Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य' योजना का पायलट आरम्भ 4 सितम्बर को बलरामपुर अस्पतालकिया जाएगा- सिद्धार्थ नाथ सिंह

मंडल मुख्यालयों एवं जिला स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना 13 सितम्बर तक पायलट बेसिस पर चलाई जाएगी  लखनऊ. माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य' योजना की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की है।  प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डाटा कलेक्शन और इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट यूनिट का समय पर चयन करने में उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों से बेहतर काम किया है। उन्होंने देश भर में भारतीय जन औषधि योजना को उत्तर प्रदेश मॉडल पर लागू करने के लिए भी कहा है। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने शुक्रवार को स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (साची) में अधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य' को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश में चयनित अस्पतालों को प्रक्रिया के तहत जोड़ा जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना क

दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रागंण में मनाया गया‘जनमाष्टमी’ पर्व

लखनऊ - दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रागंण में ‘जनमाष्टमी’ पर्व मनाया गया। विद्यालय की परंपरा के अर्न्तगत चार हाउस में से एक हाउस ब्लू बेल हाउस को कार्यक्रम का समस्त दायित्व दिया गया।  कार्यक्रम का आरंभ एक सुन्दर गीत से किया गया तत्पश्चात ‘कृष्ण लीला’ तथा नृत्य का मंचन हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध ‘मटकीफोड़’ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती निगम तथा विद्यालय की सुपरवाइजर और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।     कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने बच्चों को श्री कृष्ण की शिक्षाओं को बताते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। 

दिमागी बुखार पर भारी पड़ने लगी भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता - डा. चन्द्रमोहन

लखनऊ -: पूर्वांचल का अभिशाप कही जाने वाली बीमारी दिमागी बुखार के खिलाफ जो जंग मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने छेड़ी है उसके नतीजे बेहद सकारात्मक हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दिमागी बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या आधे से भी कम हो गई है। पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछले वर्ष गोरखपुर के बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में 27 अगस्त तक कुल 1120 मरीज भर्ती हुए थे वहीं इस वर्ष इसी तारीख तक लगभग 575 मरीज भर्ती हुए हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे संकल्प के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी दिमागी बुखार से किसी भी मरीज की मृत्यु न होने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार किया गया है। डा. चन्द्र मोहन ने बताया कि पूर्वांचल के प्रमुख मेडिकल कालेज बी.आर.डी. मेडिकल कालेज में न केवल डाक्टर और संसाधन बढ़ाए गए हैं बल्कि इंसेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर के रूप मे

जीवित मुर्दो का जन्मदाता राजस्व विभाग

  पेश हैं माई नेशन टीम की ख़ास रिपोर्ट                               अशोक सिंह विद्रोही /कर्मवीर त्रिपाठी/ सुधीर वर्मा की कलम से उत्तर प्रदेश - यह लोकतंत्र है साहब यहाॅ मुर्दे जिन्दा हैं।ये डिजिटल इंडिया के जिंदा मुर्दे अपने जैसे मुर्दो से ही नहीं अपितु देश के गृह मन्त्री  प्रदेश के  मुख्यमंत्रियों से भी समय - समय पर मिलते रहे हैं ।यह तथ्यहीन नहीं कह रहा हूं प्रमाण हैं। इस लोकतंत्र में आप और हम कब तक जीवित रहेगें? इसका लेखा-जोखा यमराज व महाकाल के इतर सरकार के राजस्व विभाग के पास ही है। राजस्व विभाग की असीम कृपा से देश भर में हजारों की संख्या में जीवित मुर्दे हो गये हैं। कहने का मतलब है कि इस लोकतंत्र में जीवित मुर्दो की तादात में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है ।जिसके चलते इसी विभाग की कृपा से वर्षो पूर्व  एक संगठन "मृतक संघ   " खड़ा हुआ है। इसी मृतक संघ के अध्यक्ष  मृतक लाल बिहारी हैं। मृतक संघ से हजारों जीवित मुर्दे जुड़े हुए हैं।मृतक लाल बिहारी का दावा है कि उत्तर  प्रदेश में पचास हजार से अधिक जीवित मृतक हैं।कहने का मतलब है कि मुर्दे जिन्दा हैं। सभी जीव

राष्टव्यापी आन्दोलन से पहले सरकार निर्णय ले तो अच्छा: हरिकिशोर तिवारी

उद्यान निदेशालय में कर्मचारियों का सैलाब,फूंकी एनपीएस की प्रतियाॅ  कामकाज रहा प्रभावित,650करोड़ की राजस्व की हानि लखनऊ - शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पूर्व प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे ही दिन पूरे प्रदेश के जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और राजधानी के उद्यान निदेशालय प्रगाण में कर्मचारियों का जनसैलाब सभाओं में दिखाई पड़ा। कार्यबहिष्कार के दूसरे दिन तहसील और विकास भवन पर आमसभा के बाद नई पेंशन योजना का पुतला फूका गया।एक अनुमान के मुताबिक आरटीओ, राजस्व,कोषागार,कर एवं निबंधन,आबकारी और वाणिज्यकर  आदि विभागों में कार्य बहिष्कार के चलते 650 करोड़ों रूपये की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है। राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली मंच के तले उद्यान निदेशालय प्रगाण में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सभी राजनैतिक दल के नेता नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के साथ धोखा तो स्वीकार कर रहे है, लेकिन सरकार निर्णय नही ले रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नई पेंशन योजना के विरोध एवं पुरानी पेंशन

पूर्व मंत्री व सपा नेता योगेश प्रताप सिंह के सगे भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत

उत्तरप्रदेश के गोंडा लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पूर्व मंत्री व सपा नेता योगेश प्रताप सिंह के सगे भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों देर रात सफारी गाड़ी से लखनऊ से अपने गांव भंभुआ लौट रहे थे।               हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया है। बड़ी संख्या में लोग पूर्व मंत्री के आवास पहुंच रहे हैं। लखनऊ से वापस आते समय जरवल रोड के झुकिया वन बैरियर के पास एक डीसीएम से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मौके पर ही पूर्व मंत्री के भाई 36 वर्षीय सोमेश प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह और बहनोई पीलीभीत निवासी 37 वर्षीय सुदीप सिंह चंदेल ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर जैसे ही पूर्व मंत्री के परिवार को मिली कोहराम मच गया। परिवार के लोग तुरन्त जरवल रोड पहुंचे। जरवल रोड पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन प्रभावित हो गया। इस हादसे में सफारी के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम भी क्

जब तक सूरज चांद रहेगा अटल बिहारी का नाम रहेगा

लखनऊ 17 अगस्त 1 पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर सम्पूर्ण भारतवर्ष शोक में डूबा है। आज इन्दिरानगर सांई मन्दिर बी-ब्लाक पर कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। युवा नेता अवधेश गुप्ता छोटू एवं सफदर समीर नकवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 अटल जी की कमी हमें जीवनभर खलेगी। जन जन के नायक बनकर उभरे अटल जी को हम कभी भुला नहीं सकेगें। जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा। अटल बिहारी अमर रहे के नारो के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। अटल जी की कवितायें तथा उनके भाषण दिल को छू लेने वाले है। मौत से ठन गई वास्तव मे एक कविता नही सच्चाई लगती है। पड़ोसी देश और विपक्ष सहित सभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का दिल से आदर करते है। मा0 अटल जी को शान्ती गुप्ता दिलीप श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता छोटू, सफदर समीर नकवी, पुष्पा सिंह चैहान, अमरेश गुप्ता, रवि कुमार, रेहान खान, ज्योति गुप्ता नीलम गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्र विरोधी द्वारा सविंधान की की प्रतिया जलाने वालो के विरुद्ध एक दिवसीय धरना

लखनऊ- भारतीय कोरी समाज संस्था के तत्वाधान में उक्त विषय के संबंध में दिनांक 17 अगस्त 2018 दिन शुक्रवार समय 11 बजे से, कोरी सुभाष चंद्र लहरी-राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में, राष्ट्र विरोधियों द्वारा संविधान की प्रतियां जलाने व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को अपमानजनक नारे (उद्बोध) करने के विरोध में एक दिवसीय धरना लखनऊ हजरतगंज में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर मूर्ति पर संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कोरी एस.के.वर्मा, साधूराम बौद्ध, राम अवतार धीमान, सचिव कोरी बी.डी. पुष्कर, इं. एन.एल.दास कोरी वैद्य रामनाथ कोरी चंद्रशेखर वर्मा व जिया लाल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष कोरी शिवराम चक्रवर्ती, कोरी रामदास कुलराज, रामफेर गौतम, दिनेश कुमार, कोरी राजू, व अन्य के अलावा स्वयं सेवी संगठनों के वरिष्ठ समाजसेवी रक्षा राम मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य, आई.के. कनौजिया, सी.पी. सिंह प्रबंधक वैभव एकेडमी लखनऊ, रामशरण प्रदेश आडीटर उ.प्र. कोरी समाज सेवा संस्थान आदि सम्मानित युवा कार्यकर्ता भाग लेकर संविधान की प्रतियां जलाने वाले राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ फांसी की मांगी रखी। देशद्र

बेटी नमिता ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दी मुखाग्नि

 नई दिल्ली: हिंदुस्तानी सियासत के अमिट हस्ताक्षर एवं कालजयी स्तम्भ अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो गए. कृतज्ञ राष्ट्र ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ अपने इस महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई दी. अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया गया. उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने उन्हें मुखाग्नि दी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. वाजपेयी की अंतिम यात्रा में बीजेपी मुख्यालय से उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैदल चल रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.   विदेशी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के विदेश मंत्री ने स्मृति स्थल पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी . अटल बिहारी वाजपेयी को भूटान नरेश ने स्मृति स्थल पर

एसएसपी लखनऊ ने राजधानी की पुलिसिंग में किया फेरबदल

लखनऊ-एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आठ निरीक्षकों को किया इधर से उधर- अच्छी पुलिसिंग और अपराध मुक्त लखनऊ बनाने की ओर अग्रसर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने किया आठ प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर- निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव को थाना महानगर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक का०व्य० से हटाकर काकोरी थाने का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है- निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना कैण्ट से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना गौतमपल्ली बनाया गया है- निरीक्षक हरिकेश राय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक का०व्य०थाना मलिहाबाद से अतिरिक्त्त प्रभारी निरीक्षक थाना विकासनगर बनाया गया है- निरीक्षक अमित कुमार दुबे को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, प्रशासन थाना मोहनलालगंज से अतिरिक्त्त प्रभारी निरीक्षक थाना बंथरा बनाया गया है- निरीक्षक विश्वजीत सिंह को थाना वजीरगंज से अतिरिक्त्त प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज बनाया गया है- निरीक्षक राजकेशर यादव को थाना सआदतगंज से अतिरिक्त्त प्रभारी निरीक्षक थाना सआदतगंज बनाया गया है- निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक का०व्य०थाना कैण्ट स

आज भारत ने विश्व विख्यात ‘‘रत्न’’ खो दिया: हरिकिशोर तिवारी

लखनऊ - भारत के राजनैतिक इतिहास के लिए 16 फरवरी कभी न भूलने वाला दिन साबित होगा। आज हमने पूर्व प्रधानमंत्री श्रेद्य अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में एक ‘‘रत्न’’ खो दिया। इस ‘‘ रत्न’’ की भरपाई कभी नही हो सकती। यह बाॅत आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आयोजित शोक सभा में कही।  परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि  भारत की राजनीति में मूल्यों और आदर्शों को प्राथमिकता देने वाले, स्वतंत्र भारत के ढांचागत विकास के दूरदृष्टा, भारतीय राजनीति के शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्वेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारत की राजनीति के महायुग का अंत है।  अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। राष्ट्र के प्रति श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सेवाओं के दृष्टिगत उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था। अटल जी ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं0 दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में राष्ट्र-सेवा के संस्कार ग्रहण किए थे। अटल जी के व्यक्तित्व को बहुआयामी और प्रेरक बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे लोकप्रिय

दिल्ली के एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

दिल्ली -पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वे पिछले करीब दो महीने से एम्स में भर्ती थे और बीते तीन दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। बुधवार सवेरे से ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। एम्स के अनुभवी डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में लगे हुए थे। इसी बीच कल दोपहर बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के तमाम नेता उनका हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे।      जैसी ही अटलजी की तबीयत बिगड़ने की खबर मीडिया पर फैली देश भर में उनके चाहने वाले और प्रशंसकों ने उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना शुरू कर दी थी। इससे पहले उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह के एम्स पहुंचने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सरकारों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। अस्पताल ने कल रात एक बयान में कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’  भारतीय जनता

फर्जी गुडवर्क के मामले लिप्त इंस्पेक्टर कैन्ट ने मान्यता प्राप्त पत्रकार को आतंकवादी शब्द से किया सम्मानित

लखनऊ -' 'उर्दू दैनिक रोजनामा खबरे' ' लखनऊ से राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार (मान्यता कार्ड नम्बर -186 ) ,आकाशवाणी लखनऊ में आकस्मिक समाचार सम्पादक और दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ आकस्मिक उर्दू न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत पत्रकार मो ० शाहिद खान ने बताया मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे थाना कैण्ट की इंसपेक्ट रंजना सचान एक एसआई तीन पुलिसकर्मी व सादी वर्दी में कुछ अन्य लोगों ने मेरे घर पर दस्तक दी। मेरे द्वारा दरवाजा खोलते ही सभी लोग धड़धड़ा कर घर के अंदर घुस आए। कैन्ट इंस्पेक्टर कहने लगी कि यहां आतंकवादी आते हैं और आज सुबह भी दो आतंकवादी आए हैं, और कहा कि तुम लोग भी आतंकवादी हो। मेरी पत्नी ने अपनी बात कहने की कोशिश की तो उनको भी बुरी तरह डपट दिया। पत्रकार शाहिद खान के द्वारा राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त कार्ड दिखाया गया तो इंस्पेक्टर कैंण्ट रंजना सचान ने कहा कि इस कार्ड को हम नहीं मानते हैं। तुम अखबार के सहारे फर्जी काम करते हो और काफी कुछ भला बुरा कहा। अतः पत्रकार और उसके भांजे मोहम्मद इमरान को घर से बाहर ले जाकर ग्रूपिंग फोटो बनाई, यही नहीं इंस्पेक्टर रंजना सचान ने सत्याप

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत की शान तिरंगा के रंगों में चमकती दिखी उत्तर प्रदेश की राजधानी

लखनऊ- स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी को हर वर्ष की भांति दुल्हन की तरह से तिरंगें कलर की लाइटों से जगह -2 सजी दिखी बिल्डिंगे औऱ इमारते ।। यही नही शहर के चौराहे से लगा कर गलियों तक को तिरंगी लाइटों सजाया गया । हम आपको दिखाते है उत्तर प्रदेश की राजधानी की कुछ तस्वीरें। लखनऊ नगर निगम राजधानी में आज दिन भर लोगो में आज़ादी का रंग चढ़ता दिखा दिन भर रही चहल पहल कही लोग तिरंगा खरीदते दिखे राजधानी में लड़कियां कहा पीछे है कुछ इस अंदाज में फ़ोटो हुई कैमरे में कैद विधान सभा हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलन

धूमधाम से निकली 251 महिलाओं की भव्य मंगल कलश यात्रा

लखनऊ। ‘नाचो गाओ खुशी मनाओं झूमो रे सब आज दादी आई है’ जैसे भजनों की बीच जब 251 महिलाओं की भव्य मंगल कलश यात्रा निकली तो हर कोई भक्ति के रंग रंग गया। जिधर गुजरी शोभा यात्रा उधर झुनझुन वाली दादी की जय जयकार रही। यह नजारा था श्री दादी जी परिवार मंगल समिति की ओर से दो दिवसीय झूला उत्सव आयोजन का। आयोजन के पहले दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा समिति के सरंक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री आशुतोष तुलस्यान की अगुवाई में ढलाईघर डालीगंज स्थित श्री भोलेश्वर महादेव मन्दिर से शाम 6 बजे प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा डालीगंज चैराहा, नजीरगंज चैराहा, शंकरनगर, आठ नम्बर चैराहा होते हुये उत्सव स्थल माधव सभागार निरालानगर में समाप्त हुई। यात्रा में 251 महिलायें मंगल कलश लिए दादी के नाम का संकीर्तन व जयकारे लगाते हुये चल रही थी। राजधानी की भजन गायिका मंजू यादव और पवन मिश्रा दादी के सुन्दर सुन्दर भजनों की बारिश कर माहौल भक्ति से सराबोर हो रहा था। मंजू यादव ने जब ‘‘आई सावन की अजब बहार झूले मैया राणी सती’’ और ‘‘आज म्हारै आंगनिये में दादी जी पधारयां’’ सुनाया तो हर कोई झूमने पर

विश्व भारती सामाजिक संस्था द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लेकर दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

                                                     स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने एवं रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में शहीद स्मारक कैसरबाग पर विश्व भारती सामाजिक संस्था द्वारा दीपांजलि-श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया, बलरामपुर हास्पिटल निदेशक डा0 राजीव लोचन, कार्यक्रम संयोजक मोहित रावत जुगनू एवं मीडिया प्रमुख अवधेश गुप्ता छोटू सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों द्वारा शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्जवलन एवं श्रद्धांजलि के पश्चात दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।   संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक मोहित रावत जुगनू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों से अवगत कराना है। विश्व-भारती सामाजिक संस्था लखनऊ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक सामान्य

लखनऊ जीआरपी पुलिस लाईन परिसर में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन रीता बहुगुणा जोशी कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया

लखनऊ -  जीआरपी पुलिस लाईन, लखनऊ परिसर में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी,  कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, उ0प्र0 द्वारा किया गया।  इस अवसर पर  , पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह ,  अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 कमल सक्सेना, चाईल्ड एवं वूमेन वेलफेयर, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज, सहित जीआरपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।        इस प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास जीवन यापन कर रही महिलाओं एवं बच्चों को सेल्फ एम्प्लाॅएड टेलर का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर/सक्षम बनाया जायेगा। वर्तमान में उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में कोर्स के अन्तर्गत 60 अभ्यर्थियों को 30-30 के दो बैंच बनाकर 300 घण्टे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जीआरपी लखनऊ द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना व संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है।     प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 कैबिनेट मंत्री द्वारा उ0प्र0 पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे पुलिस के सौजन्य से उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर

लखनऊ-राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटना बाइक चालकों के साथ हो रहा है। इसका कारण वाहनों का काफी तेज गति के साथ दौडऩा है। राष्ट्रीय राजमार्गो सहित अन्य सड़कों पर भारी वाहन काफी तेज गति से दौड़ रहे हैं। इनकी चपेट में बाइक चालक आकर असमय मौत के मूंह में समा रहे हैं। भारी वाहनों की गति इतनी तेज रहती है कि जब कोई बाइक चालक इनके सामने आता है तो ये गति पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और बाइक को टक्कर मार देते हैं। कहने को पुलिस बल सड़कों पर तैनात रहता है लेकिन वाहनों की गति के ऊपर कोई कंट्रोल नहीं किया जाता है। मड़ियांव थानांतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी।

पूर्व मंडल उपाध्यक्ष स्वर्गीय गंगासागर दुबे के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे-डा0 महेन्द्रनाथ पांडेय

लखनऊ-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्रनाथ पांडेय सोमवार को बछरावां स्थित पहाड़पुर में पूर्व मंडल उपाध्यक्ष स्वर्गीय गंगासागर दुबे के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी पांच लाख रुपए की सहायता धनराशि का चेक उनके परिजनों को सौंपा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. पांडेय ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि गंगासागर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। दुख की घड़ी में पूरी पार्टी परिजनों के साथ है। डा0 पाण्डेय के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई, जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गठबंधन की राजनीति भाजपा को इस बार करारी शिकस्त देगी-अखिलेश यादव

लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश राजनीति की दिशा बदलने का काम करता है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन की राजनीति भाजपा को इस बार करारी शिकस्त देगी। भाजपा जाति-धर्म की बातें करके नफ़रत फैलाने में लगी है। वह असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिशों में है। लेकिन अब लोग भाजपा के वादों की सच्चाई जान गए हैं और फिर उसके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। भाजपा राज में न तो किसान का कर्ज माफ हुआ, नहीं नौजवानों को नौकरी मिली। नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार चैपट हुआ है। देश की सबसे बड़ी बैंक घाटे में चली गई है। मक्का, आलू के किसानों को न्यूनतम समर्थन नहीं मिला है। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 8 हजार करोड़ के पैकेज का एलान किया गया पर किसी भी किसान को एक पैसा नहीं मिला। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को दुःखदर्द देने वाली सरकार है। वह लोगों की तकलीफों को दूर नहीं कर सकती है। भाजपा द्वारा छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप देने की घोषणा चुनावी संकल्प पत्र में की गई थी जिसे भुला दिया गया है श्री यादव ने कहा कि आज रायबरेली में एम्स क

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने छात्रों को बांटे लैपटॉप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में जनपद बाराबंकी और सीतापुर के दसवीं और बारहवीं के उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप से सम्मानित किया गया। श्री यादव ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लैपटाॅप बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करता है। पिछली समाजवादी सरकार में भी बिना भेद-भाव के 18 लाख लैपटाॅप वितरित किये गये थे। आज भी लैपटाॅप वितरण के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को उनका वायदा याद दिला रहे हैं। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में जनपद बाराबंकी के सुश्री कु0 ईशानी यादव, हरीतिका वर्मा, आकांक्षा वर्मा, नलिन सिंह, आलोक मिश्रा, प्रभाकरण सिद्धार्थ, नीलिमा वर्मा, आनन्द राज साहू, दिनेश चैहान, अनुराग मौर्य, विश्वास रस्तोगी, आकाश मौर्या, अजीत पटेल, रोली गौतम और जनपद सीतापुर के सर्वश्री विनय वर्मा, अनमोल कुमार, लवकुश वर्मा, अभिषेक जायसवाल शामिल थे। बच्चों के साथ उनके अभिभावक एवं माता-पिता एवं शिक्षक भी उपस्थित थे। श्री भास्कर को मेरिट से इंटर पास करने पर 11.03.2013 क

परिवहन विभाग की समस्त 24 सेवायें आन-लाइन होगीः- एआरटीओ,

हरदोई। सहायक सम्भागीय अधिकारी परिवहन प्रशासन ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग की सेवाओं में ड्राइविंग लाईसेन्स व परमिट को अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन व फीस पेमेन्ट की सुविधा उपलब्ध है इसके कार्यालय में सीधे भी आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। उन्होने कहा है कि वाहन से संबंधित सभी 24 सेवाये ई-ड्रिस्ट्रिक्ट/ लोकवाणी/ जनसुविधा केन्द्र/ ई-सुविधा केन्द्रों के माध्यम से आम जनमानस आनलाइन करा सकते है। उन्होने बताया कि वाहन से संबंधित सभी सेवाओं में मैनुअल आवेदन फीस पेमेन्ट की व्यवस्था को समाप्त करते हुए 15 अगस्त 2018 से सिर्फ आनलाइन के माध्यम से ही आवेदन एवं फीस पेमेन्ट मान्य होगा और यह व्यवस्था आम जनमानस के लिए होगी। एआरटीाओ प्रशासन ने बताया है कि पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति, स्वामित्व हस्तान्तरण, पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथिकेशन पृष्ठाकंन, हाइपोथिकेशन निरस्तीकरण, हाइपोथिकेशन जारी रखना, पंजीयन प्रमाण पत्र पार्टिकुलर, नया परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति, परमिट नवीनीकरण, अस्थायी परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिटआल इण्डिया परमिट के/आथराइजेशन का नवीनीकरण,नया शिक्षार्थी लाईसेन

फिल्मों के अलावा बिज़नेस से भी सालाना इतने अरब रुपये कमा लेते हैं सुनील शेट्टी

मुंबई - ज्यादातर लोगों के लिए सुनील शेट्टी गुजरे जमाने के एक्टर हो चुके हैं और अब क्या कर रहे हैं, इस बारे में न तो उन्हें कोई जानकारी है, न ही दिलचस्पी लेने की जरूरत दिखती है. मगर जब ये सब जानने की कोशिश की जाती है, तो एक्टर के पीछे से सामने आता है सुनील शेट्टी नाम का एक एंटरप्रेन्योर, जो लगातार अपना बिजनेस फैला रहा है.. बलवान, वक्त हमारा है, मोहरा, गोपी किशन, कृष्णा, सपूत, रक्षक, बॉर्डर, दिलवाले, हेरा फेरी, धड़कन और मैं हूं ना जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी क्या सिर्फ फिल्मों में ही काम करते हैं? ये सवाल शायद ही कभी आपने किसी से पूछा हो या मन में सोचा हो, लेकिन आपको पूछना चाहिए. वजह ये है कि सुनील शेट्टी आज यानी 11 अगस्त 2018 को 56 साल के हो गए हैं और लगभग 10 मिलियन डॉलर के मालिक हैं. ज्यादातर लोगों के लिए सुनील शेट्टी गुजरे जमाने के एक्टर हो चुके हैं और अब क्या कर रहे हैं, इस बारे में न तो उन्हें कोई जानकारी है, न ही दिलचस्पी लेने की जरूरत दिखती है. मगर जब ये सब जानने की कोशिश की जाती है, तो एक्टर के पीछे से सामने आता है सुनील शेट्टी नाम का एक एंटरप्रे

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी के त्योहार मे, राखी और मूर्तियों पर कोई जीएसटी नहीं-मोदी

नई दिल्ली - रक्षाबंधन का त्योहार इसी महीने में है. बहनें अपनी भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए उत्शुक  हैं. बाजार भी रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर अपनी तैयारियां कर रहा है. राखी से पहले बहनों को मोदी सरकार ने राहत की खबर दी है. रक्षाबंधन पर राखी की खरीदारी के लिए पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ने वाला है क्योंकि सरकार राखी को जीएसटी से अलग रखा है. यानी सरकार राखी पर जीएसटी नहीं वसूलेगी.   रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक    हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस मौके पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं. इस दिन रूठी बहन और भाई को मनाने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं होती, द‍रअसल ये दिन होता ही कुछ ऐसा है, जहां सब अपने गिले-शिकवे भुला देते हैं. इस त्‍योहार को पूरे भारतवर्ष में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. रक्षाबन्धन के त्योहार में रक्षासूत्र यानी राखी कच्चे सूत से लेकर रंगीन कलावे,

SC ST एक्ट के विरोध में उतरे सामाजिक संगठन

फैजाबाद - देश के समस्त राष्ट्रवादी संगठनों के बैनर तले आयोजित फैजाबाद प्रेस क्लब की विचार गोष्ठी में आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने एससी एसटी एक्ट व प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग दोहराते हुए उसका प्रस्ताव पास किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता चाणक्य परिषद के संरक्षक पंडित कृपानिधान तिवारी व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संजय महिंद्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एच बी सिंह रहें। आगामी 19 अगस्त को सभी राष्ट्रवादी संगठनों द्वारा कानून का स्वरुप ले चुके एस सी एस टी एक्ट के विरोध में जिले में एक बड़ा मार्च निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसमें 10 हजार लोगों को भाग लेने की रणनीति तैयार की गई । गोष्ठी में प्रमुख रूप से धर्म सेना के संस्थापक संतोष दुबे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडे अधिवक्ता कमलेश सिंह राम भरत पांडे सुरेंद्र दुबे द्विवेदी अवकाश प्राप्त पुलिस अधीक्षक सहदेव सिंह एवं प्रीतम सिंह सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल विनीता पांडे मनोज सिंह श्याम लाल साहू श्रवण कुमार द्विवेदी पाटेश्वरी सिं

मेरे हमदम-मेरे दोस्त के कलाकार सम्मानित

लखनऊ, उर्दू अकादमी में मंचित हुए ड्रामा ‘मेरे हमदम-मेरे दोस्त’ जोकि ड्रामा ‘‘बेटी बचाआंे - बेटी पढ़ाओ’‘ सरकार की नीति पर आधारित है और जनता को ‘‘बेटी बचाआंे - बेटी पढ़ाओ’‘ के प्रति जागरुक करता है। नाटक की लेखिका उ0प्र0 उर्दू अकादमी की चेयरपरसन पद्मश्री प्रोफेसर आसिफा ज़मानी थी और इस नाटका निर्दे’ान एस.एन.लाल ने किया। नाटक की सफलता पर और कलाकारों को सम्मानित करने को लेकर आज काफी हाउस में एक सम्मान सामरोंह प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ड्रामा में अच्छा अभिनय करने वालो कलाकारों को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कलाकर पारुल कान्त, नवाब मसूद अब्दुल्लाह, डा0 इफ्फत रुखसार, अली खान और इदरीस मोहन थे, ये सम्मान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह और वरि’ठ लीडर अमीर हैदर के हाथों दिया गया। इसी सप्ताह उ0प्र0 उर्दू अकादमी के आर्थिक सहयोग से नार्थ इण्डिया जर्नलिस्ट वेलफेअर एसोसिऐ’ान ने ‘मेरे हमदम-मेरे दोस्त’ नाटक का मंचन उ0प्र0 उर्दू आकदमी गोमती नगर में कराया।ड्रामे की प्रस्तुति डा0 मसीद्दीन ख़ान की थी। एस0एन0लाल ने बताया यह नाटक के दो  और होने है, एक लखनऊ द

ग्रेड पे और भर्ती के लिए आन्दोलन करेगा राजकीय वाहन चालक महासंघ

                      आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन 11 जून को मनाया चालक दिवस लखनऊ, राजकीय वाहन चालक महासंघ के घटक संघों के अध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री, मण्डलीय अध्यक्ष एवं मंत्रियों की प्रान्तीय बैठक योजना भवन के सभागाार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में राजकीय वाहन चालक महासंघ के बैनर तले ग्रेड पे 1900 की जगह 2000 और प्रदेश के समस्त राजकीय विभागों में चालक के लगभग 35 प्रतिशत रिक्त पदों पर भर्ती के बड़े आन्दोलन पर जोर दिया गया। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने पूरे प्रदेश में चल रही टैक्सी प्रथा एवं आउट सोर्सिग रोकने की भी मांग रखी।      बैठक में इस बाॅत पर नाराजगी जताई गई कि उत्तर प्रदेश से विभाजित होकर बने उत्तराखण्ड में जब प्रतिशत की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है तो उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था कैसे लागू है। इसे भी तत्काल समाप्त कराया जाए। इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किये गए आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सह तोमर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया से लेकर राजकीय वाहन चालकों की कई ऐसी समस्याएं है जिनका निस्तारण केन्द्र

पेश नहीं हुए तो संपत्ति होगी जब्त,नीरव मोदी को कोर्ट का नोटिस

                                                           ( फ़ाइल फोटो )  मुंबई: विशेष ‘भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून’ अदालत ने दो अरब अमेरिकी डॉलर के बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की बहन और भाई को आज सार्वजनिक समन जारी कर उन्हें 25 सितंबर को पेश होने को कहा है. इसमें कहा गया है कि अगर वे अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति नए कानून के तहत जब्त कर ली जाएगी. एम एस आजमी की अदालत ने प्रमुख समाचार पत्रों में नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी और भाई निशाल मोदी के नाम तीन सार्वजनिक नोटिस जारी किए हैं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने नए कानून के तहत एक आवेदन में इन्हें ‘हितबद्ध व्यक्तियों में गिना है.’    ईडी ने दोनों पर धन शोधन में लिप्त होने और घोटाले के सामने आने से पहले ही भारत से फरार हो जाने के आरोप लगाए हैं. 25 सितंबर को सुबह 11 बजे अदालत के समक्ष पेश होने को कहा पूर्वी और निशाल के खिलाफ नोटिस में उनसे यह बताने के लिए कहा गया है कि क्यों न आवेदन में वर्णित संपत्तियों (ईडी की ओर से पूर्व में दर्ज) को उपरोक्त अध्यादेश के तहत जब्त किया जाए.’अदालत न