Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017
बड़ी ख़बरें ➡लखनऊ- आतंकियों के निशाने पर हैं सीएम योगी, जैश-ए मोहम्मद के निशाने पर सीएम योगी, कई और आतंकी संगठन के निशाने पर हैं, सदन में मिले विस्फोटक से शक गहराया, सदन नहीं योगी को उड़ाने की साजिश थी ? यूपी एटीएस और इंटैलिजेंस सक्रिय, योगी की जिंदगी को आतंकियों से खतरा है, सीएम की सुरक्षा और मजबूत करने की जरुरत। ➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या पर मामले पर बोला, विजय माल्या के आने पर सजा सुनाएंगे–कोर्ट, अवमानना मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा सजा, सरकार की तरफ से अटार्नी जनरल ने दी जानकारी, ‘ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की चल रही प्रक्रिया’, ‘दिसम्बर तक माल्या प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होगी’, माल्या के कोर्ट में पेश होने पर होगी सुनवाई-कोर्ट। ➡दिल्ली- लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संसद के मानसून सत्र के पहले बुलाए बैठक, स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रविवार को बुलाई बैठक। ➡लखनऊ- विधानसभा सुरक्षा पर एनेक्सी में हाई लेवल बैठक, प्रमुख सचिव गृह, आईजी एटीएस बैठक में शामिल, आईजी जोन समेत चीफ मार्शल बैठक में मौजूद। ➡लखनऊ- विधानसभा में विस्फोटक मिलने का मामला, आईजी लॉ एं
आबकारी आयुक्त के आदेश व जिला अधिकारी निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष  प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त श्री जैनेन्द्र उपाध्याय व जिला आबकारी अधिकारी श्री संतोष तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री,निर्माण एवं भंडारण की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में  लगी टीम सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन जितेन्द्र सिंह ,आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, आरती यादव,रवि शंकर,अमित व शशिबाला  मय हमराही सिपाहियान की टीम ने आज दिनांक 14-07-2017 को    थाना चिनहट  के  दमादनपुरवा,हरदासीखेड़ा,गुलहरिया व थाना गोसाईगंज में सुरयामऊ,महूरखुर्द व जौखंडी आदि गाँव में दबिश दी गई।कांति,मायादेवी,अनीता देवी,रेशमा, पप्पू,दीपू,रानी,दिलीप रावत,बेचा न,सुकमिलाल,महेसर,चतुरी,राजाराम,कल्लू आदि को गिरफ्तार कर 20  अभियोग पंजीकृत किये गये।अभियान में कुल  390 लीटर अवैध शराब एवं शराब  बनाने के उपकरण भभका नलकी ड्रम आदि बरामद हुआ और मौके पर लगभग 6500 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।दबिश अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
लखनऊ मात्र साढे छः हजार की नौकरी की खातिर शाहनवाज ने गवाए पांव, रेलवे की लापरवाहियों ने नवयुवक को अपंग किया,ठेकेदार अभिषेक मिश्रा नही आये देखने,चारबाग स्थित प्लेटफार्म 7 का मामला,उदयगंज का शाहनवाज हमेशा के लिए अपंग,ट्रेन की धुलाई करते वक़्त दर्दनाक हादसा कटा पांव आनन फानन की स्थितियों में ट्रॉमा में भर्ती लगातार रिसते खून के कारण हालत नाजुक!
हादसा अपडेट लखनऊ : मेट्रो कंपनी की लापरवाही के चलते काल्विन तालुकेदार कॉलेज के पास हुआ बड़ा हादसा, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने मेट्रो का बोर्ड गिरने से 12वीं के छात्र स्माइल की हुई मौत, घर से स्कूल आ रहे दो बच्चों के ऊपर गिरी मेट्रो की साइड में लगी लोहे की दीवार, जिस कारण एक बच्चा हुआ घायल और एक बच्चे की ऑन स्पॉट हुई मृत्यु
सूचना 13 जुलाई 2017 समय दोपहर 1:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ   के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक #DIOS  जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा| इसमें मुख्य रूप से शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर पर रोक लगे साथ ही जिलों में अवैध रूप से बिना मान्यता बिना मानक पूरे किए चलाए जा रहे कोचिंग सेंटरों पर रोक लगे साथ ही  कोचिंग सेंटरों के संचालको एवं शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही हो जो शिक्षक कॉलेज की क्लास में ना पढ़ा कर उन्हीं छात्रों को अपने घर पर पढ़ाने के लिए बाध्य करते हैं ऐसी सभी बलात कोचिंग पर रोक लगे साथ ही सरकारी अर्ध सरकारी प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी शिक्षण संस्थान का सौंदर्यकरण किया जाए एवं उनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्कूल कॉलेज में पढ़ाने वह क्लास लेने को बाध्य किया जाए स्कूल-कॉलेजों की दयनीय स्थिति को सुधार कर पठन पाठन के कार्य को व्यवस्थित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कठोर कदम उठाएं|  ABVP के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 13 जुलाई 201
*लखनऊ* मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मलेरिया कार्यालय में मारा छापा, कई अफ़सर, कर्मचारी, चपरासी ड्यूटी से मिले लापता
लखनऊ-घोटालेबाज पर FIR,एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के निर्देश पर कार्रवाई,PWD ने 'जोगेंद्र सिंह एंड कंपनी' के खिलाफ दर्ज कराई FIR,जोगेंद्र सिंह यादव की फर्म के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,काली नदी के एप्रोच रोड को लेकर PWD ने की कार्रवाई ,जांच रिपोर्ट में मानकों की अनदेखी,बगैर काम के करोड़ों का भुगतान,रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने मामले पर दर्ज कराई एफआईआर,डिप्टी CM ने फर्म को ब्लैकलिस्ट करने के भी दिए निर्देश,एटा में 2 बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुका है जोगेंद्र नोएडा-घर में काम करने वाली महिलाओं का हंगामा,पत्थरबाजी,मकान मालिक पर महिला के पीटने का जता रही विरोध,सोसाइटी के गार्डों ने भी जवाब में किया पत्थराव,नोएडा के थाना सेक्टर-49 के सेक्टर-78 का मामला गोरखपुर-ईट से कूचकर युवक की हत्या से सनसनी,हत्या के बाद शव को हाईवे पर फेंकने की आशंका,एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिय,खोराबार थाना क्षेत्र के मंझरिया बिस्तौली की घटना गोंडा-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही,आदेश के बावजूद भी मेडिकल कैम्प नद
मकान गिरने से दो मासूम की मौत महराजगंज. तेज बारिश में बीती रात मकान गिरने से दो मासूम की मौत हो गई। इधर कई दिनों से लगातार रुक रुक के बारिश होने के साथ ही रविवार की शाम से तेज बारिश शुरू हो गई जो पूरी रात चलती रही,ऐसे में तेज बारिश की वजह से घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला मे जान मोहम्मद का मकान लगभग 3 बजे रात में गिर गया, जिसकी चपेट में 7 वर्षीय पुत्री हलीमा व 3 वर्षीय पुत्र आशिक अली आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।  
 बड़ी ख़बरें.. दिल्ली: 19 जुलाई को  राजस्थान के बंसवाड़ा में रैली करेंगे राहुल गांधी, प्रदेश में बीजेपी को घेरने की कांग्रेस की तैयारी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी रहेंगे मौजूद।    गोवा: अमेरिका में भारत के राजदूत रहे नरेश चंद्र का 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।    दिल्ली: इस्तांबुल में चल रहे 22वीं वर्ल्ड पेट्रोलियम कांग्रेस में भारत की तरफ से केन्दीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए।    वेस्टइंडीज ने टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया। इविन लेविस ने जड़ा शतक।  बिहार:  बढ़ते संकट के बीच लालू प्रसाद ने आज बुलाई आरजेडी विधायकों की बैठक, कल नितीश कुमार करेंगे बैठक।  लखनऊ: सीएम योगी का हिमांचल दौरा कल, 8.40 बजे अमौसी से चंडीगढ़ के लिए होंगे रवाना, सुबह 10.5 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे योगी, चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ऊना के लिए होंगे रवाना, 10.50 बजे चुरड़ हैलीपैड,ऊना पहुंचेंगे योगी, 11.30 बजे चिंतापूर्णी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा। 1 बजे बीजेपी की परिवर्तन रथ,यात्रा,जनसभा, 3.45 बजे चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए होंगे रवाना। लखनऊ: लोकभवन में  6 बजे बीजेपी विधान
लखनऊ थाना हसनगंज के नय पक्के पुल के नीचे बना जुआरियो का अड्डा।जानकारी होने के बावजूद पुलिस बनी अनजान।ये है यूपी पुलिस की पहचान
ब्राह्मण संगठनों ने रायबरेली कांड को लेकर विधानसभा के बग़ल में ज़ोर दार प्रदर्शन किया जिसके बाद सैकड़ों नेताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गिरफ़्तार लोगों में मुख्य रूप से इं मोनू दूबे , पंकज दीक्षित , विकास मिश्रा , मनोज दीक्षित , आशीष मिश्रा , रजनीश शुक्ला, रजनीश तिवारी, अतुल मिश्रा, विश्णू मिश्रा, एवं अन्य सैकड़ों ब्राह्मण आंदोलन कारी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने बदला माहौल, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अफसरों के सामने शिकायतकर्ताओं की सीधी सुनवाई तारीफ के काबिल  शलभ मणि त्रिपाठी लखनऊ 08 जुलाई 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश की कार्यसंस्कृति और माहौल बदलने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसें में अफसरों का दायित्व है कि वो जनता की सेवा में अपना पूरा योगदान दें, सरकार ऐसे अफसरों को चिन्हित कर रही है जो अपने काम में या तो लापरवाह हैं या फिर सरकार के आदेशों के बावजूद जनता का काम करने में कतरा रहे हैं। त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश की नौकरशाही में एक नकारात्मक बदलाव आ गया था। ना तो जनता की सुनवाई होती थी ना ही भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश। अफसोसजनक पहलू भी है कि तमाम नौकरशाहों ने अपना राजनीतिककरण भी कर लिया था। इसके नतीजे के तौर पर सरकारें बदलने के साथ ही खास अफसरों के चेहरे भी बदल जाते थे। ऐसे ही माहौल के बीच अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व बहुमत की सरकार बनी है। ये जनता की सरकार है और यही वजह है कि जनता की ढेरों अपेक्षाएं भी
लखनऊ - एडीजी आनंद कुमार ने डीजीपी मुख्यालय पहुँच कार्यभार ग्रहण किया।
हुसैनगंज थाने का गुड़ वर्क 2 साल से वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार... मु0अ0स0 352/15 उ प्र गैंगस्टर अधिनियम मे वांछित व 2500 का इनामी गैंगस्टर संत राम त्रिवेदी पुत्र शिव दत्त त्रिवेदी निवासी ग्राम अजित पारा थाना बिसंदा जनपद बांदा को हुसैनगंज थाने के उप निरीछक वैभव कुमार सिंह की टीम ने बांदा से किया गिरफ्तार
       शहीद के घर पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दौरान शनिवार को कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के घर पहुंचे और परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई। सीएम योगी ने परिवारीजनों को 6 लाख का चेक भी सौंपा। सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद देने का वादा किया। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही।
स्कूल की छत के नीचे छाता लगाकर पढ़ाने को मजबूर है शिक्षिकाओं  लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव में शिक्षा को मुद्दे के तौर पर इस्तमाल किया जाता है चुनाव से पहले सरकारें एक दूसरे के ऊपर सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति के लिए आरोप प्रत्यारोप करते हैं केंद्र सरकार जहां सर्व शिक्षा अभियान की बात करती है तो वही माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में भी सरकारी स्कूलों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने बच्चों के एडमिशन की बात के लिए कहां गया था जब सरकारी स्कूलों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बच्चे पड़ेंगे तो वहां की बद से बदतर हालत में सुधार होगा लेकिन शायद सरकारी पन्नों में जिन नियमों को लिखा जाता है वह सिर्फ लिखे जाते हैं उन पर कभी गौर नहीं किया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक विद्यालय रोटी गोदा 27/10 बिरहाना रोड के सरकारी विद्यालय में देखने को मिला जहां अध्यापिकाएं स्कूल के अंदर छाता लगाकर बैठकर बच्चों को पढ़ाती दिखी जब बरसात में यह हालत है स्कूल की की छत से पानी टपक रहा है ऐसे में बच्चे कहां से पढ़ने को आएंगे एक तो सरकारी स्कूलों में बच्चे प
बड़ी खबरें लखनऊ-करोड़ों का NRHM घोटाला,ED फिर से करेगी 5 हजार करोड़ के NRHM घोटाले की जांच,कस्टम अधीक्षक के कार्यकाल की होगी जांच,कस्टम अधीक्षक ED में भी रहे है तैनात,ED में तैनाती के दौरान हर फाइल की होगी जांच,कस्टम अधीक्षक NB सिंह घूस लेते पकड़े गए थे ,24 जून को दबोचे गए थे NB सिंह,DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज,ARTO RS यादव पर भी मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज,NB सिंह,उमेश त्रिपाठी,RS यादव ED के रडार पर लखनऊ-मायावती पर नया खुलासा,मायावती के करीबी IAS अफसर का खुलासा,IAS हरीश चंद्र ने ट्वीट कर किया खुलासा,मायावती चाहती थी बिना टेंडर टीवी खरीद,मायावती के करीबी को मैने कर दिया था इनकार,मायावती बड़े पैमाने पर खरीदवाना चाहती थी टीवी,उस वक्त सचिव पंचायती राज थे हरीश चंद्र,बिना टेंडर टीवी नहीं खरीदे तो कर दिया दरकिनार मथुरा का जवाहर बाग कांड,CBI ने गृह विभाग की फाइलें कब्जे में ली,गृह विभाग के गृह अनुभाग-12 ने बरती लापरवाही,समीक्षा अधिकारी विजय कौल,रजनीश कुमार दोषी,विजय कौल की हो चुकी है मौत,रजनीश और सुरक्षाकर्मी शेषमणि से पूछताछ,जून 2016 में हुआ था मथुरा में जवाहरबाग
लखनऊ थाना हुसैनगंज के 14/76 पुराना बर्फखाना उदयगंज में आकाश गौतम उम्र लगभग 28 वर्षीय युयक ने आज दोपहर 12:30 आत्महत्या कर ली सूत्रों के मुताबिक 3 ,4 महीने पहले आकाश ने लवमैरिज की थी आकाश विधुतविभाग में संविदा में कार्यरत था परिवार वाले पत्नी पर लगा रहे आरोप पुलिस मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लखनऊ-थाना हजरतगंज के सिकंदरबाग चौराहे आर टी ओ के निर्देशानुसार ए आर टी ओ बी के अस्थाना के नेतृत्व में  पी  टी ओ नागेंद्र कुमार बाजपेई ,पी टी ओ अनीता वर्मा ,पी टी ओ सूर्य प्रताप राव और उनकी टीम के सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान के तहत सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाएं जाने पर काटे गए चालान। रिपोर्टर-सुधीर वर्मा
लखनऊ- मड़ियांव में महिला की *चैन* लूटकर फरार हुए बदमाश , मड़ियांव के फैजुलागंज का मामला , सूचना मिलते ही मौके पर पँहुची पुलिस ,कार्यवाही में जुटी महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,
लखनऊ के इन पेट्रोल पंपो के विरूद्ध दर्ज हुई प्रथम सूचना।घटतौली एंव अन्य अनियमितताओं का है आरोप।
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी अफसरों से बेहद नाराज सीएम योगी ने अफसरों को लगाई फटकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों को लताड़ा जनसुनवाई में ढिलाई पर अफसरों को लताड़ सीएम के सवालों का अफसरों के पास जवाब नहीं समयबद्ध शिकायतों का निस्तारण हो-सीएम ‘19 मार्च के बाद सभी अफसरों को कहा था’ अफसर जनता के प्रति संवेदनशील रहे-सीएम ‘तहसील, थानों की समस्याएं लखनऊ आ रही’ ‘जिलों में लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही’ ‘समस्याएं वहीं दूर हो, तो लोग लखनऊ नहीं आएंगे’ रोज 4 से 6 हजार शिकायत आती हैं-योगी सामान्य शिकायतें भी दूर नहीं हो रही-योगी ‘तहसील, थानों की शिकायतें लखनऊ आ रही’ ‘राशन कार्ड को शिकायतकर्ता को परेशान किया’ ‘जमीन कब्जा, मुकदमा दर्ज न होना की शिकायतें’ मामलों की विवेचना में वक्त लग रहा – सीएम अफसर अपनी कार्यप्रणाली बदलें – सीएम योगी ‘लंबित शिकायतों का 31 जुलाई तक निस्तारण हो’ DM, SP शिकायतों की रोज समीक्षा करें-CM                       10 जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें हैं-सीएम 11 लाख 27 हज़ार 621 शिकायतें आई-सीएम 1.03 लाख शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हुआ पुलिस के स्तर
पुलिस लाइन मे अधिकारियों का परिचय प्राप्त करती हुई एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 नए जजों की नियुक्ति अखिलेश चंद्र शर्मा,कृष्ण सिंह हाईकोर्ट में जज नियुक्त राजीव लोचन मेहरोत्रा,महबूब अली जज नियुक्त राम नाथ पाण्डे,अनिरुद्ध सिंह जज नियुक्त दिनेश सिंह प्रथम,इफाकत अली खान जज नियुक्त
लखनऊ - सआदतगंज इलाके में हुई व्यापारी श्रवण साहू हत्याकांड का मामला, जांच में जुटी सीबीआई सआदतगंज पुलिस से पहले ही कर चुकी है पूछताछ, अब तत्कालीन एसएसपी रही मंजिल सैनी से जल्द सीबीआई करेगी पूछताछ, मामले में मुख्य आरोपी के साथ साजिश में शामिल पुलिस कर्मी अभी भी है फरार।
लखनऊ। *माड़ियांव* में घर मे फांसी पर लटकता मिला युवक का शव। घर पर अकेला था मृतक, पत्नी गयी थी ब्यूटी पार्लर बच्चे गए थे स्कूल। लड़के के घर वाले लगा रहे आरोप।
लखनऊ गोसाईंगंज में भारी बारिश होने की वजह से जमीन धस गयी और पानी की टंकी गिर गयी।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका की महिला टीम को 16 रनो से हरा दिया है महिला विश्व कप 2017
      जनता दरबार आज राजभवन बेंती में आये हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करते हुए *मा. श्री राजा भइया
विधायक डा0 नीरज बोरा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में खामियां ही खामियां मिली। गंदगी व अव्यवस्थाओं के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। मौके पर मौजूद बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी को विधायक डा0 बोरा ने जल्द से जल्द अव्यवस्थाएं दूर करने की हिदायतें दीं। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया साथ ही बच्चों को ड्रेस भी वितरित की। निरीक्षण की शुरुआत विधायक डा0 नीरज बोरा ने जानकीपुरम् द्वितीय वार्ड के सिकन्दरपुर गावं स्थित प्राथमिक विद्यालय से की। वैसे तो यह विद्यालय नगर क्षेत्र में है परन्तु यहां की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से भी बदतर दिखी। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय परिसर में फैली अव्यवस्थाएं सर्व षिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं। परिसर में सुअरों का बसेरा होने से भीषण गंदगी व्याप्त है। वहीं विद्यालय में पास गंदगी का अंबार है और बारिष में हालत बहुत अधिक दयनीय हो जाती है। यहीं नहीं प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री ने होने से विद्यालय चारों ओर से खुला
बिजली विभाग वालों की लापरवाही से रूची खण्ड 2 मे गाय की तत्काल मृत्यु हो गई
‬लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 16 CMO का तबादला.. Dr अरुण कुमार CMO बहराइच Dr राजकुमार CMO मेरठ Dr उमेश सिंह CMO मिर्जापुर Dr अमिता सिंह CMO संभल Dr कृष्ण स्वरूप CMO कन्नौज Dr सतीश चंद्र CMO मऊ Dr आभा आशुतोष CMO गोंडा Dr गिरीश चन्द्र मौर्य CMO ग़ाज़ीपुर Dr नरेंद्र कुमार CMO ग़ाज़ियाबाद Dr सुरेंद्र कुमार CMO झांसी Dr राकेश मित्तल CMO बिजनोर Dr सुरेंद्र कुमार CMO कानपुर देहात Dr अशोक कुमार CMO फैज़ाबाद Dr अभय चन्द्र CMO संतकबीरनगर Dr गिरीश चन्द्र CMO जौंनपुर Dr राम प्रवेश  CMO शाहजहापुर ‬लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 16 CMO का तबादला.... Dr अरुण कुमार CMO बहराइच Dr राजकुमार CMO मेरठ Dr उमेश सिंह CMO मिर्जापुर Dr अमिता सिंह CMO संभल Dr कृष्ण स्वरूप CMO कन्नौज Dr सतीश चंद्र CMO मऊ Dr आभा आशुतोष CMO गोंडा Dr गिरीश चन्द्र मौर्य CMO ग़ाज़ीपुर Dr नरेंद्र कुमार CMO ग़ाज़ियाबाद Dr सुरेंद्र कुमार CMO झांसी Dr राकेश मित्तल CMO बिजनोर Dr सुरेंद्र कुमार CMO कानपुर देहात Dr अशोक कुमार CMO फैज़ाबाद Dr अभय चन्द्र CMO संतकबीरनगर Dr गिरीश चन्द्र CMO जौंनपुर Dr राम प्रवेश  CMO शाहजहापुर
लखनऊ  *चारबाग छोटी लाइन से पकड़ा गया फर्जी टीटीई* पकड़ा गया युवक मूल रूप से जिला गोरखपुर ,कुशीनगर का रहने वाला है,  सोनू सिंह नाम का व्यक्ति  लखनऊ में मवैया में किराए पर रहता है,  गत रात चारबाग छोटी लाइन स्टेशन पर इस युवक को कुछ यात्रियों को ठगते हुए ,एक टीटीई ने देख लिया संदेह होने पर तत्काल  GRP को सूचित किया, सूचना मिलते ही GRP के प्रभारी संतोष कुमार राय ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी,  सख्ती से पूछताछ के दौरान युवक ने बताया वह फर्जी टीटीई बनकर भोलेभाले यात्रियों ठगता है, तलाशी में उसके पास से ₹23300 नकदी बरामद किए गए, जिसे उसने कबूल किया कि वह पैसे उसने यात्रियों के साथ ठगी करके कमाए हैं , युवक के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है,          
लखनऊ में सिपाही की हत्या करके शव गोमती नदी में फेंका! उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार में जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं। अभी पिछली 30 जून 2017 को यूपी के बिजनौर जिले में दरोगा सहजोर सिंह मलिक की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि राजधानी लखनऊ के क्षेत्राधिकारी कार्यालय गोमतीनगर के पीछे गोमती रिवर फ्रंट में एक सिपाही का शव औंधे मुंह पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिसकर्मी का शव एक दिन पुराना लग रहा है। योगी सरकार में महज चार दिन में पुलिसकर्मी की हत्या की ये दूसरी वारदात है।
लखनऊ पुलिस ने रिटायर्ड IPS दारापुरी को किया गिरफ्तार! हजरतगंज पुलिस ने रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी समेत 8 को गिरफ्तार कर लिया है. रिटायर्ड आईपीएस ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रिटायर्ड आईपीएस ने ट्वीट कर दी जानकारी: अपनी गिरफ़्तारी की खबर खुद रिटायर्ड आईपीएस ने ट्वीट कर दी है. रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी को प्रेस क्लब से गिरफ्तार किया. दारापुरी समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कैसरबाग पुलिस की एलआईयू की रिपोर्ट के बाद हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तारी की. सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया है. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. दारा पूरी के साथ शरद पवार की पार्टी NCP के प्रदेश अध्यक्ष प्रो रमेश दीक्षित भी गिरफ्तार किये गए हैं. सरकार के विरोध में गोपनीय मीटिंग करने जा रहे थे. बता दें कि लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है. वहीँ प्रदर्शन करने के लिए जमा होने के कारण रिटायर्ड आईपीएस के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि कुशीनगर में साबुन-शैम्पू बाँटने की घटना को लेकर ये सभी लोग विरोध करने वाले थे. इसी कारण पुलिस ने LIU का हवाला देते हुए इन्हे गिरफ्तार
बड़ी ख़बरें.............. ➡  लखनऊ- सिपाही की मौत का मामला , मृतक सिपाही का नाम मनोज कुमार शुक्ला , एडवोकेट जनरल के यहां तैनात था मनोज, 2 जुलाई से मृतक सिपाही था लापता। ➡  लखनऊ- यूपी में सिर्फ़ 9 फीसद राशन कार्ड हो पाए डिजिटल, अब तक 2.58 करोड़ कार्ड आधार नंबर से लिंक हुए, उत्तर प्रदेश में बने थे 3.41 करोड़ राशन कार्ड, 76 फीसद राशन कार्ड जोड़े गए आधार नंबर से, प्रदेश में 31.15 लाख कार्ड रद्द किए गए ➡  संभल- महिला के साथ गैंगरेप की कोशिश, दो बाइक सवार युवकों ने रेप की कोशिश की, पति ने एक आरोपी को मौके पर पकड़ा, एक फरार,आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा, गुन्नौर कोतवाली के नगलिया देवी का मामला। ➡  मेरठ- खाली बोरों के गोदाम में लगी अचानक आग , दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, टीपी नगर क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी की घटना। ➡  लखनऊ- यूपी अधीनस्थ चयन आयोग के अभ्यर्थियों का हंगामा, विधान सभा के सामने हंगामा,रोड जाम, अपना दल विधायक की गाड़ी रोकी, 2  अभ्यर्थियों ने मिट्टी का तेल शरीर पर डाला। ➡  लखनऊ- अलीगंज में युवती पर एसिड अटैक का मामला, अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया, पीड़िता के पति ने मुक
#UPSSSC के छात्रों नें किया विधानसभा पर प्रदर्शन ! चली लाठियाँ. . . #UPSSSC की भर्ती बहाल करने तक जारी रहेगा आंदोलन - आइसा । 3 जुलाई लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन के प्रतियोगी छात्रों नें भर्ती बहाल करने के लिए 28 जून से लक्ष्मण लीला मैदान में धरनें दे रहें थे ।आज 3 जुलाई को छात्र प्रतिनिधि मंडल व सरकार के सचिव से वार्ता विफल होने के बाद विधानसभा गेट ।न. 2 पर सैकड़ों छात्रों नें प्रदर्शन करना शुरु कर दिया जिस पर गुस्साई पुलिस नें लाठी चार्ज किया । प्रदर्शन के दौरान भर्ती प्रकिया बहाल करो ....आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति करो ।छात्रों का शोषण करना बंद करो ....छात्रों पर लाठी चार्ज करने करने वालीं योगी सरकार मुर्दाबाद ...योगी हमसे डरता हैं पुलिस को आगे करता हैं इत्यादि नारे लगा रहे थे । अंदोलन में शामिल आइसा के प्रदेश सचिव सुनिल मौर्या नें कहा कि सरकार लोकतांत्रिक अंदोलनो पर भी लाठी चार्ज करा रहीं है 3 अप्रैल से संघर्ष कर रहें हैं छात्रों को सरकार रोजगार देने के बजाय लाठियाँ दे रही हैं ऐसे छात्र नौजवान विरोधी सरकार उत्तर प्रदेश का भला नही कर सकतीं । आइसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य श
लखनऊ, 2 जुलाई। बीते दिन शनिवार को लाला लाजपत राय वार्ड के अन्तर्गत सबौली गांव में लगभग दो वर्ष का बच्चा लक्ष्य नाले में गिर गया था। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मृत्यु हो गयी थी।  आज रविवार को क्षेत्रीय विधायक डा0 नीरज बोरा ने मृतक बच्चे लक्ष्य के माता-पिता से मिल कर उन्हें सांत्वना दी एवं कहा मैं दुख की इस घडी में आपके साथ हूं। उन्होंने पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक मनोरम दृश्य डालीगंज हाथी पार्क
बड़ी खबरें.. ➡ लखनऊ –  मतदाता पंजीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा,  आज से विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा                       ➡ मैनपुरी – युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस मामले की जांच में जुटी, कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर की घटना                       ➡  हरदोई – कालाबाजारी किया जा रहा सरकारी राशन पकड़ा गया, नवीन गल्ला मंडी में पकड़ा गया सरकारी राशन, लंबे समय से चल रहा है सरकारी राशनों का कालाबाजारी, गुप्त सूचना के आधार पर DSO और खाद्य विभाग ने मारा छापा                       ➡ हरदोई - कासिमपुर थाना क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर प्रेमी युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत                       ➡फर्रुखाबाद – कमालगंज CHC में वसूला जा रहा पैसा, प्रसव के नाम पर तीमारदारों से वसूला जा रहा पैसा, तीमारदारों से 500-500 रुपए वसूले जा रहे, दबंग महिला डॉक्टर ममता अरुण नहीं करती रात्रि ड्यूटी                       ➡आगरा – डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में बड़ी कार्रवाई, विश्वविद्यालय के कुलपति ने की बड़ी कार्रवाई,
लखनऊ cm योगी ने “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान नामांकन रथ शैक्षिक वर्ष 2017-18 को हरी झंडी दिखाई।
परिवहन राज्यमंत्री ने किए 25 एआरटीओ के तबादल परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के 25 एआरटीओ के तबादले कर दिए। जिनमें से ज्यादातर एआरटीओ बदलने के पीछे जनहित को अहम कारण बताया गया है। जबकि एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से जमे कुछ एआरटीओ भी बदले गए हैं। एआरटीओ का नाम   वर्तमान तैनाती- नई तैनाती आलोक कुमार-   प्रतर्वन लखनऊ- प्रशासन बिजनौर राहुल कुमार श्रीवास्तव- प्रवर्तन कन्नौज- प्रवर्तन द्वितीय बाराबंकी पंकज सिंह- प्रवर्तन सीतापुर- प्रशासन बाराबंकी प्रवेश कुमार सरोज- प्रशासन कुशीनगर- प्रवर्तन सिद्धार्थनगर मुंशी लाल- प्रवर्तन प्रथम मथुरा- प्रशासन शामली अमिताभ राय- प्रवर्तन बदायूं - प्रशासन कुशीनगर माला बाजपेई- प्रशासन उन्नाव- प्रवर्तन प्रथम मुख्यालय आदित्य कुमार त्रिपाठी-प्रशासन उरई- प्रशासन कानपुर सोमलता यादव- प्रवर्तन ललितपुर- प्रशासन उरई जेपी गुप्ता- सम्बद्ध मुख्यालय- प्रशासन कासगंज राजेश कुमार श्रीवास्तव- प्रशासन बागपत- प्रशासन मुराबाद सुहैल अहमद- प्रशासन मुराबाद- प्रशासन औरेया सुशील कुमार मिश्रा- प्रशासन बहराइ