Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2017
दरोगा का बेटा सादी के दिन हुआ फरार आज होनी थी सादी लखनऊ थाना हजरतगंज में है दोनों पक्छ के लोग सभी पत्रकार भाई पीड़ित से संपर्क करे। 9450636465 8765787860 9598306553 जीत नारायण ब्यूरो चीफ यू पी
Petrol pump  से तेल चोरी का मास्टरमाइंड राजेन्द्र पुलिस कस्टडी रिमांड पर लखनऊ पुलिस को मिली राजेन्द्र की 8 दिन की कस्टडी रिमांड अब यूपीstf करेगी तेल चोर पेट्रोल पंप मालिकानों और चिप लगाने वाले गैंग पर पूछताछ
गोरखपुर ब्रेकिंग---मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच गए हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन के लिए कार्यकर्ता सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन एक महीने में और दिखाई देगा। परिवर्तन हर जगह दिखाई देना चाहिए। योगी ने एक बार फिर से दोहराया कि जिसे कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं, वो यूपी छोड़ दे। योगी ने कहा कि जनता के भरोसे को और आगे ले जाना है। लोक कल्याणकारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता है। सीएम बनने के बाद से योगी का गोरखपुर का यह दूसरा दौरा है। योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ:आशियाना थाना क्षेत्र के पकरी पुल के पास भारत पेट्रोलिम का पेट्रोल पम सीज। सागर थापा ।
थाना ठाकुरगंज में तीन शातिर चोरो को  चोरी के माल समेत बरामद तमाम वारदातों का किया खुलाशा   ये तीनो शातिर चोर आरिफ पुत्र साकिर ,रफीक पुत्र समीउल्ला , मोहम्मद सुफियान पुत्र मोहम्मद अकरम को चौकी प्रभारी बालागंज सुनील कुमार मिश्रा उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा ,तथा आशुतोष राय ,मृत्युजंयलाल गस्त के दौरान दौड़ा कर पकड़ा                       
भारतीय सैनिकों पर हमला बरदाश्त नहीं करेगा चतुर्थ स्तम्भ : लखनऊ मीडिया सुकमा शहीदों की याद और भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिये पत्रकारों ने निकाला शांति और कैंडल मार्च  अशोक सिंह लखनऊ । शुक्रवार को राजधानी में एक अनोखा अन्दाज और रोष देखने में आया जब लखनऊ के मीडियाकर्मियों ने एक जुट हो कर भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमलों का पुरजोर विरोध करते हुए सुकमा शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की । रोज दुनिया भर के प्रदर्शनों और मार्चों को कवर करने वाले पत्रकार स्वयं प्रदर्शन का हिस्सा बन गये । विभिन्न पत्रकार संघों, लखनऊ मीडिया के साथ मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी महाराज तथा उम्मीद संस्था ने भी प्रदर्शन में भाग लिया । छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ पर हुए हमलें में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करने और कश्मीर में आये दिनों भारतीय सैनिकों पर होने वाले हमलों के विरोध में राजधानी के पत्रकारों ने शुक्रवार को शांति तथा कैंडल मार्च का आयोजन किया । राजधानी के प्रेस क्लब पर बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्र हुए और नक्सली हमलों की निन्दा पर प्रस्ताव पारित किया । प्रेस क्लब से हाथों में बै
                      देखे गरीब माँ बाप का ये वीडियो                       पीड़ित -7753847188      
*भले ही यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं डीजीपी सुलखान सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए पदभार ग्रहण करते समय तमाम वादे किये हों लेकिन उनके इन वादों को कुछ दागी वर्दीधारी ही तार-तार करने पर लगे हैं।* ताजा मामला विभूतिखंड थाने का है यहां एक दरोगा द्वारा दो साल से एक महिला को बंधक बनाकर बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि विरोध करने पर यह दरोगा महिला को नशीली दवाएं खिला रहा है। पीड़ित महिला के माता-पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें हर जगह अधिकारी दुत्कार कर भगा दे रहे हैं। पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से एसएसपी की चौखट पर भी न्याय नसीब नहीं हो रहा है। मजदूर की पत्नी पर आया दरोगा का दिल जानकारी के मुताबिक, आरोपी दरोगा चंद्रिका प्रसाद कनौजिया श्रावस्ती जिले का रहने वाला है। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि परिवार में बेटा-बहू और पोती है। दरोगा वर्तमान समय में विभूतिखंड थाने में तैनात है। पीड़ित परिवार बहराइच जिले का रहने वाला है उसकी मानें तो, दरोगा की ससुराल लालगंज में है। श्रावस्ती जिले के गिल
आज एसएसपी मंज़िल सैनी दहल की आखरी पीसी थी पुलिस लाइन में।सबका (मीडिया) शुक्रिया अदा कर रहीं थीं। कह रहीं थीं 11 महीने लखनऊ में काम करने का मौका मिला, राजधानी में सबने बहुत सहयोग दिया । कभी मेरे लायक कोई काम हो तो याद कीजियेगा । elder बहन होने के नाते जो हो सकेगा ज़रूर करुगी।
श्रमजीवी पत्र कारयुनियन केबैनरतले पुलिस अधीक्षककार्यालय पर हुआ_प्रदर्शन हरदोई 27 अप्रैल। पत्रकार हितों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक के द्वारा भले ही बड़े बड़ वादे किये जाते हों लेकिन पत्रकारों व उनके परिवारों के अधिकारों की सुरक्षा के मामले मे पुलिस व जिला प्रशासन पत्रकारों का सथा कभी नही देता है इसकी एक झलक आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे उस समय देखने को मिली जब कोतवाली बिलग्राम के मजरा पसनेर निवासी पत्रकार संजीव द्विवेदी गैर जनपदों से मदद को आये पत्रकारों के साथ अपनी पुत्री से छेड़छाड़ के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग लेकर कार्यालय पंहुचे जंहा पर पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बी0सी0 दूबे ने पत्रकार संजीव द्विवेदी की बात सुनने के स्थान पर उल्टे उन पर ही मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। बतातें चलें कि पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिये उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व वन काल सॉल्युशन संगठन की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश कश्यप व वन कॉल सॉल्युशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद झा
ब्रेकिंग न्यूज़ :- लखनऊ राजधानी गोमती नगर सहीद पथ  रोड पर  नया ,सी .एम .एस के पास होंडई कार  UP32GQ 9824 ने तेज़ गति से फिगो  UP 40 p 9844कार में मारी टक्कर । जिसमें एक पुरुष ओर महिला सवार थी । जिसमें महिला ओर पुरुष बाल -बाल  बचे । गाढ़ी  पीछे से तथिग्रस्त हो गई । तुरन्त 100 नम्बर (0508) पुलीस घटना स्थल पर पहुँच कर कर गोमती नगर थाने के एस. आइ सुमित्रा सिंह भडोरिया ने मोर्चा सम्भाला । रिपोर्टर-संजीव राजपूत
lqj{kk jk”Vªh; eqn~nk लखनऊ ! jk”Vª dh leL;k dk lek/kku राष्ट्र पिता माहत्मा गाँधी की सिचाई अहिंसा तथा सुर {kk के उद्देश के मुद्दे नजर भारतीय एकता सद्भावना मिशन के बैनर तले राजधानी के राय उमानाथ बली के जय शंकर प्रसाद सभा गार अहिंसा तथा सुरछा के उद्देश के मुद्दे नजर भारतीय एकता सद्भावना मिशन के बैनर तले राजधानी के राय उमानाथ बली के जय शंकर प्रसाद सभागार   गोष्टी को सम्बोधित करते हुए पुर्व विधाययक मिशन के राष्ट्रीय अध्य {k मो० फजल मसूद ने कहा   कि राष्ट्र पिता माहत्मा गाँधी के विचारों का प्रचार प्रसार के जाने की आवशकता है राष्ट्र निर्माण के लिए वृ {kk रोपड़   पर विशेष बल देने की आवशकता है कन्या f’k{kk को बढ़वा देने के लिए आवशकता पर विशेष बल देने की आवशकता उपाय की आवशकता है !   उक्त गोष्टी में कांग्रेस के युवा नेता राजशेकर   सिंह ने सर्वोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी नेता थी महात्मागांधी व राजीव गाँधी को परस्तीत्यो के कारण आना पड़ा ! हिन्दू मुस्लिम में एकता कायम हो जाय तो देश की दिशा बदल जाय साल ही   कुछ राजनितिक दलों की राजनीती ही बदल जाय ! उक्त गोष्ट
         नहीं रहे विनोद खाना फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद विनोद खन्ना का निधन मुंबई। जानेमाने अभिनेता विनोद खन्ना का आज निधन हो गया। वह गुरदासपुर से भाजपा के सांसद थे। 79 वर्षीय खन्ना पिछले कुछ महीनों से वह बीमार चल रहे थे। अस्पताल में आज उनका निधन होने के बाद उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों एक तसवीर वायरल हुई थी जिसमें अस्पताल में भर्ती अभिनेता का स्वास्थ्य काफी गिरा हुआ दिख रहा था और वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे। यह बताया जा रहा था कि अभिनेता कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। विनोद खन्ना ने बॉलीवुड में वर्षों तक राज किया और 1998 के लोकसभा चुनावों के दौरान वह भाजपा से जुड़े और अपना पहला चुनाव गुरदासपुर से लड़कर सांसद बने। बाद में उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में पर्यटन और विदेश राज्य मंत्री बनाया गया। खन्ना 2014 का लोकसभा चुनाव भी गुरदासपुर से जीते थे। पिछले काफी दिनों से वह अपनी बीमारी के चलते राजनीति में सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे थे। खन्ना के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है और कई अभिनेता-अभिनेत्री ट्वीट कर उन्हें अपनी श्रद्धांज
तलाक पीड़िता पहुँची योगी जी  के दरबार में लखनऊ- कई वर्षो से थाना गुरसहायगंज कन्नौज के चक्कर  काट रही महजबी बेगम पत्नी कयामुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्री फहमीर हुसैन निवाशी मो०सिकंदरनगर कस्बा समधन आज सुबह पहुँची मा०मुख्यमंत्री योगी जी के दरबार मे हमारे संवाददाता के पूछने पर प्रार्थिनी ने बताया कि ससुराल में ससुर यूसुफ खान और सास के साथ साथ जेठ सलाउद्दीन ,देवर फासिउद्दीन ने शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानशिक रूप से प्रताड़ित कर एक लाख नगद व चार पहिया वाहन की मांग की तब पीड़िता ने थाना कन्नौज में गुहार लगाई लेकिन वहाँ भी हल्की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन पीड़िता को कोई न्याय नही मिल रहा है पीड़िता का कहना कि उसका एक देवर इसामुद्दीन खा पुत्र यूसुफ खा पुलिस विभाग में कार्यरत है जो कानून को अपने हाथ मे रखकर प्रताड़ित करने की बात करता है जो कैन्ट थाना लखनऊ में कार्यरत है पीड़िता का कहना मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है अब देखना यह कि पीड़िता को न्याय क्या न्याय मिलता है। रिपोर्टर-सुधीर वर्मा
क्वीन मेरी में युवती ने दिया तिड़वा बच्चों को जन्म, तीनों बच्चें स्वस्थ्य लखनऊ । राजधानीवासियों के लिये सोमवार का दिन नये सप्ताह के शुभारम्भ के साथ खुशियां भी लेकर आया । काफ़ी दिनों बाद राजधानी को एक ऐसी खुशखबरी मिली जिसने महिलाओं और पुरुषों को रोमांचित कर दिया । राजधानी के क्वीन मेरी अस्पताल में सोमवार को राहुल और नैंसी के घर तिड़वा बच्चों ने जन्म लिया । जुड़वा बच्चें ही यदाकदा जन्म लेते है और यदि तिड़वा बच्चें पैदा हो जाये तो ये बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है । एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने की खबर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो गयी । आनन फानन में क्वीन मेरी अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों को अस्पताल प्रशासन ने अन्दर नहीं जाने दिया । त्रिवेणी नगर निवासी तिड़वा बच्चों के पिता राहुल सोनकर ने बताया कि उनकीं उम्र लगभग 30 वर्ष है और इन तीन बच्चों से पहले उनकें एक पुत्री भी है जिसकी उम्र साढ़े तीन साल की है । दूसरे प्रसव में एक साथ तीन बच्चें होने की बात बतातें हुए राहुल ने बताया कि उनकीं पत्नी नैंसी सोनकर उम्र लगभग 26 वर्ष ने गर्भ के आठवें महीने में तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीन
ब्रेकिंग लखनऊ सरोजनी नगर में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर,तीन अवैध कब्जेदारों पर एसडी एम ने दर्ज कराई एफआईआर।
*मड़ियांव थाना में तैनात कानिस्टेबल को जान से मारने व वर्दी उतरवाने की दी जा रही धमकी * लखनऊ- थाना मड़ियांव में तैनात कानिस्टेबल पंकज राय को उनके नंबर  7398315938 लगभग 6:40 मिनट पर 8948226307 से एक कॉल आता है पंकज के द्वारा काल रिसीव करते ही धमकी और  भद्दी भद्दी गालिया सुनने को मिलती है यहाँ तक मिली जानकारी के हिसाब से पंकज राय को  यह भी बोला गया एसएसपी महोदया को बोल कर तुम्हारी दो मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा। हमारे संवाददाता के द्वारा ऊपर लिखे हुए नंबर पर बात करने पर पता चला कि यह नंबर हरीश यादव का है जो कि अपने आपको ठेकेदार बता रहा है।और बोला कि जो होगा मैं एसएसपी से बात कर लूंगा । इसकी सूचना एसएसपी महोदया के पीआरओ को हमारी टीम के द्वारा दी जा चुकी है अब देखना यह है कि एसएसपी महोदया क्या कार्यवाही करती है क्या लेडी सिंघम हरीश यादव के खिलाफ कार्यवाई करती है या नही।
                        लखनऊ- इंद्रानगर अपडेट--------- 45 वर्षीय बुजुर्ग विष्णु दयाल की हत्या, भांजे ने ही अपने बुजुर्ग मामा की गला घोंटकर की हत्या, हत्या के बाद आरोपी भांजा कल्लू मौके से फरार, पुलिस मौके पर जांच करने पहुँची, सेक्टर 10 इंदिरानगर की घटना।
[8:55 AM, 4/23/2017] Sudheer AT: बिजली बकाया उपभोक्ताओं का भार कम करेगी सक्रिय योजना लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण एक मात्र व अन्तिम अवसर देते हुए विलंब अधिभार एमनेस्टी योजना यानि ‘‘सक्रिय’’ लागू कर प्रदेश के सभी तरह के विद्युत उपभोक्ताओं के बिल में से सरचार्ज माफ करने का फैसला लिया है, जिसकी राज्य विद्युत नियामक आयोग ने भी मंजूरी दे दी है, यह जानकारी गोखले मार्ग, लखनऊ स्थित विद्युत कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता में लेसा मुख्य अभियन्ता आशुतोष कुमार ने एक प्रेस वार्ता में दी। उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करने में यदि किसी भी उपभेक्ता को दिक्कतों का सामना करने पर इसकी शिकायत निःशुल्क नम्बर 191 का प्रयोग कर सकते है, इसके अतिरिक्त ओ0टी0एस0 हेल्पलाइन 05222209202 का प्रयोग कार्यालय समय में करने के साथ-साथ 8005495067 पर व्हात्सप्प भी कर सकते है।  विद्युत बकाया न मिलने से वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति बिगड़ती है, वहीं उपभोक्ताओं को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप विद्युत सेवाएं प्राप्त नहीं हो पाती हैं। इसी के चलते उपभोक्ताओं के हित में बिलंब अधिभार आम माफी योजना के रूप म
नए DGP के पास है केवल एक फ्लैट व् ढाई एकड़ जमीन। *यूपी में पहली बार वरिष्ठता के आधार पर मिली तैनाती ।। लखनऊ। 1983-84 में बनारस शहर में जब सुलखान सिंह को बनारस का एडिशनल एसपी बनाया गया तो बच्चे बच्चे की जुबान पर उनका नाम था । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र आन्दोलन चरम पर था वहीँ देश खालिस्तान आन्दोलन की आग में जल रहा था जिसकी चिंगारी हर तरफ महसूस की जा रही थी उन्ही सुलखान सिंह को उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है । पुलिस मैडल और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस है। वाराणसी के बाद ही सुलखान सिंह को लखनऊ में बतौर एसपी पहली पोस्टिंग मिली थी सुलखान सिंह 1997 के दौरान क्रमशः मिर्जापुर और इलाहबाद में डीआईजी भी रहे हैं हांलाकि उनका यह कार्यकाल बेहद छोटा रहा है। यूपी पुलिस के बेहद ईमानदार अधिकारियों में से एक सुलखान सिंह ने प्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों की जांच की है। चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा आईपीएस व पीपीएस अफसरों के बार-बार होने वाले तबादलों में वरिष्ठ अफसरों की भूमिका की जांच को लेकर की गई शिकायत की जांच भी स
                  महिला को जलाकर मार डाला      सीतापुर - थाना क्षेत्र हरगांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को जलाकर मार डाला ।                                  प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थानाक्षेत्र के गांव कसहा निवासी नरेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री ममता की शादी बड़ी धूमधाम से इसी थानाक्षेत्र के गांव नयागांव फीरोजपुर निवासी सत्यपाल पुत्र राजकुमार सिंह के साथ आज से लगभग चार वर्ष पूर्व की थी ।नरेन्द्र सिंह ने अपनी क्षमता के अनुरूप दान दहेज़ देकर अपनी पुत्री ममता को सत्यपाल सिंह के साथ विदा किया था ।शनिवार को गांव फीरोजपुर से आयी एक फोनकाल जिसमें उनकी पुत्री की मौत की सूचना थी पर जब अपने पुत्र जयकरन सिंह के साथ पारिवारिक जनों के साथ फीरोजपुर पहुंचे तो देखा घर के अन्दर ममता की जली लाश पड़ी थी ।नरेंद्र ने थाने सूचना दी सूचना पर हरगांव पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे मेलेकर पंचनामा भरकर पी एम हेतु  सीतापुर भेजा । थाने पर दी गयीं अपनी तहरीर मे नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरी लड़की ममता को और दहेज लाने के हमेशा प्रताड़ित किया जाता था तहरीर मे राजकुमार सिंह (ससुर)जेठ समरपालसिंह पति सत्यप
योगी के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहा जल संस्थान एवं विकास प्राधिकरण   राजधानी लखनऊ में जी जान से पलीता लगा रहे विकास प्राधिकरण एवं जल संस्थान के आला अधिकारी पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ में पारा स्थित नई कांशी राम कालोनी ब्लाक संख्या  90 , 91, 92 , 93 , 94 ,आदि के लोगो को कई दिनों से पानी न मिलने से लोगो में काफी रोष है। लेकिन जल संस्थान एवं विकास प्राधिकरण के आला अधिकारी है की अपनी आद्तो से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहे है योगी सरकार में ये आला अधिकारी जी जान से पलीता लगाने में जुटे है। वहीँ लोगो को पानी के लिए हैण्डपम्प पे सुबह से लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है वहीँ पड़ोस के गाँव वालो ने भी कालोनी वालो को अपने घरो से पानी देने में काफी सहियोग किया जिसकी प्रशंसा जितनी की जाये कम है वहीँ गाँव वालो ने मिशाल कायम करते हुवे बिना किसी भेद भाव के वहाँ के कालोनी वालो को पानी बाटने का कार्य किया और कहा की आगे भी ये लोगो की इसे तरह मदद करते रहेंगे वहाँ की ली गई  तस्वीरों में साफ है की गाँव वाले इसका प्रमाण है। कई बार शिकायत करने पे जल संस्थान के आला अधिकारियो का कहना है की इस क्षेत्र का कार्
    काबा ग्रुप ऑफ कम्पनी का भव्य उदघाटन  लखनऊ   राजधानी के अन्तर्गत  विभूति खण्ड के सायबर  हाइट बिल्डिंग  के  छठी फ्लोर स्तीथ  काबा ग्रुप ऑफ कम्पनी का आज  ऑफिस का उदघाटन किया गया  जिसके चीफ गेस्ट कमर अली मैनेजिंग  डायरेक्टर ऑफ  काबा ग्रुप ऑफ कम्पनी के साथ-साथ अमिताभ वोडाफोन हेड रणंजय सिंह वोडाफोन यू० पी० हेड के साथ में बहुत सी मशहूर हस्तियां मौजूद रही !   काबा ग्रुप ऑफ कम्पनीके के मुव्य संचालक इक़बाल खान भी  मौजूद रहे !
      मलीहाबाद थाना का मामला         पीड़ित   विशाल गुप्ता पुत्र  स्व० ओम प्रकाश गुप्ता के  घर  में  रात्रि समय लगभग 10 बजे           भानु वर्मा , निषिद , आकाश पुत्र गण स्व० लक्ष्मी नारायण वर्मा व मोहित वर्मा             जबरन  घुसकर गाली गलौज की और  बाइक (पल्सर ) u p 32 68 89 उठा ले गये  इस संबंध में दिनांक - 18 अप्रैल 2017 को थाना मलीहाबाद लखनऊ में तहरीर दी जा चुकी है । लेकिन  इस पर कोई भी क़ानूनी कारवाई नहीं की गयी है ।  पीड़ित  थाने के चक्कर लगा लगा थक चुका है ।
   निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन लखनऊ, 20 अप्रैल। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर से एक बार एनडीआरएफ द्वारा आरोग्य से आपदा प्रबंधन के तहत  20  अप्रैल से किया जा रहा है । ये मेडिकल कैम्प्स लखनऊ की गरीब मलिन बस्तियों,  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर और निर्धन लोगों के इलाज के लिए किया जा रहा है । इसी क्रम में फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड स्थित त्रिकोणेष्वर महादेव मन्दिर परिसर में गुरुवार को एनडीआरएफ द्वारा आरोग्य से आपदा प्रबंधन के तहत निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयेाजन किया गया। स्वास्थ्य षिविर में उर्मिला, सरिता देवी, अनुज कुमार शुक्ला, अमित जायसवाल, विमला अवस्थी सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निःषुल्क जांच कराई तथा दवा भी प्राप्त की। स्वास्थ्य षिविर की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। डा0 बोरा ने एनडीआरएफ टीम द्वारा जनहित में लगाए गए स्वास्थ्य षिविर की सरहाना करते हुए कहा कि हम सभी भारतीयों को आपदा के समय एनडीआरएफ द्वारा दी जाने वाली सेवा के लिए गर्व है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपदा का समय चुनौतीपूर्ण समय ह
यूपी में बड़े शहरों लखनऊ में न्यूनतम पारा 26 डिसे. और अधिकतम 42 डिसे.,वाराणसी- न्यूनतम पारा 26 डिसे. और अधिकतम 43 डिसे.,आगरा में न्यूनतम पारा 23 डिसे. और अधिकतम 45 डिसे,कानपुर में न्यूनतम पारा 26 डिसे. और अधिकतम 43 डिसे,मेरठ में न्यूनतम पारा 21 डिसे. और अधिकतम 41 डिसे.,इलाहाबाद में न्यूनतम पारा 25 डिसे. और अधिकतम 46 डिसे.,गोरखपुर में न्यूनतम पारा 24 डिसे. और अधिकतम 36 डिसे.
 प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास नाका के होटल अमर प्रेम के रूम में हाथ की नस काटकर की जान देने की कोशिश दोनों को घायलवस्था में बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया,हालात गम्भीर बरामद सुसाइड नोट में बताया खुद को मौत का जिम्मेदार अलग अलग धर्म के होने से दोनों को  शादी का था परिवारो में विरोध गोरखपुर के राजघाट में दर्ज है युवक पर युवती के अपहरण का मुकदम
✨लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा आज,सुबह 9 बजे झांसी के लिए रवाना होंगे सीएम,10.20 मिनट पर झांसी पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ,झांसी में कई कार्य स्थलों का निरीक्षण सीएम योगी,12 बजे विकास भवन में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक ✨लखनऊ-मंत्री रीता बहुगु़णा जोशी ने अपनी संपत्ति की दिया ब्योरा,रीता जोशी सम्पत्ति का ब्योरा देने वाली पहली महिला मंत्री बनीं,सीएम योगी ने यूपी के सभी मंत्रियों से मांगा है सम्पत्ति का ब्योरा ✨लखनऊ-सीएम के समक्ष गृह, सतर्कता और कारागार विभाग का प्रस्तुतिकरण,पुलिस अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार में परिवर्तन लाए,जनता को सुरक्षा महसूस हो सके और शान्ति का वातावरण बने,पुलिस की कार्य प्रणाली को,और चुस्त-दुरुस्त बनाने की आवश्यकता,अभिसूचना तंत्र को इतना सशक्त बनाया जाने की आवश्यकता,पुलिस के सभी विभाग कार्य योजना बनाकर अच्छी,पुलिसिंग करें,कारागारों में मोबाइल फोन जैमर की फूलप्रूफ व्यवस्था हो,जांच सम्बन्धी लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश ✨लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी के सामने होम गार्ड्स विभाग का प्रेजेंटेशन,'नमामि गंगे परियोजना’ के तहत गंगा की न
*अवैध कब्जे खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ का जल्द से जल्द गठन करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जिन परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, उनकी महीने भर में पहचान कर कब्जा खाली कराने के लिए अभियान चलाया जाए। उल्लेखनीय है कि मथुरा के जवाहरबाग में पिछले साल जून में अतिक्रमण हटाआे अभियान के दौरान दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की जान चली गई थी। रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रान्ति सत्याग्रही के सदस्यों का पुलिस बल से उस समय जबरदस्त हिंसक संघर्ष हुआ था, जब पुलिस अवैध कब्जा खाली कराने गई थी। संगठन ने जवाहरबाग में 270 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया था। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि राज्य की शासकीय जमीनों को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन नियमानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित कर
 बड़ा हादसा टला: उत्सर्ग एक्सप्रेस बेपटरी होने से बची उत्तर प्रदेश में रेलवे के​ लिए आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन ट्रेन हादसों की खबरें रेल प्रशासन को हलकान किए हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्नाव में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. लखनऊ से कानपुर जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस अजगैन-जैतीपुर के बीच बेपटरी होते बची. ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. लखनऊ-कानपुर रूट पर अजगैन-जैतीपुर के बीच आराजक तत्वों ने न सिर्फ ट्रेन की फिश प्लेट काट डाली बल्कि एक दर्जन पटरियों को कसने वाली चाभियां भी निकाल दीं. इस दौरान ड्राइवर की सूझ-बूझ से उत्सर्ग एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. घटना स्थल पर करीब 1 घंटे ट्रेन को ड्राइवर ने रोक दिया और आलाधिकारियों का आने का इन्तजार करता रहा. लेकिन करीब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी मौंके पर कोई आलाधिकारी नहीं पहुंचा. वहीं ट्रैक की मरमत का काम काफी समय बाद शुरू किया गया, यहां ट्रेनों को कॉशन देकर गुजारा जा रहा है. जांच में अधिकारियों को करीब एक किलोमीटर दूर ये फिशप्लेट मिलीं. इस बात का सुबूत हैं कि कोई बड़ी
मायावती ने कहा, यूपी में होने वाले शहरी निकायों के चुनाव पार्टी ‘‘सिम्बल‘‘ पर लड़ेगी बसपा
प्रेस आमन्त्रण पत्र : गधे के साथ धरना कल आदरणीय महोदय, सादर संज्ञान में लाना है कि RTI एक्टिविस्टों द्वारा आने वाले कल उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में वर्तमान में कार्यरत मुख्य सूचना आयुक्त समेत सभी सूचना आयुक्तों के विरोध में तथा उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में रिक्त पड़े 2 पदों पर पारदर्शी रीति से नियुक्ति करने की मांग के लिए निम्नलिखित 3 स्थानों पर ‘गधे’ के साथ  धरना प्रदर्शन किया जायेगा और जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा  l कार्यक्रम का विवरण निम्नवत है : दिनांक : 20-04-17 दिन   : बृहस्पतिवार स्थान  : 1)   उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग ‘आरटीआई भवन’ विभूतिखंड गोमतीनगर,लखनऊ के मुख्य द्वार के बाहर की सड़क के डिवाइडर पर मुख्य द्वार के सामने पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे दोपहर तक l 2)   लक्ष्मण मेला मैदान, धरना स्थल, लखनऊ अपराह्न 01:00 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक l 3)   लखनऊ के जिलाधिकारी आवास के सामने, सड़क के दूसरी ओर रवीन्द्र नाथ टैगोर की मूर्ति के सामने   - 04:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक l आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के कव
बीएसपी की बड़ी बैठक शुरू - आज की बैठक में बड़े बदलाव के संकेत । शाम तक होंगे कई बड़े फैसले। कई कॉर्डिनेटर्स के अलावा प्रदेश अध्यक्ष की भी जा सकती है कुर्सी। बसपा सुप्रीमो मायावती कर रही है 2017 के चुनाव के हार की समीक्षा । बैठक में पूरे प्रदेश से जिलाध्यक्ष}कॉर्डिनेटर्स, 19 विधायक और सभी हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया।  बैठक में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद।
                                                                   *विकास भवन आइये तो पानी साथ लाइये!* . हरदोई। जी हां! चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में प्यास तो लगेगी ही, पर विकास भवन में आपको एक घूंट भी पानी नहीं मिलेगा। यहाँ सरकारी नल तो लगा है पर ख़राब है। लगभग 4 सालों से इस नल को दुरुस्त नहीं कराया गया है। जिस जिले के शीर्ष अधिकारियों की चौखट पर आपको पानी न मिले, तो फिर कहीं और उम्मीद कैसे की जा। सकती है। यहाँ विकास महकमे के मुखिया सीडीओ, डीडीओ समेत लगभग 13 दफ्तरों के जिलास्तरीय अधिकारियों के दफ्तर हैं, इस लिहाज से दूर दराज से आने वाले आम नागरिकों की संख्या भी पर्याप्त रहती है, पर उन्हें गला तर करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ये तस्वीर विकास भवन स्थित जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) परिसर में लगे हैण्डपम्प की है। वैसे तो जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगे सरकारी हैंडपंपो को दुरुस्त करने के लिए 5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए गए, पर हैण्डपम्प सिर्फ कागजों पर ही सुधारे गए और सरकारी धन का बंदरबांट हो गया। इस हैण्डपम्प को देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब प्रशासनिक दफ्तरों क
*यूपी रामपुर के पास राज्यरानी एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरी, 70 लोग घायल* *पुखरायां रेल हादसे की तरह कही किसी संदिग्ध आतंकी का हाँथ तो नहीं, जांच में जुटी एनआईए* *कही फतेहपुर कालका हादसा भी किसी आतंकी सरगना के इशारे पर तो नहीं हुआ था,लेकिन आज तक कोई जाँच नहीं हुई*        *जानकारी के अनुसार* शनिवार की सुबह ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी तभी रामपुर में ओवर ब्रिज के पास ये हादसा हुआ है। राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई है। एन डी न्यूज़  संवाददाता के अनुसार, हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है।        *बताया जा रहा है कि 50-60 लोग घायल हुये हैं।* जिनमें से गंभीर रुप से 7-8 घायल हुये है ।सभी घायल  लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा रामपुर में ओवर ब्रिज के पास हुआ।सूत्रों की माने तो ट्रैक में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। *एक बार फिर ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा रेल हादसा*        *घटना की सूचना पर* घटनास्थल पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुच चुके हैं। ट्रेन में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल
* आज भी स्वास्थ विभाग की मिली भगत से चल रहे हैं फर्जी रिजस्ट्रेशन अवैध हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर* *हाई-टेक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर* *मार्डन हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर* *इंडस हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर* और अन्य भी. गिरोह बनाकर कर रहे हैं *फर्जी हास्पिटलों का संचालन* *मरीजों की जान के साथ कर रहे हैं खिलवाड़* क्षेत्रीये सूत्रों से ज्ञात हुआ की दुब्बगा रिंग रोड क्रासिंग से लेकर दुब्बगा चौराहे से हरदोई हाईवे तक अधिक्तम हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं मरिजो से छोटी से छोटी बिमारी पर भी मोटी रकम वसूल की जा रही है। *दैनिक अवध हाट लाइन समाचार पत्र एवं अन्य पत्रकारों* की एक टीम ने जब दुब्बगा,रिंग रोड का दौरा किया तो कई हास्पिटल फर्जी पाये। न  तो इन हास्पिटलों के पास कोई रजिस्ट्रेशन न प्रदुषण न फायर का लाइसेंस कागजात मागे जाने पर यह बताया गया की हम दलालों की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं *दलाल का नाम सामने आया है* *अमित श्रीवास्तव* जो की अपने आप को नगर निगम का अधिकारी बताता है हास्पिटल संचालकों ने फोन पर *अमित श्रीवास्तव* से पत्रकारों की बात करवाई जिसने कुछ अधिकारियों
*पूर्व केंद्रीय मंत्री व लखनऊ के  पूर्व मेयर एवं कांग्रेसी नेता डाॅ0 अखिलेशदास गुप्ता का अभी थोड़ी देर पहले लखनऊ मे हार्ट अटैक पड़ने से हुआ निधन।* प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता के पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री व लखनऊ के पूर्व मेयर एवं कांग्रेसी नेता डाॅ0 अखिलेशदास गुप्ता को आज सुबह करीब 4 बजे दिल का दौरा पड़ा था,उन्हे लारी कार्डियोलॉजी ले जाया गया जहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।  अखिलेशदास का शव विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है।उनकी बेटी सोनादास इस समय लंदन मे है।उनकी पत्नी अलका दास व बेटा सागर दास जो इस समय दिल्ली मे थे, चार्टर प्लेन से दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए है।  उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा हुआ है।                                                                                                                   रिपोर्टर- सुधीर वर्मा
                   योगी सरकार आने के बाद पुलिस पर बढ़े हमले को लेकर गृह विभाग चिंतित   उत्तर प्रदेश -सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्रा ने पुलिस पर हमले की बढ़ी घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है,मीडिया सेंटर में गृह विभाग के सचिव और आईजी कानून-व्यवस्था ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 20 दिनों में पुलिस कर्मियों पर 15 हमले हुए। इसमें तीन सिपाहियों की हत्या हुई है, इनमें 12 घटनाओं का खुलासा पुलिस ने किया है और तीन घटनाओं में अब तक गिरफ्तारियां नहीं हो सकी हैं,आईजी कानून-व्यवस्था हरिराम शर्मा ने बताया कि डीजीपी की ओर से भी सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें संभावित खतरों के बारे में बताया जाए।                                                                                                                          रिपोर्टर - सुधीर वर्मा 
                                                               उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा ० योगी आदित्यनाथ की दूसरी बैठक लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक की. इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया गया है. बिजली महकमे के लोग गांवों में भी जाकर काम करेंगे. वहीं गांव में 18 घंटे बिजली के आदेश दिए गए हैं. साथ ही आलू खरीद केंद्र बनाने का आदेश दिया गया है. 4 एजेंसियां मिलकर 1 टन आलू खरीदेंगी. साथ ही गन्ना किसानों को 14 दिन में पैसा देने का आदेश दिया गया है. गन्ना किसानों का पुराना भुगतान 4 माह में देने का आदेश दिया गया है. साथ ही योगी कैबिनेट ने राज्य विकास प्राधिकरणों का कैग से ऑडिट का रास्ता भी साफ कर दिया है. उनका कहना है कि इससे विकास प्राधिकरणों में पारदर्शिता आएगी.                                                                                         रिपोर्टर - सुधीर वर्मा                               
*स्वास्थ विभाग की मिली भगत से चल रहे हैं बिना रिजस्ट्रेशन अवैध हास्पिटल* *कबीर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर फर्जी* *दुब्बगा चौराहा , हरदोई रोड* *वरदान हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर फर्जी ,* *रेलवे क्रासिंग दुब्बगा रिंग रोड* *जी०एल०चौरसिया मेमोरियल हास्पिटल एंण्ड ट्रामा सेंटर फर्जी* *रेलवे क्रासिंग से पहले दुब्बगा रिंग रोड लखनऊ* गिरोह बनाकर कर रहे हैं *फर्जी हास्पिटलों का संचालन* *मरीजों की जान के साथ कर रहे हैं खिलवाड़* *सावस्थ विभाग ने मोटी रकम ले कर साध रखी है चुप्पी।* क्षेत्रीये सूत्रों से ज्ञात हुआ की दुब्बगा रिंग रोड क्रासिंग से लेकर दुब्बगा चौराहे से हरदोई हाईवे तक अधिक्तम हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं मरिजो से छोटी से छोटी बिमारी पर भी मोटी रकम वसूल की जा रही है।  *दैनिक किरण कमल समाचार पत्र एवं अन्य पत्रकारों* की एक टीम ने जब दुब्बगा,रिंग रोड का दौरा किया तो कई हास्पिटल फर्जी पाये। न  तो इन हास्पिटलों के पास कोई रजिस्ट्रेशन न प्रदुषण न फायर का लाइसेंस कागजात मागे जाने पर यह बताया गया की हम दलालों की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं दलालों के दो नाम सामने
                          *कोतवाली बाजार खाला में वाहन चोर गिरफ्तार*  लखनऊ- दिंo8-4-2017 को रात्रि लगभग 11.30 पर कोतवाली बाजारखाला,लखनऊ के उपनिरीक्षक आलोक यादव,उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह,कान्सटेबल अजीजुल हसन तथा अवधेश दूबे जब गश्त पर थे तो उनको मुखबिर के जरिये चोरी के दो पहिया वाहन से एक वाहन चोर के आने की सूचना मिली इन लोगों ने घेराबन्दी करके उस वाहन चोर को पकड़ लिया,वाहन चोर ने अपना नाम जमुना प्रसाद पुत्र कैलाश नाथ स्थाई निवासी ग्राम,कनहर जिला बहराईच,वर्तमान पता पाण्डे का तालाब,मोतीझील,लखनऊ बताया। वाहन चोर के पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन, 1.होण्डा शाईन,2.पैशन प्रो,3.एक्टिवा बरामद हुये। जिनमें से एक्टिवा आलमबाग से तथा होण्डा शाईन तथा पैशन प्रो वाहन चोर ने बाजारखाला से चुराना कबूल किया। कोतवाली बाजारखाला,लखनऊ पुलिस ने मुकदमा लिख कर वाहन चोर को जेल भेज दिया।                                                                                                     रिपोर्टर-सुधीर वर्मा