Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

व्यापारियों की सुरक्षा और स्वर्णकार बंधुओं की सत्ता में भागीदारी को सुनिश्चित करने की मांग उठाई- रामबाबू रस्तोगी

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्णकार महासंघ उत्तर प्रदेश के रामबाबू रस्तोगी ने व्यापारियों की सुरक्षा और स्वर्णकार बंधुओं की सत्ता में भागीदारी को सुनिश्चित करने की मांग उठाई लखनऊ-प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वर्णकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा जिलों के नामकरण करने से प्रदेश का विकास नहीं होगा प्रदेश का विकास करने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों व सांसदों को धरातल पर आना होगा और यह बात कहते हुए उन्होंने यह भी कहा उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ 90 लाख की आबादी में रह रहे सभी सुनार भाई भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हुए सत्ता दिलाई थी लेकिन सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा उत्पीड़न सुनार समाज के साथ में ही हुआ आए दिन सुनार और व्यापारियों के साथ लूट हत्या डकैती राहजनी के शिकार होते हुए अभी भी पीड़ित हैं महासंघ के बैनर के तले सभी लोगों ने यह आवाहन किया है अगर 2019 में उत्तर प्रदेश में सोनार समाज की लोकसभा में सत्ता भागीदारी को अनदेखा किया गया तो उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है चाहे भा

प्रकाश पर्व दीपावली महापर्व पर दीपदान उत्सव का आयोजन

हरदोई-सुरसा विकास खंड के दयानन्द इन्टर कालेज सुरसा हरदोई मेंं दीपावली के महापर्व पर ' दीपदान उत्सव ' मनाया गया । उत्सव मेंं प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार रंजन नें सभी शिक्षकों कर्मचारियो एवं छात्र छात्राओं से एक दूसरे को दीपों का दान कराया एवं यह संकल्प कराया की वे प्रत्येक दीपावली पर अपने घर के पास कम से कम पाँच घरों मेंं दीपदान करेंगे ।ताकि समस्त मानवता एवं देश को दीपदान कर प्रकाशमय बनाया जा सकें । उत्सव के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुरसा श्री संतोष तिवारी जी रहे ।थाना अध्यक्ष संतोष तिवारी जी ने छात्र छात्राओ से सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की एवं सभी को दीपावली एवं दीपदान उत्सव की शुभकामनाएँ दी । कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार रंजन ने कार्य दायित्व को निभाते हुए दीपदान उत्सव आयोजित कराया।। उत्सव का उद्देश्य समाज एवं देश के साथ सम्पूर्ण मानवता से अंधकार को मिटाने का दृढ़ संकल्प दिलाना था ।। ताकि सभी जगह प्रकाश एवं रौशनी फैले एवं मानवता का उद्धार हो सके । दीपदान महादान है क्योंकि ज्ञान के रूप मेंं प्रकाश फैलने पर सम्पूर्ण जगत को प्रकाशमय करना संभव है । इ

सभी भीड़भाड़ वाले स्थान पर रहेगी लखनऊ पुलिस की नजर-एस एस पी

लखनऊ - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ कलानिधि  नैथानी के निर्देशन पर आज धनतेरस के त्यौहार पर सभी भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार में लोगो द्वारा खरीददारी की जा रही है, जहा पर समुचित पुलिस बल द्वारा गस्त व पेट्रोलिंग की जा रही है  तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की जा रही है ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो तथा भीड़भाड़ वाली जगहों, चौराहों व बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है। सुरक्षा का एहसास करते हुए शहरवासी सकुशल त्यौहार मना रहे हैं।

गरीब महिलाओं और पुरुषों को बांटे गए दीपावली महोत्सव में मिठाई और कपड़े

गरीब लोगों के बीच में जाकर खुशियां बांटने से मिलती हैं खुशियां-पूरन प्रकाश (विधायक) मथुरा-भागवत मानव कल्याण मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य लक्ष्मी कांत शास्त्री के द्वारा जस्टिस फॉर चिल्ड्रन द्वारा संचालित गोपाल नगर स्ट्रीट मथुरा पर आज दीपावली महोत्सव मनाया गया। इस दीपावली महोत्सव माध्यम से जो लोग गरीब हैं खानाबदोश है रोड पर रह रहे हैं उनको एक जगह एकत्रित करते हुए उनके बीच में दीपावली महोत्सव मनाया गया महोत्सव के माध्यम से ऐसे लोगों 101 लोगों को जोड़ा गया जिनका त्योहार से कोई लेना देना नहीं है और उनके बीच में स्त्रियों को साड़ी पुरुषों को पेंट शर्ट के साथ मिष्ठान और पेटीस वितरित किए गए l इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक पुराण प्रकाश ने कहा खुशी हमेशा बांटने से बढ़ती है इसलिए इस त्योहार पर गरीब लोगों के बीच में दीपावली मनाई जा रही है यह अच्छी और सराहनीय पहल है क्योंकि जिन के बीच में मनाई जा रही है उनका त्योहारों से कोई लेना देना नहीं है समिति को साधुवाद देते हुए ऐसे कार्यक्रम आयोजित आगे भी होने चाहिए जिससे ऐसे लोग मुख्यधारा से नहीं जुड़े हैं उनको इ