शीशी व्हाइटनर ज़ब्त लोगों में हड़कंप

सीतापुर  - छोटी उम्र में ही स्कूली छात्र नशे के आदी हो रहे , ये व्हाइटनर के जरिए अपने को नशे में चूर कर रहे हैं। एक शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने आर्मी ग्रास फॉर्म पर छापेमारी की जहाँ स्कूली छात्र नशा करते मिले। पुलिस को देख कई छात्र भाग गए जबकि एक छात्र पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये सब किशोर थे और ये सीतापुर के नामीगिरानी स्कूल में पढ़ते हैं। पूछताछ में पता चला कि वह एक दुकान से रोजाना व्हाइटनर खरीदते हैं। बाद में आर्मी ग्रास फार्म में बैठकर नशा करते हैं। पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर व्हाइटनर की सैकड़ों शीशी जब्त कर जांच शुरू कर दी है आपको बता दें कि शहर कोतवाली इलाके के महेशपुर चिलवारा निवासी एक व्यक्ति ने सीओ सदर से गुपचुप तरीके से बताया की उसका बेटा व्हाइटनर का नशा करता है। उसके कई साथी व अन्य स्कूलों के बच्चे इस नशे का रोजाना सेवन कर रहे है। स्कूल से वापस आते समय आर्मी ग्रास फॉर्म पर मौजूद रहते हैं। इस पर सीओ सिटी योगेद्र सिंह ने गुरुवार को आर्मी ग्रास फॉर्म पर छापा मारा तो यहां पर कई विद्यार्थी व्हाइटनर के नशे में चूर मिले। लेकिन पुलिस क

नकली एवं मिलावटी सामान को रोकने के लिए आवश्यकता पड़ी तो कानूनों को और सख्त बनाया जाएगा

नकली एवं मिलावटी सामान को रोकने के लिए आवश्यकता पड़ी तो कानूनों को और सख्त बनाया जाएगा-बृजेश पाठक लखनऊ - आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में नकली उत्पाद, मिलावटी सामान, तस्करी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था एवं व्यापार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी एवं जागरूकता पर चर्चा की गई।  आदर्श व्यापार मंडल ने अभियान चलाकर नकली उत्पाद के खिलाफ जंग लड़ने का संकल्प लिया  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में गोमती नगर स्थित ताज होटल में नकली उत्पादों की बिक्री, मिलावटी सामान की बिक्री ,तस्करी के कारण भारत के व्यापार एवं सरकार के राजस्व पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा की गई ,सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे, सेमिनार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रसिद्ध उद्योगपतिअमर तुलस्यान ,फिक्की के सलाहकार दीपचंद, स्टेट हेड अमित ,अधिशासी अधिकारी अंशुमाली बाजपाई,आई. जी पी ए सी नीलब्ध चौधरी,एडिशनल  कमिसनर वी के सिंह ,चेयरमैन ग्लोबल टैक्स पेएर  मसनिष खे