Skip to main content
दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें..............


➡  दिल्ली: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का बयान- किसानों की कर्जमाफी पर केंद्र का रुख साफ नहीं, किसान का कितना पैसा माफ हुआ,साफ नहीं, गुमराह करने के लिए ऋण माफ किया, एमपी में किसानों की हत्या हो रही है, कल से यूपी में किसान अधिकार को लेकर अभियान, हम हक मांगों अभियान शुरू करेंगे जा रहे-, मोदी जी अमेरिका, यूरोप की घटना पर ट्वीट करते हैं, मंदसौर में किसानों की हत्या पर कोई जवाबदेही नहीं।

➡  दिल्ली: पीएम आवास पर  राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक जारी, पीएम की अध्यक्षता में हो रही बैठक, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में शामिल।

➡  दिल्ली: मोदी कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्ताव पास, किसानों को सस्ता कर्ज मुहैया कराने के प्रस्ताव व किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को मंजूरी, ब्याज का 4% से 5% हिस्सा किसानों को सरकार देगी, सुविधा 1 साल तक के लिए क्रॉप लोन के लिए होगी, ये सुविधा 3 लाख रुपये तक के लोन के लिए होगी, स्कीम के जरिये सरकार करीब 19000 रूपए खर्च करेगी, 9% ब्याज पर मिलने वाला लोन 4% ब्याज़ पर मिलेगा, मोदी सरकार ने किसानों पर लिए अहम निर्णय।

➡  देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान- कृषि विषय को विवि में पढ़ाया जाय, कृषि विषय को लेकर काम किया जाएगा, हर घर को विद्युत प्रकाश मिलेगा, 2022 तक हर आदमी को छत मिलेगा, नए बस अड्डे बनेंगे, शौचालय विहीन गांव ओडीएफ गांव बन चुके हैं, गाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा-सीएम।

➡  देहरादून: सदन की कार्यवाही आज की शुरू, किसानों को लेकर सदन में विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग, पूरा विपक्ष अपनी जगह पर खड़ा हुआ, चुनावी दावे को पूरा करने की मांग पर अड़ा, किसानों की उपज मूल्य जोड़कर लाभांश घोषित करे, किसानों की फसल जानवरों से प्रभवित हुई है, सरकार उस पर क्या प्रयास कर रही है स्पष्ट करे, विपक्ष ने सदन में सरकार से पूछा सवाल।

➡  लखनऊ: डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस दफ्तर का किया औचक निरीक्षण, डीजीपी के निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प।

➡   लखनऊ: पूर्व बीएसपी विधायक प्रशांत चौधरी बीजेपी ज्वाइन करेंगे, प्रशांत और उनकी पत्नी दोनों पूर्व विधायक रह चुके हैं, बीजेपी मुख्यालय में आज 12 बजे ज्वाइन करेंगे पार्टी, गाजियाबाग-बागपत में मायावती को बड़ा झटका।

➡  लखनऊ: हजरतगंज में स्थित वाणिज्य कर भवन में लगी आग, करोंड़ो की सेल्स टैक्स चोरी के दस्तावेज राख, आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ भरा, करोड़ों की सेल्स टैक्स चोरी के कागजात जले, उन्ही कमरों में आग लगी जहां पेपर थे-सूत्र, जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

➡  लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट के म्यूजिकल फाउंटेन की कस्टम ड्यूटी देने के लिए जारी किए 10 करोड़, फ्रांस से आया है 42 करोड़ का फाउंटेन, कस्टम ड्यूटी न देने के चलते कानपुर में फंसा हुआ है फाउंटेन।

➡  लखनऊ: मंत्री सुरेश खन्ना और धर्मपाल सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण, मंत्रियों ने अफसरों को लगाई फटकार, जांच रिपोर्ट पर बोलने से डरते रहे मंत्री।

➡  सोनभद्र: कारागार एवं लोक प्रबन्धन मंत्री जय कुमार सिंह जैकी दौरा आज, अपना दल पार्टी संगठन के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जिला कारागार का भी करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡  बरेली: नवाबगंज नगर पालिका की चेयरमैन शहला ताहिर के खिलाफ जांच के आदेश, 6 सभासदों की शिकायत पर कमिश्नर के आदेश पर आज से जांच शुरु होगी, डीएम ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई, अवैध ढंग से विधि विरुद्ध काम करने का आरोप, पालिका कार्यालय के पास हाईवे की जमीन पर कब्जा, भू-तल पर 36 दुकानों का निर्माण कराने की शिकायत।

➡  आजमगढ़: एसटीएफ गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, डीसीएम ट्रक पर लदी 578 पेटी शराब बरामद, हरियाणा से डीसीएम से बलिया जा रही थी शराब, रानी की सराय थाना के बेलईसा के पकड़ी शराब।

➡  मथुरा: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वृन्दावन, बांके बिहारी के दर्शन किए, दर्शन के बाद साधू संतों का लिया आशीर्वाद, गड्ढा मुक्त सड़कों पर कहा जल्द होगा सब कुछ ठीक, राजस्थान-यूपी के परिवहन विभाग में समझौता।

➡  गाजियाबाद: पीएनबी में 30 लॉकर्स चोरी का मामला, गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी लीड, पुलिस ने जल्द खुलासे का किया दावा, घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें लगाई गईं, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश जारी।

➡  गोरखपुर: मंत्री जयंत सिन्हा का बयान- पहले जो काम साईकिल की स्पीड से होता था, अब काम हवाईजहाज की स्पीड से हो रहा, योगी और मोदी के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहा, गोरखपुर टर्मिनल से काठमांडू,दिल्ली,मुम्बई की उड़ान, मुंबई टर्मिनल तक जोड़ने का प्रयास करेंगे।

➡  मेरठ: भूमि अधिग्रहण मामले में किसानों का हंगामा, नई नीति के तहत किसान चाहते हैं मुआवजा, 3 साल बाद भी मुआवजा न मिलने से किसान नाराज, आत्महत्या की चेतावनी दी, परतापुर थाने के शताब्दी नगर का मामला। '

➡  काशीपुर: NH 74 मामले में एसआईटी ने काशीपुर,बाजपुर, सितारगंज औक कालाढूंगी में की छापेमारी, दस्तावेज जब्त करने का दावा कर रही है पुलिस, काशीपुर में तैनात एसडीएम ऑफिस के रीडर से पूछताछ, एसआईटी  पूछताछ के लिए लेकर गयी रूदपुर।

Comments

Popular posts from this blog

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

MY NATION NEWS सीतापुर उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते का परिणाम है प्रदेश के गन्ना किसानो की बदहाली: -के के शर्मा

    जब धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई भारत जन-स्वाद यात्रा सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प्रदर्शन पर उतरे के के शर्मा-तीन घण्टे जाम रहा रास्ता  कमलापुर-सीतापुर।बड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते के चलते प्रदेश के गन्ना किसान भुखमरी के शिकार है। यह बात के के शर्मा आजाद भारत कांग्रेस की भारत जन-सवाद यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर स्थित कमोलिया गन्ना सेंटर पर हो रहे गन्ना किसानो के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही।     पूर्व ज़िला जज के के शर्मा के नेतृत्व के पुरे भारत में चलाई जा रही आजाद भारत कांग्रेस पार्टी की भारत जन-स्वाद यात्रा उस वख्त धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई जब यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर में सैकड़ो गन्ना किसानो ने बताया कि कमोलिया गन्ना सेंटर पर गन्ना किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है, न ही समय पर उनकी पर्ची नही मिल रही है और न ही सेंटर पर समय पर तौल हो रही है। किसानो को 10 से 15 दिनों तक सेंटर पर रोक जाता है। यह सुनते ही पूर्व जज के के शर्मा ने कमोलिया गन्ना सेंटर पहुंच कर सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा