Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017
Nine NAVRATRI Prasads For You: 1)Shanti 2)Shakti 3)Saiyam 4)Sanmaan 5 )Saralta 6)Safalta 7)Samridhi 8)Sanskaar 9)Swaasthya
स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से चल रहे अवैध क्लीनिक    लखनऊ- सरोजनी नगर थाना स्थित बदाली खेड़ा में कई सालो से चल रहे अवैध रूप से क्लीनिक जिन पर नकेल कसने में स्वस्थ्य विभाग नाकाम लोगो की जिन्दगी से हो रहा खुलेआम खिलवाड़ फर्जी डॉक्टरो की बदाली खेड़ा में लाइन लगी है किराए की दुकान लेकर करते है कारोबार इनके न तो बोर्ड का पता है और ना क्लीनिक का कोई नाम मौजूद ओर ना  ही कोई डिगरी यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है की कुछ  डा०रामू प्रसाद तो हाईस्कूल भी पास नही है  भोली भाली जनता के साथ क्यूँ हो रहा खिलवाड़ ! अगर कोई घटना घटती है उसका जिम्मेदार कौन होगा ! प्रशासन क्यूँ नही करता कोई कार्यवाही !                                        रिपोर्टर-सुधीर वर्मा फर्जी क्लीनिक की कुछ तस्वीरे  
    आर० एस० एस ० के द्वारा आयोजित कार्य कर्ताओ की जनसभा  लखनऊ :-          संजय गाँधी नगर बालू अड्डा स्तिथ नागेशवर नाथ मंदिर में संयम सेवको को संबोदित करते हुए आर० एस० एस ० के जिला संघ के जिला संघचालक पंकजअग्रवाल  ने पहुच कर कार्यकर्ताओ को संबोदित किया इस मौके पर मौजूद जिला शारिरिक प्रास्तूत भगवान सहाय नगर कार्य करता ब्रजनंदन और राम नरेश जी भी मौजुद  रहे  !
*होली मिलन एव कार्यकर्ता सम्मान समारोह* लखनऊ-डी.ए. वी. कॉलेज के मैदान होली मिलन एव कार्यकर्ता सम्मान समारोह ,में मुख्य अतिथि मा० गृहमन्त्री राजनाथ सिंह के साथ साथ उप मुख्यमंत्री मा० दिनेश शर्मा, मा० कैबिनेटमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेटमंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेटमंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कैंट सुरेश तिवारी जी उपस्थित रहे।सभी कार्यकर्ताओ ने मिलकर बारी बारी इनका स्वागत किया। और होली की बधाई दी। रीता बहुगुणा जी का कहना है ये जीत हमारी जीत नही सभी कार्यकर्ताओ की जीत है।और कहा जिस प्रकार से मा०मुख्यमंत्री योगी जी कार्य कर रहे बारह महीने के अंदर आपको काम दिखेगा सारा गुंडाराज ख़त्म हो जायेगा।और साथ साथ खटीक समाज वेल फेयर सोसाइटी के उपा०राजकुमार सोनकर के साथ कई सम्मानित सदस्य भी मौजूद रहे।                                                                                                      रिपोर्टर- सुधीर वर्मा
         तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर शुभकामनाये -गोस्वामी समाज लखनऊ - डालीबाग स्थित बहुखण्डी में गोस्वामी समाज और गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यझ दीवान गिरी गोस्वामी ने मा० विधायक श्री अरविन्द गिरी (गोला गोकरननाथ ) जी को तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर शुभकामनाए एव बधाई दी गिरी जी साथ मे मौजूद विधायक मा० रोमी शाहनी ( पलिया खीरी ) को भी जीत की बधाई दी ! अरविन्द गिरी जी को बधाई के साथ विश्वाश दिलाया की स्थानीय मतदाताओ के साथ साथ उत्तर प्रदेश एव दिल्ली उत्तराखण्ड का गोस्वामी समाज सदैव आपके साथ जुड़ा रहेगा ! गिरी जी के द्धारा की गई कई समाज सेवाओ के लिए भी धन्यवाद् दिया गिरी  जी ने कहा की भविष्य में इसी प्रकार आप लोग हमारे साथ जुड़े रहे मैं हमेशा आपलोगो के साथ मिलकर रहूँगा और समाजसेवा करता रहूँगा ! वहां पर मौजूद लोगो ने भी उनका स्वागत और सम्मान किया और हमेशा साथ मिलकर रहने की शपथ भी ली !                                                                रिपोर्टर - सुधीर वर्मा                                                                   
सीतापुर -दिनांक २५ /०३/२०१७ को मा०( जिलापंचायत अ० सीतापुर ) श्री जीतेन्द्र यादव के करकमलो द्वारा - जिला पंचायत के नये मीटिंग हाल का उदघाटन किया गया ! और नए मीटिंग हॉल में बैठक की गयी !
     *योगी जी थोड़ा इधर भी ध्यान दे* लखनऊ-हज़रतगंज थाने के अंतर्गत के सहारा गंज के सामने स्थित शिवास मॉडल शॉप की कैटीन में एमआरपी से ऊपर कोल्ड ड्रिंक एमआरपी 35 पर यहाँ40 की और खाने वाली चीजें बाहर से ना लाने पर रोक लगाकर करते है । मनमानी वसूली ग्लास डिस्पोज़ल मि०कीमत 50पैशे मॉडल शॉप में 3 रूपये पान की दुकान पर सिगरेट खुली बेचना मना है। लेकिन यहाँ डबल कीमत में बेचते है वेटर उन पर कोई कार्यवाही नही। एक तो सहारा गंज फैमली मॉल है उसके सामने मॉडल शॉप है जहाँ से पीने के बाद आदमी न तो होश में होता न तो किशी को कुछ समझता है !
*यूपी के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार हुए सस्पेंड* लखनऊ-कुछ दिनों पेहले ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा अब यादव पुलिसकर्मी के भारी संख्या में तबादले शुरू हो गए और भारी संख्या में यादवों के तबादलो कर उन्हें पुलिस लाइन भेजने का दावा अपने ट्वीट अकॉउंट में किया था
  *योगी शासन* लखनऊ । डीएम व एसएसपी ने कलेक्ट्रेड में आज एक मीटिंग के दौरान जनपद में अवैध पशु वध और अवैध मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिये निर्देश दिये।                                                                                            रिपोर्टर -सुधीर वर्मा
*अगर बूचड़खाने वह एंटी रोमियो दल के बादअब प्रदेश में भी लागू हो सकती है शराबबंदी* लखनऊ-लोकसभा में भाषण देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बहुत कुछ बंद होने वाला है। सीएम योगी के इस बयान से यूपी के सत्ता के गलियारे में 'बंद' को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। इसमें अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो दल पर तो यूपी पुलिस की सक्रियता दिख ही रही है, अब बिहार की तरह यूपी में भी शराबबंदी लागू होने की चर्चाएं तेज हो चली हैं। शराबबंदी की तरह ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सीएम योगी के 'बंद' का फरमान आने की उम्मीद की जा रही सत्ता के गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा शराबबंदी की संभावनाओं को लेकर है। जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश बनाने के लिए योगी पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को यूपी में लागू कर सकते हैं। इसके तहत यूपी में भी गुजरात और बिहार की तरह शराबबंदी लागू हो सकती है। खास बात ये है कि इस समय यूपी की सीमाएं भाजपा शासित हरियाणा, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से लगती हैं। यूपी में शराबबंदी लागू होने से आसपास के अन्य राज्य
एसएसपी के आदेशानुसार शुक्रवार की सुबह थानों में चला सफाई अभियान लखनऊ-क्षेत्राधिकारी अलीगंज व थाना प्रभारी अलीगंज और उनकी टीम ने मिलकर शपथ लेने के बाद थाना परिषर में साफ़ सफाई की।
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में यौन शोषण के मामले में विजय सिन्हा गिरफ्तार बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में यौन शोषण के मामले में विजय सिन्हा गिरफ्तार बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में यौन शोषण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। फरार चल रहे अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. विजय सिन्हा को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ (जेएनएन)।  राजधानी की विख्यात बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में यौन शोषण के मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। लंबे समय से फरार चल रहे अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. विजय सिन्हा को आज पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सचिव विजय सिन्हा पर BBD UP बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों के शोषण का आरोप लगा है। इस मामले में विजय सिन्हा का पुत्र निशांत सिन्हा अभी भी फरार है।  पुलिस ने तीन दिन पहले ही इनके आवास रीवर बैंक कालोनी में कुर्की का नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी भी पिटवाई थी। पुलिस को भनक लगी कि आज विजय सिन्हा घर आने वाला है। इसकी सक्रियता से विजय सिन्हा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।  बीबीडी यूपी बैडमिंटन अक
लखनऊ-कैबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने मेडिकल कॉलेज के गाँधी वार्ड का अवचक दौरा किया।
लखनऊ - मा० मंत्री (समाज कल्याण) श्री रमापति शास्त्री ने कल्याण भवन का अवचक निर {kद   किया ! और सारे स्टाफ को   साफसफाई रखने का आदेश देते हुए कहा कि सभी कार्यालय की   व्यक्तिगत लोग  और कर्मचारी अपने आन प्रदान के सही समय का  ध्यान  रखते होए सपथ दिलायी !  
 रोमियो पर चला अभियान लखनऊ- इंस्पेक्टर इन्दिरानगर  ने चलाया पार्कों और कोंचिंग सेंटर के पास एंटी रोमियो अभियान, अभियान के अंतर्गत लड़के और लड़कियों को किसी तरह की कोई परेशानी तो नही उनसे भी पूछा गया । योगी जी की इस तरह की कार्यवाही से इंद्रानगर की स्थानीय जनता बहुत खुश है।
लखनऊ - नकल को रोकने के लिए योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. नकल पर नकेल कसने के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे. गौरतलब है कि आजकल बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और आए दिन नकल की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कानून-व्यवस्था का उसे कोई डर नहीं गौरतलब है कि परीक्षाओं के दौरान नकल माफिया इतना सक्रिय है कि कानून-व्यवस्था का उसे कोई डर नहीं. कहीं स्कूलों की दीवारें तोड़ दी गई हैं तो कहीं पर खिड़कियों में सुराख बना कर नकल की व्यवस्था की गई है. माफिया को न ही प्रशासन का डर है और न ही पुलिस को लेकर उनमें कोई खौफ. अब योगी सरकार ने नकल पर नकेल कसने को लेकर कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि सभी जिलों में उचित व्यवस्था के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई के संकेत सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं. अब देखना यह है कि सरकार नकेल कस पाएगी या फिर नकल माफिया मनमानी करते रहेंगे*
  उत्तर प्रदेश सरकार का सुरक्षा पर बड़ा कदम महिला सुरक्षा पर योगी सरकार ने जारी किया विशेष मोबाइल नम्बर 9454401149 पर बालिकाएं व महिलाएं अपने साथ घटित घटना की तुरन्त सूचना प्रदान करें। अविलम्ब कार्यवाही होगी । सूत्र .
रेलवे का बड़ा ऎलान जन हित में जारी अब मेल के किराए पर करें राजधानी में सफर! विकल्प योजना के तहत यात्रियों को अगले उपलब्ध ट्रेनों का चयन करने का विकल्प होगा, जिनके लिए समान कक्षा में सीटें उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए, एक प्रतीक्षा सूची वाले यात्री को उसी मार्ग पर अगली उपलब्ध ट्रेन पर एक कनफर्म्ड टिकट प्राप्त करने का विकल्प होगा। हालांकि, ट्रेनों के बीच किराया अंतर के मामले में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा या रिफंड नहीं होगा। जैसे की मान लीजिए कि आपके पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की वे टलिस्टेड टिकट और यदि आपके टिकट राजधानी में कनफर्म्ड हो जाती है, तो आपको टिकट के लिए और अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा (यह विकल्प स्कीम केवल तभी लागू होगा जब यात्री बुकिंग करने के समय विकल्प स्कीम चुनेंगे। अगर कोई यात्री मेल / एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट बुक करता है और उसकी टिकट राजधनी या शताब्दी ट्रेनों में मिलती है, तो इस मामले में, यात्री को राजधानी के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा । इसी तरह, यदि प्रीमियर गाड़ियों की प्रतीक्षा सूची में मेल / एक्सप्रेस में पुष्टि की जाती है, तो यात्री को वि
  सी एम - माo योगी आदित्य नाथ का पत्रकारो के हित में बड़ा ऐलान  मीडिया से अभद्रता करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही सीएम योगी के आदेश पर मुख्य सचिव ने जारी किये निर्देश, मीडिया से समन्वय बनाकर रखा जाए और मीडिया को घटनाओ की सही व त्वरित जानकारी दी जाये। और मीडिया के साथ किसी भी तरह की अभद्रता न की जाये। उन्होंने कहा विभाग कोई भी हो मीडिया के साथ अभद्रता संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो कड़ी से कड़ी कारवाही की जाएगी  सवांदाता-सुधीर वर्मा
लखनऊ- योगी का पहला आदेश DGP को - जीत के जश्न में उपद्रव बर्दाश्त नहीं डीजीपी से बोले -योगी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं , प्रदेश में अमन चैन न बिगड़े , बिगाड़ने बालो पर हो सख्त कार्यवाही वो किसी भी दल का हो , डीजीपी से बोले -आप निश्चिन्त रहे , मुझे कानून व्यवस्था सही चाहिए बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भावी दोनों उप मुख्यमंत्री भी मौजूद

rajpal

                              राज्यपाल ने संस्कृति उत्सव का उद्घाटन किया लखनऊ- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज संत गाडगे प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति उत्सव का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि संस्कृति उत्सव 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा और 19 मार्च को शाम 5 बजे प्रदेश में नये मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह भी कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित किया जायेगा।  राज्यपाल ने संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृति की दृष्टि से सम्पन्न प्रदेश है। दिल्ली देश की राजनैतिक राजधानी है, मुंबई आर्थिक राजधानी है, काशी सांस्कृतिक राजधानी है और लखनऊ कला और संस्कृति की राजधानी है। यहाँ विविध कला और भाषा हैं। यहाँ की अवधी पाक कला भी अपनी विशेषता रखती है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों से आये कलाकार लखनऊ की विशेषताओं का भी लाभ उठायें।  श्री नाईक ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया