Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017
Lko-थाना हुसैनगंज के अंतर्गत लोको चौकी इंचार्ज समीर जावेद ने SSP के आदेशों का पालन करते हुए  नो फ्यूल, विथ आउट हेलमेट के तहत KKC पेट्रोल पंप पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने वाले 12 लोगो का चालान काटा। तथा हेलमेट के लिए जागरूकता का अभियान चलाया।
योगी की अयोध्या को 350 करोड़ की सौगात, बोले- बातचीत से निकले राम मंदिर का हल* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंच चुके हैं। आठ घंटे तय कार्यक्रमों में फैजाबाद से अयोध्या और अयोध्या से फैजाबाद दो बार अप-डाउन करेंगे। साढ़े नौ बजे अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजन और दर्शन क‌िए। योगी के वहां पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगाए जाने लगे। इसके बाद रामलला के ल‌िए रवाना हो गए। राम लला के दर्शन करने के बाद सीएम राम की पैढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने सरयू की पूजा और आरती की। बता दें क‌ि इस दौरान नदी के बीच-बीच में नाव से सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में पहुंचे सीएम ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा क‌ि यहां आना मेरा सौभाग्य है। नेत्र विशेषज्ञों को अयोध्या और पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा सुव‌ि‌धाएं देनी चाह‌िए। सीएम ने कहा, कुछ लोगों ने अयोध्या में रामलीला बंद कर दी थी। अब ये अनवरत चलती रहेगी क्योंक‌ि जहां रामलीला होती है वहीं राम जी का वास होता है और अयोध्या तो राम जी की नगरी है। उन्होंने कहा, अयोध्या की हम
बड़ी खबरें   ---------------------------------------------------------   --------------------------------------------------------- आगरा-बच्चों की पढ़ाई के लिए मां बेचेगी अपनी किडनी,चार बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे का संकट,किडनी बेचने का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल,सीएम ने परिवार को दिया था मदद का भरोसा,अधिकारियों ने अनसुनी की पीड़िता की फ़रियाद,तीन माह से स्कूल नहीं जा रहे महिला के बच्चे,मजबूरी के चलते गरीब महिला ने किडनी बेचने का किया ऐलान सहारनपुर-इलाज के अभाव में जिंदगी से जूझ खुशी,9 साल की खुशी की दोनों किडनियां फेल,सीएम योगी से पत्र लिखकर इलाज की लगाई गुहार,ईटीवी से भी खुशी ने मदद की अपील की,डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे खुशी के घर,कुतुबशेर के गांधी कालोनी में रहती है खुशी मथुरा-अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी में फायरिंग,पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग,बदमाशों की फायरिंग से बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी,तमंचा बनाने के फैक्ट्री भी पुलिस ने पकड़ी,दर्जनों तमंचे और उपकरण किए बरामद,बरसाना थाना क्षेत्र के हाथिया का मामला सहारनपुर-किसानों के लिए राहत की ख़बर,दया श
सभी पत्रकार भाईओ को हिन्दी पत्रकरिता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये माई नेशन न्यूज़ की तरफ से  
 बड़ी खबरें... ➡ लखनऊः सीएम योगी का आज का कार्यक्रम- 9.30 बजे बेल्जियम के राजदूत से योगी की मुलाकात, 11 बजे 3 माल एवेन्यू कार्यक्रम में जाएंगे योगी, बीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि में होंगे शामिल, 12.30 बजे प्रमुख सचिव हथकरघा से करेंगे मुलाकात, 5 बजे सीएम कैबिनेट मीटिंग में लेंगे हिस्सा, 6.15 बजे स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा. ➡ देहरादूनः सीएम रावत का आज कार्यक्रम- 11 बजे प्रेस क्लब देहरादून में कार्यक्रम, 12 से 1.30 तक पेयजल, स्वच्छता, गन्ना विकास की समीक्षा, 4 से 5 बजे महिला कल्याण विभाग की समीक्षा, बाल विकास विभाग की भी करेंगे समीक्षा बैठक, आवास और सचिवालय में लोगों से मुलाकाते करेंगे. ➡ हाथरसः सुबह की अजान के बाद मस्जिद में पाकिस्तान जिन्दाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के देश विरोधी नारे लगे, गांव वालों ने थाने में दी तहरीर, सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, मुरसान थाने दर्शना गांव का मामलवा. ➡ लखनऊ: , मंत्री स्वाति सिंह से सीएम नाराज, सीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, बीयर शॉप का उद्घाटन करने गईं थी स्वाति सिंह, मंत्री के साथ रायबरेली और उन्नाव के एसपी भी थे, नार
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐसोसिऐशन लखनऊ-आज दिनांक 29 मई को चांदनी गुप्ता (पत्रकार) और कानपुर मण्डल के पत्रकार अरविंद भदौरिया का पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे उत्पीडन का विरोध करते हुऐ लखनऊ जनपद मे पत्रकारों द्वारा दिया जा रहा है धरना आज शाम 5 बजे करेंगें मुख्यमंत्री आवास का घेराव!    सुधीर वर्मा मण्डल महासचिव लखनऊ  उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन
Lko- थाना आलमबाग के अंतर्गत कल देर रात एक बस ने बाइक सवार सुमित कुमार (22) निवासी भिलावा, आलमबाग को ठोकर मार दी । ठोकर मारने के बाद बस वहां से भाग निकली । सुमित व साथ मे बैठे साथी को काफी चोटे आयी। टक्कर लगने के बाद सुमित बेहोश हो गया तब साथ मे बैठे साथी ने 108 डायल कर एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस उन दोनों को लेकर ट्रामा सेंटर गई जहां सुमित की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Lko-थाना हुसैनगंज के अंतर्गत लोको चौकी इंचार्ज समीर जावेद ने SSP के आदेशों का पालन करते हुए लोको चौकी के पास हेलमेट न  पहनने वालो के लिए  चेकिंग तथा जागरूकता का अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट पहने 12 लोगो का चालान  किया गया।
जानलेबा हमले में गम्भीर घायल पत्रकार लखनऊ रैफर पत्रकारों में आक्रोश , हमलाबर गिरफ्तार न हुये तो होगा आंदोलन नेशनल राइटर समाचार पत्रिका व अख़बार के संपादक इकरार अहमद अन्सारी पर दिनाँक 26 /5/17 को सुबाह करीब 9 बजे के लगभग सीतापुर शहर कोतवाली इलाके में खबर प्रकाशित किये जाने से बौखलाये दबंग अपराधी पृबर्ती के सलीम व् उसके सहयोगियों ने अचानक जानलेवा हमला बोल दिया डंडों व् ईट से सर पर किये गये वार से गम्भीर घायल पत्रकार इकरार अंशारी को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से आज उनकी नाजुक हालत देख लखनऊ को रैफर किया जा रहा है । परिजनों के अनुसार सिर में गहरी चोटों के कारण सम्पादक की हालत बेहद नाजुक है । Sp सीतापुर 9454400309 Co सिटी   9454401519 Sho   9454404251 पत्रकार  :9919450452 घटना को लेकर पत्रकार जगत में गहरा रोष है । कल होगा धरना प्रदर्शन लखनऊ जी पी ओ पर
लखनऊ - दो युवक के साथ दो महिलाएं स्मैक के साथ गिरफ्तार, 30 ग्राम स्मैक बरामद, छापामारी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों का पूरा परिवार स्मैक बेचने के धंधे में लिप्त, बाराबंकी से लाकर लखनऊ  में बेची जा रही स्मैक, पीजीआई के व्रन्दावन इलाके से हुई गिरफ्तारी।
               222 PCS ऑफिसर्स का ट्रांसफर  
बड़ी खबरें    --------------------------------------------------------    -------------------------------------------------------- ✨ ग्रेटर नोएडा-जेवर मामले पर एसएसपी लव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस,पीड़ितों के बयान के आधार पर करेंगे कार्रवाई-एसएसपी,जो सुबूत मिले हैं उनपर हम काम कर रहे-एसएसपी,घटना एक्सप्रेस-वे की नहीं, जुड़ी हुई रोड के पास की-एसएसपी,जांच की चीजों को हम शेयर नहीं कर सकते-एसएसपी पीड़ितों की गाड़ी पंचर होने के बाद कार से उतरे थे-एसएसपी,घटना का समय 1.38 बजे के करीब का है-एसएसपी,2.31 बजे तक  लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई-एसएसपी,हमे सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई शुरू की-एसएसपी,2.32 मिनट के बाद हमने कार्रवाई शुरू कर दी-एसएसपी 3.36 मिनट पर पुलिस गोली लगे व्यक्ति को लेकर अस्पताल रवाना हुई,पुलिस के वाहनों को देखने के बाद ही पीड़ितों ने चिल्लाना शुरू किया,पुलिस के पहुंचने पर बदमाश मौके से भागने लगे-एसएसपी गैंगरेप मामले में पीड़ितों की हिस्ट्री की जांच की गई-डॉक्टर,पीड़ितों की शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे-डॉक्टर,एक महिला के हाथ पर थोड़ा कट का निशान मिला-डॉक्टर
 नशे में घुत दरोगा व सिपाही ने लखनऊ के पत्रकार को जमकर पीटा , हालत गम्भीर  एंकर - मउ जिले के कोपागंज थाना में आज नशे में घुत दरोगा नज़र अब्बास व दर्जन भर सिपाहीयो ने नेशनल वायस में लखनऊ में कार्यरत स्वपनिल राय को महज इस लिए पीटा की पत्रकार ने सवाल कर दिया जिसके बाद दरोगा सहित सिपाही आग बबूला हो गए ।और थाने में ही पीटना शुरू कर दिया जिससे पत्रकार के आंखों पर गम्भीर चोटे आई । हालांकि थानाध्यक्ष सन्दीप यादव द्वारा पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दी जा रही है । इस वीडियो में देख सकते है ।                                   विनय कुमार श्रीवास्तव मऊ
       भाई योगी जी की सरकार में SDM आईएएस आईपीएस अफसरों के दबाकर ट्रांसफर हो रहे हैं क्योंकि हर जगह इनको अपनी मनमर्जी का अधिकारी रखना है और एक छोटा सा परिवार का चिकित्सा अधीक्षक उमेश चंद्र वर्मा खीरों स्वास्थ्य केंद्र रायबरेली का जोकि एक नंबर का भ्रष्ट नीच घूसखोर भ्रूण हत्या करने वाला , हजारों बार अखबार में  भी खबर निकल चुकी है, 15 साल से एक ही जगह कार्य कर रहा है, और स्वास्थ्य मंत्री जी उसके ऊपर पूरा बाकायदे आशीर्वाद रखे हुए हैं और योगी जी को भी मैंने मेल किया लेकिन उनको यह नहीं दिखाई दे रहा है , खाली SDM का तबादला करो SI का ट्रांसफर करो सीओ बदलो , हर जगह अपना सिस्टम बना रही है भाजपा और कुछ नहीं कर रही है जब तक इस डाकटर का ट्रांसफर नहीं हो जाता, मेरी समझ में यही आ रहा है कि ये सरकार केवल अपनी पार्टी के लोगों का भला करने के लिए हर जगह अपने लोगों को बैठाने की फिराक में लगी है, बस और कुछ नहीं ! !!!                
बाबरी मस्ज़िद विध्वंस: आडवाणी, जोशी और उमा भारती को सीबीआई अदालत में पेश होने का आदेश लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित एक विशेष अदालत ने गुरुवार (25 मई) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती तथा मुरली मनोहर जोशी को 30 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया. यह अदालत सन् 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है. अदालत ने आडवाणी तथा केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से इनकार कर दिया. छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश में संलिप्तता को लेकर अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मांगने के लिए भाजपा नेताओं ने अदालत का रुख किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने साल 2001 में तीनों नेताओं को बाबरी मामले में साजिश रचने के आरोपों से बरी कर दिया था. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने साल 2010 में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपों को बरकरार रखा. इस साल अप्रैल में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि भाजपा, शिवसेना तथा विश्व हिंदू परि
शिवगढ़,रायबलेली- थाना क्षेत्र के दुन्दगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर माॅ बेटे की मौत । मृतका के देवर की तहरीर पुलिस ने मामला पंजीकृतकर छानबीन शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक  थाना क्षेत्र के दुन्दगढ़गाॅव में बृहस्पतिवार की मनरेगा मजदूर राजेश कुमार रावत खाना के बाद गाॅव में मनरेगा में काम करने चला गया था। तभी गाॅव के किसी व्यक्ति ने उसे फोन द्वारा सूचना दी की तुम्हारे घर से धुवां उठ रहा है। आनन फानन में घर पहुंचे राजेश कुमार ने दरवाजा खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये पत्नी शान्ती देवी उम्र 25 वर्ष एवं डेढ़ वर्ष का बेटा रचित आग में जल रहा था किसी तरह आग से बाहर निकालने के बाद गम्भीर से जले माॅ बेटे को ईलाज के लिए ले जाया जा लहा था तभी बेटे रचित की रास्ते में मौत हो गयी वहीं माॅ शान्ती ने ईलाज के दौरान  जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश की शादी पाॅच वर्ष पूर्व असलम नगर थाना नगराम जनपद लखनऊ से हुई थी। मृतका के मैके पक्ष के लोगों ने बताया कि उसका पति राजेश आये दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करता था। जिससे आजिज होकर  शान्ती ने मिट्टी का तेल डालकर
Lko-थाना हुसैनगंज के अंतर्गत लोको चौकी इंचार्ज समीर जावेद ने SSP के आदेशों का पालन करते हुए नो फ्यूल, विथ आउट हेलमेट के तहत KKC पेट्रोल पंप पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने वाले 12 लोगो का चालान काटा।
लखीमपुर खीरी में उल्ल नदी में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ये सभी बच्चे लखीमपुर खीरी के मोहल्ला गोकुलपुरी निवासी हैं. पूरे मोहल्ला में मातम पसरा हुआ. घरों में चीत्कार मचा हुआ है. पाँचो शव बरामद - 1- हिमांशु 18, 2- प्रशांत 17, 3- गोपी 16, 4- अंकित 15, 5- प्रियांशु 15
विधि व न्याय कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के  जनपद आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत!!विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू की मौजूदगी में नवाबगंज ब्लॉकप्रमुख अरुण सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों एवम बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने  मंत्री ब्रजेश पाठक का गर्मजोसी से माल्यार्पण कर स्वागत किया!!  समाज सेवी राजेश सिंह, प्रधान दीपू सिंह भौली, सजीवन सिंह इटकुटी, प्रधान रंगबाज मुंडेरा,रूलचंद्र, बीडीसी राजकुमार पांडे, रामबरन,भैयालाल, राजेश शुक्ला सहित कई प्रधान बीडीसी व गणमान्य रहे मौजूद।।
Going crime पुलिस का दबंगई Lko- अलामबाग थाना के अंतर्गत फतेली चौराहा के पास चेकिन के दौरान लड़के को बहुत बुरी तरह पिटा दरोगा का नाम अजय कुमार शिंह पीड़ित लड़का अमन भाद्वाज अलामबाग का निवासी है वो अपनी बीमार बहन का दावा लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था पुलिस ने चेकिन के दौरान चलान भी किया और बुरी तरह पिटा पीडिता का No 8960960630
ट्रैफिक एलर्ट मेट्रो निर्माण के दौरान हेवी मशीनरी मूवमेंट के कारण सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अलका तिराहे से हजरत गंज, राणा प्रताप तिराहे से केकेसी एवम एच एल गेट से भूतनाथ तिराहे के मध्य ट्रैफिक का आवागमन मार्ग समय 2300 बजे से 0500 बजे तक पूर्णतया बन्द रहेगा।कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे।
बिग ब्रेकिंग थाना मानक नगर के तेजी खेड़ा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार  ऑटो ने बाइक सवार को मारी ठोकर युवक शुभम (35)ओवर ब्रिज के नीचे गिरा युवक  की हालत गंभीर  दोअन्य भी गंभीर घायल तीनो को ट्रामा भेजा।
26 जून 2017 को मनाई जाएगी ईद मौलाना डा कल्बे सादिक़ ने किया एलान मौलाना ने किया एलान 25 जून रविवार को होगा ईद का चाँद पहली रमज़ान 28 मई को होने एलान किया
 माननीय  सांसद श्रीमती रेखा अरूण वर्मा जी ने मोहम्मदी विधानसभा में पूर्व से निर्धारित जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता जनार्दन की समस्याओ को सुनती हुईं व सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र लिखकर व फोन पर वार्ता कर समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया/
हुसैन डे              हुसैन डे सेलिब्रेशन एण्ड वेलफेयर सोसाईटी के भण्डारे में उमड़े श्रृद्धालु लखनऊ,23 मई। हुसैन डे सेलिब्रेशन एण्ड वेलफेयर सोसाईटी लखनऊ के तत्वावधान में 23 मई को नगर निगम मुख्यालय पर प्याऊ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। हिन्दु मुस्लिम, सिख्ख ईसाई की एकता और गंगा जामुनी तहजीब की पहचान बन चुका यह भण्डारा नगर में इसी परम्परा को आगे बढ़ाने वालों अन्य भण्डारों के लिए मार्ग दर्शक के रूप में जाना जाता है। इस भण्डार और प्याऊ के मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम श्री सुरेश चन्द्र अवस्थी ने आज इसका विधि विधान से शुभारम्भ किया। इस दौरान नगर आयुक्त श्री उदयराज सिंह, श्री नंद लाल सिंह एवं श्री पी.के. श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के अलावा नगर निगम के सभी प्रशासनिक अधिकारी भण्डारे में शामिल होने के साथ स्वंय प्रसाद वितरण करने के उपरान्त भण्डारें का प्रसाद ग्रहण किया।  हुसैन डे सेलिब्रेशन एण्ड वेलफेयर सोसाईटी  अध्यक्ष आनंद वर्मा और महामंत्री सै.कैसर रजा ने बताया कि भण्डारे के दौरान ही नगर निगम परिसर में सकीर्तन सुन्दर काण्ड का वाचन किया गया। इस दौरान भण्डारे में जहाॅ प्रसाद के स्वरूप पूडी सब्जी
लखनऊ Lda में घुस के गुंडों ने बाबुओं पर बोला हमला खुद को माफिया मुन्ना बजरंगी के साथी बता रहे थे बदमाश बिना प्रक्रिया के सीधे प्लाट अलॉट करने का बना रहे थे दबाव एक दर्जन से ज्यादा गुंडों ने किया हमला पुलिस के पहुचने पर गाड़ियां छोड़ के भागे बदमाश कर्मचारी संघ ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए दी हड़ताल की चेतावनी बाबुओं ने 15 लाख की रंगदारी मांगने का भी लगाया आरोप तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रही पुलिस
            कितनी बड़ी SDM हो तुम्हें कोर्ट में देख लेंगे लखनऊ के बख्शी का तालाब के गांव मामपुर बाना में थाने से चंद कदम की दूरी पर सोमवार को जमीन का सीमाकंन कराने पहुंची एसडीएम ज्योत्सना यादव व नायब तहसीलदार से वकील व उसके समर्थकों ने बदसुलूकी की। ज्योत्सना ने बताया क‌ि वकील की पत्नी ने उनका हाथ मरोड़ा और कहा क‌ि तुम कितनी बड़ी एसडीएम हो तुम्हें कोर्ट में देख लेंगे। हमले के इरादे से हाथापाई की कोशिश की और एसडीएम का मोबाइल फोन भी छीन लिया। बीच-बचाव की कोशिश में दो महिला पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है। एसडीएम की तहरीर पर वकील समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व लूट की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामपुर बाना में जिस जमीन को लेकर वकील अवधेश द्विवेदी, सोमशेखर दीक्षित व अन्य लोगों के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है, उस जमीन की पैमाइश कई बार कराई जा चुकी है। दोनों पक्षों के इन पैमाइश व जांच से संतुष्ट न होने के कारण एक बार फिर से एसडीएम की मौजूदगी में सीमांकन का निर्देश डीएम ने दिया था।
नगर निगम नेत्र शिविर में 150 से अधिक लोगों का नि‘शुल्क प्रशिक्षण                 लखनऊ,22 मई 2017।  नगर निगम कर्मचारी संघ ,लखनऊ के तत्वावधान में आज नगर निगम के हाल में नेत्र शिविर का निःशुल्क आयोजन आईकेयर डाॅट काम आरियटल शाप के तत्वावधान में किया गया। इस दौरान लगभग 150 लोगों का निःशुल्क परिणाम के बाद उन्हे ऐतिहात तथा आॅखों की सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. शिवम त्रिपाठी और टीआर आप्टो यूनूफ खाॅ ने आने वाले लोगों का पंजीयन कर उनका परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी। शिविर का उद्धाटना जोनल अधिकारी जोन एक अशोक सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. अरविन्द्र राॅव, अधीक्षक अधिष्ठान दिनेश वर्मा की उपस्थित में हुआ। इस दौरान डाॅत्र. शिवम त्रिपाठी ने कहा कि गर्मी के दौरान आम तौर से मोतियाबिंद,अपवर्तक त्रुटि,आँख की जन्मजात असंगति,ऑप्टिक एट्रॉफी,कॉर्निअल रोग,कांचबिंदु,रेटिनल रोग, एम्ब्लिओपिक जैसी आॅखों की बीमारिया आम है। जैसे ही आॅखों में किसी प्रकार की दिक्कत हो, चिकित्सक से अवश्य सलाह ले।उन्होनेे बताया कि  वर्तमान में लगभग 3.7 करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं एवं 12.4 करोड़ लोग गंभीर रूप से दृ
पत्रकार एकता जिंदाबाद उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसियसन बनेगी पत्रकारों की आवाज। पिछले एक साल से मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित महिला पत्रकार चांदनी गुप्ता उर्फ़ वैदिका को न्याय दिलाने के लिये उतारेगी धरने पर 3 बार सीएम योगी जी से मिलने के बाद भी नही मिला पीड़ित पत्रकार को न्याय। 29 मई 2017 को जीपीओ गांधी प्रतिमा पर 3 बजे से सभी पत्रकार एकत्र होकर देगें धरना। शाम को 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। समस्त पत्रकारों से अपील एवं अनुरोध एकजुट होकर दिलाये अपने पत्रकार साथी को न्याय। आप भी आये साथ में अपने साथी पत्रकारों को भी लाने की कृपा करे।              धन्यवाद! भवदीय एस. के. सिंह राज्यस्तरीय मान्यताप्राप्त पत्रकार प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसियसन संपर्क सूत्र- 9807711666                 9984844161                 9807766444                 9450646476                 8932964987                 9889073074
                                           थाना तालकटोरा एसएसपी दीपक कुमार  के बनाए गए नियम की कोई अहमियत नही राजाजीपुरम के ज्योती पेट्रोल पम्प पर नही हो रहा बिना हेल्मेट पेट्रोल ना देने की कार्यवाही, ना कोई पुलिस बल है जो की कर सके कार्यवाही।
समाज कल्याण विभाग की 28 योजनाओं से अल्पसंख्यकों का 20 फीसदी कोटा समाप्त उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अल्पसंख्यकों को बड़ा झटका दिया है। योगी सरकार का आदेश है कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रही 28 विभाग की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को मिलने वाला 20 फीसदी कोटा समाप्त कर दिया जाए। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने भी इस आदेश को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल जाएगी। क्या है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत करीब 85 योजनाएं संचालित हो रही हैं। सभी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी कोटा दिया जाता है। जिलों में जिलाधिकारियों के अधीन बनी एक समिति इन योजनाओं की निगरानी करती है। वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी कोटा मंजूर किया था। उस समय विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सपा सरकार अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए ऐसा कर रही है। इस बारे में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि हम योजनाओं में कोटा देने के पक्ष में नहीं
                               बड़ी खबरें .  ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , बिजली व्यवस्था बहुत जर्जर थी – श्रीकांत, बिजली व्यवस्था पर लगातार काम कर रहे – श्रीकांत, अगली गर्मी में बिजली आपूर्ति बहुत अच्छी होगी', पॉवर ऑफ आल पर सरकार ने हस्ताक्षर किए-श्रीकांत, बिजली चोरी बहुत बड़ी समस्या है – श्रीकांत, 'पिछली सरकार ने बिजली चोरों को प्रोत्साहन दिया', ईमानदार उपभोक्ताओं को हम प्रोत्साहित कर रहे-श्रीकांत, बिजली चोरी पर कठोर अभियान चलाएंगे-श्रीकांत, घरेलू कनेक्शन पर लोग नर्सिंग होम चला रहे-श्रीकांत बिजली चोरों को मुख्यधारा में आने को कहा-श्रीकांत, बिजली चोरी में 5 साल की सजा है – श्रीकांत, जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने में वक्त लगेगा-श्रीकांत, मीटर रीडिंग करने वाले संविदा पर हैं - श्रीकांत , कानून-व्यवस्था पर श्रीकांत शर्मा का बयान, अपराधियों को घुमाने वाले लॉ एंड आर्डर पर सवाल कर रहे', सर्राफा व्यापारियों को ही टारगेट किया जा रहा-श्रीकांत, अपराधियों के आकाओं को चिन्हित कर रहे-श्रीकांत, '5 साल बाद विपक्ष के लोग दूरबीन से देखने को नहीं मिलेंगे',
एक रन से मैच जीतकर आईपीएल का तीसरी बार  चैम्पियन बना  मुम्बई  इण्डियन  पुणे को हराया एक रन से ।
                                                   आज दिनांक 21-05-2016  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराते हुऐ
पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक के 11 डिब्बे , कई यात्रियों के ज़ख़्मी होने की आशंका उन्नाव : मुंबई से लखनऊ आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमे कई यात्रियों के ज़ख़्मी होने की आशंका है, बताया जा रहा है की पटरी से उतरने के बाद ट्रेन करीब 100 मीटर तक चलती रही । रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब उन्नाव स्टेशन के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गईं। हादसा होता देख कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे। अभी तक घायलों की कोई सूचना नहीं मिली है। मौके पर रेलवे की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।                       
   कृष्णानगर पुलिस ने पकड़ा चार किलो ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर रायबरेली से सस्ते दामों में खरीदकर राजधानी में था बेचता आलमबाग थाने से पहले भी जा चुका है जेल                                        
सोमवार को मथुरा में हुए सर्राफा लूट कांड का अभियुक्त मथुरा का नीरज ने आगरा के sn मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा।                       
 बड़ी खबरें मुरादाबाद-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सर्किट हाउस,5 जिलों की कानून व्यवस्था,विकास कार्यों पर हो रही चर्चा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे समीक्षा बैठक,बैठक में 5 जिलों के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद बाराबंकी-बदमाशों ने लखनऊ के प्रापर्टी डीलर पर की फायरिंग,प्रापर्टी डीलर गंभीर घायल,जिला अस्पताल भेजा गया,रशीद अहमद की कार रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग,बाराबंकी के कुर्सी इलाके की घटना सीतापुर-शारदा नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत,बच्चों को बचाने के दौरान 2 महिलाएं भी डूबी,गोताखोरों की मदद से महिलाओं को निकाला,तम्बौर थाना क्षेत्र के बसंतापुर की घटना कासंगज-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,जिला अस्पताल में अंधेरे में मरीजों को लगाए जा रहे इंजेक्शन,नर्सिंग स्टाफ अंधेरे में करता है घायलों का इलाज,जिला अस्पताल में नहीं चलाया जाता जनरेटर औरैया-सुंदरीकरण हुए गौरैया तालाब की दीवार में आई दरार,आज देर शाम गौरैया तालाब का होना है उद्घाटन,उद्घाटन से पहले कई मीटर लंबी दीवार में आई दरार,सदर बीजेपी विधायक ने निरीक्षण कर उठाए सवाल,जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्यवाही-विधाय
बर्लिंगटन चौराहे पर अवैध दुकान को लेकर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन नगर निगम ने जप्त किया सामान लखनऊ । राजधानी के रात दिन चलने वाले व्यस्ततम बर्लिंगटन चौराहे पर, ज्वाला होटल के पीछे अवैध चाय की दुकान वर्षो से संचालित की जा रही है । होटल के पीछे सटी दुकान एक सकरी गली के मुहाने पर होने के वाबजूद दुकानदार द्वारा अधिकांश गली को घेर कर रात दिन दुकान चलाई जा रही है । दुकान के बाहर दुकानदार ने गली को घेरते हुए विशालकाय काउंटर और उसके भी आगे दूध उबालने के लिये बड़ी भट्टी लगा रखी है । आये दिन गली में आने जाने वालों से चाय दुकानदार का विवाद होता रहता है पर हर बार लोगों को डरा धमका कर पुलिसिया हनक दिखाई जाती थी । शुक्रवार को इसी चाय दुकानदार ने रास्ता न छोड़ने की बात करते हुए राजधानी के एक प्रमुख समाचार पत्र के वरीष्ठ संवाददाता को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया । शनिवार सुबह मामले की जानकारी होते ही बडी संख्या में पत्रकार बर्लिंगटन चौराहे पर पहुंचने लगे । पत्रकारों ने नगर आयुक्त से फोन पर जब उक्त अवैध दुकान का विवरण मांगा तो जवाब में नगर निगम जोन -1 के अधिकारी आनन फानन में पहुंच गये । नगर निगम
लखनऊ : यूपी में बड़े पैमाने पर हुए अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले लखनऊ यूपी में 136 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले राकेश जौली एसपी सिटी कानपुर नगर प्रतीप गुप्ता उपसेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद अशोक कुमार एएसपी सिद्धार्थनगर आशुतोष शुक्ला एएसपी मिर्जापुर हरेंद्र प्रताप एसपी सिटी आजमगढ़ वंशराज यादव एएसपी कन्नौज विनीत भटनागर एसपी सिटी नोएडा सुभाष चंद्र एएसपी चंदौली ओमप्रकाश एसपी सिटी मुरादाबाद राममूरत यादव एसपी ग्रामीण बदायूं संजय राय एएसपी हाथरस राजीव नारायण मिश्रा एएसपी हापुड़ नरेंद्र कुमार सिंह एसपी ग्रामीण मुरादाबाद सुरेंद्र प्रताप सिंह एएसपी दक्षिणी सीतापुर रामनयन यादव एएसपी ट्रैफिक आगरा रामसुरेश यादव एएसपी देवरिया दिनेश यादव एसपी सिटी मेरठ राजेश कुमार सिंह एसपी सिटी मुजफ्फरनगर विनोद पांडेय एएसपी गोंडा संसार सिंह एएसपी कासगंज शिष्य पाल एएसपी मैनपुरी लक्ष्मी निवास एएसपी हरदोई रफीक अहमद एसपी ग्रामीण सहारनपुर अनिल कुमार एसपी ग्रामीण बुलंदशहर आलोक प्रियदर्शी कंट्रोल रुम गाजियाबाद .
 बाबरी मामला: पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत 5 ने किया सीबीआई स्पेशल कोर्ट में सरेंडर  लखनऊ,20 मई बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत पांच लोगों ने शनिवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया। इंदिरानगर के आई. सी. एम. आर. टी. भवन में लगाई गई कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। आरोपी पक्ष के वकील द्वारा कोर्ट में पहले सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल की गई थी। इसके बाद बेल एप्लीकेशन लगाई गई हैं। इस मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विहिप नेता चम्पत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, महंथ नृत्य गोपाल दास महाराज, धर्मदास महाराज और शिवसेना नेता सतीश प्रधान को कोर्ट से नोटिस जारी हुई थी। इसमें सतीश प्रधान को छोड़कर अन्य पांचों ने सरेंडर कर दिया है। मुल्ज़िम पक्ष के वकील मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अस्वस्थ्य होने के कारण सतीश प्रधान हाज़िर नहीं हो सके, वह बुधवार को सरेँडर करेंगे। मामले की अगली तारीख में लाल कृष्ण आडवाणी भी सरेंडर कर सकते हैं। वहीं, बेल पर फैसला लंच के बाद आएगा।                       
लखनऊ पूर्व पीएम भारत रत्न स्व० राजीव गाँधी जी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस करेगी कार्यक्रमों का  आयोजन,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर  समेत तमाम नेता होंगे उपस्थित, 1= सुबह 9:10 बजे माल एवेन्यू चौराहा स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण 2= सुबह 9:15 बजे राज्य मुख्यालय में सर्वधर्म पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 3= सुबह 10:30 बजे राज्य मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन 4= दोपहर 12:00 बजे सिविल अस्पताल में मरीजों को बांटे जायेंगे फल 5= दोपहर 12:10 बजे कालीदास मार्ग चौराहा स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की मौत के मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम  मीरा बाई मार्ग स्थित घटना स्थल का निरक्षण
अयोध्या विवादित ढांचा मामला      5 आरोपियों को लखनऊ स्पेशल कोर्ट ने जमानत दिया !        वेदांती, नृत्य गोपाल दास को कोर्ट से जमानत !         चंपत राय बंसल, धर्मदास को भी कोर्ट से जमानत !           बैकुंठ लाल शर्मा को भी कोर्ट ने जमानत दिया !             20-20 हजार रुपए के बांड पर सभी को जमानत !                लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने जमानत दी !                   22 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई
     समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित व्यापार सभा की बैठक  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापारियों का उत्पीड़न किया है उन्होंने कहा नोटबंदी का फायदा सिर्फ बैंकों को हुआ है इससे व्यापारियों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है अखिलेश ने कहा यदि जीएसटी मुद्दे पर व्यापारी सड़क पर आए होते तो मैं भी उनके साथ खड़ा होता है
Lko- थाना पारा में हुए कई लोग लाइन हाजिर।                  सूत्रों के हवाले
  लापरवाह अधिकारियो की   अनदेखी से   महिलाये व आम  जनता में पानी को  लेकर (त्राहि  त्राहि ) लखन ऊ (नि ० स ० ) प्रदेश में जहाँ तापमान अपनी ऊचाईया छू रहा है वही इस भीषण गर्मी में इन्दिरा नगर वासी जिसमे समोदीपुर प्रकाश लोक कालोनी ,लवकुश नगर , से ० 1 8 के वासी कठोता झील से पाने न  छोड़े जाने पर पानी न आने का गम्भीर संकट झेल रहे है !      समोदीपुर ,लवकुश नगर , इन्दिरा नगर ( बी ब्लॉक स्थित प्रकाश लोक कालोनी में एक हफ़्ते से पानी  का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है महिलाये, बच्चे दूर दराज  से हैण्ड पम्प व पास पडोसी से पानी मांगकर  किसी तरह जलापूर्ति कर रहे है !   माई नेशन टीम   ने जब इन्दिरा नगर  दौरा  किया तो वहाँ पर रहने वाली समाजसेविका महजबी सुल्ताना वह तमाम महिलये जो स्वय सहायता समूह चलाकर महिलाओं की हर समस्या में एक जुट रहती है !  समूह की महिलाओ ने  बताया  कि प्रकाश लोक  कालोनी व समोदीपुर में आये दिन पानी की समस्या बती रहती है यहाँ के  सभासद महोदय से भी हम लोगो ने कई वार कहा लेकिन कोई उपाय नहीं हुआ , जो इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प लगे है वह भी ख़राब या इतने भारी चलते है कि हम महिलाओ
सीएम बनने के बाद आज पहली बार आगरा जाएंगे योगी, जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम सीएम बनने के बाद योगी आद‍ित्यनाथ रव‍िवार को आगरा दौरे पर जा हैं. वे यहां मेड‍िकल कॉलेजों से लेकर मल‍िन बस्त‍ियों तक का दौरा करेंगे. इसके अलावा आगरा जोन के लॉ एंड ऑर्डर की भी समीक्षा करेंगे. इस दौरान शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे कुछ बच्चे भी सीएम योगी से मुलाकात कर अपने स्कूल में दाखिला दिलाने की गुहार लगाएंगे. ये वो बच्चे हैं जो दलित या गरीब हैं और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिले से वंचित रह जाते हैं. इन बच्चों का नेतृत्व अवंतिबाई सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष लोधी कर रही हैं. ये है सीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम सीएम योगी सुबह 9:10 बजे लखनऊ में 5 केडी से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा में लैंड करेंगे. आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, गेहूं क्रय केंद्र, मलिन बस्तियों का दौरा करेंगे. वहीं 2 से 4 बजे तक वह कमिश्नर ऑफिस में समीक्षा बैठक करेंगे और यहां मंडल के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर भी बात होगी. इसके बाद सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं से म
पिलखुवा के छिजारची चौकी क्षेत्र में माहराजा अग्रसेन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लगाया कॉलेज के मैन गेट का ताला नहीं जाने दिया कॉलेज प्रशासन को भी अंदर छात्र छात्राओं के भी सनी के लिए खुब बहे आंसू छात्राएं भी दिखाई दी रोते हुए ।  दो दिन पहले हो गयी थी छात्र सनी की अॉटो में कैन्टर गाड़ी के रोम साईड में आते आते हुए टक्कर मारने से मौत । कॉलेज प्रशासन के   मृतक सनी को देखने नहीं जाने पर छात्रों मे था रोष । छात्र छात्राओं की आंखों में भी छलके सनी की मृत्यु होजाने पर आंसू छात्रों की मांग कॉलेज के गेट पर हो बस स्टोप नहीं रूकती हैं बस ।कॉलेज के प्रशासन से बात नहीं बने पर किया नैशनल हाईवे जाम बिदेशी परियटकों को भी झेलना पड़ा जाम का खामियाजा कई ऐमबुलेंस भी फसी रही जाम में।  पुलिस के समझाने पर सवा घंटे बाद खुला जाम पुलिस के समझाने पर हुए छात्र सांत मानी गयी छात्रों की बात बनेगा बस स्टोप रुकेंगी आब बस बचेंगी घटना होने से ।  प्रदर्शन करने वाले मयंक यशवंत हर्ष प्रताप ललित कुमार तरुन नवनीत चैतन आशीष फैजान पुनीत नागर । शिवानी दिपीका मोनिका काजल प्रतीभा सोनम प्रया हिमानसी गरीमा प्रयंका अनीमका
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों को सौगात देकर बस में यात्रा की। रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने परिवहन निगम की 27 एसी बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही गोरखपुर, बांदा, बढ़नी, कन्नौज को एसी बस का तोहफा मिला। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सर्वाधिक आठ वॉल्वो लखनऊ-दिल्ली रूट पर वाया कानपुर होकर चारबाग से चलेंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के. रवींद्र नायक के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिन 27 एसी बसों का शुभारंभ किया उसमें 8 सुपर लग्जरी बस स्कैनिया, 4 वॉल्वो, 15 जनता दो गुने तीन एसी बस शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इन बसों का शुभारंभ होने से गर्मियों में यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। पहली बार गोरखपुर से दिल्ली, गोरखपुर से आगरा, लखनऊ से बढ़नी और लखनऊ बांदा कर्वी की एसी बस सेवाएं शुरू की गई हैं। इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के कई मंत्री व भाजपा कार्यकर्ता थे।
 हरदोई में पकड़े गए आधा दर्जन से अधिक शातिर लुटेरे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी सीओ सिटी के नेतृत्व में हुआ खुलासा  शाहाबाद(हरदोई) शाहाबाद नगर में फ़ूड इंस्पेक्टर अनुराधा कुशवाहा ने शनिवार को मो0 चौक स्थित ए के बैकरी एन्ड कन्फेक्शनरी पर छापा मारकर खोये की सैम्पलिंग की।उन्होंने मिठाई की दूकान में काफी गन्दगी देखकर दुकानदार को चेतावनी दी।और मिठाई पेस्टी निर्माण स्थल पर भी साफ सफाई की अनुचित व्यवस्था पाकर असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने कड़े शब्दों में दुकानदार पर उचित कार्यवाही की बात कहते हुए जरुरी बिन्दुओ की गहनता से जाँच की।फ़ूड इंस्पेक्टर के निरीक्षण की खबर से नगर में अन्य दुकानदारो में हड़कंप मच गया और कई तो अपनी दुकाने बंद करके गायब हो लिये।फिलहाल चौक स्थित इस होटल के रूप में संचालित मिठाई की दूकान पर उन्होंने निरीक्षण कर सैम्पलिंग की।और भारी गन्दगी भी पाई जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही।ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार फ़ूड इंस्पेक्टर के आने की खबर सुनकर यह होटल मालिक अपनी दूकान बंद करके चम्पत हो लेते थे लेकिन शनिवार को सीधे खाद्य निरीक्षका ने इन्ही के प्रतिष्ठान पर छापा
Lko-आशियाना के अंतर्गत आज सुबह स्मृति उपवन के बगल में नाले में 1000/ ,  500-  के नोट मिले । यह नोट काफी भारी मात्रा में वहां पड़े हुए थे ।  कुछ स्थानीय लोगों ने जब नोट को देखा तो तत्काल ही आशियाना थाने के एसओ सत्येंद्र राय को सूचित किया।  सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी।  अभी तक यह नहीं पता चला है कि नोट कहां से आए और किसने फेका  कैसे  फेका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, श्री दीपक कुमार जी द्वारा थाना चौक का निरीक्षण किया गया , इस दौरान अभिलेखों में सही प्रविष्टि व अच्छे रखरखाव तथा साफ सफाई हेतु निर्देश दिये गए।
*मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं  स्वछता अभियान की पहल की सुरुवात कर लोगों को जजागरूक किया*                       लखनऊ-हज़रतगंज के बालू अड्डा पर स्वयं मुख्यमंत्री,व नगर विकास सुरेश खन्ना, छेत्रीय विधयाक कै०मंत्री बृजेश पाठक  ने जाकर स्वयं झाडू लगाकर लोगो को स्वछता मिशन के लिए जागरूक किया। माई नेशन न्यूज़ टीम के द्वारा मा०पाठक जी से इस अभियान के बारे में जानकारी लेने पर  उन्होंने बताया कि रेटिंग में लखनऊ काफी पिछड़ा हुआ जिसको आगे लाया जाएगा व स्वछता मिशन कार्यक्रम चलाकर लखनऊ को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जाएगा।।                  मा०मुख्यमंत्री ने लोगो की  झिझक को दूर करके स्वयं झाडू लगाकर जो पहल की सुरुआत की है उसे यहाँ के नागरिकों को बनाये रखना होगा। मा० मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं आकर औचक निरीक्षण करूँगा । क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर  जल्द से जल्द सुधारने के आदेश भी दिया।