Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार गाजियाबाद

गाजियाबाद -जनपद गाजियाबाद थाना कविनगर बीती रात्रि थाना कविरनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर खोखे के पास से इनाम घोषित अपराधी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  अभियुक्त दीपक द्वारा वर्ष 2017 में नासिरपुर में नरमदेश्वर मंदिर के पुजारी नासिन गिरी उर्फ सीताराम की हत्या की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिहानीगेट पर मु0अ0सं0 584/2017  धारा 302 भादंवि एवं 1927/2017 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्त दीपक उक्त मुकदमें में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।

सीड की कार्यशाला में लैंसेट स्टडी पर वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर चर्चा

लखनऊ: -31   जुलाई , सेंटर फॉर एन्वॉयरोंमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने वायु प्रदूषण और इसके स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर केंद्रित एक कार्यशाला   ‘‘ एयर क्वालिटी क्राइसिस एंड पब्लिक हेल्थ इंपैक्ट्स ’’   आयोजित की ,   जिसका उद्देश्य लैंसेट कमिशन की स्टडी के निष्कर्षों के प्रति सभी स्टैक्होल्डर्स के बीच चर्चा व विमर्श कर आगे की ठोस रणनीति तैयार करना है। इस स्टडी में ये निष्कर्ष सामने आये हैं कि भारत के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण से समयपूर्व मौतों की संख्या तथा श्वास व हृदय संबंधी बीमारियां बढ़ने से पब्लिक हेल्थ संबंधी बड़ा संकट पैदा हो रहा है। इस कार्यशाला सह परामर्श बैठक में अप्रत्याशित ढंग से बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जरूरी नीतिगत ,   नियामकीय और तकनीकी उपायों पर सभी स्टैक्होल्डर्स के बीच चर्चा हुई। इस बैठक में मीडिया संगठनों ,   डॉक्टर्स ,   सिविल सोसायटी तथा एकेडमिक और रिसर्च के क्षेत्र में कार्यरत लोगों व समूहों के बीच संभावित गंठबंधन आदि पर भी पहल ली गयी। लैंसेट रिपोर्ट की मुख्य निष्कर्षों के बारे में सीड की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर अंकिता ज्यो

व्यापारियों ने डी जी पी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

लखनऊ - 31जुलाई व्यापारियों को सुरक्षा दे पुलिस प्रशासन संदीप बंसल प्रतापगढ़ व्यापारी हत्याकांड सुल्तानपुर में घायल व्यापारी के परिजनों के साथ  डी0जी0पी0 से मिला व्यापारी प्रतिनिधिमंडल सौंपा ज्ञापन   लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में   कोहडोर बाजार प्रतापगढ़ के व्यापारियों के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग और सुल्तानपुर में ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं और परसों रात को  हुआ जानलेवा हमला हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग और व्यापारियों को पूरी सुरक्षा मिले इसको लेकर प्रदेश के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ0 पी0 सिंह जी से मिला।                   संदीप बंसल ने डीजीपी को स्पष्ट कहा कि जब तक  व्यापारी  सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रत्येक जनपद स्तर पर नियमित बैठकर नहीं होंगी और इसको गंभीरता के साथ पुलिस प्रशासन लागू नहीं करेगा तब तक व्यापारियों की सुरक्षा होने वाली नहीं है इसलिए उन्होंने मांग की कि तत्काल डी0जी0पी0 को उत्तर प्रदेश पर एक "व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ" की बैठक बुलानी चाहि

स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

पर्याप्त मात्रा में दवाइयों (जैसे- एंटी स्नेक वेनोम, क्लोरीन टेबलेट्स, ओआरएस, पेरासिटामोल, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी रेबीज़ वैक्सीन आदि) की उपलब्धता सुनिश्चित हो (अशोक सिंह, सुधीर वर्मा ) लखनऊ- 31जुलाई  प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित 'बाढ़ चौकियों' पर कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर सही ढंग से प्रदर्शित किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम नंबर्स का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे इसकी जानकारी आम जनता को हो सके. श्री सिंह ने कहा की बारिश के दृष्टिगतअस्पतालों में साफ़-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे बाढ़ पीड़ितों को आवश्यकतानुसार 102 और 108 एम्बुलेंस की सेवा प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बाढ़ का पानी नहीं घुसना चाहिए. यदि पानी आ गया तो तत्काल उसकी निकासी का प्रबंध कराया जाए. श्री सिंह आज योजना भवन में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बाढ़ से प्रभावित जनपदों के

लखनऊ पुलिस की नाकामी से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बैठक आज शाम 7 बजे होगी बैठक, समस्त अधिकारियों को किया गया तलब।    राजभवन के सामने हुई लूट और हत्या की घटना से नाराज हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा अभी तक न कर पाने के कारण मुख्यमंत्री ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला लूट और हत्या की घटना को 24 घण्टे बीतने के बाद भी अभी तक नहीं हो पाई एक भी गिरफ्तारी। 

राजा की अंतिम यात्रा में रो पड़ा बलरामपुर

बलरामपुर- 31 जुलाई उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के राज परिवार के मुखिया राजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की अंतिम शव यात्रा आज नील बाग से निकल कर समूचे नगर में भ्रमण करते हुये राप्ती के तट पर स्थित राजघाट पर पहुंची lघाट पर उनकी अंत्येष्टि वैदिक रीतिरिवाज से सम्पन्न की गयी l शवयात्रा के गमगीन महौल में बलरामपुर व आसपास के क्षेत्रो से शामिल होने आये हजारों दर्शनार्थियों के अश्रु बहते नजर आये l इस मौके पर मौजूद श्रावस्ती के भाजपा सांसद दददन मिश्र ने बताया कि राजा धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर फूलों से सुसज्जित भव्य स्वर्ग रथ पर रखकर नीलबाग से निकालकर नगर भ्रमण के बाद सिटी पैलेस पहुंची l सिटी पैलेस में भींगी पलकों से उनके अंतिम दर्शन के लिये लोगों का तांता लगा रहा l तत्पश्चात पार्थिव शरीर राजघाट ले जाया गया l और राजघाट पर राज परिवार के पूर्वजों की अंत्येष्टि स्थल के समीप उनका अंतिम संस्कार किया गया l राजा के देहावसान के बाद बलरामपुर के सभी वर्गो के परिवारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी इसकी बानगी के तौर पर बलरामपुर के बाजार और अधिकांश विद्यालय बंद रहे l राजा के पार्थिव शरीर के दर्शन करने वालों की

उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी घोषित

लखनऊ ,31 जुलाई। उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें पूर्व अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह को संरक्षक और मूल कुमार जायसवाल को मार्गदर्शक बनाया गया है। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री हेमन्त कुमार श्रीवास्तव ने दी। हेमन्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस हुए चुनाव के उपरान्त प्रान्तीय बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें कार्यकारिणी में अध्यक्ष अखिलेश चंद अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नज्मी कमाल खान, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द चैरसिया, अरविन्द्र सिंह, अमित सिंह, नंदलाल गौतम, नरेश वर्मा, कौशली किशोर मिश्रा, महामंत्री हेमन्त कुमार श्रीवास्तव, अपर महामंत्री अश्वनीकुमार श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रवाल, संस्कृति मंत्री पूरन चंद, सप्रेक्षक नितिन शंकर शुक्ला और कोषाध्यक्ष्ज्ञ रवीन्द्र पाण्डेय बनाए गए है। उपाध्यक्ष  रफील रहमान, अमरनाथ अग्निहौत्री, वीर सिंह यादव, शेष मोहन मालवीय, संजीव सरावगी, अखिलेश पाठक, पंकज शर्मा, एस.एम.जेड. नकवी,अम्बरीश कुमार और संतोष कुमार श्रीवास्तव को चुना गया। सच

राजभवन के सामने कल हुई लूट और हत्या के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली

 एसएसपी ने लुटेरों पर 50हज़ार का इनाम भी किया है घोषित  लखनऊ - :राजधानी में राजभवन के सामने कल हुई लूट और हत्या के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली वीडियो और स्केच में लुटेरे और हत्यारे का चेहरा साफ दिखने के बाद भी राजधानी पुलिस नही लगा सकी हत्यारों का सुराग। एफएसएल और एसटीएफ की टीम घटना स्थल पर दोबारा क्राइम सीन क्रिएट करने पहुंची क्राइम रिक्रिएष्न के माध्यम से घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश।      देखें वीडियो बेख़ौफ़ लुटेरा हत्यारे और लुटेरों को जल्द पकड़ने के लिये आम जनता से भी मांगी मदद स्केच और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर जनता से  सहयोग की अपील लूट और हत्या की वारदात से राजधानी पुलिस के हाँथ पांव अभी तक फुले। लखनऊ एस एस पी कलानिधि नैथानी ने की घोसणा लुटेरों की शिनाख्त या पकड़वाने वाले को दिया जाएगा पच्चास हजार का इनाम।  

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान को दिया करारा झटका

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान को करारा झटका दिया है। सीधे ईगो पर चोट पहुंचाई है। सलमान खान की फिल्म कोई हीरोइन छोड़ दे, सलमान को यह बात कैसे मंजूर हो सकती है। प्रियंका ने 'भारत' में काम करने से इनकार कर दिया। ऐन मौके पर इस बड़े बजट की फिल्म को छोड़ दिया। अगस्त से उनकी शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन बॉयफ्रेंड निक से अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की सोच रही प्रियंका को अब कुछ सूझ नहीं रहा है। सगाई की तो चर्चा है ही। संभव है कि जल्दी शादी हो जाए। ऐसे में 'भारत' जैसी फिल्म के लिए वक्त बचता कहां है? इस फिल्म के लिए प्रियंका को कई लुक अपनाने होंगे और लंबे समय तक शूटिंग चलेगी। ऐसे में रोमांस के लिए प्रियंका वक्त कहा से लाएगी।   लिहाजा उन्होंने 'भारत' को बाय-बाय कह दिया और सलमान को करारा झटका दे दिया। सलमान खान का कड़ा फैसला, अब इस हीरोइन के साथ कभी फिल्म नहीं करूंगा।       प्रियंका से सलमान वैसे ही नाराज चल रहे थे। कुछ फिल्में वर्षों पहले प्रियंका के साथ उन्होंने की थी। इसके बाद एक फिल्म उन्होंने प्रियंका को ऑफर की जिसे यह कह कर प

उत्तर प्रदेश अब अपराध का प्रदेश बन गया-रामबाबू रस्तोगी

लखनऊ -सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब अपराध का प्रदेश बन गया है। भाजपा राज में हत्या, लूट, डकैती,व्यापारियों का शोषण अपहरण की घटनाएं रोजमर्रा की आम बात हो गई हैं। अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं और कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। दिन दहाड़े हो रही घटनाओं पर नियंत्रण में शासन-प्रशासन पूरी तरह कमजोर और अक्षम साबित हो गया है। राज्यपाल महोदय अक्सर कहते हैं कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं परन्तु अब सुधार की जगह राजभवन के निकट ही लूट और हत्या की वारदातें होने लगी हैं।         आज राजभवन के निकट एक कैश वैन से 20 लाख रूपए लूट लिए गए। उसके ड्राईवर को गोली मार दी गई। समय पर एम्बूलेंस न पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गयी। उसका दूसरा सहयोगी बुरी तरह घायल हो गया एम्बुलेन्स की बदहाल व्यवस्था के कारण उसको ऑटो में अस्पताल ले जाया गया। जिस क्षेत्र में घटना हुई वहां आस-पास कई कार्यालय हैं और लोग आते-जाते रहते है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई लूट हो चुकी हैं और हत्याएं भी ह

भाजपा में शामिल हो सकते हैं अमर सिंह, बोले मेरा जीवन मोदी को समर्पित

उत्तर प्रदेश -राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर अमर सिंह के दल बदलने की चर्चा जोरों पर है । बताया जा रहा है कि जल्द ही अमर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं । हालांकि अभी किसी विश्वस्त सूत्र ने इस बात की पुष्टि नहीं की है । दरअसल अमर सिंह कल लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कुर्ता पहना हुआ था। तभी से माना जा रहा था कि वह भाजपा में जा सकते हैं। यह अटकले तब और ज्यादा तेज हो गईं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर सिंह को विशेष तवज्जों दी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने भाषण में अमर सिंह का जिक्र किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यहां अमर सिंह बैठे हैं यह तो सारी हिस्ट्री निकाल देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में हुए एक और अन्य कार्यक्रम में अमर सिंह दिखाई दिए। अमर सिंह ने कहा कि अब उनका समाजवादी पार्टी से कुछ भी लेना देना नहीं है। अब उनका जीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्पित है। लखनऊ में जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किए गए, तो अमर सिंह ने कहा, मेरा जीवन अब पीएम मोदी के लिए समर्पित है। अब मैं

उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल

राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक्सिस बैंक की वैन को लूट लिया। गोली लगने से गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर राम सेवक व कस्टोडियन उमेश गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वैन एक्सिस बैंक का कैश लेकर जा रही थी। राजभवन के पास कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बंदरियाबाग इलाके में जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उसके ठीक सामने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का आवास है। वहां से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास व राजभवन है। अति सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में हुई इस वारदात ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब 18 लाख की लूट को अंजाम दिया है। गोली लगने से गनमैन इंद्रमोहन की मौत हो गई। गाड़ी एसआईपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की थी। दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीजीपी ओ पी सिंह व एडीजी लॉ एंड आर्डर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तुरंत निर्

वृक्षारोपण से ही प्रकृति का संरक्षण किया जा सकता है: मुख्यमंत्री

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसहभागिता आवश्यक इस वर्ष प्रदेश में 9.16 करोड़ पौध रोपित करने का लक्ष्य स्वतंत्रता दिवस पर एक दिन में 05 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे वन विभाग एन0ओ0सी0 देते समय सम्बन्धित विभागों से वृक्षारोपण का शपथ पत्र प्राप्त करे मुख्यमंत्री ने ‘वृहद वृक्षारोपण-2018’ की समीक्षा की लखनऊ: 30 जुलाई,2018 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि वृक्षारोपण से ही हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं। प्रकृति को संरक्षित करके बेहतर भविष्य की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसहभागिता आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ के संकल्प को लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां कुकरैल पिकनिक स्पाॅट स्थित मौलश्री प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष वृक्षारोपण अभियान ‘वृहद वृक्षारोपण-2018’ की समीक्षा अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि वनीकरण को आदर्श स्थि

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पाँच चोरी की मोटरसाईकिल बरामद-गाजियाबाद

  गाजियाबाद -दिनांक 29.07.2018 को थाना खोडा पुलिस टीम द्वारा साहिल पब्लिक स्कूल के पास से दो वाहन चोरों को दुर्गेश, सचित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 05 मोटरसाईकिलें बरामद हुई।     उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी/वाहन चोर हैं, जो एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी करते हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद मे दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।   इनके विरूद्व थाना खोडा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

महज़ कुछ घंटों की बारिश ने ही राजधानी में खोल दी विकास की पोल

जल मग्न हुई स्मार्ट सिटी लखनऊ लखनऊ- सुबह से तेज हुई बारिस से स्मार्ट सिटी लखनऊ नगर निगम के दावो की पोल खुल गयी।  कुछ घन्टो की बारिस  से सूबे की राजधानी के गली मुहल्ले जलमग्न हो गये,गलियॉ सड़के नदियाॉ बनी गयी ,जैसे मानो साठ हजार करोड के निवेश की रकम से रातो रात लखनऊ शहर की सड़के झीले बना दी गयी है,बारिस  बन्द होते ही सड़को पर निकले शहर वासियो को जलमग्न हो चुकी सड़को से गुजरना पड़ा। तो कहीं शहर वासियो को सड़को पर जाम से गुजरना पड़ा वही लगी भीषण जाम को कम कराने के लिए पुलिस को भी भारी  दिक्कतो की सामना करना पड़ा। देखें फ़ोटो  हाईकोर्ट रोड नगर निगम की खुली पोल,  राजधानी में विकास बहुत बढ़ चढ़ कर बोल रहा है । जिसकी पोल महज़ कुछ घंटों की बारिश ने ही खोल दी , जिसके कई नज़ारे राजधानी के अलग अलग क्षेत्रो में देखने को मिल रहे है महज़ कुछ घण्टो की बारिश से जल भराव की समस्या के लिए ज़िम्मेदार न सिर्फ प्रदेश सरकार है बल्कि सरकारी विभाग भी है चाहे वो नगर निगम हो  या कोई अन्य विभाग इन सभी विभागों की लापरवाही का खामियाजा सिर्फ और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है , जिसके चलते आज कई क्षेत्र

अवंतिका रेस्टोरेन्ट के मालिक को गोली मारने वाला नामजद अभियुक्त गिरफ्तार-सुल्तानपुर

 सुल्तानपुर -थाना कोतवाली नगर बीती दिनांक 29.07.2018 की रात तीन बदमाशों द्वारा अवंतिका रेस्टोरेन्ट के मालिक आलोक आर्या को रेस्टोरेन्ट के अन्दर गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 591/2018 धारा 307/427/504/506 भादंवि एवं 7 सीएलए एक्ट बनाम सौरभ सिंह उर्फ छोटू,रमन सिंह, सत्य प्रकाश के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। आज मिली सुचना के अनुसार कोतवाली नगर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा टेढुई मोड़ के पास घेराबन्दी कर अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ छोटू सौरभ सिंह उर्फ छोटू निवासी उमरी थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर को घटना में प्रयुक्त 04 पहिया वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

असम में 40 लाख अवैध नागरिक : भड़कीं ममता

दिल्ली -असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) ने अपनी दूसरा ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसमें 40 लाख लोगों को भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। वहीं 2 करोड़ 89 लाख लोगों को राज्य में भारतीय नगरिक माना गया है। इसकी जानकारी एनआरसी के स्टेट को-आर्डिनेटर प्रतीत हजेला ने दी है। इस ड्राफ्ट के जारी होने के बाद राजनीतिक बवाल जारी है। इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा, 'ऐसे लोग हैं जिनके पास आधार कार्ड और पासपोर्ट हैं लेकिन उनके नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं। लोगों के नाम सूची से उनके सरनेम के आधार पर भी हटाए गए हैं। क्या सरकार बलपूर्वक लोगों को बेदखल करने की कोशिश कर रही है? योजना बनाकर लोगों को अलग किया जा रहा है। हम चिंतित हैं क्योंकि लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बनाया जा रहा है। बंगाली बोलने वाले और बिहारियों को बाहर करने की यह योजना है। इसका परिणाम हमारे राज्य में भी महसूस किया जाएगा।' बनर्जी ने आगे कहा, '40 लाख लोग जिनके नाम हटा दिए गए हैं, वह कहां जाएंगे? क्या केंद्र सरकार के पास

निगम प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ धरना

(सवांददाता -अशोक सिंह ,सुधीर वर्मा) लखनऊ 30 जुलाई । कर्मचारी संयुक्त संघ राजकीय निर्माण निगम द्वारा आज सोमवार को अपने सात सूत्री माँगो को लेकर राज्य मुख्यालय  विभूति खण्ड गोमती नगर मेँ धरना प्रदर्शन किया गया संयुक्त संघ के संयोजक उमाकांत जी ने बताया कि सातवां वेतन मान अभीतक लागू नहीं हुआ न ही 1 जनवरी 2017 डी ए मिला।कुछ कर्मचारियों के वेतन निर्धारण 1-1 -2006 से होने चाहिए थे किन्तु इन कर्मचारियों का वेतन निर्धारण 7- 12- 2010 से किया गया इसे छठवां वेतन मान से होना चाहिए था ।उमाकांत ने कहा कि विभाग के अधिकारी अनावश्यक कर्मचारी नियुक्त कर रहे है ।  भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो कर्मचारी आज  धरने पर रहे परंतु प्रबन्ध तंत्र की तानशाही अभी भी व्याप्त हैं। उन्होंन कहा कि अगर हमरि माँगो को पूरा नहीं किया गया तो ये आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।धरने में ए के गोस्वामी, इश्हाक अली ,बिमलेश कुमार , एस सी अग्निहोत्री माखन लाल सुरेश चंद्र रविन्द्र पाण्डेय पारस राम यादव ओम प्रकाश कृष्णा पाल सभी कार्य समिति  समात विशिष्ट सदस्य महावीर यादव रज्जन लाल भजन लाल समोध सिंह समेत सैकड़ो कर्मचारी धरने में उपस्थित

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आन्दोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

लखनऊ - आॅल इण्डिया रेलवे मेन्स यूनियन के लाखों सदस्य कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच के आहवान पर 9 जुलाई से प्रस्तावित आन्दोलन में अपनी भागीदारी दर्ज करायेगें। इस आशय का एक परिपत्र आॅल इण्डिया रेलवे मेंन्स यूनियन के केन्द्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा द्वारा जारी किया गया है।  आॅल इण्डिया रेलवे मेंन्स यूनियन के केन्द्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच का गठन एक जुलाई 2018 को किया गया है। मंच पेंशन बचाओं अभियान के तह्त 9 अगस्त से आन्दोलन पर जा रहा है। क्योकि यह मांग आॅल इण्डिया रेलवे मेन्स यूनियन की प्रमुख मांगों में हैं अतः कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच के इस आन्दोलन में शतप्रतिशत रेल कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि भागीदारी की रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को प्रतिदिन भेजी जाए।        महामंत्री नार्थ सेन्ट्रल मेन्स यूनिय, मण्डल मंत्री नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन,मण्डल मंत्री कारखाना मण्डल, मण्डल मंत्री लखनऊ मण्डल, मण्डल मंत्री ब्रिज मण्डल, महामंत्री नार्थ

वृद्धा आश्रम में किया वृक्षारोपण और मनाया गया सावन का पहला सोमवार

मथुरा -आज नवचेतन एक आवाह्न मथुरा की टीम ने जय गुरुदेव मंदिर के पास बने वृद्धा आश्रम में पहुंच कर वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर आश्रम में नवचेतना एक आवाह् की टीम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही बुजुर्गों का हालचाल जाना इस दौरान वृद्धजनों के साथ गाना और बजाने  बुजुर्गों ने सभी का मन मोह लिया इस तरह के आयोजन आगे भी करने का बुजुर्गों ने आग्रह किया इस कार्यक्रम में सभी बुजुर्ग पुरुष वा स्त्रियों दोनों ने मनमोहक प्रस्तुति दी नवचेतना की अध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा ने कहा हमारी संस्था ऐसे ही लोगों की मदद करने के साथ सामाजिक कार्य करती है।      जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहां असली सेवा ऐसे ही लोगों की सेवा करने में है इसलिए समाज के हर वर्ग को ऐसे बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए।   ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के समाज के हर व्यक्ति को ऐसे बुजुर्ग लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के संयोजक सतीश शर्मा ने का समाज के हर तबके के लोगों को बुजुर्ग लोगों की सेवा आगे बढ़कर होकर कर

मां-बेटे की हत्या के मामले चार डकैतों को आजीवन कारावास की सजा

19 साल पहले झिन्ना वीरा गांव में बालादीन के घर में कुछ डकैतों ने डाका डालने का प्रयास किया.  विरोध करने पर डकैतों ने बालादीन की पत्नी शोभारानी और बेटे परशुराम की गोली मार कर हत्या कर दी थी.   लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर की जिला अदालत ने 19 साल पहले लूट का विरोध करने पर मां-बेटे की हत्या करने के मामले में शनिवार को चार डकैतों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषियों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) राकेश कुमार ने रविवार को बताया, "19 साल पहले झिन्ना वीरा गांव में बालादीन के घर में कुछ डकैतों ने डाका डालने का प्रयास किया.  इसका विरोध करने पर डकैतों ने बालादीन की पत्नी शोभारानी और बेटे परशुराम की गोली मार कर हत्या कर दी थी.  आरा जहरीली शराब कांड : अदालत ने 15 दोषियों में से 14 को उम्रकैद की सजा सुनाई उन्होंने कहा, "मामले में पीड़ित परिवार ने गांव के ही बारह बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  लेकिन पुलिस ने बहादुर, दुलीचंद्र, सेवाराम और दृगपाल को दोषी मानते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाख

नीयत साफ हो तो किसी के साथ खड़े होने से दाग नहीं लगते: PM मोदी

    उद्योगपतियों को चोर-लुटेरा कहना गलत- मोदी  शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था. देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो।   लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है. विपक्षी दलों द्वारा अक्‍सर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना करने वाले पीएम मोदी ने कहा, 'अगर हिन्दुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमें देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है ...हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे... ये कौन सा तरीका है.' उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था. देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो.' साथ ही हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, 'अमर सिंह बैठे हुए हैं. सार

संजय दत्त के बर्थडे पर फिल्‍म 'भूमि 'की टीम ने दिया स्‍पेशल गिफ्ट

  नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त आज (29 जुलाई) 58 साल के हो गए हैं और ऐसे में उनके परिवार, दोस्‍तों से लेकर उनके फैन्‍स तक उनका जन्‍मदिन मना रहे हैं. फिल्‍मों में चमकने, जेल जाने और इसके बाद एक बार फिर फिल्‍मों में आने की तैयारी में लगे संजय दत्‍त 58 साल के हो गए हैं. 5 साल की सजा काटने से 8 महीने पहले रिहा हुए संजय दत्त अब जल्‍द ही फिल्‍म 'भूमि' से अपना कमबैक करने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्‍म की टीम ने संजय दत्‍त के बर्थ डे पर इस फिल्‍म का दूसरा पोस्टर शेयर‍ किया है. कुछ दिन पहले सामने आए इस फिल्‍म के पोस्‍टर में संजय की झलक तो नजर आ रही थी लेकिन उनका पूरा चेहरा नहीं दिख रहा था. लेकिन शनिवार को जारी इस पोस्‍टर में संजय दत्‍त मुस्‍कुराते नजर आ रहे हैं. पोस्‍टर में संजय दत्‍त का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा था. ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आप भी देखें इस फिल्‍म का यह नया पोस्‍टर.   जीवनी संजय दत्त- आइये जानिए कुछ बाते मशहूर अभिनेता के बारे   हिन्दी सिनेमा में अपने कार्योे की वजह से

भाजपा अनुसूचित मोर्चा का 2019 की ऐतिहासिक विजय में होगा महत्वपूर्ण योगदान - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक में आगामी कार्यक्रमों का खाका खींचा गया   लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की बैठक का प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मार्गदर्शन किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्यक्ष की अंत्योदय सोच के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अनुसूचित, पिछड़े, वंचित शोषित, गरीब, किसान, नौजवान के विकास के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि 2019 की ऐतिहासिक विजय की इबारत लिखने में अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण योगदान होगा। अनुसूचित मोर्चा जिला स्तर पर अभिनंदन समारोह, जिलास्तरीय कार्यशालाएं, बैठके और क्षेत्रीय स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन करेगा। 28 जुलाई से 31 अगस्त तक सभी जिला मुख्यालयों में अभिनंदन समारोह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सम्पन्न होंगे। भाजपा प्रदेश अनुसूचित मोर्चा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार अनुसूचित वर्ग के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन के साथ राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश जी ने बैठक

शिक्षकों का अकारण वेतन रोक कर उनका उम्पीड़न बन्द करो - शिक्षक संघ

लखनऊ : 28 जुलाई, 2018 - भारी बारिस के बावजूद प्रदेशव्यापी संघर्ष अभियान के अन्तर्गत  ̏पुरानी पेन्शन-बहाल करो, वित्तविहीन शिक्षकों को वेतनमान अनुमन्य करो, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करो, फर्जी विद्यालयों पर कार्यवाही करो, नकल/शिक्षा माफियाओं से सांठ-गांठ बन्द करो, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भ्रष्टाचार बन्द करो, मासिक वेतन भुगतान में घूसखोरी बन्द करो, शिक्षकों का अकारण वेतन रोक कर उनका उम्पीड़न बन्द करो आदि के जोरदार नारे के साथ आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र के नेतृत्व मे धरना/प्रदर्शन किया गया और 02 बजे के पश्चात प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय 30 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में सह-जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश कुमार के माध्यम से मा0 उप-मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा को प्रेषित करने के लिए सौंपे गए इसी साथ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नन्द कुमार को भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञ

साहब छुट्टी दे दो घर जाना है -सिपाही

                         यह घटना काल्पनिक है            परन्तु इसका सम्बन्ध पुलिस के हर एक सिपाही से सिपाही की छुट्टी- थाने के कार्यालय में पिछले  एक महीने से पड़ी छुट्टी को देख कर सिपाही ने थाने के मुंशी से बोला दीवानजी मेरी  छुट्टी कब होगी 2 महीने से घर नही गया हूं।  मुंशी ने  नाँक पर रखे चश्मे की बीच से झांकते हुए कहा क्यो तुम चले जाओगे तो डियूटी कौन करेगा पहले ही थाने में सिपाहियों की कमी है ,,औऱ तुम्हे छुट्टी चाहये  फिर चले जाना।   कब जाऊंगा सरजी,?   पिछले एक महीने से मां बुला रही है, कि घर कब आयगा" सिपाही ने झुंझलाते हुए कहा  मुंशी ने धमकाते हुए कहा  ज्यादा बहश मत करो , दो लाइन जीडी में लिख दूँगा तो जबाब  नही दे पाओगे  सिपाही गुस्से का घूंट पीता है और छुट्टी की एप्लिकेशन उठाकर चला जाता  है।  अगले दिन सुबह, हाथ मे छुट्टी की एप्लिकेशन लिए सीओ साहब के दफ्तर के बाहर खड़ा होता है, और पेशी के मुंशी से पेश करने के लिए आग्रह करता है, " सर मां बहुत बीमार है, घर जाना जरूरी है, साहब के सामने छुट्टी के लिए पेश करा दो सर", पेशी मुंशी ने कहा ,&qu

लखनऊ जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरू पूर्णिमा दिवस

उत्तर प्रदेश -गुरुपूर्णिमा के अवसर आज भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेत्रत्व मे सभी मण्डलों मे गुरु.पूजन  कार्यक्रम चलाया गया इस अवसर पर गुरुजनों  को शालए फल व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया बक्शी का तालाब के 151शक्तिपीठ मन्दिर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की बिना गुरु के कोई ज्ञान सार्थक नही है समाज का सच्चा पथ.प्रदर्शक गुरु ही है जो बिना भेदभाव के निरूस्वार्थ हमे ज्ञान देता है और हमे हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला महामंत्री अवधेश प्रताप सिंहए पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द यादव मण्डल अध्यक्ष बीण्केण्टी अमरनाथ सिंहए सभासद डोरीलाल गौतमए सर्वेश यादवए दीपक रावतए राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

अवध क्षेत्र ने अपने अन्तर्गत आने वाले 13 जिलों में संत महात्माओं एवं आध्यात्मिक गुरूओं का सम्मान

  लखनऊ 27 जुलाई 2018। भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र ने अपने अन्तर्गत आने वाले 13 जिलों में संत महात्माओं एवं आध्यात्मिक गुरूओं का सम्मान मंदिरों मठों व देव स्थानों पर जाकर किया। जिसमें पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, नगर निगमों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।  सब धरती कागद करू लेखनी सब बनराय, सात समुद्र की मसि करूं गुरू गुण लिखा न जाय, को चरितार्थ करते हुए अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने सभासद बब्लू मिश्रा व श्रवण नायक तथा महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी एवं पंजाबी एकाडमी के वाइस चेयरमैन सरदार इबाल सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आलमबाग गुरूद्वारे के प्रमुख ग्रन्थी का सम्मान कर उनसे आशिर्वाद लिया। साथ ही ताल कटोरा रोड पर दुर्गा मंदिर, मौनी बाबा मंदिर में भी जाकर गुरूओं का सम्मान कर उनसे भी आशिर्वाद प्राप्त किया।  अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन प्रद्युम्न कुमार व गुरू पूर्णिमा के संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह , महामंत्री नीरज ंिसह, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा डाक्

कैसे करनी चाहिए सावन में शिवलिंग की पूजा

                           कल से शुरू होगा सावन   शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है। शिव हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से है। वेदों में इन्हें रूद्र नाम से पुकारा गया है। यह चेतना के अर्न्तयामी है और इनकी अर्द्धागिंनी मॉ पार्वती है। शिव के मस्तक में चन्द्रमा तथा जटाओं में मॉ गंगा का वास है। जन कल्याण के लिए शंकर ने विष का पान किया था जिससे उनका कण्ठ नीला पड़ गया था। इसलिए शंकर को नीलकंठ भी कहा जाता है भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है। भोले बाबा सौम्य आकृति व रूद्र रूप देानों के लिए विख्यात है। शिव चित्रों में योगी के रूप में नजर आते है। इसलिए शिव जी की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूप में की जाती है।  आइये जानते है कि शिव जी की पूजा कब और कैसे करनी चाहिए?  सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा की जाती है लिंग सृष्टि का आधार है और शिव विश्व कल्याण के देवता है। वैसे तो शिव जी की पूजा में कोई विशेष नियम की बाध्यता नहीं है। क्योंकि शिव बहुत ही भोले है वो सिर्फ भाव के भूखे है।   शास्त्रों में शिवलिंग पूजा के कुछ नियम-विधान बताये गये है।    जिस जगह