Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

दलसिंहसराय स्टेशन में उन्नयित प्रथम श्रेणी महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेशन एरिया का उद्घाटन

बिहार पटना; - समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के परिसर में उजियारपुर सांसद सह:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के द्वारा दलसिंहसराय स्टेशन में उन्नयित प्रथम श्रेणी महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेशन एरिया का उद्घाटन किया। रेलवे समस्तीपुर के D R M ने अपने सम्बोधन में दलसिंहसराय, नजीरगंज, उजियारपुर, विद्यापति एवं बछवाड़ा स्टेशन में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण की बात कही।साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा के मद में चार करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है जो कि शिघ्र ही पुरा किया जायेगा। बताते चलें किभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दलसिंहसराय के 32 नम्बर गुमटी जो बरसों से आम जनता के लिए जाम लगने के कारण अभिशाप बना हुआ था, जिस पर भाजपा नेता ने बताया कि मैं अथक प्रयास कर केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार के बीच तक सारी अर्चने दूर करते हुए सरकार केबित्त बिभाग में प्रथम सूची में रखा गया है रेलवे के इंजीनियर एवं पथ निर्माण के इंजीनियर के साथ कार्य को संम्पन्न किया जायेगा। बताते चले कि भजपा अध्यक्ष रेलवे के मंच से उतरकर जनता के समूह में आकर लोगों को बोले मैं 3 मार्च रविवार को 10 बजे दिन

पिछली सरकारों ने किसानों को सिर्फ लोन दिया, मोदी सरकार ने 'सम्मान निधि' दी: - सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज.  प्रदेश सरकार के प्रवक्ता  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 'किसान सम्मान निधि' योजना के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के किसानों को 'सम्मान निधि' दी जा रही है. इससे पहले सभी सरकारों ने किसानों को सिर्फ लोन दिया और बाद में लोन को माफ़ करने का काम किया है. 'किसान सम्मान निधि' योजना से देश के 12 करोड़ लघु एवं सीमान्त किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में उठाया गया यह कदम देश के लिए गर्व की बात है.  श्री सिंह ने आज प्रयागराज में कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री पिछले साढ़े चार सालों से लगातार किसानों व गरीबों के हित में काम कर रहे हैं. यह बात इससे भी प्रमाणित होती है कि मा0 प्रधानमन्त्री जी ने सबसे पहले गरीबों को जन-धन योजना की सौगात दी. इसके बाद गरीबों को प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिए. उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की. इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसा

समस्तीपुर जिला में दलसिंहसराय के आदर्श केंद्र पर टेंट में परीक्षा देने को विवस है छात्राएं

बिहार पटना :- अनुमंडल मुख्यालय पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा का एक ऐसा केंद्र है जो कहने को आदर्श परीक्षा केंद्र है मगर वहाँ छात्राएं टेंट में परीक्षा देने को विवस है।मौसम के बदलते रुख के कारण छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है, मगर वे करे भी तो क्या करे। बताते चलें कि अनुमंडल मुख्यालय पर इस बार की मैट्रिक की परीक्षा के लिये कुल11परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहाँ ग्यारह हजार नोउ सौ बेराणवे परीक्षार्थी सम्मलित हो रहे हैं।वही शहर के राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है, मगर अदर्स परीक्षा केंद्र के एक ब्लॉक के दूसरी मंजिल पर छात्राएं टेंट में भी परीक्षा देने को मजबूर है। लोगों का कहना है कि परीक्षा से पूर्व की तैयारी में संसाधन सहित विद्यार्थियों के बैठने आदि की क्षमता आदि का आकलन किया जाता है।मगर फिर भी ऐसी हालत देखने को मिल रही है वही इसको लेकर परीक्षार्थियों के अलावे उनके अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है।लेकिन कोई भी खुले तौर से फिलहाल कुछ भी करने को विवस है, वही दूसरी तरफ आज दूसरे दिन की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए।कार्यपालक द

छापेमारी के दौरान सैकड़ो शीशी व्हाइटनर ज़ब्त लोगों में हड़कंप

सीतापुर  - छोटी उम्र में ही स्कूली छात्र नशे के आदी हो रहे , ये व्हाइटनर के जरिए अपने को नशे में चूर कर रहे हैं। एक शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने आर्मी ग्रास फॉर्म पर छापेमारी की जहाँ स्कूली छात्र नशा करते मिले। पुलिस को देख कई छात्र भाग गए जबकि एक छात्र पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये सब किशोर थे और ये सीतापुर के नामीगिरानी स्कूल में पढ़ते हैं। पूछताछ में पता चला कि वह एक दुकान से रोजाना व्हाइटनर खरीदते हैं। बाद में आर्मी ग्रास फार्म में बैठकर नशा करते हैं। पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर व्हाइटनर की सैकड़ों शीशी जब्त कर जांच शुरू कर दी है आपको बता दें कि शहर कोतवाली इलाके के महेशपुर चिलवारा निवासी एक व्यक्ति ने सीओ सदर से गुपचुप तरीके से बताया की उसका बेटा व्हाइटनर का नशा करता है। उसके कई साथी व अन्य स्कूलों के बच्चे इस नशे का रोजाना सेवन कर रहे है। स्कूल से वापस आते समय आर्मी ग्रास फॉर्म पर मौजूद रहते हैं। इस पर सीओ सिटी योगेद्र सिंह ने गुरुवार को आर्मी ग्रास फॉर्म पर छापा मारा तो यहां पर कई विद्यार्थी व्हाइटनर के नशे में चूर मिले। लेकिन पुलिस क

नकली एवं मिलावटी सामान को रोकने के लिए आवश्यकता पड़ी तो कानूनों को और सख्त बनाया जाएगा

नकली एवं मिलावटी सामान को रोकने के लिए आवश्यकता पड़ी तो कानूनों को और सख्त बनाया जाएगा-बृजेश पाठक लखनऊ - आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में नकली उत्पाद, मिलावटी सामान, तस्करी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था एवं व्यापार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी एवं जागरूकता पर चर्चा की गई।  आदर्श व्यापार मंडल ने अभियान चलाकर नकली उत्पाद के खिलाफ जंग लड़ने का संकल्प लिया  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में गोमती नगर स्थित ताज होटल में नकली उत्पादों की बिक्री, मिलावटी सामान की बिक्री ,तस्करी के कारण भारत के व्यापार एवं सरकार के राजस्व पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा की गई ,सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे, सेमिनार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रसिद्ध उद्योगपतिअमर तुलस्यान ,फिक्की के सलाहकार दीपचंद, स्टेट हेड अमित ,अधिशासी अधिकारी अंशुमाली बाजपाई,आई. जी पी ए सी नीलब्ध चौधरी,एडिशनल  कमिसनर वी के सिंह ,चेयरमैन ग्लोबल टैक्स पेएर  मसनिष खे

किसानों का करोड़ों का चूना लगाने वाला बिल्डर रफ्तार

लखनऊ -  जेकेबी बिल्डर्स ने पैसे को दुगना करने का झांसा देकर हजारों किसानों का करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है जिसमें देश के टॉप 3 थाना गुडंबा समेत प्रदेश के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। भारतीय किसान यूनियन की एक महिला नेता को पैसे देकर राजेश सिंह उस किसान यूनियन के गुट में राष्ट्रीय महासचिव तक बन गया था पर किस्मत ने कैसा खेल खेला की विवादित किसान नेता भी राजेश सिंह को नहीं बचा पाई। राजेश सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई पैंतरे खेले पर पुलिस के आगे सारे पैंतरे नाकाम साबित  भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव को भी बदनाम करने के लिए राजेश सिंह एवं महिला किसान नेता ने खूब खेल खेलें और इसमें  भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव जो किसानों की लड़ाई लड़ रहे था उसको बदनाम करने के लिए राजेश सिंह ने कई खड़यंत्र रचे पर आज गुडंबा पुलिस ने राजेश सिंह को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि जेकेवी बिल्डर्स के मालिक राजेश सिंह ने हजारों किसानों का करोड़ों रुपए दोगुना करने का झांसा देकर हड़प किया था और ना तो किसानों को पैसा मिल

भाजपा महानगर महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा लखनऊ महानगर इकाई  महानगर अध्यक्ष जया शुक्ला की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक बुलाई गयी। बैठक  को सम्बोधित करते हुये महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया ने कहा कि  महिला मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्षों को कड़ी मेहनत कर 2019 में भारतीय जनता पार्टी की भारी मतों से विजयी होने के बाद  सरकारी, योजनाओं का लाभ निरन्तर देती रहेगी और सभी पदाधिकारी बहनें  पार्टी के आगामी चुनाव के पहले सभी कार्यक्रमों की तैयारी में लग जाये।  बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री मधुबाला त्रिपाठी, ऊषा किरण, रमा सिंह,  पुष्पा सिंह, संतोष त्रिपाठी, कंचनलता मौर्या, शोभा राजपूत, साधना, बबिता  सिंह, रीना चैरसिया, और डा. रेखा श्रीवास्तव उपस्थित रही। बैठक का संचालन  महामंत्री नीलम सिंह ने किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर

लखनऊ- गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह दो  दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को लखनऊ आ रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा  ने बताया कि गृहमंत्री 24 फरवरी को अपरान्ह 02ः40 बजे चैधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगे। वहां से सायं 05ः00 बजे अपोलो  मेडिक्स सुपर स्पेलिटी हास्पिटल लखनऊ का उद्घाटन समारोह में शामिल  रहेंगे। दिनांक 25 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे जयपुरिया स्कूल पिकरामऊ  कुर्सी रोड लखनऊ के नये कैम्पस का उद्घाटन करेंगे, अपरान्ह 12ः00 बजे  झूलेलाल मैदान निकट गोमती तट पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के  लाभार्थियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 03ः15 बजे पिछड़ा वर्ग  सम्मलेन में शामिल होने गोविन्द बल्लभ पंत स्मृति उपवन (उत्तरयणी मेला  स्थल) निकट खाटू श्याम मंदिर, गोमतीतट लखनऊ पहुचेंगे। सायंकाल 05ः00 बजे  हाई कोर्ट आडोटोरियम गोमतीनगर में अवध बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृहमंत्री सायं 06ः30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली  के लिये रवाना होंगे।

युवाओं में बढ़ रही व्यापक नशाखोरी की प्रवृत्ति गहन चिन्ता का विषय

लखनऊ - प्रदेश के युवाओं में बढ़ रही व्यापक नशाखोरी की प्रवृत्ति गहन चिन्ता का विषय है स्थिति इतनी विकट हो रही है कि 14 साल के बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक इससे अछूते नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम जिले स्मैक, गांजा, भांग, अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में हैं तथा इसकी लत से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश हो या पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थो के सप्लायरों की संख्या पूरे प्रदेश में फैलती जा रही है तथा नित नये युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं, प्रभावित शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण इलाके उदाहरण के तौर पर अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर आदि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में स्मैक आदि की चपेट में आये युवाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस खतरे के प्रति सरकार का ध्यान न देना निश्चित रूप से युवाओं के भविष्य के प्रति संवेदनहीनता दर्शाती है। नशाखोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उ0प्र0 काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र व समाज की संभावना व भविष्य होते हैं, फैल

जब देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था, तब पीएम कर रहे थे शूटिंग और चाय-नाश्ता-कांग्रेस

नई दिल्ली - पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अब कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन बजकर दस मिनट पर ही हमले की खबर आ गई थी। पांच बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस ने भी रिएक्शन दे दिया था। मोदी जी क्या कर रहे थे। मोदी जी की दिनचर्या बता रहा हूं। वह दिन भर पार्क का भ्रमण करने के बाद नौका विहार कर शूटिंग करवा रहे थे। छह बजकर 45 मिनट तक फिल्म की शूटिंग करते हैं, नौका विहार करते हैं। पीएम राम नगर के गेस्ट हाउस में भी कुछ देर रुके और फिर चले गए। शाम छह बजकर 30 मिनट पर धनगढ़ी गेट पहुंचे और अधिकारियों से दस मिनट तक वार्ता की। छह बजकर 60 मिनट पर उनका काफिल निकला। वहां स्थानीय लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारे लगाए। पीएम ने भी सभी का अभिवादन किया। देश हमारे शहीदों के शरीर के टुकड़े चुन रहा था, पीएम नारे लगवा रहे थे। वह राम नगर के फीडर गेस्ट हाउस रुके और चाय-नाश्ता किए। पूरे देश के चूल्हे बंद थे। गुरुवार को सात बजे चाय-नाश्ते का आनंद ले रहे थे। यह है इस देश के पीएम की असली वास्तविकता। इससे ज्यादा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकत

एसएसपी लखनऊ के आदेश पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

लखनऊ- थाना हजरतगंज के बालू अड्डा स्थित चौराहा पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान डालीबाग चौकी प्रभारी भूटान सिंह,नरही चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, दीवान अलीमुर्रहमान,का०राहुल, अशोक की मौजूदगी में चल रहा चेकिंग अभियान,डालीबाग चौकी प्रभारी भूटान सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट और डीएल के करीबन बीस चालान किए गए है।

भविष्य में भी समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के साथ चलेगा राष्ट्रीय लोकदल

लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत  चौ धरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल भाजपा सरकार की किसान, युवा तथा दलित विरोधी नीतियों के विरोध के लिए प्रभावी विपक्षी एकता के पक्ष में लगातार काम कर रहा है।  सपा-बसपा के साथ गठबंधन करके ही जनता की उम्मीदों के अनुरूप मजबूत राजनीतिक विकल्प तैयार किया जा सकता है।उन्होंने आगे कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया द्वारा भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सर्वविदित है कि राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का हिस्सा है। राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष   चौ धरी अजित सिंह जी ने पहले ही निर्देशित किया है कि वह इस गठबंधन के लिए जनता के बीच जाकर समर्थन मांगे। हमारा मत साफ है, देश को प्रगतिशील बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल भविष्य में भी समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के साथ चलेगा।

ला मार्टीनियर कॉलेज की फीस में 20 गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है

लखनऊ- ला मार्टीनियर कॉलेज की फीस में 20 गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है। शैक्षिक सत्र 2019-20 की प्रस्तावित फीस जारी कर दी गई है। इसमें एडमिशन फीस 2,750 रुपये से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये तक करने यानी करीब 20 गुना बढ़ोत्तरी करने की तैयारी है। इसके अलावा नर्सरी के लिए एडमिशन फीस में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी है। स्कूल ने इसे सार्वजनिक कर दिया है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के इस साल के सबसे अधिक फीस वृद्धि वाला स्कूल ला मार्टीनियर बन सकता है। शैक्षिक सत्र 2018-19 में इस स्कूल की नर्सरी कक्षा की पंजीकरण की फीस 5 हजार रुपये, एडमिशन फीस 2,750 रुपये, परीक्षा शुल्क 500 रुपये थी। स्कूल प्रशासन से शैक्षिक सत्र 2019-20 में नर्सरी कक्षा में ली जाने वाली नई प्रस्तावित फीस जारी की है। एडमिशन फीस 2,750 रुपये से बढा़कर 50 हजार रुपये और कम्पोजिट एनुअल फीस को 75,530 रुपये से 90,600 रुपये कर दिया गया है। वहीं नए दाखिले पर 45 हजार रुपये कॉशन मनी भी लगाया गया है। एक साल की पढ़ाई पर 83,780 रुपये खर्च ला मार्टीनियर की नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पर एक साल की पढ़ाई के लिए 83,780 फीस लगती थी। वृ

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा 

देश के शहीद जवानो की कुर्बानी का हमे चाहिए बदला

लखनऊ - जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में  आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के तत्वाधान में  हजरतगंज में अमित नायब  की अध्यक्षता में कश्मीर में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि हेतु  कैंडल मार्च हजरतगंज से चल कर शहीद पार्क तक निकालते  हुए कहा कि कल पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत को कड़ा जवाब देना होगा। देश आतंकियों को इस जघन्य कृत्य के लिए एक और सुपर सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से देश का काफी उम्मीदे है और उन उम्मीदों को पूरा किया जाना चाहिय। क्रिया के जबाव में प्रतिक्रिया होती है पाक ने आतंकी क्रिया की है भारत को मुँहतोड़ प्रतिक्रिया देनी होगी। पुलवामा आतंकी हमले की पूरा देश निन्दा करता है और हम सब आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आतंकियों को न भूलने वाला सबक सिखायें।     गया जिसमें मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक अमित नायब एवं  नीरज कोतवाल रोहित चौधरी, सुशील वाल्मीकि नितिन नायब, विनोद वाल्मीकि, अमित वाल्मिकन ,विनोद कुमार  , शिव  कुमार,हिमांशू ,सनी ,सोमेर गौतम रामलाल जी उपस्

हम तो अन्धे है क्या साहब लोग भी नही देख पाते दिब्यांग देवकी का पंद्रह व्रषो से अधूरा पङा आवास

सीतापुर - भृष्ट नौकर शाही बेलगाम कर्मचारी जिसको चाहे उसे मंजिल तक पहुचा दे जिसको चाहे आधे रास्ते मे छोङ दे, कुछ ऐसा ही मामला सीतापुर के ब्लाक मछरेटा के ग्राम पंचायत मिर्जापुर उत्तरी मे देखने को मिला जहा पर आज पन्द्रह वर्षो से एक दिब्यांग महिला अपने आवास की छत पङने का रास्ता देख रही है  पूछने पर बताया कि जब छत पङने की नौबत आई तो उस प्रधान ने कहा कि अभी दीवार गीली है बाद मे डलवा देगे तब लेकर आज तक  वो महिला जिसे दिखाई भी नही देता आज तक हर रोज सुबह उठकर दीवारो पर यह सोच कर हाथ फेरती कि अब तो दीवारे सूख गई होगी सायद अब हमारेष घर की छत पङ जाऐ फिर वो जोर जोर से दहाङे मारकर रोने लगती कहती हम तो अन्धे है क्या  साहब लोग भी नही देख पाते है।  

दबंगो ने रोड पर दीवार उठाकर बंद किया श्यामलाल के घर का रास्ता

लखनऊ - थाना गोमतीनगर के रामासरे पूर्वा के  खरगापुर का बड़ा मामला दबंगो ने बन्द कर दिया गरीब के घर का रास्ता नहीं है शासन प्रशासन  का डर खरगापुर  में रहने वाले श्यामलाल ने बताया की हम पिछले 12 वर्ष से मकान मकान बनवाकर परिवार सहित निवास करता हूँ।  पड़ोस में खाली पड़े प्लाट के मालिक अफजल ने और पार्टनर लक्षमण सिंह ने पहले तो रोड पर निर्माण कराया फिर मेरे घर का रास्ता बन्द किया जब मैंने इसका विरोध किया तो दबंग प्लाट मालिकों ने मुझे मारने पीटने की धमकी दी।   श्याम लाल का कहना है कि जिलाधिकारी लखनऊ से लगाकर एसडीएम तक को मैंने शिकायत की लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला है अब तो यह आलम है कि में मेरे शिकायत करने के बाद तो आज दबंगो ने मेरे घर के दरवाजे पर दीवार का निर्माण करा दिया है। जहाँ एक तरफ योगी सरकार गरीबो के लिए आए दिन नयी-नयी योजनाए बनाकर गरीबो को आवास रोजगार दिलाने की काफी मशक्क्त में लगे हुए है वही राजधानी के गोमतीनगर के खरगापुर में दबंग पडोशियो ने श्यामलाल के बने हुए मकान के दरवाजे के सामने सड़क पर दीवार उठाकर बंद किया रास्ता फोटो देखकर आप अनुमान लगा सकते है कि दबंग पडोशियो का कहर कि

बंदेमातरम कहने से छात्रों को रोका थाना प्रभारी खैराबाद को नहीं जानकारी छात्रों में आक्रोश

सीतापुर - एक तरफ पूरा देश जहा पुलवामां अटैक मे शहीद हुए वीर जवानो के प्रति स्रद्धाजली अर्पित कर अपनी भावनाऐं व्यक्त कर रहा है वही यूपी  के सीतापुर मे  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधन के द्वारा छात्रो को बंदेमातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने से रोका गया । मामला ये था संस्थान के छात्र कालेज के अदंर मोमबत्ती जलाकर पुलवामा मे सहीद हुए जवानो को स्रद्धाजली अर्पित कर रहे थे और अक्रो  मे बंदेमातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे तभी उन्हे प्रबंधन के द्वारा ऐसा करने से रोका गया इतना ही नही ।छात्रो को धमकाया भी गया उनसे यह कहा गया अगर वह बात नही मानेगे तो  उनका नाम काट दिया जाऐगा  इस मामले मे जब माईनेशन न्युज के द्वारा  एसो खैराबाद बाद से बात की तो उन्होने इस बात को सिरे से नकार दिया बताया यहा ऐसा कुछ भी नही हुआ है छात्र स्रद्धाजली देने के लिए  जा रहे है माईनेशन न्युज के द्वारा सवाल को दोहराया गया और कहा हमारे पास  इसके सबूत है तो कहा हम आपकी बात पर कोई टिप्पणी नही करना चाहते है अब देखना यह है जिला प्रशासन छात्रो के साथ कालेज प्रबंधन के द्वारा की गई घिनौनी हरकत पर क्या

मेजर चित्रेश सिंह बिष्‍ट को हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

देहरादून -जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश सिंह बिष्‍ट का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। वहां मौजूद देशवासियों ने अमर रहे के नारे लगाए। मेजर को अंतिम विदाई देने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे थे। मेजर बिष्ट का पार्थिव शरीर सेना के विमान में जौलीग्रांट हवाई अड्डे लाया गया जहां से उसे सैन्य अस्पताल देहरादून ले जाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मेजर बिष्ट (31) उस बम निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे जिसे नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग होने का पता चलने पर दोपहर 3 बजे उसे निष्क्रिय करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि दस्ते ने एक बारूदी सुरंग को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया लेकिन दूसरी बारूदी सुरंग निष्क्रिय करने के दौरान उपकरण सक्रिय हो गया और इसमें अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और शहादत प्राप्त की।

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने राहुल गांधी की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली -भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद सोमवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कीर्ति आजाद बीजेपी से लंबे समय से निलंबित चल रहे थे। वे बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद हैं। कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान शुक्रवार को होना था, लेकिन पुलवामा हमले के चलते औपचारिक ऐलान टाल दिया गया था। कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। गांधी से मुलाकात के बाद आजाद ने ट्वीट किया था, 'राहुल गांधी जी से भेंट हुई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा।' उन्होंने कहा था, 'देश में तीन दिनों का शोक है। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।' गौर हो कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे। वह लंबे समय से बीजेपी से निलंबित चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। वह दिल्ली

भाजपा किसान हितैषी होने का ढोंग केवल भाषणों में करती-आरएलडी

 लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि विगत सप्ताह  प्रदेश में चारों ओर हुयी ओलावृष्टि से किसानों की फसले तबाह और बर्बाद हो गयी परन्तु केन्द्र अथवा  प्रदेश सरकार ने उन किसानों के लिए आपदा राहत सम्बन्धी कोई भी दिषा निर्देष जिलाधिकारियों को नहीं दिया। आज पुनः पष्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ओलावृष्टि हुयी परन्तु संवेदनहीन सरकारों पर किसी भी प्रकार की सुगबुगाहट सुनाई नहीं पड रही है।  डाॅ0 अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल किसानों की वोट लेने के समय विभिन्न प्रकार के लाॅलीपाप दिखाना जानती है और बाद में किसान हितैषी होने का ढोंग केवल भाषणों में करती है। भाजपा पर विष्वास करके प्रदेश का किसान विद्युत एवं डीजल मूल्य की बढोत्तरी के फलस्वरूप मंहगी सिचाई का दंश  झेलता रहा। खाद की बोरी का वजन कम करके सरकार ने किसानों पर आर्थिक बोझ बढाया, नोटबंदी करके किसानो के साथ साथ आम जनता को लाइन में खडा करके तबाह कर दिया। सैकडों किसानों की बेटियों की शादी समय पर नहीं हो सकी इतना सब होने पर भी केन्द्र और  प्रदेशसरकारों पर किसी भी प्रकार की संवेदना नहीं हुयी।  रालो

अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी राजीव सक्सेना को मिली जमानत

दिल्ली- अगस्‍ता मामले के आरोपी राजीव सक्‍सेना को कोर्ट से जमानत मिल गई है। दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजीव सक्‍सेना को 22 फरवरी तक की अंतरिम जमानत दे दी गई है। राजीव सक्सेना 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि सक्सेना ने खैतान के साथ साठगांठ कर अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के करार को प्रभावित किया। इसके लिए राजीव ने विभिन्न राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और वायुसेना अधिकारियों को अवैध धन के शोधन के लिए वैश्विक कारपोरेट ढांचा प्रदान किया। प्रवर्तन निदेशालय ने जो आरोपपत्र दाखिल किया है उसमें सक्सेना भी आरोपित किए गए लोगों में शामिल हैं। बता दें कि राजीव सक्सेना और दीपक तलवार दोनों को दुबई के पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा था। दिल्ली लाने के बाद से ही दोनों आरोपी ईडी की कस्टडी में थे। वहीं राजीव सक्सेना की वकील गीता लुथरा ने कहा था कि जिस तरीके से सक्सेना को भारत लाया गया वो गैरकानूनी है। क्योंकि यह तरीका ही गैर-कानूनी है तो रिमांड का अनुरोध स्वचालित रूप से गलत हो जाता है। तलवार की वापसी भी महत्

रोडवेज बस स्टॉप के सामने होटल में गोलियों से छलनी कर युवक की हत्या

सीतापुर- बीती रात रोडवेज बस स्टॉप के सामने ढाबे पर गोलियों से छलनी कर एक युवक की हत्या कर दी गई। सरेशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से वहां भगदड़ मच गई।  भीड़ से घिरते देख हमलावर ने खुद को एक ढाबे के कमरे में बंद कर लिया, सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हमलावर को हिरासत में ले लिया है  आपको बताते चले ताजा मामला यूपी के सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र  के रोडवेज  बस स्टॉप  चौकी का है  जहां रोडवेज बस स्टॉप के सामने रतन पंजाबी ढाबे पर बीती रात करीब 9:30 बजे एकाएक गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा उठा। फायरिंग की गूंज से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक हमलावर ने एक युवक पर तीन गोलियां दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया वही इस बीच भीड़ से घिराते देख हमलावर ने खुद को  ढाबे के अंदर एक कमरे में बंद कर लिया। गुस्साई भीड़ बाहर से दरवाजा तोड़ने पर उतारू हो गई। वारदात की खबर पाते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह हमलावर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  मृतक के पास से

भारत सेवा न्यास की तरफ से संगीता पांडव को किया सम्मानित

मथुरा - सामाजिक संगठन कीर्ति फाउंडेशन के द्वारा वार्षिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह जमुना प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर माधव पुरी मथुरा में आयोजित किया गया कीर्ति फाउंडेशन के गौरव लवानिया एवं कीर्ति शर्मा ने भारत सेवा न्यास को समाज में किए जा रहे कार्यों के लिए  सम्मानित किया कार्यक्रम में भारत सेवा न्यास की तरफ से संगीता पांडव को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से श्री कनक कुमार शर्मा श्री गोपाल प्रसाद लवानिया जी गौरव लवानिया जी श्रीमती कीर्ति शर्मा राजीव शर्मा जी  सोनी शर्मा गौरव गर्ग प्रमोद शर्मा प्रमोद सिंह  संजय पंडित जी युवराज सिंह आदि लोग सार्थक चतुर्वेदी कार्यक्रम में कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमें गोपाल प्रसाद को गोप राधा गोविंद पाठक हरि बाबू ओम अनुपम गौतम आदि कवियों ने भाग लिया। 

राष्ट्रीय लोकदल ने युवा सांसदों की कमी पर चिंता व्यक्त की

लखनऊ - राष्ट्रीय लोकदल ने देश  के वर्तमान राजनैतिक हालात में लोकसभा में युवा सांसदों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि भारत युवाओं का देश है जिसकी 65 प्रतिषत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से भी कम है लेकिन 2014 में गठित लोकसभा अब तक की सबसे बुजुर्ग लोकसभा है एक ओर देश युवा हो रहा है वहीं हमारी संसद में 25 से 45 साल के उम्र वालों सांसदों की संख्या नाम मात्र की है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि नई दिल्ली में हुये युवा अधिकार सम्मेलन में कहा गया कि जब भारत में नगर निगम नगर पालिका ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में चुनाव लडने की उम्र 21 वर्ष है तो विधान सभा और लोकसभा में 25 वर्ष की बाध्यता क्यों है। युवा होते देष को युवा सोच और युवा संसदों की जरूरत बताते हुये इस सम्मेलन में देश के वर्तमान हालात में नौजवानों को चुनाव लडने की उम्र सीमा 21 वर्ष करने की बात करने का प्रस्ताव लोक जनतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एन सी पी नेता मजीद मेनन, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त   चौ धरी, राष्ट्रीय महासचि

परिवहन विभाग मथुरा ने विनोद दीक्षित को किया सम्मानित

मथुरा -  आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह के अंतर्गत  शगुन मैरिज होम मथुरा पर समापन किया गया समापन के अवसर पर एआरटीओ राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सड़क पर चलते समय हम सभी की जिम्मेदारी है दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा और यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना पड़ेगा एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय मनोज मिश्रा ने कहा आज सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की जान जा रही है युवाओं को सोचना पड़ेगा कि हम सड़क पर चलते समय अपने को और दूसरों को दोनों को सुरक्षित करते हुए चलें इसलिए आज सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा वाहन को लेकर घर से निकलते समय टू व्हीलर पर हेलमेट और फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट का हम इस्तेमाल करें तो दुर्घटनाएं में जनहानि कम हो सकती है इसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा l ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा महिलाओं को भी चाहिए कि वह भी वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्त

प्रह्लाद मोदी ने किया दावा कि आगामी लोकसभा चुनाव में (बीजेपी) 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका का राजनीति में प्रवेश चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं कर पाएगा।  प्रह्लाद मोदी ने कर्नाटक में मेंगलुरु हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे यकीन है कि अगला आम चुनाव 2014 का दोहराव होगा। बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल मिलेगा।’ बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं और स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी थी। हालांकि इस बार चुनाव में बीजेपी बनाम विपक्षी गठबंधन की लड़ाई दिख रही है। पिछले कुछ समय कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी सरकार पर लगातार धावा बोल रही हैं। राफेल, किसान मुद्दे, बेरोजगारी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर विपक्षी दल बीजेपी को घेरे हुए हैं। प्रह्लाद मोदी मेंगलुरु में मंदिर और अन्य धार

बच्‍चे के साथ हुआ हादसा तो हो सकती है जेल स्‍कूल प्रशासन पर सख्‍त होगी मोदी सरकार

नई दिल्ली - स्‍कूलों में बच्‍चों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए मोदी सरकार बहुत जल्‍द स्‍कूल सुरक्षा नियमों में नया प्रावधान करने जा रही है। नए प्रावधान के मुताबिक स्‍कूल में बच्‍चे के साथ किसी भी तरह का हादसा होता है या फिर बच्‍चों की सुरक्षा में खामी पाई जाती है तो इसके लिए पूरी तरह से स्‍कूल प्रबंधक जिम्‍मेदार होंगे। यही नहीं इस लापरवाही के लिए उन्‍हें जेल तक जाना पड़ सकता है। हिन्‍दुस्‍तान की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्‍कूल सुरक्षा नियमों में नए प्रावधान करने जा रहा है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह नियम मार्च महीने में सभी स्‍कूलों में लागू किया जा सकता है! जानकारी के मुताबिक साल 2017 में गुरुग्राम के एक स्‍कूल में छात्र की हत्‍या के मामले में प्रबंधकों की जवाबदेही तय किए जाने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 अप्रैल 2018 को सरकार से छह महीने के अंदर स्‍कूल सुरक्षा नियम तैयार करने का आदेश दिया था। इस संबंध में राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने साल 2017 में स्

अखिलेश यादव झूठ बोलकर सुर्खियाँ बटोरना चाहते हैं: श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के वार्षिक सम्मलेन में आने की परमिशन नहीं मिली थी लखनऊ .-प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ सुर्खियाँ बटोरने के लिए नाटक कर रहे हैं। सच बात यह है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एडवाइजरी कमिटी ने 8 फरवरी को एक बैठक कर यह निर्णय लिया था कि छात्र संघ के वार्षिक सम्मलेन में किसी भी राजनेता, राजनीतिक कार्यकर्ता और राजनीतिक पार्टियों से संबंधित व्यक्तियों को आने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद भी अखिलेश जी बेबुनियाद आरोप योगी सरकार पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक और बात प्रमाणित हो गई है कि अखिलेश यादव भी राहुल गाँधी की ही तरह झूठ बोलने लगे हैं। अखिलेश जी को कुम्भ मेले की दिव्यता व भव्यता हज़म नहीं हो रही है  श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि "अखिलेश यादव झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे हैं। पहले तो लग रहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग हैं क्योंकि राहुल झूठ बोलने के मास्टर हैं, लेकिन अब अखिलेश

प्रयागराज विश्वविद्यालय में बढ़ा तनाव,पथराव-लाठीचार्ज

प्रयागराज  विश्वविद्यालय में बढ़ा तनाव,पथराव-लाठीचार्ज के दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को लगी चोट प्रयागराज-  विश्वविद्यालय में अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द होने से तनाव बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम रद्द होते ही विश्वविद्यालय सपा कार्यकताओं की आपात बैठक बुलाई गई। मौके हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है। इविवि में मंगलवार को शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है।पूर्व सीएम का कार्यक्रम रद्द करने के विरोध में सपा कार्यकर्ता जुलूस निकालकर बालसन जा रहे हैं। मौके पर भारी फार्स तैनात है। इस दौरान जुलूस में बदायूं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, फूलपुर सांसद नागेन्द्र पटले और प्रवीण निषाद भी शामिल हैं। आक्रोशित कार्यकताओं ने बालसन चौराहे पर सरकारी होर्डिंग तोड़ दिए। पुलिस ने रिचा सिंह समेत कई सपाई कार्यकर्ताओं को बालसन चौराहे पर रोक दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बालसन चौराहे पर चक्काजाम किया है। तोड़फोड़ कर रहे सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दी है। लाठी चार्

पूर्व सीएम अखिलेश को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोकने पर यूपी सीएम ने दिया ये जवाब

(फ़ाइल फ़ोटो) लखनऊ - समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने से रोकने को लेकर सियासत गरमा गई है। सपा नेता जहां इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि अखिलेश के वहां जाने से कानून-व्‍यवस्‍था की समस्‍या पैदा हो सकती थी। उन्‍होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने खुद इस बारे में उनसे अनुरोध किया था कि सपा अध्‍यक्ष के दौरे से यहां छात्र संगठनों के बीच विवाद पैदा हो सकता है और कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर हालात खराब हो सकते हैं। ऐसे में सरकार ने उन्‍हें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोकने का फैसला किया। उन्‍होंने दो टूक कहा कि सपा 'अराजकता फैलानेवाली गतिव‍िधियों से दूर रहे। इस बीच, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रजिस्‍ट्रार का एक पत्र भी सामने आया है, जो उन्‍होंने सोमवार को सपा अध्‍यक्ष के निजी सचिव को लिखा था। इसमें उन्‍होंने साफ कहा कि नेताओं को यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं है। रजिस्‍ट्रार का यह पत्र सपा नेता रामगोपाल यादव के

सितंबर में भारत आएगा पहला राफेल विमान-इंडियन एयरफोर्स

नई दिल्ली - राफेल विवाद के बीच इंडियन एयरफोर्स ने बड़ा बयान दिया है कि सितंबर में पहला राफेल भारत को मिल जाएगा। इससे पहले राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक ईमेल का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि इस डील में उन्होंने 'अनिल अंबानी के बिचौलिये की भूमिका निभाई।' राहुल गांधी के बयान पर अब बीजेपी ने भी हमला बोला है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह जल्‍द ही राहुल गांधी की पोल खोलेंगे। जानकारी के अनुसार राफेल विवाद के बीच इंडियन एयरफोर्स ने बयान दिया है कि फ्रांस इस साल सितंबर तक पहला राफेल भारत को सौंप दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि राफेल को लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था कि राफेल मामले में एक के बाद एक सच सामने आ रहे हैं। पहले प्राइस की बात हुई, फिर रक्षा मंत्री ने कहा हमें नहीं मालूम, इसके बाद ओलांद की बात सामने आती है। उन्होंने साथ ही कहा, 'पीएम मोदी ने गोपनियता कानून का उल्लंघन किया है। पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री के

शिवसेना गठबंधन के लिए 1995 के फॉर्मूले पर अड़

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन नई दिल्ली - भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह बातचीत हुई। लेकिन उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को साफ तौर पर कहा है कि लोकसभा सीट शेयरिंग की बातें तभी आगे बढ़ेंगी जब उससे पहले विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा। सूत्रों की मानें तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना 1995 का फॉर्मूला चाहती है, जब शिवसेना-भाजपा गठबंधन पहली बार सत्ता में आया था। उस वक्त शिवसेना ने 168 और भाजपा ने 116 जगहों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। हालांकि पिछले चुनावों में यह फॉर्मूला हमेशा बदलता गया है। लेकिन अबकी बार शिवसेना के तेवर बागी हैं। आज की विधानसभा में भाजपा के पास 122 सदस्य हैं और शिवसेना के 63 सदस्‍य। दोनों अलग-अलग चुनाव लड़े थे। उसके बाद हमेशा की तरह हिंदुत्व के मुद्दे पर साथ में आए। लेकिन शिवसेना, बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार किए हुए है। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की आलोचना की। राम मंदिर मसले पर अयोध्या जाकर भाजपा को धर्मसंकट में डाल दिया।

बड़ी है अनमोल जिंदगी के नाटक का हुआ मंचन

मथुरा- आज "हम" संस्था और परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह के अंतर्गत  एक संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कान्हा माखन स्कूल, मथुरा  में जागरूकता हेतु एक नाटक "बड़ी है अनमोल जिंदगी" का मंचन किया। इस अवसर पर एआरटीओ परिवर्तन प्रथम राजेश कुमार सिंह , एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्रा हम संस्था के चैयरमैन विक्रम शुक्ला, बृज यातायात एवं पर्यावरण जन  जागरूकता समिति प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित स्कूल प्रबंधक अनिल अग्रवाल उप-प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा दीपक शर्मा कीर्ति शर्मा रणधीर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा जितेंद्र दीक्षित अंकित सक्सैना के साथ इस नाटक में संस्था के सदस्य/कलाकार मोहित जैन, अर्जिता जैन ,साक्षी, स्वाति,ईशु, सुमित,अमित, सचिन, दीपक,शिवांग त्रिशूल, उज्ज्वल, यतेन्द्र ने अभिनय कर सबको बहुत प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरुकता समिति के मुख्य प्रदेश महासचिव मनीष दयाल द्वारा किया गया।  स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने एवं वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे खुद सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे

हर्षोल्लास के साथ गनाया गया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ0 अजित सिंह का 81वां जन्मदिन

लखनऊ - देश के किसान राजनीति के शिखर पुरूष एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री   चौ 0 अजित सिंह का 81वां जन्मदिन पूरे उ0प्र0 में हर्षोल्लास के साथ गनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के साथ साथ प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी एवं सैकडों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुये खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विधान परिषद में काॅग्रेस के पूर्व नेता नसीब पठान ने भी रालोद मुख्यालय पर   चौ 0 अजित सिंह को जन्मदिन की बधाई रालोद के पदाधिकारियों को दी। इस अवसर उपस्थित पार्टीजनों को सम्बोधित करते हुये प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि चौ० साहब का सम्पूर्ण जीवन किसानों के प्रति समर्पित रहा एवं उनके सत्ता में रहते हुये किसानों की अनदेखी नहीं होने पायी।  राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह ने कहा कि किसान और उसकी खेती को शिखर तक पहुंचाने की क्षमता केवल   चौ 0 अजित सिंह में है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि किस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा किए जा रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे अखिलेश यादव ।सुरक्षा कारणों का हवाला देते हो अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोका गया। जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को रोके जाने की खबर चली वैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया कई बड़े नेता एयरपोर्ट के लिए रवाना एयरपोर्ट पर लगने लगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा।  अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे भारी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के लिए रवाना।

राम मंदिर पर शंकराचार्य स्वरूपानंद का बड़ा एलान, जन्मभूमि पर 21 फरवरी को शिलान्यास

प्रयागराज -वसंत पंचमी के तीसरे और आखिरी शाही स्नान के बाद सोमवार को द्वारिका-शारदा, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रामाग्रह यात्रा निकालने का एलान किया। रामाग्रह यात्रा के तहत वह राम मंदिर के शिलान्यास के लिए 17 फरवरी को प्रयागराज से अयोध्या के लिए संतों-भक्तों के साथ कूच करेंगे। 21 फरवरी को शुभ मुहूर्त में जन्मभूमि पर श्रीराम यंत्र की स्थापना और इष्टिका न्यास होगा। रामाग्रह यात्रा के संयोजकों के नाम भी तय किए गए। शंकराचार्य ने कहा कि हाईकोर्ट ने रामलला जिस जगह विराजमान हैं, उसको राम जन्मभूमि माना है। जबतक इसके विपरीत कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता, तबतक वहां जाना न्यायालय के आदेश की अवज्ञा नहीं माना जा सकती। मनकामेश्वर मंदिर स्थित सरस्वती घाट पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर के लिए रामाग्रह यात्रा निकालने की घोषणा दोपहर बाद तीन बजे की। उन्होंने बताया कि वह 21 फरवरी को जन्मभूमि स्थान पर ही शिलान्यास करेंगे। इसके लिए 17 फरवरी को दोपहर एक बजे प्रयागराज से रामाग्रह यात्रा के रुप में वह अयोध्या के लिए करेंग

सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक परअवमानना मामले में 1 लाख का जुर्माना, दिनभर कोर्ट में बैठने की सजा

बिहार प्रदेश - बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में कोर्ट की अवमानना का सामना कर रहे सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नागेश्वर राव के माफीनामे को नामंजूर कर दिया। चीफ जस्टिस ने नागेश्वर राव पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया, इसके अलावा जब तक कोर्ट की कार्यवाही (आज) चलेगी तब तक नागेश्वर राव और दूसरे अधिकारी को कॉर्नर में बैठना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की जांच टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अरुण शर्मा ही इस जांच टीम की अगुवाई करेंगे। नागेश्वर राव के अलावा एस। भसूरण पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सख्त टिप्पणियों के बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि अगर आप नागेश्वर राव को कोई सजा सुनाते हैं, तो उनका करियर खराब हो सकता है। वह पिछले 32 साल से काम कर रहे हैं। सीजेआई ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं कि लीगल एडवाइस अप्रूवल के बाद मिला। DoPT ने इस ऑर्डर को दिया जो क

दशको से बेजान कांग्रेसी हाथ को प्रियंका का साथ

क्या जलेगी विरोधियों की लंका -आ गयी है यूपी में बहन प्रियंका अशोक सिंह विद्रोही /कर्मवीर त्रिपाठी  उत्तर प्रदेश - पिछले 30 सालों से यूपी की सरजमी में बेहाल कांग्रेस के हाथ को प्रियंका का साथ मिला है। वहीं दूसरी तरफ जमीनी तौर पर सियासी गणित में माहिर माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के  जरिए प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर  अपनी बंजर सियासी जमीन को हरा भरा करने की जुगत में लग गई है।पार्टी महासचिव बनाए जाने के बाद पहली बार राजधानी आ रही प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिराज सिंधिया राहुल गांधी के साथ आज पहली बार लखनऊ में रोड शो के जरिए जनता की नब्ज टटोलेगे। रोड शो की तैयारियों को लेकर रविवार को पार्टी मुख्यालय नेहरू भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया।    करीब तीन  दशकों से यूपी की सत्ता से कोसों दूर रहे कांग्रेस के दफ्तर में इन दिनों बसंती बयार छाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाई राहुल गांधी की सियासत में नवनियुक्त महासचिव और बहन प्रियंका ने जान फूंकने का जिम्मा लिया है। आगामी आम चुनावों के दौरान पार्टी राहुल, प्रियंका तथा सिंधिया के जरिए यूपी में बड़ा धमाल करने की