Skip to main content

व्यापारियों की सुरक्षा और स्वर्णकार बंधुओं की सत्ता में भागीदारी को सुनिश्चित करने की मांग उठाई- रामबाबू रस्तोगी

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्णकार महासंघ उत्तर प्रदेश के रामबाबू रस्तोगी ने व्यापारियों की सुरक्षा और स्वर्णकार बंधुओं की सत्ता में भागीदारी को सुनिश्चित करने की मांग उठाई लखनऊ-प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वर्णकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा जिलों के नामकरण करने से प्रदेश का विकास नहीं होगा प्रदेश का विकास करने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों व सांसदों को धरातल पर आना होगा और यह बात कहते हुए उन्होंने यह भी कहा उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ 90 लाख की आबादी में रह रहे सभी सुनार भाई भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हुए सत्ता दिलाई थी लेकिन सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा उत्पीड़न सुनार समाज के साथ में ही हुआ आए दिन सुनार और व्यापारियों के साथ लूट हत्या डकैती राहजनी के शिकार होते हुए अभी भी पीड़ित हैं महासंघ के बैनर के तले सभी लोगों ने यह आवाहन किया है अगर 2019 में उत्तर प्रदेश में सोनार समाज की लोकसभा में सत्ता भागीदारी को अनदेखा किया गया तो उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है चाहे भारतीय जनता पार्टी हो य समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी पार्टी हो इनका सबका बहिष्कार करेंगे और किसी अन्य विकल्प की तलाश करेंगे विकल्प मिलते ही एक करोड़ 90 लाख समाज के सभी लोगो उस ओर अग्रसर हो जाएंगे उन्होंने कहा कि जब पिछली मनमोहन सरकार ने 2% एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रयास किया तब वर्तमान की मौजूदा मोदी सरकार ने इस का खुला विरोध किया और खुद ही सत्ता में आने के बाद व्यापारियों के ऊपर 2% की ड्यूटी लगा दिया कि जबकी स्वर्णकार बंधुओं ने 90 दिनों तक आंदोलन किया तब पर भी वर्तमान सरकार की कान में जूं तक नहीं नहीं रेंगा सरकार जहां स्वदेशी व्यापार की बातों के दावों का दम भर्ती आ रही है और दूसरी ओर फ्लिपकार्ट मेगा मार्ट जैसी विदेशी कंपनियों को ऑनलाइन खुली छूट देकर भारत के मध्यम वर्गीय व्यापारियों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है सरकार का यह दोहरा मापदंड भारत के भविष्य के ऊपर संकट बन कर खड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी सरकार संवेदनशील नहीं रही है केवल अभी तक खानापूर्ति ही होती रही है उन्होंने कहा व्यापारियों से धोखा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

MY NATION NEWS सीतापुर उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते का परिणाम है प्रदेश के गन्ना किसानो की बदहाली: -के के शर्मा

    जब धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई भारत जन-स्वाद यात्रा सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प्रदर्शन पर उतरे के के शर्मा-तीन घण्टे जाम रहा रास्ता  कमलापुर-सीतापुर।बड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते के चलते प्रदेश के गन्ना किसान भुखमरी के शिकार है। यह बात के के शर्मा आजाद भारत कांग्रेस की भारत जन-सवाद यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर स्थित कमोलिया गन्ना सेंटर पर हो रहे गन्ना किसानो के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही।     पूर्व ज़िला जज के के शर्मा के नेतृत्व के पुरे भारत में चलाई जा रही आजाद भारत कांग्रेस पार्टी की भारत जन-स्वाद यात्रा उस वख्त धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई जब यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर में सैकड़ो गन्ना किसानो ने बताया कि कमोलिया गन्ना सेंटर पर गन्ना किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है, न ही समय पर उनकी पर्ची नही मिल रही है और न ही सेंटर पर समय पर तौल हो रही है। किसानो को 10 से 15 दिनों तक सेंटर पर रोक जाता है। यह सुनते ही पूर्व जज के के शर्मा ने कमोलिया गन्ना सेंटर पहुंच कर सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा