Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

कर्मचारी,शिक्षक अधिकारी पेंशन बहाली मंच को हर राज्य से मिला व्यापक समर्थन

लखनऊ- कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बहाली मंच द्वारा प्रदेश में तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के बाद पुरानी पेंशन बहाली योजना के तह्त राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाले बड़े आन्दोलन की तैयारी के लिए मंच के नेताओं को देश के हर प्रान्त से व्यापक समर्थन मिला है।मंच द्वारा पुरानी पेंशन बचाओं अभियान के तह्त 8 अक्टूबर को इको गार्डन से विधानसभा कूच करने वाली इस महारैली में उत्तराखण्ड, तेलागाना, तामिलनाडू से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के कर्मचारी शामिल होने के कारण इस रैली में राज्य कर्मचारियों का सैलाब दिखेगा। यह भीड़ लाखों में दर्ज की जाएगी और इसे राजकमिकों आन्दोलन की ऐतिहासिक महारैली कहा जाएगा। यह जानकारी आज मंच के संयोजक इं. हरिकिशोर तिवारी और अध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा ने दी।  पेंशन बहाली मंच के मीडिया प्रभारी मनेाज श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के  तहत भारत के सभी राज्यों में पेंशन जन जागरण  मंच के नताओं ने असम (मेघालय) इ. एम.एम.राजबोन्सी, शिव शंकर सिंह,राजीव श्रीवास्तव, सुनील यादव, आन्ध्र प्रदेश (हैदराबाद) ,,इं.जी.पी.राव,.शिव शंकर दूबे और  हरि किशोर तिवारी,

भाजपा देगी व्यापारियों को सम्मान

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र कि प्रथम कार्य समिति कि बैठक संपन्न हुयी | बैठक  में उ .प्र . के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी  शिव कुमार पाठक क्षेत्रीय  संयोजक  अनूप चन्द्र गुप्ता, प्रदेश सहसंयोजक  राजेश अग्रहरी , क्षेत्रीय मंत्री  संजय गुप्ता , सहसंयोजक प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे | बैठक का संचालन  लखनऊ महानगर संयोजक  अभिषेक खरे द्वारा  करा गया | बैठक में चौदह जिलों के संयोजक तथा सहसंयोजक उपस्थित रहे | लखनऊ महानगर से दो सहसंयोजक  पंकज अग्रवाल तथा मनीष गुप्ता के नामो कि घोषणा क्षेत्रीय संयोजक अवध क्षेत्र अनूप चन्द्र गुप्ता ने करी तथा शुभकामनाये प्रेषित करी  बैठक में संगठन विस्तार तथा वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले कार्यकर्मो तथा आयोजनों पर चर्चा हुई |  प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ व्यापार मंडलों का विकल्प नहीं है अपितु उनके साथ मिल कर कार्य हेतु गठित हुआ है | प्रत्येक बाजार से संयोजक तथा मंडल संयोजको का गठन होगा जो व्यापार मंडलों से उनका पक्ष , भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुचाने का कार्य करेंगे | सहसंय

आज से काले फीते पर नजर, ‘‘वर्क टू रूल’’ की तैयारी में राजकीय चालक

                      राजकीय वाहन चालकों का आन्दोलन का आज ग्यारहवा दिन लखनऊ- राजकीय वाहन चालक महासंघ के बैनर तले ग्रेड पे 1900 की जगह 2000 और प्रदेष के समस्त राजकीय विभागों में चालक के लगभग 35 प्रतिषत रिक्त पदों पर भर्ती  सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 20 सितम्बर से चल रहे  काला फीता बांधकर कार्य कर रहे चालकों पर नजर रखते हुए वर्क टू रूल की तैयारी तेज कर दी जाएगी। यह जानकारी आज राजकीय वाहन चालक महासंघ के सलाहकार त्रिलोक सिंह ने संघ भवन में आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर से ‘‘वर्क टू रूल ’’ आन्दोलन प्रदेश स्तर पर होगा। उन्होंने आज स्पष्ट किया कि काला फीता न बाॅधने वाले सदस्यों पर जुर्मानें का प्राविधान किया गया है। इस अवसर पर राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय मौजूद थे।  बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल की अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ 27 जुलाई 18 को वार्ता में सहमति बनी थी कुछ मांगों को वित्त विभाग संदर्भित किया गया था लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नही हुए।  उ.प्र. रा

विवेक तिवारी की हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं अपितु नागरिक जीवन की हत्या-राजबब्बर

  नागरिक जीवन को अपनी बेरहम बुलेट और बुलेट संस्कृति से स्तब्ध करती  फाइल फोटो लखनऊ- उत्तर  प्रदेश पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी के एरिया मैनेजर व शरीफ शहरी विवेक तिवारी को विगत रात अपनी बुलेट संस्कृति की मौत की चादर ओढ़ा लखनऊ वासियों को आंसुओं से भर दिया। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद ने विवेक तिवारी की हत्या को सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं अपितु नागरिक जीवन की हत्या बताया है और इस नागरिक जीवन हत्यारी सरकार के मुखिया आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है और न देने की दशा में महामहिम राज्यपाल से शासन का नैतिक अधिकार खो चुकी इस सरकार को अपदस्थ करने की मांग की है।                 प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में कहा कि ‘जीवन सुरक्षा’ अगर किसी समाज का मुख्य उद्देश्य नहीं होता तो यह सरकार क्या और इसकी पुलिस क्या? जीवन सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदार राज्य,सरकार और उसकी पुलिस जब जीवन हन्ता बन जाये तो राज्य अपनी विश्वसनीयता खो समाज को जीवन अधिकारों के प्रति संबलहीन व आश्रयहीन बना देता है। नागरिक जीवन की आंख खोलने वाली यह हत्या उ0प्र0 की योगी

अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व में विकास हेतु कार्यशाला में प्रमाणपत्र वितरण

लखनऊ - शिक्षित समाज के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता किसी भी क़ौम की तामीर व तरक्की    मे महिलाओं  की अहम भूमिका होती है   यह  विचार आज राजधानी लखनऊ के लालबाग मे , " तकनीकी शिक्षा विकास एवं जनकल्याण संस्थान" के तत्वावधान मे "नई रौशनी" कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आई 0 एच 0 फारूकी हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील व पूर्व असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल , भारत सरकार ने रखे ।         मालूम हो कि केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक महिलाओं  की लीडरशिप को बढावा देने के लिए नई रौशनी स्कीम चलायी जा रही है , इसमे अल्पसंख्यक महिलाओं के सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र मे                 कैसे आगे बढ़े इस विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ साथ  रु 600.00 प्रति लाभार्थी को स्कॉलरशिप भी प्रदान किया गया है । कार्यक्रम में डॉ 0 आलमीन अली पूर्व सचिव उ 0 प्र 0 अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम लड़कियों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण ' नई रोशनी ' पर प्रकाश डालते हुए मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया।  जब तक मुस्लिम लड़कियों को उच्च शिक्षित नहीं किया जायेगा तब तक उनमें स

भाजपा महानगर की महिला, अनुसूचित, किसान मोर्चा टीम गठित

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के महिला मोर्चा,अनुसूचित मोर्चा एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष ने महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से चर्चा करने के बाद अपनी टीम घोषित की। महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने अवगत कराया कि महिला मोर्चा अध्यक्ष जया शुक्ला ने सीता नेगी,मीना सिंह, उषा किरन, पुष्पा सिंह, रमा सिंह को उपाध्यक्ष, मधुबाला त्रिपाठी को महामंत्री, रमा शुक्ला, कंचनलता मौर्या, मंजू सिंह, रीना चैरसिया, बबिता सिंह को मंत्री, रेखा श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी,बिन्दू मिश्रा को सह मीडिया प्रभारी, दीप्ति मूलचंदानी को कोषाध्यक्ष तथा प्रीति शर्मा को कार्यालय मंत्री घोषित किया।         अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सौरभ बाल्मीकि ने सुमित सोनकर, हरीराम रावत, विजय कनौजिया, संजय धानुक विमल चैधरी को उपाध्यक्ष, विकास धानुक को महामंत्री, रामकुमार बाल्मीकि, सुनील कनौजिया, शशी सिंह, ऋषभ सोनकर, रामकिशन कोरी को मंत्री, विशाल कुमार गौड़ को मीडिया प्रभारी, अभिषेक भारती सहमीडिया प्रभारी, समीर सोनकर को कोषाध्यक्ष एवं सुरेन्द्र पासी को कार्यालय मंत्री घोषित किया।         किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने मनोज

आईफोन कम्पनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोमतीनगर में तैनात सिपाही ने मारी गोली

( फ़ाइल फ़ोटो ) लखनऊ- थाना गोमतीनगर में बीती रात एक निजी कंपनी (एप्पल ) काम करने वाले विवेक तिवारी को मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी ने मारी गोली हुई मौत। सिपाही का कहना है की संदिग्ध लगने पर कार सवार युवक को सिपाही ने रोकने का किया था प्रयास,कार रोकने पर कार सवार युवक ने पुलिस कर्मी की मोटरसाइकिल कार चढ़ाने की की थी कोशिश, मौके पर आईजी, एसएसपी समेत आलाधिकारी हुए  मौजूद।घायल को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान विवेक तिवारी की हुई मौत।मृतक विवेक तिवारी आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर था कार्यरत।आरोपी सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रशांत चौधरी और संदीप को गिरफ्तार कर सहकर्मी सिपाही संदीप से कर रही पूछताछ,डीजीपी ओ पी सिंह के निर्देश पर एस एस पी कलानिधि ने  दोनों पुलिस कर्मियों को किया बर्खास्त,मेडिकल कराने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को भेजा गया जेल । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश।        पुलिस द्वारा मृतक  विवेक तिवारी  के करेक्टर पर सवाल उठाने पर एडीजी आनद कुमार ने मांगी

नौ सूत्रीय मांगो को लेकर राजकीय वाहन चालकों का विरोध जारी

      चक्का जाम करने पर मजबूर न करे सरकार: त्रिलोक सिंह लखनऊ-  राजकीय वाहन चालक महासंघ के बैनर तले काला फीता बाॅधकर विरोध कर रहे राजकीय वाहन चालकों का विरोध निरन्तर जारी है। लोक निर्माण विभाग चालक संघ ने आज विरोध स्वरूप प्रदेष अध्यक्ष त्रिलोक सिंह की अध्यक्षता में गेट सभा की। इस सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और महासंघ के सलाहकार  त्रिलोक सिंह ने कहा कि आठ दिन बीत जाने पर भी सरकार राजकीय वाहन चालकों के संदर्भ में कोई विचार नही कर रही है। यह उपेक्षा ठीक नही है। उन्होेंने कहा कि सरकार हमें चक्का जाम करने पर मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे पहले चालकों की भर्ती रोकने सम्बंधी आदेश को वापस ले। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से एक संवर्ग पूरी तरह नाराज है जिसका खमियाजा आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ दल के सामने आएगा। सभा का संचालन कर रहे संगठन मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि  ग्रेड पे 1900 की जगह 2000 और प्रदेष के समस्त राजकीय विभागों में चालक के लगभग 35 प्रतिषत रिक्त पदों पर भर्ती  सहित नौ सूत्रीय मांगों पर आदेश न होने पर 4 अक्टूबर से ‘‘वर्क टू रूल ’’ आन्दोलन के लिए राजकी

सम्पूर्ण देश में कांग्रेस मनाएगी महात्मा गाँधी जी की 150वी जयन्ती

लखनऊ - राष्ट्रपिता  महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी श्रंखला में आगामी 02 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘‘अहिंसा दिवस’’ के रूप में मना रही है इसी क्रम में आज उ0प्र0 के सभी जनपदों में ग्राम एवं वार्ड स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसके क्रम में आज राजधानी के लखनऊ में प्रातः 6.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में रामधुन गाते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व प्लेकार्ड ‘‘हम बापू के 150वें जयन्ती वर्ष पर संकल्प लेते हैं कि हम उनकी सत्य एवं अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे’’ हाथों में लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री सरबजीत सिंह मक्कड़, डा0 उमाशंकर पाण्डेय,  यशवन्त सिंह,  वेद प्रकाश त्रिपाठी,  कोनैन हुसैन,  सुनील राय,  गिरीश भार्गव,चंद्रशेखर मिश्र,योगेन्द्र सिंह नेगी,  जमुना शुक्ला सहित सैंकड़ों कांग्रेसी  शामिल रहे।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इसी क्रम में जानकीपुरम में न्यू हैदरगंज द्वितीय वार

आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी में निकाला विरोध मार्च

लखनऊ -   उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील के विरोध में एवं खुदरा व्यापार में बहुराष्ट्रीय   कंपनियों के बढ़ते प्रभाव तथा सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% एफडीआई की अनुमति वापस लेने की मांग को लेकर तथा ई कॉमर्स के लिए पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर रिटेल व्यापार के व्यापारियों के लिए नीति बनाने की मांग को लेकर राजधानी में विरोध मार्च निकाला ,विरोध मार्च लालबाग सुपर मार्केट से शुरू होकर नावेल्टी चौराहा नगर निगम होते हुए जीपीओ गांधी प्रतिमा तक गया तथा वहां पर सभा में तब्दील हो गया विरोध मार्च में 1000 से अधिक व्यापारी शामिल हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री से  देश के खुदरा व्यापारियों को बचाने की मांग की तथा वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील रद्द करने की मांग की तथा भारत के परंपरागत व्यापारियों के व्यापार को बचाने के लिए व्यापारी नीति बनाने की मांग की इस अवसर पर बोलते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में देश का रिटेल व्यापारी बहुत परेशान है उनका व्यापार 50% से अधिक घट गया है बहुराष्ट्रीय कंपनिय

लावारिस बैग की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई हजरतगंज पुलिस

( एस के वर्मा ) लखनऊ- थाना हजरतगंज के सिकंदरबाग चौराहे पर मेदान्ता में ईलाज करा रहे तीमारदार ने सिकंदरबाग चौराहे स्थित ट्रैफिक बूथ पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरेन्द्र यादव को बताया कि बस स्टैंड पर काफ़ी देर से एक लावारिस बैग रखा हुआ है । वहीं मौजूद हमारे सवांददाता ने थाना कोतवाली हजरतगंज इन्स्पेक्टर को फ़ोन कर अवगत कराया, जिससे मौके पर पहुँचे जवाहरभवन चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ,का०मोहित कुमार सैनी ने बैग को चेक कर मौके पर बैग ढूढ़ते हुए पहुँचे बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्थित ब्रांच चौक के मैनेजर विजय कुमार दुबे को बैग वापस लौटाया ।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओ०पी०सिंह ने सुनी पीड़ितों की फरियाद दिए तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के आदेश

लखनऊ-उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था के मुखिया यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह पहले भी रहे है चर्चा में अभी कुछ दिन पहले सीतापुर रोड स्थित फौजी ढाबा पर सिपाहियों के साथ भोजन करते नज़र आए थे। आज जब डीजीपी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो लखनऊ स्थित अपने आवास के बाहर फरियादियों की भीड़ देखी। वो बिना किसी औपचारिकता के उनके बीच जाकर बैठ गए और बातचीत कर उनसे उनकी समस्याएं जानने लगे। फरियादियों ने भी उन्हें आम नागरिक समझकर बिना किसी औपचारिकता व डर के अपनी दिक्कतें साझा की। उन्हें पता ही नहीं चला कि वो (फरियादी) प्रदेश के पुलिस मुखिया से बात कर रहे हैं। डीजीपी ने उनकी बातें सुनी और उनका निराकरण कराने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह प्रदेश पुलिस की छवि सुधारने की लगातार कोशिश करते रहे हैं।

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति गरीब बच्चों को समय-समय पर करती है मदद

मथुरा -  ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति के द्वारा स्टार्टर्स फ्रैंड्स हेल्पिंग हैंड सोसायटी द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल भोरे नगर भूतेश्वर मथुरा पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए गरीब बच्चों को उनके पढ़ने लिखने का सामान वितरण किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह एडवोकेट शामिल हुए l कार्यक्रम  में स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बैठने के लिए फर्श पढ़ने के लिए स्कूल बैग किताब कॉपी रबर पेंसिल खाने के लिए चॉकलेट पेटीज दी गई l  इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमारी समिति ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए समय-समय पर मदद करती रहती है l  राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह ने बताया ऐसे ही हर व्यक्ति समाज की सेवा करे तो निश्चित तौर पर देश का विकास होगा साथ ही जो लोग मुख्यधारा से छूट गए हैं वह लोग भी मुख्यधारा में  आएंगे l हेल्पिंग हैंड सोसायटी के संयोजक पियूष बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संयोजक रवि बा

कीचड़ में रहने को विवश ग्रामीण कच्चे जर्जर मकानों व बिना शौचालय के रहते है ग्रामीण

हरदोई -कोथावां में सबसे बड़ी ग्रामसभा में शुमार जनिगांव के मजरा मालपुर में सरकार की कोई योजना नहीं पहुँची। कच्चे घरों दीवारों के नीचे मरते गरीबों व उनके बच्चों को देखकर भी शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही यहां भी गरीबों के मरने की राह देखी जा रही है, यहां के हालात देखकर ऐसा ही लगता है क्योंकि जर्जर मकानों में छप्पर तीन पन्नी आदि डालकर रह रहे लोगों को को देखने वाला नहीं। सरकार की एक भी योजना का क्रियान्वयन इस गांव में अभी तक देखने को नहीं मिला है चाहें वह स्वच्छता मिशन के तहत साफ सफाई हो या खुले में शौच मुक्त योजना के तहत शौचालय हो सभी ग्रामीण गन्दगी कीचड़ युक्त गलियों बजबजाती कच्ची व रूंधी नालियों में भरी गन्दगी में रहने को विवश है लेकिन शासन प्रशासन इसमें भी भयंकर बीमारी फैलने की रास्ता देख रहा है। गांव की सारी गलियां व सड़कें तो टूटी फूटी जर्जर हैं ही मुख्य मार्ग से मालपुर के पुरवा जाने वाला कच्चा मार्ग की पुलिया भी टूटी पड़ी है व मालपुर के मुख्य मार्ग जलमग्न व कीचड़ युक्त हैं अतरौली रोड से गांव तक आया सड़क मार्ग भी ध्वस्त है जिस पर ना तो गड्ढे भरे गये और न ही मरम्मत कार्य ह

गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त बनी राजधानी

मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  15 जून 2017 तक प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी                                        राजधानी के गोमतीनगर दयाल होटल के सामने की तस्वीर    उत्तर प्रदेश-    भ्रष्टाचार मुक्त भयमुक्त समाज  का वादा हैं, सबका साथ सबका विकास वाली रामराज्य की सरकार हैं । अपने कुल जमा सियासी 60 महीने मेँ से योगी सरकार ने  कार्यकाल के 18 माह से अधिक  का समय जाँच- पड़ताल और ये बंद वो बंद मेँ खर्च कर चुकी है। बावजूद इसके सड़कों के जिस्म पर नासूर बन चुके गड्ढे हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेते, भले ही  गड्ढे  विरासत में मिले हो। सरकार बनाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बने गोरक्ष पीठ के महंत  योगी आदित्यनाथ ने 15 जून 2017 त क प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन क्या कहे साहब  गड्ढों का पेट  इतना बड़ा साबित हुआ की घोषणा भी गड्ढे में ही चली गयी। खुद मुख्यमंत्री ने  19 मई 2017 को विधानसभा में राज्यपाल के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था कि ' ' प्रदेश के अंदर 1, 00000 किलोमीटर से अधिक सड़कें उन्हें विरासत में गड्

अभी नहीं जागा व्यापारी समाज तो रिटेल व्यापार बचाना मुश्किल होगा :संजय गुप्ता

लखनऊ-वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील के विरोध में एवं सिंगल ब्रांड रिटेल में हंड्रेड परसेंट विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित 28 सितंबर के भारत व्यापार बंद की राजधानी में व्यापारियों ने तैयारियां तेज कर दी है ।हिंद नगर, एलडीए, आशियाना, निशातगंज, कपूरथला, भूतनाथ, पत्रकार पुरम, विधानसभा रोड ,केंट रोड, उदय गंज , सदर, जूते वाली गली, गड़बड़झाला, मेडिकल कॉलेज, नक्खास ,फूल बाग सहित कई बाज़ारो में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से संपर्क करके "भारत व्यापार बंद" में अपना व्यापार बंद रखने की अपील कर व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नरही, जनपथ मार्केट, हलवासिया, हजरतगंज में व्यापारियों से भारत व्यापार बंद में शामिल होने के लिए व्यापारी नेताओं से संपर्क किया। आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि 27 सितंबर को लखनऊ युवा आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले राजधानी के युवा व्यापारी भारत व्यापार बंद की जागरूकता के लिए निकालेंगे बाइक रैली। 28 सितंबर को हजारों व्यापारी पैदल मार्च निकालकर राजधानी में करेंगे विरोध प्रदर्शन राजधानी के व्यापारी

हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण करने पहुँचे लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी

लखनऊ-राजधानी में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम लगाने हेतु स्वयं एस एस पी लखनऊ आये दिन कर रहे अवचक निरीक्षण आज भारी पुलिस बल के साथ हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे एस एस पी लखनऊ वहां पर मौजूद अधिकारियों/ कर्मचारीगणों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए यातायात व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ के साथ पुलिस अधीक्षक हाईकोर्ट सुरक्षा आदि मौजूद रहे।

पूर्व महापौर स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया जी की जयन्ती पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ - शहर के पूर्व महापौर समाजसेवी स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया की जयन्ती पर इन्दिरा नगर एच.ए.एल स्थित बी.पी.हलवासिया स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं पुष्प अर्पित किये गये। उनका जन्म 24 सितम्बर 1924 को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी मारवाडी परिवार में हुआ। उनके पिता श्री नवल किशोर हलवासिया ने 1930 में लखनऊ आकर व्यवसाय बढाया तथा लखनऊ के हृदय स्थल हजरतगंज में हलवासिया कोर्ट, हलवासिया मार्केट आदि प्रसि( इमारतों का निर्माण कराया। सन् 1947 में नवल किशोर हलवासिया जी लखनऊ म्यूनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष हुए।  स्व. बेणी प्रसाद हलवासिया सन् 1970 में लखनऊ के महापौर रहे।   लखनऊ के पूर्व महापौर स्व0 बेणी प्रसाद हलवासिया जी की जयन्ती पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज पर किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने पूर्व महापौर के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। सुधीर एस. हलवासिया द्वारा अपोलो मेडिक्स स्पेशिएलिटी हास्पिटल के तत्वाधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा रोगियों को न स

लखनऊ एस एस पी की कड़ी मेहनत से मिली बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे 6 शातिर लुटेरे गिरफ़्तार

लखनऊ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधी नैथानी द्वारा बीती रात्रि को चारबाग रेलवे स्टेशन, बस स्टाॅप, मेट्रों स्टेशनो आदि की चेकिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे थे इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रो द्वारा सूचना मिली कि कुछ संग्दिध लोग थाना क्षेत्र नाका में देखे गये है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुऐ स्वयं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा मय एन्टी डकैटी सेल व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र नाका में पहुॅचे और टीम एक सघन अभियान चलवाकर चेकिंग की गई जिसकेे दौरान थाना क्षेत्र नाका के माल गोदाम कालोनी निकट दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन के पास से डकैती की योजना बनाते समय 06 शातिर किस्म के लुटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध मे गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना नाका पर 319/18 धारा 399/402/411/414 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।‼

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी सख्त नाका इलाके अवचक निरीक्षण

लखनऊ ।  लखनऊ  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने देर रात अचानक नाका इलाके में पहुच कर होटल और कई इलाकों की चेकिंग की और सुरक्षा का जायजा लिया राजधानी में बढ़ते अपराधों  पर नकेल कसने  के लिये  एक नए तरीक़े को अपनयाया है ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी सख्त तेवर में नजर आ रहे है ।       बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के लिये दिन के अलावा रात में भी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं । जिसके चलते चारबाग इलाके के नाका में देर रात उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया । जिसमे होटल और मेट्रो स्टेशन बस स्टॉप के आस-पास सुरक्षा खुद जाकर जाची और संदिग्ध लोगो से पूछताछ की । इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ऐंटी डकैती सेल भी मौजूदा रहा

अखिल भारतीय लोधी महासभा की बैठक संम्पन्न

लखनऊ- एस. आर कॉम्प्लेक्स ,खरगापुर,गोमतीनगर में अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में लखनऊ युवा जिला स्तरीय संगठन का विस्तार एवं सामाजिक चर्चा हुई जिसमें महासभा के युवा जिलाध्यक्ष श्री रवि वर्मा लोधी जी ने जिला, तहसील, ब्लॉक ,पंचायत ,बूथ स्तर की टीम का विस्तार किया जिसमें युवा जिला अध्यक्ष ने लखनऊ के सभी युवाओं को एकजुट होने की बात कही औऱ सामाजिक कुरूतियों को दूर करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग मांगा और आने वाले 2019 के चुनाव में लोधी समाज की संख्या के आधार पर भागेदारी की बात कही , मंच पर जिला महामन्त्री अरविंद लोधी जी,जिला उपाध्यक्ष ,राजेश राजपूत जी ,आशीष राजपूत जी उपस्थित रहे । साथ ही लखनऊ के युवा नगर उपाध्यक्ष अमित लोधी जी को बनाया गया व आशीष लोधी ,अशोक लोधी ,सूरज लोधी आदि को पदाधिकारी नियुक्त किया। कार्यक्रम में युवा टीम के सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति हुई सैकड़ो की तादाद में समाज के युवाओं ने कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करवायी।

कुशल नेतृत्व में शान्ति पूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ दसवी मोहर्रम का जुलूस

 लखनऊ एस एस पी कलानिधी नैथानी के द्वारा ड्रोन कैमरे व् बॉडी कैमरों की कड़ी  सुरक्षा व्यवस्था  के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लखनऊ-   राजधानी  में दसवीं मुहर्रम पर यौमे-आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस दौरान या हुसैन... या हुसैन की सदाओं से शहर गूंजता रहा।  जुलूस में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान हर अजादार मातम-ए-हुसैनी का सोगवार था। शहर के निशातगंज में मोहर्रम देखने के काफी भीड़ थी।  मुहर्रम इस्लामिक धर्म में नए साल की शुरुआत माना जाता है।   मुहर्रम इस्लामिक नए साल की शुरुआत माना जाता है। लेकिन इस नए साल को मुसलमान खुशी नहीं बल्कि दुख के साथ मनाते हैं। इस दिन कर्बला की लड़ाई में हजरत मुहम्मद के कई रिश्तेदार मारे गए थे। इसलिए दुनियाभर के शिया मुसलमान इस दिन उनकी मौत का गम मनाते हैं।  मुहर्रम के दिन जुलूस निकाला जाता है। लखनऊ में यह बड़े पैमाने पर होता है। मुहर्रम के दिन लखनऊ  सड़कों पर मुहर्रम मनाने वालों का सैलाब उमड़ पड़ता है। जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात थी , ताकि किसी भी तरह का कोई तनाव न पैदा हो।

प्रदेश सरकार भी लगातार जनकल्याण के कामों को योजना पूर्वक पूरा करने में लगी - योगी

लखनऊ - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज कहा कि कंाग्रेस को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से राष्ट्रवाद को सिखना चाहिए उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस ने इन्दिरागांधी के नेतृत्व में गरीबी हटाओं का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस को लगातार सत्ता में बनी रही और गरीब हटाओं का नारा सिर्फ नारा बना रह गया। उन्होंने कहा भारत के वर्तमान स्वरूप के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरदार पटेल सरोवर पर एक पर्यटक आवास गृह बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिए गुजरात सरकार को पत्र भी लिखा गया है। मुख्यमंत्री आज भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा स्थानी विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित कुर्मी  समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल देश में आज अस्थिरता का वातावरण पैदाकर मोदी जी को रोकने की कोशिश कर रहे है। उन्होने कहा कि आज नक्शलवाद

देश के रिटेल व्यापार को बचाने के लिये देश भर के व्यापारी लामबन्द

लखनऊ - कन्फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं उ.प्र. आदर्श व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया वाल्मार्ट-फ्लिप कार्ट डील के विरोध में तथा भारत के रिटेल सेक्टर में बढ़ते हुए विदेशी पूंजी निवेश एवं सिंगल ब्राण्ड रिटेल में 100 प्रतिशत एफ.डी.आई. के विरोध में  कन्फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया ट्रेडर्स द्वारा 28 सितम्बर को भारत व्यापार बंद का आहवाहन किया गया है।      28 सितम्बर को देश के सभी छोटे व बड़े बाजार बंद रहेंगे और कारोबार नहीं होगा देश के लगभग 07 करोड़ व्यापारी इस बंदी में शामिल होंगे। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया 28 सितम्बर को भारत के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील एवं रिटेल सेक्टर में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध करेंगे तथा देश भर में लगभग 07 करोड़ व्यापारी इस बंद में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे। उन्होंने बताया व्यापारियों को जागरुक करने के उद्देश्य से पूरे देश में रथ घूम रहा है जो व्यापारियों को जागरुक करेगा तथा 16 दिसम्बर को दिल्ली मे

मेदान्ता ने किडनी सम्बंधित प्रेसवार्ता का किया आयोजन

लखनऊ -19 सितम्बर मेदान्ता हॉस्पिटल ,गुरुग्राम ,द्वारा मूत्र रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट में आई नयी तकनीकियों एवं इनसे बचने के उपायों पर जानकारी देते हुए बताया कि अनियमित जीवन शैली की वजह से आज किडनी फेल्यर के मामलों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है उक्त जानकारी  डा0शराजेश अहलावत व डाक्टर विजय खरे ने राजधानी के होटल क्लार्क अवध में पत्रकार वार्ता के दौरान दी है ।   मेदान्ता हॉस्पिटल गुरुग्राम के यूरोलांजी विभाग के ग्रुप चेयरमैन डॉ राजेश अहलावत एवं चैयरमैन नेफ्रोलॉजी विभाग डॉ विजय खेर ने संयुक्त रूप से कहा कि यह स्थिति भारत की ही नहीं दुनियाॅ भर की है। राहत की बात यह है कि नविनतम दवाओ और इलाज के तरोको में काफी हद तक सुलझाया जा रहा है ।मिसमैच्ड किडनी ट्रांसप्लांट तथा उम्रदराज लोगो में भी प्रत्यारोपण सम्भव हो चुका है ।  मीडिया को सम्बोधित करते हुए डॉ राजेश अहलावत ने बताया अनियमित जीवन शैली की वजह से आज किडनी फेल्यर के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है यह स्थित भारत ही नही दुनिया भर में है ।राहत की बात यह है कि नवीनतम दवाओं और इलाज के तरीके से इन्हें काफी हद तक सु

मृतक मनोज कुमार गौतम व मृतक जी.एन.लाल राठौर को विधायक रोमी साहनी ने दिए 20,000

लखीमपुर-पलिया के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक रोमी साहनी गरीबो की मदद हो या गरीबो की तगलीफ जहां पर गरीबो को जरूरत हो अपने आप को सबसे आगे रखते है और जिस तरह की जैसी भी मदद हो करते देखा गया है । ग्राम गिरधरपुरी में रहेने वाले मृतक मनोज कुमार गौतम पिता रामअशीष गौतम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसमें म्रतक मनोज गौतम गरीब परिवार के रहेने वाले थे इसको देख पर विधायक रोमी साहनी 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया उसके बाद ग्राम पुनर्बोग्रांट की गुप्त कालोनी में रहेने वाले मृतक जी.एन.लाल राठौर पिता छोटे लाल काफी समय से बीमारी से पीड़ित थे जिसके चलते मृतक जी.एन.लाल राठौर की मौत हो गई और विधायक रोमी साहनी ने 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा तिथियां घोषित

 ( फाइल फोटो ) लखनऊ- माध्यमिक शिक्षा परिषद ,उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा संचालित वर्ष 2019 की हाइस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाए दिनांक 7 फरवरी से एक साथ प्रारम्भ होंगी हाइस्कूल की परीक्षाऐ 14 कार्यदिवसो में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 कार्यदिवसों में संचालित होंगी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा समय सारणी निर्धारित करते समय सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ कुम्भ स्नान के मुख्य दिवसों का ध्यान रखा गया है छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः कालीन परीक्षाओं के समय मे परिवर्तन किया गया है।प्रातः कालीन परीक्षाएं अब 7:30 बजे के स्थान पर 8:00 बजे से 11:15 तक आयोजित करायी जाएंगी । साय कालीन परीक्षाओं का समय पूर्व की भांति 2:00 से 5:15 बजे रहेगा । उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी गौरतलब है कि नवीन पाठ्यक्रमानुसार इंटरमीडिएट के 39 विषयों में परीक्षायें एक-एक प्रश्नपत्र से सम्पादित करायी जाएगी ।39 विषयों के अतिरिक्त इंटरमीडिएट में कृषि भाग -1 तथा कृषि भाग -2 एवं 16 भाषाओं के विषयों में पूर्व से ही एक प्रश्नपत्र से परीक्षा सम्पादित करायी जाती रही ह