Skip to main content
विपक्ष ने भी दलित चेहरा चुना, मीरा कुमार होंगी यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार




राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की बैठक में मीरा कुमार के नाम पर मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए के दलित उम्मीदवार के मुकाबले विपक्ष ने भी दलित चेहरे को चुना है.

इससे पहले विपक्ष  के कुल 17 दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की. इसमें वाम दल पूर्व राजनयिक-राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नाम का प्रस्ताव रखने की उम्मीद थी.

विपक्ष की इस बैठक में कांग्रेस से सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, ए के एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी से सतीश मिश्रा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, केरल कांग्रेस जॉर्ज मनी, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, आरएलडी से अजीत सिंह, नेशनल कॉन्फ़्रेंस से उमर अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, तारिक अनवर, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सीपीआई से डी राजा, आरएसपी के प्रेमचंद्रन, डी एम के से कनिमोझी, जे एम एम से हेमंत सोरेन, जेडीएस से दानिश अली खान, आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट प्रतिनिधि,  मुस्लिम लीग से कुंजली कुट्टी और आरजेडी से लालू और जयप्रकाश नारायण यादव शामिल हुए.
इस पद के उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दल जिन अन्य नामों पर विचार कर सकते हैं उनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा के नाम का प्रस्ताव भी रखा है. मीरा कुमार ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी.
वाम दलों के एक शीर्ष नेता ने कहा, 'हमें लगता है कि मुकाबला होना चाहिए. हमें लगता है कि गांधी या अंबेडकर को संयुक्त रूप से विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर उतारा जाना चाहिए. हालांकि हम अन्य नामों पर विचार करने को भी तैयार हैं


इस बैठक में जदयू शामिल नहीं होगी. जदयू ने कल राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन की घोषणा की थी. हालांकि लालू यादव की पार्टी राजद विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी.

Comments

Popular posts from this blog

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

MY NATION NEWS सीतापुर उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते का परिणाम है प्रदेश के गन्ना किसानो की बदहाली: -के के शर्मा

    जब धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई भारत जन-स्वाद यात्रा सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प्रदर्शन पर उतरे के के शर्मा-तीन घण्टे जाम रहा रास्ता  कमलापुर-सीतापुर।बड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते के चलते प्रदेश के गन्ना किसान भुखमरी के शिकार है। यह बात के के शर्मा आजाद भारत कांग्रेस की भारत जन-सवाद यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर स्थित कमोलिया गन्ना सेंटर पर हो रहे गन्ना किसानो के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही।     पूर्व ज़िला जज के के शर्मा के नेतृत्व के पुरे भारत में चलाई जा रही आजाद भारत कांग्रेस पार्टी की भारत जन-स्वाद यात्रा उस वख्त धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई जब यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर में सैकड़ो गन्ना किसानो ने बताया कि कमोलिया गन्ना सेंटर पर गन्ना किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है, न ही समय पर उनकी पर्ची नही मिल रही है और न ही सेंटर पर समय पर तौल हो रही है। किसानो को 10 से 15 दिनों तक सेंटर पर रोक जाता है। यह सुनते ही पूर्व जज के के शर्मा ने कमोलिया गन्ना सेंटर पहुंच कर सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा