Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

MY NATION NEWS श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर-राजधानी के 21 हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जी को अर्पण किये जाएंगे चोले चढ़ाया जायेगा प्रसाद

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्णानगर के सहसेवीर मंदिर प्रांगण्य में महापौर श्रीबाला जी को अर्पण करेंगी चोला राजधानी के 21 हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जी को अर्पण किये जाएंगे चोले चढ़ाया जायेगा प्रसाद लखनऊ। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति व राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी लखनऊ के 21 हनुमान मंदिरों में 31 मार्च 2018 को 21 चोले व प्रसाद श्री हनुमान जी को अर्पण किया जायेगा। समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2018 को हनुमान जन्मोत्सव है। इस दिन समिति के सदस्य प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः 07 बजे सर्वप्रथम गऊ माताओं को श्रद्धा भक्तिभाव से भोजन अर्पण करेगें। राजधानी के हनुमान मंदिरों में चोला अर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10-30 बजे लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहसेवीर मंदिर प्रांगण में श्रीबाला जी को चोला व प्रसाद अर्पण करेंगी। इसके पश्चात् सदर हनुमान मंदिर ] अलीगंज हनुमान मंदिर ] हनुमान सेतु हनुमान मंदिर उदयगंज हनुमान मंदिर ] सहसेवीर के श्री बालाजी मंदिर ] हजरतग

MY NATION NEWS सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश-अवधेश सिंह ग्यारहवी बार अध्यक्ष और विनोद पाण्डेय आठवी बार महामंत्री निर्वाचित

सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश   सिंचाई संघ की मांगें जायज करेेगें शासन में पैरवीः ‘ प्रमुख अभियंता बड़े आन्दोलन को तैयार रहे राज्यकर्मीःहरिकिशोर तिवारी एस के वर्मा(ब्यूरो प्रमुख) उत्तर प्रदेश लखनऊ। सिंचाई संघ के प्रान्तीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए प्रमुख अभियंता यांत्रिक सिंचाई विभाग इं. बी.के. मिश्रा ने कहा कि सिंचाई संघ द्वारा जो भी समस्याएं व मांगें उन्हें अवगत कराया है वे सभी मांग जायज है। मै अपने स्तर पर शासन स्तर पर उन मांगों की पूर्ति के लिए पैरवी करूगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तेजी से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है इसमें आप सभी का सहयोग भी बहुत जरूरी है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषदक े अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में केवल सिंचाई संवर्ग नही बल्कि हर संवर्ग की कुछ न कुछ ऐसी समस्याएं ऐसी है जो कामन है। उन्होंने कहा कि लगातार पत्राचार और मुलाकात के माध्यम से सरकार स्तर पर अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नही हो पा रहा है। हमें एक बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रह

MY NATION NEWS कैलाश मानसरोवर यात्रियों को यात्रा अनुदान वितरण हेतु डिजिटल धनराशि स्थानांतरण प्रणाली का शुभारंभ एवं सम्मान समारोह- एस के वर्मा ब्यूरो प्रमुख (उत्तर प्रदेश )

  लखनऊ आज दिनांक 30 मार्च 2017 मैं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के रूप में कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण करने वाले  श्रद्धालुओं को माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी द्वारा दिनांक 31 जून 2018 को अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर डिजिटल धनराशि स्थानांतरण व्यवस्था का  शुभारंभ करते हुए सम्मान पत्र तथा एक लाख की अनुदान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित करने संबंधी डिजिटल व्यवस्था का शुभारंभ किया जाएगा यह  सूचना देते हुए।   कैलाश मानसरोवर सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के के सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भारत सरकार के माध्यम से अथवा निजी व्यवस्था से यात्रा करने वाले प्रदेश के 568 कैलाश मानसरोवर यात्रियों को एक लाख का यात्रा अनुदान एवं सम्मान पत्र देकर मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।   इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर समिति उत्तर प्रदेश के चेयरमैन उदय कौशिक अध्यक्ष के के सिंह महामंत्री आर एस भदौरिया उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष MP पाठक के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।  समिति के अध्यक्ष के के सिंह ने बताया की कैलाश मानसरोवर धाम देवों के देव महादेव मां पार

MY NATION NEWS योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर खास रिपोर्ट -उम्मीदे,काफी काम बहुत से बाकी

योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर खास रिपोर्ट  -उम्मीदे,काफी काम बहुत से बाकी * गड्ढा मुक्त सड़के ,हक़ीक़त से कोसों दूर एक सपना * कहाँ गया सस्ता भोजन देनें का वादा * किसान कर्ज माफ़ी,साबित हुआ सस्ता लॉलीपॉप * अवैध बूचड़ खाने की बन्दी,कितना  हकीकत,कितना फ़साना * यू ० पी ० में देखने लायक तो बहुत कुछ ,दिखाने लायक़ कुछ भी नहीं !!  लखनऊ -14 वर्ष तक 5, कालिदास मार्ग से दूर रही भारतीय जनता पार्टी का वनवास 2017 के विधानसभा आम चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ खत्म हुआ तो एक लहर चली मानो अब सूबे में जातिवाद , कानून, व्यवस्था,रोजगार और भाई-भतीजावाद से मुक्ति मिल जाएगी शायद रंगीन सपनों को आंखों में भर कर सूखे से जूझते हुए बुंदेलखंड के किसान से लेकर पूर्वांचल में जापानी बुखार से दम तोड़ते नौनिहालों की स्मृतियों की कसक डबडबाई आंखों से भरे हाथों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कमल का फूल खिला कर दिया!  दंगों की चपेट से जूझ रहे पूरब से पश्चिम व बेरोजगार नौजवानों ने मोदी जी की हां में हां मिलाई, बावजूद इसके सूबे की एक साल की हो चुकी भाजपा से भगवा रूपी योगी सरकार ने महज अफलातूनी बयानों, सरकारी फरमानों और

MY NATION NEWS जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस को आज महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है

  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस को आज महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है। जैन समाज द्वारा पूरे भारत में भगवान महावीर के जन्म उत्सव के रूप मे 'महावीर जयंती' मनाई जाती है। महावीर जयंती के साथ-साथ इस दिन को महावीर जन्मकल्याणक नाम से के भी जाना जाता है। चैत्र माह के 13वें दिन यानी चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को जैन दिगंबर और श्वेतांबर एकसाथ मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं। आज करीब ढाई हजार साल पुरानी बात है। ईसा से 599 वर्ष पहले वैशाली गणतंत्र के क्षत्रिय कुंडलपुर में पिता सिद्धार्थ और माता त्रिशला के यहां तीसरी संतान के रूप में चैत्र शुक्ल तेरस (त्रयोदशी) को वर्धमान का जन्म हुआ। यही वर्धमान बाद में महावीर स्वामी बना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का आज का जो बसाढ़गांव है, वही उस समय वैशाली के नाम से जाना जाता था। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओत-प्रोत था। उन्होंने एक लंगोटी तक का परिग्रह नहीं रखा। हिंसा, पशुबलि, जाति-पाति के भेदभाव जिस युग में बढ़ गए, उसी युग में ही भगवान महावीर