Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

सड़क हादसे में जिला जज सीतापुर के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत।

सीतापुर-    सड़क हादसे में जिला जज सीतापुर के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत जिला जज जी एस गुप्ता  व पत्नी और गनर गम्भीर रूप से घायल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती   जिला जज की भी हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफरसूचना मिलते ही सीतापुर जजो और वकीलों में शोक की लहर सीतापुर से कुम्भ स्नान के लिए जाते समय फाफामऊ प्रयागराज में हुआ हादसा। Attachments area

गोरखपुर के बड़हलगंज में आकर्षक का केंद्र रहा तिरंगा सम्मान यात्रा

गोरखपुर - बड़हलगंज, स्थानीय उपनगर में 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकला तिरंगा सम्मान यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। 70मीटर लंबा तिरंगा सम्मान यात्रा के साथ चल रहे छात्र, युवा, युवतियां व कस्बें के लोग उत्साह के साथ लवरेज दिखे।        उपनगर के आपकी सेवा हमारा उद्देश्य संस्था के तत्वावधान में 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बें में 70मीटर लंबा तिरंगा सम्मान यात्रा निकाला गया। जिसका जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। सम्मान यात्रा कस्बें के लेटाघाट से शुरू होकर सोतीचौराहा, गोला मुहल्ला, घासमंडी होते हुए गोला तिराहे पर पहुंची। वहां से कालेज तिराहा होते हुए आंबेडकर तिराहे पर पहुंची। जहां नेताजी सुबास चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुई। यात्रा में सबसे आगे ट्राली पर सजी भव्य रूप से भारत मता की झांकी चल रही थी। भारत माता बनी सिमरन लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।  पीछे से 70मीटर तिरंगा लहराते हुए युवाओं की फौज भारत माता की जयकारा व वंदे मातरम का नारा लग रहा था। जिससे पूरा कस्बा राष्ट्र भक्तिमय हो गया। तिरंगा सम्मान यात्रा में बड़ी संख्या मे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के जनेश्वर में मनाया 70वां गणतं...

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी की ओर से आज 70वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक समाजवादी पार्टी मुख्यालय, तथा जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में मनाया गया। पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित प्रदेश के सबसे बड़े राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ढोल नगाड़े और गीत संगीत के साथ देशभक्ति के नारों से वातावरण बराबर गूंजता रहा।         पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज उन क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। देश को आज के ही दिन डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश का संविधान दिया था। हमारे समाज की खूबसूरती है कि हम सब विभिन्न धर्म, बोली और जातियों के लोग मिलजुलकर रहते आए हैं। इस परम्परा को बनाए रखना है ताकि देश मजबूत रहे। उन्होंने कहा आज हमें संकल्प लेना है कि देश खुशहाल हो, किसी गरीब, किसान का हक न छीना जाए।         श्री यादव ने कहा कि भाजपा राज में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश की 60 प्रतिशत सम्पत्ति 9 पर

सीतापुर मे बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस

सीतापुर - पुलिस लाइन प्रांगण सीतापुर मे बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस अनेक विभाग के कर्मचारिओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शीतल वर्मा व पुलिस अधीक्षक आर एल कुमार रहे मौजूद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर बच्चो ने खूब बटोरी तालिया सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानिओ को भी किया गया सम्मानित। देखें विडिओ -https://youtu.be/WMIf88bv54A via @YouTube

नाबालिग की रेप के बाद हत्या कर नदी में शव फेकने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर - पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 7 वर्षीय नाबालिक लड़की की रेप के बाद हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की कही बात  आपको बताते चले ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर का है जहां पिछले हफ्ते 7 वर्षीय नाबालिक घर से लापता हो गई थी जिसका एक हप्ते बाद नदी में  शव बरामद हुआ था परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग की रेप के बाद हत्या करने की पुष्टि हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार द्वारा थाना प्रभारी इमलिया सुल्तानपुर को जल्द गिरफ्तारी कर खुलासे के आदेश दिए थे.  देखे विडिओ -  https://youtu.be/mC32Sgp0fTY via @YouTube  जिस पर प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में अथक प्रयास करने के बाद  आज करीब ग्यारह बजे कचनार से कुरुका जाने वाले मार्ग पर सरना आने वाली नहर पर पुलिया के पास से संदेह के आधार पर दो अभियुक्तों को नीलू व उमेश को रोककर पूछताछ शुरू की कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने नाबालिक को अगवा कर रेप

भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई से मुख्यमंत्री नाराज

( फ़ाइल फ़ोटो ) लखनऊ- मलिहाबाद तहसील में लेखपालों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक मूलचंद यादव सेक्टर संयोजक मनोज कुमार व बूथ अध्यक्ष की जमकर पिटाई करने व सरकार के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने से सूबे के मुख्यमंत्री काफी नाराज हैं। बृहस्पतिवार को जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मलिहाबाद तहसील के उपजिलाधिकारी जय प्रकाश अग्निहोत्री, तहसीलदार संदीप त्रिपाठी,ग्राम प्रधान इकबाल खान ग्राम पंचायत हसनापुर,  सहित आरोपी लेखपालों की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की है उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।  जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने देर शाम दी। ज्ञात हो बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक मनोज कुमार अपने भाई बूथ अध्यक्ष के साथ मलिहाबाद विधानसभा संयोजक मूलचंद यादव के साथ मलिहाबाद तहसील में एक जमीन की पैमाइश के सिलसिले में उप जिला अधिकारी का आदेश लेकर क्षेत्रीय लेखपाल कुमार सौरभ से मिलने गए थे। जिसके बाद आदेश की प्रति लेखपाल के द्वारा  लेने

ट्रेन 18 को 1 हफ्ते के भीतर शुरू किया जाएगा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली - भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी ट्रेन 18 को तीन दिनों की जांच के बाद सरकार के विद्युत निरीक्षक (ईआईजी) की मंजूरी मिल गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर इस रेलगांड़ी को हरी झंडी दिखा सकते हैं। सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इसको दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी परीक्षण परिचालन पूरा करने के बाद पिछले एक महीने से अधर में अटकी हुई थी। इसे रेलवे सुरक्षा मुख्य आयुक्त ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी। रॉलिंग स्टॉक विभाग की आपत्तियों के बाद भी रेलवे बोर्ड ने ट्रेन 18 को ईआईजी परीक्षण के लिये सोमवार को भेज दिया था। सूत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट बोर्ड के पास भेजी जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि इसे हरी झंडी किस रोज दिखायी जाएगी। 16 बोगियों वाली इस रेलगाड़ी को 18 महीने में 97 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसे 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। ट्रेन 18 से धीरे-धीरे सभी शताब्दी ट्रेनों को बदल दिया जाएगा। ये ट्रेन आधिकारिक तौर पर भारत की सबसे तेज ट्रेन है। इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घं

कन्हैया का पता नहीं लेकिन क्या मोदी ने जो किया वो देशद्रोह नहीं है-केजरीवाल

( फ़ाइल फ़ोटो ) दिल्ली - मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसी बहाने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बड़ा हमला बोला। गुरुवार सुबह एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि कन्हैया ने देशद्रोह किया या नहीं इसकी जांच चल रही है। साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली सरकार के काम रोक रहे हैं क्या ये देशद्रोह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘’मुझे नहीं पता कन्हैया ने देशद्रोह किया है या नहीं, उसकी जांच क़ानून विभाग कर रहा है। उधर मोदी जी ने दिल्ली के बच्चों के स्कूल रोके, अस्पताल रोके, CCTV कैमरे रोके, मोहल्ला क्लीनिक रोके, दिल्ली को ठप्प करने की पूरी कोशिश की - क्या ये देशद्रोह नहीं है?’’ गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनके काम में रोड़ा अटका रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच टकराव देखने को मिला है। इस बीच अब अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जेएनयू में

अब देश की सरकार किसानों और नौजवानों की होगी-आरएलडी

लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश  प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेष सरकार के अधीन सभी विभागों में राज्य कर्मचारियों के हजारों पद रिक्त पडे़ हैं परन्तु सरकार की नीयत साफ न होने के कारण भरे नहीं जा रहे हैं। विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग सरकार की उदासीनता के कारण अधिक प्रभावित हो रहे हैं।शिक्षा विभाग की स्थिति पहले से ही दयनीय रही है और वर्तमान सरकार का कार्यकाल लगभग दो शिक्षा सत्र पूरा हो चुका है फिर भी शिक्षकों के साथ साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां सम्भव नहीं हो सकी हैं।  जूनियर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं परन्तु कई विषयों की पुस्तकों की छपाई ही नहीं हो पाई है फिर भी पुस्तकों के अभाव में छात्र परीक्षा देने को मजबूर है। आखिर इन छात्रों का भविष्य क्या होगा? श्री त्रिवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अधिकतर कार्य संविदा कर्मियों के माध्यम से लिया जा रहा है  जो कि नाम मात्र का वेतन पाते हैं और अधिकांष लाभ आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्ता धर्ता उठा रहे हैं यही  कारण है कि स्वास्थ्य विभाग स्वयं में पंगु है क्योंकि संविदाकर्मी अप्र

कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया तहरी भोज का आयोजन

लखनऊ - कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया तहरी  भोज का आयोजन ओपन एयर रेस्टोरेंट गोमतीनगर लखनऊ में किया गया आयोजित तहरी सहभोज -पारिवारिक परिचय कार्यक्रम  में राजधानी के कश्यप समाज के लोगो ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में नवयुवक -युवती छात्र -छात्राओ  उपस्थिति में आपसी सम्बन्धो को लेकर चर्चा की गयी।  प्रेम कुमार कश्यप जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता  में कार्यक्रम का आयोजन  किया गया तहरी भोज के व्यवस्थापक उत्तम ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले का स्वागत कर सम्मान दिया। बाबूराम निषाद पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश ,एमएलसी राजपाल कश्यप ,सीताराम कश्यप की उपस्थिति में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्शाहित किया गया प्रनय कश्यप,जीतेन्द्र कश्यप ,डॉ० मनोज गौड़ ने अपने सम्बोधन में लखनऊ कश्यप बिरादरी द्वारा कश्यप सामाजिक कार्यक्रमों में उदाशीनता को लेकर चिन्ता व्यक्त की  बिरादरी की एकता  मजबूत करने के लिए हर मोहल्ले में पाँच अप्रैल को कश्यप जयन्ती मनाने के लिए लोगो जागरूक करने की बात कही।

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

सपा बसपा जिन्दाबाद के नारों के साथ गूंजा राजधानी का 1090 चौराहा

लखनऊ - समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित लोकतंत्र बचाओ समाजवादी सामाजिक न्याय पदयात्रा का आयोजन आज बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय से होकर 1090 चौराहा गोमतीनगर लखनऊ पर किया गया।   जिसमें सपा और बसपा कार्यकर्ताओ में काफ़ी जोश नजर आ रहा था,समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में इस पदयात्रा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया है यह पदयात्रा अगले दस दिन और चलाए जाने का आदेश रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दिया गया है, एमएलसी आंनद भदौरिया ने कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाते हुए उनका स्वागत किया,पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा ,के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल भी पदयात्रा में हुए शामिल,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फ़ाकिर सिद्दीकी ने कार्यर्ताओं को संबोधित करते पद यात्रा की सुरुवात की। माई नेशन समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख एस के वर्मा से ख़ास बात- चीत माई नेशन समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख एस के वर्मा से ख़ास बात- चीत में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास याद

यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

मथुरा- नये बस स्टैंड पर यातायात पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट की खबर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की टीम प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचने पर भीड़ की मदद से घटना करने वाले दो अभियुक्तों को घटनास्थल से पकड़ा साथ ही पीड़ित यातायात पुलिसकर्मी पवन के साथ मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की पहल पर घटना में शामिल तीनों युवकों की कार मारुति डिजायर रंग सफेद UP81,BV ,1217 को कब्जे में लेने के साथ तीनों युवकों के खिलाफ मथुरा की कोतवाली में पीड़ित पुलिसकर्मी पवन का हौसला बढ़ाने के साथ यातायात पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश शुक्ला को निर्देश किया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो अपने सहकर्मियों का मनोबल कम ना हो इसे बढ़ाने के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । टी एस आई ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा फोन से अपने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद अपने सहकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए क्रेन मंगवाते हुए कार को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस लाइन भिजवाया साथ

सबका साथ सबका विकास कहने वाली सरकार ने अब तक सबका नाश और अपना ही विकास किया

लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कहा कि दोहरा चाल चारित्र और चेहरा रखने वाली सरकार के मुख्यमंत्री विपक्ष को सीख देने की कोशिस कर रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि सबका साथ सबका विकास कहने वाली सरकार ने अब तक सबका नाश और अपना विकास ही किया है। पूंजीपतियों के हाथों खेलने वाली केन्द्र और प्रदेष सरकारों ने जनता को समय समय पर नोटबंदी जी0एस0टी0 और किसानों की कर्जमाफी जैसे क्रियाकलापो से धोखा ही दिया हैं।  श्री हैदर ने कहा कि उ0प्र0 में बेरोजगार सरकार से धोखा खाकर तडप रहा है और बेरोजगारों को रोजगार के बदले लाठियां मिल रही हैं अथवा केवल कोरा आष्वासन दिया जा रहा है। वास्तविक धरातल पर युवा वर्ग अपना भविष्य तलाशने में व्यस्त है। व्यापारी अपने व्यापार की स्थिति और गिरती हुयी आमदनी से परेशान है नोटबंदी से करोडों युवा बेरोजगार हुये थे जो आज तक दो जून की रोटी जुटाने में असमर्थ हैं। इतना सब कुछ होते हुये भी सरकार इन सब वर्गो की अनदेखी कर रही है।  रालोद उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यही असंतुष्ट जनता अपने वोट नामक हथियार से भाजपा को परास्त करते हुये अपने भविष्य का

पूरे देश ने मन बना लिया है कि वह इस बार में देश का नया प्रधानमंत्री चुनेगी : सपा

लखनऊ - पूरे देश ने मन बना लिया है कि वह इस बार लोकसभा चुनावों में देश का नया प्रधानमंत्री चुनेगी  भाजपा ने सत्ता में आने पर जनता को छला है, धोखा दिया है। षडयंत्र करना और नफरत फैलाना ही उसकी आदत है। आज पश्चिमी बंगाल से विपक्षी एकता का जो संदेश जा रहा है पूरे देश में उसका असर होगा। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।‘‘        उक्त उद्गार आज पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने व्यक्त किए। यहां लोगों ने श्री यादव का भव्य स्वागत किया।         यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है उससे पूरे देश में खुशी की लहर पैदा हुई है। नए साल में बदलाव आने पर और नया प्रधानमंत्री मिलने पर लोगों को बहुत खुशी होगी। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश में साथ आ जाने से भाजपा में हताशा है। भाजपा नेता बैठक दर बैठक कर रहे हैं कि कैसे एक सीट ही बचा ली जाए।        अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे खिलाफ क

दुःखियारी माँ रो-रोकर माँग रही थी न्याय की भीख थाना गुडम्बा प्रभारी का दिखा वर्दी वाला रौब

पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा  आया  सामने,  लखनऊ - उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के मुखिया ओ० पी०  जहां आये दिन पुलिस की अच्छी छवि को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों के बीच मित्र पुलिसिंग होने की बात कर रही है, लेकिन थाने में बैठे थानेदार  लोग अधिकारियों की मुहीम पर पानी फेरने  से बाज नहीं आ रहे  है । ऐसी ही एक घटना गुड़म्बा थाने में देखने को मिली है जहां कुर्सी रोड पर स्थित एक अवैध फैक्ट्री में रात को मजदूरों से जबरन खराब मशीन पर काम करवाया जा रहा था जिसकी चपेट में आने से टिंकू यादव उर्फ आकाश यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन थाने में मौजूद जिम्मेदार वर्दी के रौब में मजा लेते रहे  , जिसके बाद सफेदपोश  नेता के हस्ताक्षेप करने पर मामला दर्ज किया गया।   वहीं बताया जा रहा है कि जब मृतक के परिजनों ने न्याय पाने के लिए पुलिस से मदद मांगी तो फैक्ट्री मालिक ने कहा कि एक लाख रूपये लो और मुंह बंद रखो । वहीं अगर मजदूरों की मानें तो फैक्ट्री मालिक उस खराब मशीन पर जबरन काम करवाता है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहता है फैक्ट्री माल

अफगानिस्तान,दिल्ली समेत तीन संदिग्ध को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली-  पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है जो केरल के आरएसएस नेताओं को मारने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक अफगानिस्तान का रहने वाला है, वहीं एक दिल्ली का और एक केरल का है। पुलिस ने अफगानिस्तान निवासी वली मोहम्मद, दिल्ली निवासी शेख रियाजुद्दीन ऊर्फ राजा ऊर्फ आलामी और केरल निवासी मुहथसिम ऊर्फ थसलीम को गिरफ्तार किया है। इन में दो को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है वहीं एक को केरल से पकड़ा है। यह आरएसएस के नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे थे। हालांकि अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

बीजेपी को स्वाइन फ्लू सपा-बसपा में उदासी

                                     अशोक सिंह विद्रोही /कर्मवीर त्रिपाठी की कलम से    लखनऊ - चुनावी मौसम में बीजेपी को स्वाइन फ्लू ने जकड़ लिया है, तो सीटों के बंटवारे की घोषणा के बावजूद सपा-बसपा में उदासी का दौर जारी है। सियासी दबाव के चलते सपा बसपा ने आनन-फानन में गठबंधन का ऐलान किया । बुआ- भतीजे के बीच बने इस रिश्ते को एक सप्ताह बीतने के बावजूद अभी तक सीटों की घोषणा नहीं हो सकी है। जिसकी वजह दोनों ही दलों के भीतर कुछ सीटों को लेकर मारामारी का होना है । सूबे की 80 में से तकरीबन 15 से 20 लोकसभा क्षेत्रों पर दोनों ही दल अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ मुख्तार अंसारी ,अतीक अहमद, धनंजय सिंह समेत कयी सियासी दिग्गजों ने चुनावी परिक्रमा शुरू कर दी है तो वहीं पश्चिम यूपी में रालोद  को बंधन में शामिल करने को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते हाथीऔर साइकिल के सीटों का ऐलान नहीं हो पा रहा है।  दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय कार्यकारिणी के दौरान ही आनन-फानन में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछले 12 जनवरी को संय

सवर्णो को १०% आरक्षण का झुनझुना थमाकर पीठ थपथपाने काम कर रही योगी सरकार:-आरएलडी

लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि उ0प्र0 की योगी सरकार सवर्णो को 10 प्रतिषत आरक्षण का झुनझुना थमाकर अपनी पीठ थपथपाने के साथ साथ लोकसभा चुनाव में सवर्णो को ठगने का दिवास्वप्न देख रही है। वास्तविकता यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये इस आरक्षण का लाभ केवल केन्द्र सरकार के अधीन शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों तक सीमित है। योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में उसी की मंजूरी दी है प्रदेष की राजकीय सेवाओं में इसका कोई भी लाभ सवर्णो को नहीं मिल पायेगा।   त्रिवेदी ने कहा कि गरीब सवर्णो को आरक्षण देने में केन्द्र सरकार द्वारा रखे गये मानक का सबसे बडा फेक्टर 8 लाख से कम आमदनी वाला परिवार ही सवर्ण गरीबों में गिना जायेगा अथवा 5 एकड से कम भूमि वाला किसान। इस मानक के हिसाब से यदि कोई सवर्ण राजकीय सेवाओं में है तो उसका परिवार इस आरक्षण से वंचित रहेगा और 5 एकड से कम भूमि और 1 हजार वर्ग फिट से कम आवास वाले किसान ढूंढने में भी मुष्किल से मिलेगे। इस प्रकार यह सिद्व होता है कि यह आरक्षण केवल झुनझुना है और सवर्णो को इससे होशियार रहने की आवश्यकता है ।

विद्यापति कॉलेज के मान्यता रद्द के विरोध में छात्र/छात्रा उतरे सड़क पर

बिहार- समस्तीपुर जिला में अगर चर्चित  जगह की बात करे तो वैसे बहुत सारे जगह है पर उनमे से एक ऐसी जगह है जो हर लोगो के जुबान पर है  विद्यापति धाम  उसी धाम के नाम पर  प्रखण्ड से लेकर कॉलेज तक का नाम है। इतना ही नहीं उस प्रखण्ड का इकलौता कॉलेज है। विद्यापति धाम। कॉलेजों का मानता प्राप्त था हाल ही में बिहार सरकार ने मान्यता को रद्द कर दिया था।  आपको बताते चलें कि इंटर के 1800 छात्र/छात्रा ने नामांकन करवाया था वाकायदा एग्जाम भी  बोर्ड के द्वारा लिया गया  था। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी हुआ जब छात्र / छात्रा फाईनल ईयर का फॉर्म भरने गया तो उन्हें पता चला कि इस कॉलेज का मान्यता रद्द कर दिया गया है। छात्र / छात्रा आग बबूला हो गया साथ ही अपने -अपने  अभिभावकों को सूचना दिए। देखते ही देखते छात्र/ छात्रा के साथ अभिभावक भी पहुँचने लगा और  विरोध में विद्यपति स्मारक चौक पर सड़क जाम कर विरोध करने लगे। सरकार के  खिलाफ  नारे  लगानेे लगे।   स्थानीय थाना को इसकी सूचना मिली  मोके पुलिस  पहुंच कर लोगों को  समझा बुझा कर जाम को समाप्त करायेे।

जनपद चित्रकूट में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में वृक्षों की छपान हेतु 6.00 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद चित्रकूट में देवांगना शिखर पर राजकीय हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में वृक्षों की छपान हेतु 6 लाख 930 रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।  इस सम्बन्ध में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद चित्रकूट के राजकीय हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में 63.26 हे0 वन भूमि के गैरवानिकी प्रयोग तथा उस पर अवस्थित 15608 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में उल्लंघन करने पर दण्डात्मक धनराशि और वृक्षों की छपान राशि जमा किये जाने के लिये यह धनराशि मंजूर की गई है।

प्रदेश की नगर निकायों में कान्हा गौशाला/पशु शेल्टर होम्स की स्थापना के आदेश

निराश्रित पशुओं की चारागाह निर्माण हेतु लखनऊ नगर निगम को 312.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत  लखनऊ:- प्रदेश की नगर निकायों में कान्हा गौशाला/पशु शेल्टर होम्स की स्थापना के आदेश के तहत ‘‘कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय दइ योजना’’ के अन्तर्गत शासन द्वारा नगर निगम लखनऊ को निराश्रित पशुओं को रखे जाने हेतु खुली चारागाह निर्माण के लिए 312.33 लाख रुपये की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 104.11 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस चारागाह का निर्माण नगर निगम लखनऊ द्वारा निगम शूटिंग रेंज के समीप किया जाना है।

पटना बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह का इस्तीफा, पार्टी की दिशाहीनता को ठहराया दोषी

पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व से निराश और घुटन महसूस कर रहे हैं, अटल जी की विरासत को भूल चुकी है पार्टी  पटना:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया गया है। सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा, "मैं राजनीति से दूर नहीं हो रहा हूं।" पटना में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उदय सिंह ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सत्ता में बने रहने होने के लिए किसी भी हद तक चली गयी है, उससे पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से निराश हो गए हैं। उन्होंने कहा, “अटल जी और आडवाणी जी के समय में सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की चिंताओं को एक निर्णय पर पहुंचने से पहले ध्यान में रखा जाता था। लेकिन अब श्री अमित शाह और कुछ अन्य लोग एक निजी मामले के रूप में पार्टी को चला रहे हैं, जहाँ कार्यकर्ताओं से केवल उनके हुक्म का पालन करने की अपेक्षा की जाती है। पार्टी ने आंतरिक लोकतंत्र की अपनी संस्कृति खो दी है। ” सिंह

किसानों की इस गंभीर समस्या की ओर से आंखें मूंदकर गंगा स्नान कर रहे योगी जी :कांग्रेस

लखनऊ - आवारा पशुओं का जिस प्रकार पूरे प्रदेश में आतंक व्याप्त है और किसानों की 30 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद होने के बाद भी शासन और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है उससे योगी सरकार की किसानों के प्रति संवेदनहीनता पूरी तरह परिलक्षित हो रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार आगरा कुण्डौल में किसानों ने चन्दा जुटाकर करीब एक करोड़ रूपये खर्च करके लगभग सात सौ हेक्टेयर खेत में तार की बाड़ लगायी। रवी की फसल को बचाने के लिए इस भीषण ठण्ड में रात.रात भर जाग करके किसान मेढ़ों पर रात गुजार रहे हैं और अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं वहीं आवारा पशुओं द्वारा नष्ट की गई फसलों के निरीक्षण या छुट्टा पशुओं को पकड़ने संबंधी किसी प्रकार के सहयोग की कोई व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से नहीं की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी किसानों की इस गंभीर समस्या की ओर से आंखें मूंदकर गंगा स्नान कर रहे हैं और अन्नदाताए निरीह किसान कड़कड़ाती ठंड में अपनी फसलों की रक्षा करने में असमर्थ हो रहा है। इन पशुओं से यातायात प्रभावित है और तमाम तरह की दुर्घटना

यू0पी0पी0डब्लू0डी0 सर्किल आफिसेस मिनिस्टीरियल एशोसियेशन लोक निर्माण विभाग की बैठक सम्पंन

सुनील यादव, प्रदेश अध्यक्ष एवं जय प्रकाश तिवारी, प्रदेष महामंत्री पद पर तीसरी बार पुनः निर्वाचित लखनऊ - यू0पी0पी0डब्लू0डी0 सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एशोसियेशन का प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव 18 जनवरी 2019 को अन्वेषणालय सभागार, 96, महात्मा गांधी मार्ग लो0नि0वि0, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के पहले सत्र में संघ के कोषाध्यक्ष तरूणेश कुमार श्रीवास्तव ने संघ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है। महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने उपलब्धियों एवं समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया कि संवर्ग की कई समस्याओं पर संघर्ष की आवश्यकता है। इसके उपरान्त एशोसियेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कार्यकारिणी भंग कर मंच को निर्वाचन अधिकारियों के हवाले कर दिया।  निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम राज दुबे और कार्यालय प्रमुख अभियन्ता/क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करायी। अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष आदि सभी पदों पर एक-एक नामांकन आये और कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। किसी भी पद पर अन्

रेमंड कंपनी का नीला ब्लेजर पहनकर आएं डॉक्टर-स्टूडेंट एसएमएस मेडिकल कॉलेज का अजब आदेश

राजस्थान - एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी के एक आदेश ने डॉक्टर्स, रेजीडेंट और मेडिकल स्टूडेंट्स को सकते में ला दिया है। आदेश में कहा गया है कि कॉलेज के सभी डॉक्टर्स, रेजीडेंट्स और यूजी स्टूडेंट्स को नीला ब्लेजर पहनकर कॉलेज और अस्पताल आना होगा। खास बात ये है कि ब्लेजर रेमंड कंपनी का ही होना चाहिए। आदेश में यह भी हवाला दिया गया है कि रेमंड कंपनी के अधिकारी अधीक्षक कार्यालय के पास मौजूद रहेंगे, जिन्हें डॉक्टर्स अपना नाप दे सकेंगे। मेडिकल कॉलेज इतिहास में पहली बार ऐसा आदेश निकाला गया है। वहीं, इस आदेश से नाराजगी के स्वर उठने लगे हैं, क्योंकि प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में आज तक इस तरह यूनिफार्म निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि अभी ये डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स की स्वेच्छा पर निर्भर है कि वह पहनें या नहीं। 16 जनवरी को सभी सम्बद्ध अस्पतालों को पत्र में लिखा गया है। इसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज, एसएमएस अस्पताल, जेके लोन, महिला, कांवटिया, जनाना, गणगौरी, मनोरोग, टीबी, आरआरसी, एसआर गोयल, सेठी कॉलोनी और बनीपार्क स्थित महर्षि रमण हॉस्पिटल का जिक्र किया गया है। यान

नगर विकास मंत्री पर भारी वित्त सचिव का फरमान

लखनऊ -  मुख्मंत्रीयोगी आदित्यनाथ के सुशासन और जीरो टॉलरेंस के  दावों पर शासन स्तर में बैठे अधिकारी ही पलीता लगाने का काम कर रहे हैं । ताजा मामला नगर विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले निकाय कर्मचारियों के मकान किराया एवं नगर  प्रतिकार  भत्ते  से जुड़ा है।                    जिस पर वित्त विभाग की सचिव पिछले 6 माह से सरकारी कलमकारी कर आपत्तियों का खेल रच रही हैं। स्थानीय  निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने इस विषय पर आगामी 31 जनवरी से प्रदेश भर में क्रमिक अनशन की चेतावनी भी दी है।   केन्द्र सरकार द्वारा सातवें बेतनमान को लागू करने के बाद प्रदेश कर्मचारियों को मकान किराया और नगर प्रतिकर भत्ता जुलाई 2018 के शासनादेश के जरिए मिल रहा है। जबकि तकरीबन 60,000 से अधिक निकाय कर्मियों को 6 माह से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद वित्त विभाग द्वारा लगाए गए आपत्तियों के पुलिन्दे के अलावा कुछ भी नहीं मिल सका है।  निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र का कहना है कि  सरकार के मंत्री परिषद द्वारा निकाय कर्मचारियों को भी उक्त  सुविधाएं देने का संकल्प एवं आदेश जारी हो चुका है । ज

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति को भारत सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया

मथुरा-सामाजिक संगठन भारत सेवा न्यास के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सुबीरा पांडव जी की जयंती के शुभ अवसर पर रामकृष्ण पैलेस इंडस्ट्री एरिया मथुरा पर आयोजित किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम में भारत सेवा न्यास के अध्यक्ष मानवेंद्र पांडव के द्वारा यातायात एवं पर्यावरण के लिए समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए ब्रज यातायात एवं जनजागरूकता समिति को भारत सेवा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में समिति की तरफ से उत्तर प्रदेश कमेटी के मुख्य महासचिव मनीष दयाल को दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित । ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरुकता समिति को 2019 वर्ष में बड़ा दूसरा सम्मान मिला है । कार्यक्रम का संचालन संजीव चौधरी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक रणवीर पांडव ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती लक्ष्मी गौतम सतनाम अरोरा ,समाजसेवी गजेंद्र शर्मा, डॉ पूनम अग्रवाल, श्रीमती संगीता पांडव, विनोद दीक्षित, डॉक्टर चारू जैन ,उदयन शर्मा , नीरजा शर्मा ,राजीव सिंह तोमर एडवोकेट ,सत्यप्रिया आर्य, आर बी चौधरी, जितेंद्र कुमार विमल, रितेश

कार्यक्रम विजय लक्ष्य 2019 अलीगंज के पंचायत भवन में सम्पन्न

लखनऊ -भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर का कार्यक्रम  विजय लक्ष्य 2019 अलीगंज के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ है। युवा मोर्चा  के अध्यक्ष टिंकू सोनकर ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की  राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन का कार्यक्रम अलीगंज के पंचायत भवन में  एल0ई0डी स्क्रीन पर लाईव देखा गया, जिसमें महानगर के पदाधिकारीगढ़ व व्यापारीगढ़ व समाज के प्रभुत्वजनों का काफी संख्या में भागीदारी रही। इस कार्यक्रम को युवा वर्ग में काफी उत्साह रहा। विजय लक्ष्य 2019, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन ने युवाओं का आवाहन करते हुये लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का नारा दिया। मोदी जी को दुबारा 2019 में मोदी जी के दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का अग्रह किया। केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे, मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में उन्होंने बताया जनधन योजन, आयुष्मान भारत योजना, अटल बिहारी पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री महिला शक्ति केन्द्र आदि सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में आशुतोश राय, विशाल सिंह, शैलेन्द्र

आओ सब मिलकर कसम ये खाये, प्रदूषण को धरती से दूर भगाये

लखनऊ -   वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु  वादा   फाउंडेशन    द्वारा चलाये जा  रहें "जीवन बचाओ जन-जागरूकता अभियान" के तहत आज लखनऊ के उदयगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय पर  बच्चों को प्रदूषण फैलने के प्रमुख वजह जैसे- निर्माण स्थल पर नियमों का पालन न होना, पेड़ो का युद्ध स्तर पर कटान ,    बृक्षा रोपण की कमी ,    कूड़ा जलाना ,  लकड़ी और कोयले पर खाना पकान,  डीजल-पेट्रोल आधारित परिवहन ,  कोयला आधारित उद्योग, जाम की समस्या ,    पॉलीथिन का प्रयोग ,    गंदगी ,    शहर की ओर लोगों का पलायन इत्यादि के बारे में बताया! शायरा, तलब सहित स्कूल के सभी बच्चों ने अपने हाथों में  वायु प्रदूषण   के खतरों के प्रति लोगो को सचेत करने हेतु प्ले कार्ड लिए  सामूहिक शपथ लेते हुए नारा लगाया  “आओ   सब   मिलकर कसम ये   खाये ,   प्रदूषण   को   धरती से   दूर   भगाये” वायु प्रदूषण   के कारणो तथा उसके   दुष्प्रभाव   पर चर्चा करते हुए एचआरएमएफ के अमित ने बच्चों को बताया की स्वच्छ हवा पाना हम सबका अधिकार हैं, ठीक वैसे ही प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि सरकार के साथ-साथ हम सबकी भी ज़िम्मेदा

एक्सिस बैंक की सेवायें अब हजरतगंज में भी

लखनऊ - आज एक्सिस बैंक की लखनऊ में नयी हजरतगंज शाखा का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुधीर एस. हलवासिया ने किया। बैंक के रीजनल हेड श्री नूटी चक्रवर्ती, सर्किल हेड श्री दलजीत डोगरा , क्लस्टर हेड श्री आलोक कुमार तथा ब्रान्च हेड श्री हरीश जोशी के अतिरिक्त बैंक के अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य ग्राहक मौजूद रहे। भारत में एक्सिस बैंक लगभग 3900 शाखाओं एवं 12500 ए.टी.एम. के माध्यम से ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवायें दे रहा है तथा बैंक की गणना भारतवर्ष के शीर्ष प्राईवेट बैंकों में है।   

राम रहीम को आजीवन कैद, पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा

नई दिल्ली - पत्रकार राम चंदर छत्रपति हत्या के मामले में पंचकुला की एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम सहित चार आरोपियों को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। राम रहीम सहित सभी चार लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई गई है। 51 साल के राम रहीम फिलहाल रोहतक के सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा काट रहे हैं। तब उनपर अनुयायी महिलाओं का रेप करने का आरोप था। राम रहीम के अलावा कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को अंबाला के जेल में हैं। इससे पहले इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राम रहीम समेत 4 लोगों को दोषी करार दिया था। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पहले से ही साध्वी से यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे हैं। गुरुवार को सजा के ऐलान को देखते हुए पजांब और हरियाणा जैसे क्षत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले अगस्त 2017 में राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दौरान हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। 51 साल का राम रहीम अपनी दो

मोदी-योगी ही बनाएंगे राम मंदिर-सिद्धार्थनाथ सिंह

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की खिचड़ी पक गई है, अजित सिंह भी इसमें आना चाहते हैं। गठबंधन की इस राजनीति में सभी विरोधी पार्टियों की हैसियत दिख गई है। राममंदिर का निर्माण योगी और मोदी के राज में ही होगा। यह कहना है प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का। विवि के गीत रामायण कार्यक्रम में शिरकत करने आए सिंह ने मीडिया से कहा कि आज विरोधी को दिख रहा है भाजपा मजबूती से उनके सामने खड़ी है। जो लोग दावे करते हैं हम उत्तर प्रदेश के सरताज हैं, वह सीट के आवंटन में ही सिमटते जा रहे हैं। सपा-बसपा की सीट सिमट गई, कांग्रेस को दो सीट देने का प्रस्ताव देकर उसकी हैसियत बताई जा रही है। एक तरह से नरेंद्र मोदी के सामने सभी पार्टियों की हैसियत सामने आ गई है। दूसरे लोगों की नींद उड़ी हुई है। विरोधी पार्टियां एक दूसरे की बैसाखी बनकर घूम रहे हैं। भाजपा सभी को पटखनी देखकर चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि राममंदिर का मामला न्यायालय में होने के कारण अधिक नहीं बोल सकते लेकिन मंदिर मोदी और योगी के राज में ही बनेगा। गीत रामायण में विवि में आए महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापर ने कहा कि मेरठ आकर मुंबई जैसा लगता