Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017
 बड़ी ख़बरें.................... ➡  लखनऊ- जीएसटी पर यूपी के मंत्री का बयान , वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का बयान, इस क्रांतिकारी आर्थिक परिवर्तन पर बधाई, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं, आर्थिक दृष्टि से सबसे बड़ा परिवर्तन, इंस्पेक्टर राज से मिलेगी निजात, दैनिक वस्तुएं और अनाज सस्ती होगी, सभी पर कोई कर नहीं लगेगा, जीएसटी पर काफी एक्सरसाइज हुई है, व्यापारी इसको समझ क्यों नहीं पा रहा है, लखनऊ में कोई बंदी का असर नहीं-अग्रवाल। ➡  लखनऊ- रायबरेली में 5 लोगों की हत्या का मामला , सपा अध्यक्ष ने 5 सदस्यीय जांच दल बनाया, जांच दल 3 जुलाई को इटौरा बुजुर्ग गांव जाएगा, गांव पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त करेगा , विधायक मनोज पाण्डेय,जिलाध्यक्ष रहेंगे मौजूद , जांच दल के नेता 5 जुलाई को रिपोर्ट पेश करेंगे।     ➡  लखनऊ- एससी आयोग के चेयरमैन सीएम से मिले , राम शंकर कठेरिया सीएम योगी से मिले , आलू किसानों का प्रतिनिधि मंडल था कठेरिया के साथ, आलू किसानों की समस्याओं से अवगत कराया, यूपी में मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की , आलू के स्टोरेज पर अनुदान की मांग रखी , ट्रांसपोर्ट में 100 रुपये
शुक्रवार को आधी रात में लॉन्च होगा जीएसटी यहां पढ़ें 'मेगा इवेंट' का मिनट टू मिनट प्रोग्राम नई दिल्ली: 15 अगस्त 1947 को जब देश को आजादी मिली थी उस वक्त आजादी के जश्न को मनाने के लिए संसद भवन के सेंट्रल भवन में समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक ट्रिस्ट विद डेस्टिनी भाषण दिया था. इसी कार्यक्रम की तर्ज पर 70 साल बाद केंद्र सरकार तमाम अप्रत्यक्ष टैक्स से आजादी का जश्न मनाने के लिए 30 जून और 1 जुलाई की आधी रात का समय तय किया है. सेंट्रल हॉल में जीएसटी पर 30 जून की आधी रात को ठीक वैसा ही भव्य आयोजन होने वाला है जैसा 15 अगस्त 1947 की आधी रात को हुआ था. संसद के सेंट्रल हॉल में ठीक रात 11 बजे एक देश एक टैक्स यानि जीएसटी को लागू करने वाला कार्यक्रम शुरू होगा और ये रात 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इसके बाद रात के 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक घंटे को बजाकर देशभर में जीएसटी के लागू होने का ऐलान करेंगे. कौन कौन से मेहमान होंगे शामिल
लखनऊ थाना महानगर की पुलिस ने बंटी और बबली को किया गिरफ्तार............... एक दरोगा के ऊपर रेप का आरोप लगा कर ऐंठे एक लाख दस हज़ार रुपये रेप का आरोप लगा कर दारोगा को फर्जी मुक़दमे में फ़साने की दी थी धमकी।
*GST*  *1जुलाई से लागू* *करीबियों के मोबाईल तक पंहुचा दें* 0% GST Rates Items –* गेहूं, चावल, दूसरे अनाज, आटा, मैदा, बेसन, चूड़ा, मूड़ी (मुरमुरे), खोई, ब्रेड, गुड़, दूध, दही, लस्सी, खुला पनीर, अंडे, मीट-मछली, शहद, ताजी फल-सब्जियां, प्रसाद, नमक, सेंधा/काला नमक, कुमकुम, बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां, पान के पत्ते, गर्भनिरोधक, स्टांप पेपर, कोर्ट के कागजात, डाक विभाग के पोस्टकार्ड/लिफाफे, किताबें, स्लेट-पेंसिल, चॉक, समाचार पत्र-पत्रिकाएं, मैप, एटलस, ग्लोब, हैंडलूम, मिट्टी के बर्तन, खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार, बीज, बिना ब्रांड के ऑर्गेनिक खाद, सभी तरह के गर्भनिरोधक, ब्लड, सुनने की मशीन। *5% GST Rates Items –* ब्रांडेड अनाज, ब्रांडेड आटा, ब्रांडेड शहद, चीनी, चाय, कॉफी, मिठाइयां, *खाद्य तेल,* स्किम्ड मिल्क पाउडर, बच्चों के मिल्क फूड, रस्क, पिज्जा ब्रेड, टोस्ट ब्रेड, पेस्ट्री मिक्स, प्रोसेस्ड/फ्रोजन फल-सब्जियां, पैकिंग वाला पनीर, ड्राई फिश, न्यूजप्रिंट, ब्रोशर, लीफलेट, राशन का केरोसिन, रसोई गैस, झाडू, क्रीम, *मसाले,* जूस, साबूदाना, जड़ी-बूटी, लौंग, दालचीनी, जायफल, जीवन रक्षक दवाएं, स्टेंट,
रीता ने किया कैण्ट के 108 निर्माण कार्यों का शिलान्यास लखनऊ। गुरुवार को राजधानी के आलमबाग स्थित बी.एम. पैलेस में कैबिनेट मंत्री, उ0 प्र0 व कैण्ट विधायक प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कैण्ट क्षेत्र में 108 सड़क एवं नाली निर्माण हेतु शिलापट्टो का अनावरण किया। प्रो0 जोशी के अथक प्रयासों से लखनउ कैण्ट विधान सभा क्षेत्र में नगर निगम की अवस्थापना निधि, 13 वें वित्त व अन्य योजनाओं में 108 सड़को के निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया । कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने भाग लिया
लखनऊ- राजधनी से 3 राज्यों की सीधी उड़ान 5 जुलाई से... जयपुर, देहरादून, भोपाल की लखनऊ से सीधी उड़ान.... एयर इंडिया ने 5 जुलाई से सीधी उड़ान की देगी सौग़ात.... अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे देहरादून की सीधी उड़ान.....11.50 बजे अमौसी एयरपोर्ट से भोपाल सीधी उड़ान.... 4.25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से जयपुर की सीधी उड़ान.... जयपुर से  सवेरे 5.55 बजे लखनऊ की उड़ान भरेगी एयर इंडिया...अमौसी एयरपोर्ट पर जयपुर की फ्लाइट 7.30 बजे लैंड करेंगी.. एयर इंडिया का एक ही विमान 4 राजधानियों को हवाई मार्ग से जोड़ेगा....
विधुत कार्यालय सहायक संघ कल दिनांक 28 को काली पट्टी बाधकर हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक विशाल प्रदर्शन करेगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक विशेष वर्ग के वेतन की विसंगतियों को लेकर, प्रबंधन और प्रशासन के ढीले और उदाशहीन रवैये के कारण कर्मचारी काली पट्टी बाध कर करेंगे प्रदर्शन। प्रदर्शन में प्रदेश भर के लेखा और टी जी -2 के हजारो कर्मचारी भी होंगे शामिल।
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आपत्तिजनक स्थित में मिले 10 जोड़े! यूपी के मेरठ जिले के एक होटल (sex racket busted) में चल रहे हाई प्रोफाईल रेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। ये अय्याशी का अड्डा शहर के भैंसाली बस स्टैंड के सामने होटल लाभमहल में चल रहा था। सूचना के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने जब होटल में छापेमारी की तो 10 युवक 10 महिलाओं के साथ होटल में अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। बालिग होने के कारण सभी को बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस को छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार की थी सूचना जानकारी के मुताबिक, भैंसाली बस स्टैंड के सामने होटल लाभमहल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की सूचना पर छापा मारकर दस जोड़ों को पकड़ा। सीओ क्राइम के साथ हुई छापेमारी के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में जोड़े अपने कपड़े भी सही तरीके से नहीं कर सके। टीम ने सभी को हिरासत में लेकर उनके कपड़े दिए। टीम को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है
जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्टंटबाजी: दो जवान लड़कियों और एक नाबालिग लड़के की मौत! अय्यासी का अड्डा बन चुके पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सोमवार शाम को ईद के मौके पर रईसजादों के बेटों ने तीन घरों में कोहराम मचा दिया। ख़ुशी के मौके पर (horrific road accident) स्टंटबाजों की हाई स्पीड बाइकों की चपेट में आकर दो जवान लड़कियों और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग लड़की की हालत गंभीर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं स्टंटबाजों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी गोमतीनगर सुजीत दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घरों में मचा कोहराम जानकारी के मुताबिक, ईद के मौके पर सुबह से ही जनेश्ववर मिश्र पार्क में भीड़ जुटी थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लड़कियों को देखकर दो स्टंटबाज काल बनकर आ गए। स्टंटबाज हाई स्पीट बाइकों को दौड़ाते ह
लखनऊ- बलिंगटन चौराहें स्थित लखनऊ का मशहूर एफ आई हॉस्पिटल लखनऊ एस डी एम के द्वारा  किया सीज। रिपोर्टर-सुधीर वर्मा
*ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी लखनऊ* *भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति कौशल किशोर जी बैठेंगे विद्युति कारपोरेशन के एम डी के खिलाफ धरने पर* *मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था से तंग आकर भाजपा सांसद भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति के  विधुती कारपोरेशन के एमडी को दी चेतावनी अगर 24 घंटे में बिजली व्यवस्था बादहाल ठीक नहीं हुयी तो मलिहाबाद में एमडी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से मलिहाबाद विधान सभा छेत्र की विधुत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुयी है। छेत्र की बदहाल विधुत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिये सांसद कौशल ने विधुत कार्पोरेशन के एमडी से कई बार वार्ता की पर समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। आज सांसद कौशल किशोर ने विधुत विभाग के एमडी को चेतावनी दी है कि अगर 12 घण्टे के अन्दर छेत्र की विधुत आपूर्ति सही न हुयी तो वह मंगलवार को मलिहाबाद उपकेंद्र पर धरने पर बैठेंगे।in
*सीतापुर के थाना हरगांव आए दिन हो रही ताबड़ तोड़ चोरिया* *जिससे पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे कई सवाल* *डॉयल 100 करती है रात में गश्त फिर चोरो के हौसले बुलंद* सीतापुर-थाना हरगांव में बीती रात चोरों ने जोगीपुर निवासी नन्द किशोर और दीपक के यहाँ करीब डेढ़ लाख कैश और जेवरों पर किया हाथ साफ इतना ही नही यह कोई पहला मामला नही इससे पहले भी लहरपुर रोड स्थित भदेवा गाँव मे भी हुई कई चोरियां आए दिन हो रही वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे । अब देखना यह है कि क्या पुलिस इन चोरो को पकड़ पाती है या नही या ये भी शिकायत किसी फाइल में रख कर बंद कर दी जाएगी। रिपोर्टर- प्रांजुल वर्मा सीतापुर
*मो आरिफ़ ब्यूरो लखनऊ* *जानिए लखनऊ और आस पास की चुनिंदा मस्जिदो मे ईद की नमाज वक्त* ईदगाह ऐशबाग 10:00am आसिफी मस्जिद 11:00am *ईदगाह खदरा 9:30 am चाँद वाली मस्जिद ताल कटोरा 9:00am नदवतुल उलमा 8:00am टीले वाली मस्जिद 9:00am शाहमीना शाह 8:30am मस्जिद तकवियतूल इमान 7:00am आमना मस्जिद बंगला बाजार 8:15 am खजूर वाली मस्जिद 8:00am मदीना मस्जिद राजाजी पुरम 9:00am ईदगाह लवल 8:00am जामा मस्जिद कस्बा निगोहाँ 8:30am मस्जिद अलफैज बंगला बाजार 8:45am मस्जिद शाहमीना शाह सुबह 8:30 बजे मदीना मस्जिद राजाजीपुरम 9 बजे ईदगाह उजर याव 8:30 बजे नदवतुल उलमा  8 बजे मदीना मस्जिद राइन नगर हरदोई रोड  8:30 बजे
*सनसनी वारदातों से घिरा राजधानी आये दिन हो रही घटनाएं* लखनऊ- थाना गोमतीनगर के सी एम एस से अम्बेडकर पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेस्टोरेंट से खाना खा कर  मोटर साइकिल से वापस आ रहे अभिषेक सपरा और मुकेश वर्मा को रास्ते मे बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने रोक कर किये अभिषेक सपरा के मुँह और हाथ पर ताबड़तोड़ चाकुओ से वार फिर तीन मोबाइल करीब 8000 रुपये कैश और बाइक चाभी  छीन कर चाकू फेक कर हुए फ़रार। गोमतीनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सिविल में मौजूद। घटना स्थल से चाकू हुआ बरामद।।        रिपोर्टर- सुधीर वर्मा
नगर निगम का प्रचार एजेंसियों पर 52 करोड़ रुपये बाकी! नगर निगम में पेंशन व वेतन के लाले पड़े हैं तो दूसरी तक प्रचार एजेंसियां (publicity agencies) नगर निगम का 52 करोड़ रुपये दबाए बैठी है। प्रचार शुल्क का यह बकाया कई सालों का है, लेकिन इससे परदा तब उठा है, जब लेखा-जोखा कंप्यूटर पर दर्ज किया जाने लगा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल इसमें नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रचार अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कई प्रचार एजेंसियों ने लंबे समय से भुगतान नहीं किया है और अभिलेखों को कम्प्यूटर पर चढ़ाए जाने से 52 करोड़ रुपये बकाए की रकम सामने आई है। इन एजेंसियों को नोटिस दी जाएगी। पहले भी पकड़ा गया था मामला कंप्यूटर पर जब होर्डिंग का ब्योरा चढ़ने लगा था। तब भी यह गड़बड़ी सामने आने लगी थी। दरअसल, शहर में लगी होर्डिंगों के मूल दस्तावेज नहीं मिल रहे थे और तमाम होर्डिंग का नवीनीकरण तक नहीं किया गया था। जबकि अधिकांश (publicity agencies) का पैसा तक नहीं जमा हो रहा है।
लखनऊ।मड़ियांव में हुई लड़की की हत्या के विरोध में लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आईआईएम रोड पर शव रख कर दुबग्गा में लगाया जाम।कई थानों की पुलिस मौके पर।
Lko- एस0एस0पी0 महोदय के आदेशानुसार  शहर में यातायात और अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना आलमबाग के SO ने अपने साथियो के साथ आलमबाग थाने से आलमबाग चौराहे तक पैदल मार्च निकाला।
बड़ी ख़बरें....................... ➡  दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर पुर्तगाल रवाना होंगे, पुर्तगाल के बाद अमेरिका और नीदरलैंड का करेंगे दौरा। ➡  दिल्ली: कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर चीन का अड़ंगा, नाथू-ला के रास्ते जा रहे 2 जत्थों को रोका। ➡  दिल्ली: BCCI ने कोच पद के आवेदन के लिए समय सीमा 9 जुलाई तक बढ़ाई। ➡  लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी का आज का कार्यक्रम, 10.30 बजे मुखविर योजना,12 बजे एंटी भू-माफिया पोर्टल का शुभारम्भ, 12 बजे बाढ़ से बचाव की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम, 4 बजे आम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे CM, 5 बजे जीएसटी के सम्बंध में कार्यशाला करेंगे, 7.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंत्री, वन मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री से भी करेंगे मुलाकात। ➡  लखनऊ: 11 जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला, एसएचएम रिजवी जेल अधीक्षक मुरादाबाद बने, केदारनाथ नैनी सेंट्रल जेल बरेली भेजे गए, एके सिंह महराजगंज जेल के अधीक्षक बने, संजीव त्रिपाठी सेंट्रल जेल आगरा भेजे गए, पीएन पांडा जिला कारागार लखनऊ भेजे गए, बीआर वर्मा नैनी जेल अधीक्षक, सेवाराम चौधरी बरेली जेल अधीक्षक बने, एम्ब्रोज़ गुरण्टे सेंट्र
विपक्ष ने भी दलित चेहरा चुना, मीरा कुमार होंगी यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की बैठक में मीरा कुमार के नाम पर मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए के दलित उम्मीदवार के मुकाबले विपक्ष ने भी दलित चेहरे को चुना है. इससे पहले विपक्ष  के कुल 17 दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की. इसमें वाम दल पूर्व राजनयिक-राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नाम का प्रस्ताव रखने की उम्मीद थी. विपक्ष की इस बैठक में कांग्रेस से सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, ए के एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी से सतीश मिश्रा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, केरल कांग्रेस जॉर्ज मनी, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, आरएलडी से अजीत सिंह, नेशनल कॉन्फ़्रेंस से उमर अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, तारिक अनवर, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सीपीआई से डी राजा, आरएसपी के प्रेमचंद्रन, डी एम के से कनिमोझी, जे एम एम से हेमंत सोरेन, जेडीएस से दानिश अली खान, आल इंडिया यूनाइटेड डे
कल अलविदा की नमाज़ के मद्देनजर प्रशासनिक व्यावस्था का जायज़ा लेते एसएसपी दीपक कुमार
 बड़ी खबरें....  दिल्ली: NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की पत्नी-बेटी बिहार निवास पहुंचीं, रामनाथ कोविंद को आवास का आज आवंटन, दिल्ली अकबर रोड स्थित आवास को देखने जा सकते हैं।  लखनऊ: लोकभवन के अंदर गेट गिरा, 9 साल की बच्ची दबी, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन शव लेकर गावं गए।  लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा मंत्री गोपाल टंडन का बयान- पीएम से AKTU भवन का लोकार्पण गौरव की बात, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा AKTU, प्राविधिक शिक्षा विभाग में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, PM के आगमन से जनता हर्षित हुई। लखनऊ: फर्जी राशन कार्डों की पहचान की गति धीमी, लेखपालों के कार्य बहिष्कार से इलाक़ों में पड़ा असर, पात्र-अपात्र की पहचान में आयी रुकावट, प्रमुख सचिव खाद्य रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा ने दिये तेज़ी के निर्देश।   लखनऊ: फेसबुक पर कमेंट को लेकर दारुल इफ्ता बरेली ने फतवा जारी किया, फेसबुक पर माशा अल्लाह जैसे कमेंट करना हराम बताया। ➡लखनऊ: बारिश की वजह से योग दिवस में आए कई लोग हुए बीमार, इलाज के बाद लोगों को उनके घर छोड़ा गया, योग दिवस पर मेडिकल की अच्छी सुविधा थी, योग के दौरान बीमा
*ऊर्जा विभाग में 4 नए निदेशक, कई अभियंता प्रोन्नत*  लखनऊ,21 जून *एएनएस*। यूपीपीसीएल के विद्युत वितरण निगमों में चार नए निदेशकों की तैनाती की गई है। अनिल कोहली को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन,यतीश वत्स पश्चिमांचल के निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन, डीके सिंह दक्षिणांचल के निदेशक वाणिज्य और एससी झा को मध्यांचल का निदेशक कार्मिक व प्रबंधन बनाया गया है। पावर कारपोरेशन में 65 अभियन्ताओं की प्रोन्नति पावर कारपोरेशन बुधवार को 65 अभियन्ताओं को प्रोन्नति दी गई। अजय चौहान को मुख्य अभियन्ता स्तर-1 पर, भागवत यादव, मुकुल सिंघल, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव व तारिक मतीन को मुख्य अभियन्ता स्तर-2 पर, प्रदीप अग्रवाल, राजीव चतुर्वेदी, शारदा प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार चौधरी, अनिल कुमार, नरेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, जहीर अहमद, राजीव रंजन सिंह, राजीव ढाण्डा को अधीक्षण अभियन्ता पद पर प्रमोशन दिया गया। जगदीश प्रसाद, अवधेश मिश्रा, मिनी खरे, रमेश चन्द्र दास, राम लखन, राम आधार, घनश्याम सिंह, सतीश कुमार, सत्य प्रका
तेज बारिश के साथ पीएम मोदी ने मनाया तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पे आम जनता के साथ रमाबाई मैदान में योगा किया पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट तक योगाभ्यास किया इस दौरान पीएम ने 25 आसन किये पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्या भी मौजूद रहे बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जिसके चलते सैकड़ों लोग आयोजन स्थल से वापस लौट गए लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में रमाबाई अंबेडकर मैदान पर लोग पहुंचे उनके हौसलों को बारिश नहीं झुका पाई लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग शुरू कर दिया मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे इसके मद्देनज़र वहां कड़ी सुरक्षा तैनात की गई हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी भर गया है, जिसकी वजह से योग के लिए की गई सारी तैयारियां खराब हो गईं हैं। लेकिन लोग फिर भी उत्साह के साथ मैदान में मौजूद रहे। *योग के फायदे*– तन को स्वस्थ और मन को तंदरुस्त बनाने के लिए योग को सबसे बेह
जब राज मिस्त्री बन गया, रिपोर्टर कहाँ जा रहा है अपना चौथा स्तंभ ? कुछ चंद लोगों लोगों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ी है। ऐसे ही कुछ चंद लोगों की वजह से ही आज की पत्रकारिता को लोग भद्दी भद्दी गालियां देने में चूकते नही है।
नवाबों के शहर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, योगी ने किया स्वागत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर लखनऊ आ चुके है। नवाबों के शहर लखनऊ में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मुख्मंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल रामनाईक, चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पहुंचे। प्रशासन द्वारा भी मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त है। आगमन के बाद पीएम मोदी ने सीडीआरआई में प्रदर्शनी का अवलोकन के साथ साथ पौधरोपण भी किया। इसके बाद पीएम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अवलोकन और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए निकले। बता दें कल सुबह पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में योग करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर लगभग 50,000 लोगों के आगमन की उम्मीद लगाई जा रही है। लखनऊ क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक अभय कुमार प्रसाद को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारत ने जस्टिस दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) के जज के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर उम्मीदवार बनाकर नामित किया  है। ज्ञात हो कि , उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी में समाप्त होने वाला है। अगले कार्यकाल के लिए चुनाव इस साल नवंबर में होंगे। 69 वर्षीय भंडारी को अप्रैल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में एक साथ हुए मतदान के जरिये आइसीजे के लिए चुना गया था। हेग स्थित यह अदालत संयुक्त राष्ट्र की न्यायिक संस्था है। भारत ने भंडारी का नामांकन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस के समक्ष सोमवार को दाखिल किया। आइसीजे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई है। अगर भंडारी चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल नौ साल का होगा। आइसीजे में अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान भंडारी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने समुद्री विवाद, नरसंहार, परमाणु निरस्त्रीकरण और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे 11 मामलों में अपनी राय जाहिर की। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से जुड़ने से पहले भंडारी भारत की विभिन्न अदालतों में 20 साल से ज्यादा समय तक कार्यरत रहे। बताते चले दलवीर
भाजपा की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने रामनाथ कोविंद ने आज बिहार के राज्यपाल पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रामनाथ कोविंद का इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब रामनाथ कोविंद 23 जून को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का एलान कर चुके है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामनाथ को समर्थन देने का फैसला किया है।
लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है-योगी,'दलित समुदाय के व्यक्ति को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाया',प्रधानमंत्री जी ने रामनाथ कोविद को प्रत्याशी बनाया-CM,रामनाथ कोविद जी बिहार के गवर्नर हैं-योगी,गरीब परिवार के व्यक्ति को सम्मान देना खुशी की बात-CM,दलित समुदाय को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है-मुख्यमंत्री,यूपी के जनता की ओर से PM,राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार-CM,रामनाथ कोविद जी को सर्वोच्च सम्मान दिया है-योगी,रामनाथ कोविद जी को राष्ट्रपति बनाने में योगदान दें-योगी,यूपी की 22 करोड़ जनता के लिए गौरव का विषय है-योगी,देश के लिए सबसे बड़ा सम्मान दलित वर्ग को मिला-योगी,सभी दलों से अपील करूंगा,रामनाथ कोविद जी का समर्थन करें-CM,रामनाथ कोविद जी को राष्ट्रपति बनाने के लिए अपील-योगी लखनऊ-को-ऑपरेटिव बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण,गोमतीनगर में बैंक का औचक निरीक्षण,सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया निरीक्षण,शाखा प्रबंधक पीयूष सिंह व प्रियतोष मिले अनुपस्थित,सहायक शाखा प्रबंधक रजनीश द्विवेदी मिले गायब,मंत्री ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर
रामनाथ कोविंद के बारे में अहम बातें: उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दलित नेता दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे सरकारी वकील रहे, 1971 में बार काउंसिल के लिए नामांकित दिल्ली हाइकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में 16 साल तक प्रैक्टिस राष्ट्रपति चुने गए तो उत्तर प्रदेश से दूसरे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुआ था. कोविंद ने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है. गवर्नर ऑफ बिहार की वेबसाइट के मुताबिक कोविंद दिल्ली हाई कोर्ट में 1977 से 1979 तक केंद्र सरकार के वकील रहे थे. 1980 से 1993 तक केंद्र सरकार के स्टैंडिग काउंसिल में थे.
अमित शाह का ऐलान-रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत को 180 रनों से हराकर बना चैंपियन
**मुज़फ्फरनगर सड़क हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से घायल सुचना पर पहुची 100 नम्बर पुलिस ने घायलो को सी एस सी में कराया भर्ती।  बुढ़ाना बड़ौत रोड पर पेट्रोल पम्प के पास दिल्ली से आ रहा टेंकर डिवाइडर से टकराया जहा टेंकर डिवाइडर से टकराने पर दोंनो युवक गम्भीर रूप से घ्याल हो गए  सूचना पर पहुची पुलिस ने दूनो युवको को सीएचसी में भर्ती कराया जहा गंभीर हालात के चलते डॉक्टरो ने घायलो को जिला चिकित्साल्य रेफर कर दिया। *सूत्र बताया जा रहा है केंटर दिल्ली से कुछ सामान लेकर बुढाना आ रहा था सुबह करीब 5 बजे लगभग समने से आ रही बाइक को बचाने पर केंटर डिवाइडर से टकरा गया*
सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल की काकोरी इकाई के पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मौर्य  की महालक्ष्मी इलेक्ट्रानिक की दो दुकान है जिसमे बीती रात चोरों ने शटर तोड़ कर काफी समान चोरी कर ले गये घटना की जानकारी पा कर सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री रामबाबू रस्तोगी जी घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की रिपोर्ट काकोरी थाने में लिखवाई जिसमे मौके पर प्रदेश सचिव महेश वर्मा चन्द्र कुमार वर्मा अकमल हफीज व धीरेन्द्र मौर्य  मौजूद रहे
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए विराज सागर दास । ओलंपिक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए विराज सागर दास । पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के बेटे है विराज सागर दास । यूपी बैडमिंटन अकादमी के अध्यक्ष भी है विराज सागर दास । बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन रहे अखिलेश दास के निधन के बाद से खाली था यूपी ओलंपिक संघ का पद । पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे है विराज सागर दास । अब यूपी ओलंपिक की कमान सबसे युवा हाथों में । अशोक सिंह ।
लखनऊ प्रेस कलब में  पत्रकारों का कोई हक़ नही।बल्कि प्रेस क्लब क़ब्ज़ा जमाए बैठे चन्द पैसे वालों की जागीर बन चुका है।जी हाँ प्रेस क्लब में अब पत्रकारों को कोई एक गिलास पानी भी जल्दी नही पूछता है आप चाहे जितने बड़े पत्रकार हों।पानी तब मिलेगा जब उन के सधाए हुवे खादिमों को पता हो के ये प्रेस क्लब के मेम्बर हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्ड की वो अहमियत नही है इन की नज़र में जिस की जांच पड़ताल सरकार की तरफ से हो कर तब प्रेस कार्ड जारी किया जाता है।बल्कि इन की नज़र में उस कार्ड की वैल्यू है जो इन की यूनियन की तरफ से जारी किया जाता है जिस के लिए पैसे देना पड़ते हैं ।मिम्बर शिप कार्ड मान्यता प्राप्त पत्रकारों का नही बनाया जाता है बल्कि उन लोगों का बनाया जाता है जिन का पत्रकारिता से दूर का भी रिश्ता नही है। मिम्बर शिप कार्ड के लिए प्रेस क्लब में दलाली हो रही है 500 रुपये लेकर भी नही दिया जाता है कार्ड आप को जान कर बड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है आप को बताता चलूँ के लखनऊ से प्रकाशित होने वाला अखबार गुज़रा ज़माना उर्दू दैनिक के सम्पादक महोदय डाक्टर नसीमुद्दीन नदवी जो के पैरों से माज़ूर हैं उन से 500 र
बिग ब्रेकिंग थाना हुसैन गंज चौकी सदर के अंतर्गत आज समय लगभग 11 बजे कुछ लोग दर्शन करके लौट रहे थे तभी चौकी इंचार्ज सदर ने चेकिंग के नाम पे महिलाओ एवं लोगो को लाठी भाजी और कई महिलाओं के कपडे भी फाड़े अभी भी सदर चौकी पर हो रहा हंगामा हुसैनगंज इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मौके पे है मौजूद लोगो को समझाने में लगे है।
कल्बे जव्वाद ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और पूर्व मंत्री आजम खान पर तीखा हमला किया. उन्होंने  से बातचीत में कहा कि वसीम रिजवी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने ने करोड़ों की जमीनों की हेराफेरी की है. जव्वाद ने कहा, “अभी दो महीने पहले ही बीजेपी सरकार में रिजवी ने मेरठ हाईवे पर 50 करोड़ की जमीन कौड़ियों के भाव बेच दी. इतना ही नहीं उन्होंने एक बिल्डर के साथ मिलकर अमौसी के पास 1000 बीघा सरकारी जमीन को नकली वक्फनाम बनवाकर बेच डाला.” उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच जरूर होनी होनी चाहिए. जव्वाद ने कहा कि चेयरमैन को हटाने की एक प्रक्रिया है. उसके तहत पहले नोटिस दिया जाता है. इसके अलावा अगर वक्फ बोर्ड के सदस्य नो कॉन्फिडेंस मोशन लाएं तो भी उन्हें हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिजवी और आजम के खिलाफ सीबीआई जांच जरुर होनी चाहिए. शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में जमकर बेईमानी हुई है. अब योगी सरकार ने इन बेईमान के खिलाफ कदम उठाया है. जव
वीडियो: मध्यांचल के कस्टमर केयर में हंगामा, काम ठप! June 16, 2017 राजधानी के कैसरबाग इलाके में स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (MVVNL) के कस्टमर केयर में कार्यरत महिला/पुरुष संविदा कर्मचारियों (mvvnl contract workers) ने शुक्रवार सुबह काम बंद कर जमकर बवाल काटा। कारण यह था कि उन्हें ठेकेदारी के चलते बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया।संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ठेकेदारी की प्रथा समाप्त कर सीधे सरकार से जोड़ा जाये ताकि उनका शोषण बंद हो सके।संविदा कर्मचरियों का आरोप है कि पिछले पांच साल से एक विवादित कंपनी को ही हर बार ठेका दिया जाता है।इसके बाद ठेकेदारी और दलाली के चक्कर में वेतन बढ़ने के वजय उनके वेतन ने हर बार कटौती की जाती है। क्या है पूरा मामला मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कस्टमर केयर के बाहर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों का कहना था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 1912 बिजली हेल्पलाइन पर ठेकेदारी प्रथा के द्वारा कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।इसके चलते सभी को पूर्व सूचना दिए बगैर उन्हें निकाला जा रह
एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश को वजीरगंज पुलिस ने पकड़ा दो बन्दूक, एक पिस्टल, एक तमंचा समेत छह असलहा बरामद राजधानी में करता था असलहे की सप्लाई बीती रात वज़ीर गंज में आया था असलहा बेचने पकड़े गए बदमाशो में एक हरदोई का है हिस्ट्रीशीटर
स्थानांतरण 1-निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जघन्य अपराध इकाई से प्रभारी निरीक्षक थाना गौतमपल्ली बनाये गये। 2-निरीक्षक श्री सुजीत कुमार दुबे प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर बनाये गये। 3-एस0आई0 श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी थानाध्यक्ष गोमतीनगर से प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ बनाये गये।
हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में एक युवक ने नशे में धुत होकर अपने ही घर में आग लगा दी । इससे हजारों की संपत्ति  जलकर खाक हो गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
लखनऊ। राजधानी में पहली बारिश के दस्तक के बाद लखनऊ स्टेशन के प्लेटफॉर्फ़ नंबर एक भारी जल भराव होगया जिसका नीरक्षण लखनऊ स्टेशन प्रबंधक जी एस गिल ने किया  
लखनऊ-महानगर कोतवाली की महिला उप निरीक्षक दुर्गावती मिश्र व महिला कांस्टेबल ज्योति वर्मा और शैली चौधरी ने महिलाओं का पर्स काटने वाली बाराबंकी निवासी जेबकतरी निशा सिंह को गिरफ्तार किया।
पत्नी की बहन से की कोर्ट मैर‌िज फिर गोली से उड़ाया लखनऊ में तालकटोरा क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी दूसरी पत्नी की ठुड्डी से तमंचा सटाया और उसे गोली से उड़ा दिया। फायर की आवाज पर दौड़े पड़ोसियों को पत्नी के जीने से गिरने की जानकारी दी और पांच महीने के बेटे को रोते छोड़ गाड़ी लाने के बहाने भाग निकला। कुछ देर बाद चालक को गाड़ी लेकर भेजा और ससुर को कॉल करके हत्या की खबर दी। डेढ़ साल पहले उसने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की थी और तोहफे में उसे मकान खरीदकर दिया था। इंस्पेक्टर तालकटोरा विजयसेन सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के फरीदीपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नरेश राठौर रोजाना की तरह बुधवार दोपहर 12:10 बजे अशोक विहार कॉलोनी में पांच माह के बेटे नैतिक के साथ रह रही दूसरी पत्नी मन्नी उर्फ मुन्नी राठौर (28) से मिलने पहुंचा। मन्नी ने कुछ देर पहले जागे बच्चे को नरेश की गोद में दिया और खुद पानी लेने चली गई। इस बीच नरेश ने सेफ के लॉकर से तमंचा निकाला। पानी लेकर लौटी मन्नी की ठुड्डी से नाल सटाई और फायर कर दिया। गोली गर्दन के पार हो गई। कमरे में मौजूद मन्नी की बड़ी बहन की 7 वर्षीय ब
उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे...
आज दिनांक 14/06/17 को डीजीपी महोदय /आई जी महोदय/ डीआईजी महोदय व SSP-LKO  द्वारा रमजान के अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए
दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें.............. ➡  दिल्ली: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का बयान- किसानों की कर्जमाफी पर केंद्र का रुख साफ नहीं, किसान का कितना पैसा माफ हुआ,साफ नहीं, गुमराह करने के लिए ऋण माफ किया, एमपी में किसानों की हत्या हो रही है, कल से यूपी में किसान अधिकार को लेकर अभियान, हम हक मांगों अभियान शुरू करेंगे जा रहे-, मोदी जी अमेरिका, यूरोप की घटना पर ट्वीट करते हैं, मंदसौर में किसानों की हत्या पर कोई जवाबदेही नहीं। ➡  दिल्ली: पीएम आवास पर  राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक जारी, पीएम की अध्यक्षता में हो रही बैठक, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में शामिल। ➡  दिल्ली: मोदी कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्ताव पास, किसानों को सस्ता कर्ज मुहैया कराने के प्रस्ताव व किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को मंजूरी, ब्याज का 4% से 5% हिस्सा किसानों को सरकार देगी, सुविधा 1 साल तक के लिए क्रॉप लोन के लिए होगी, ये सुविधा 3 लाख रुपये तक के लोन के लिए होगी, स्कीम के जरिये सरकार करीब 19000 रूपए खर्च करेगी, 9% ब्याज पर मिलने वाला लोन 4% ब्याज़ प
सीएम योगी के बैठ स्वाति सिंह की तबीयत बिगड़ी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंची यूपी सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि बेचैनी शिकायत के बाद तुरंत मौके पर डॉक्टरों की टीम मौके पर बुलाई गई. जहां डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एनेक्सी में मंडी परिषद की बैठक में मौजूद थीं. फिलहाल स्वाति सिंह की सेहत पर डाॅक्टरों की टीम नजर बनाई हुई है. वैसे स्वाति सिंह मंत्री बनने से पहले भी सुर्खियों में रही हैं. मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद तुरंत डॉक्टरों की टीम सीएम दफ्तर पहुंची. जांच के बाद स्वाति सिंह को आराम की सलाह दी गई है. बता दें, कि हाल ही में स्वाति सिंह बीयर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरीं थी. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एक भंडारे में खाने के साथ-साथ सौ-सौ रुपये का नोट बांटती दिख रही थी. स्वाति योगी सरकार में महिला और समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार हैं. स्वाति के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सि
धार्मिक यात्राओं में हमें सरकारी चंदा लेना नहीं चाहिए: सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ किया. सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने मानसरोवर और लद्दाख सिन्धुदर्शन यात्रियों को अनुदान भी वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक यात्राओं में हमें सरकारी चंदा लेना नहीं चाहिए. सीएम ने कैलाश मानसरोवर के 94 यात्रियों को और सिंधु दर्शन के 71 यात्रियों को चेक दिए. इस दौरान सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में ई-पूजा की भी शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश की प्रमुख धार्मिक यात्राओं में सिंधु दर्शन, मानसरोवर यात्रा हैं. धार्मिक यात्राएं केवल पर्यटन नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकता का आभास भी कराती हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की ऑनलाइन सेवाओं वाली इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन डोनेशन भी किया जा सकता है. इस वेबसाइट के जरिए कैलाश मानसरोवर, सिंधु दर्शन के दर्शनार्थियों को ऑनलाइन सब्सिडी आवेदन फार्म, ई-पूजा सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी. सीएम योगी ने कहा कि ट्रिपल तलाक के नाम पर एक समूह को न्याय नहीं म
कल्याण सिंह बन सकते है राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति मीडिया हाउस यूपी
एफआई अस्पताल में दो दिन पहले बंधक बनाए गए मरीज मनोज की ट्रामा में मौत, बिना ईलाज किये लूटता रहा अस्पताल और मरीज को मौत के मुहाने पर अस्पताल से भेज दिया ट्रॉमा, महज रकम ऐंठता रहा एफआई अस्पताल और मरीज को मिली मौत। मनोज की मौत का कौन जिम्मेदार। प्राइवेट अस्पतालों में जोरो से रोजाना इसी तरह दलालों के खेल के चलते हो रही मौते। 10 वीं पास स्टाफ नर्स और 12वीं पास टेक्नीशियन करेंगे ईलाज तो मरीज रहेगा ही रामभरोसे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ सरकार बनी है तब से लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। अब खबर आ आई है कि योगी सरकार ने शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। अब सभी धर्मों के लोगों को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बता दें कि पूर्व में ही योगी सरकार ने विवाह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए महिला कल्याण विभाग को नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से कई राज्यों में इसे अनिवार्य कर दिया गया है। बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल ने शादी के रजिस्ट्रेशन को अपने यहां अनिवार्य करने के नियम लागू कर दिए हैं। इन राज्यों में पंजीकरण न कराने वालेों से जुर्माना भी वसूला जाता है।