Skip to main content
लखनऊ प्रेस कलब में  पत्रकारों का कोई हक़ नही।बल्कि प्रेस क्लब क़ब्ज़ा जमाए बैठे चन्द पैसे वालों की जागीर बन चुका है।जी हाँ प्रेस क्लब में अब पत्रकारों को कोई एक गिलास पानी भी जल्दी नही पूछता है आप चाहे जितने बड़े पत्रकार हों।पानी तब मिलेगा जब उन के सधाए हुवे खादिमों को पता हो के ये प्रेस क्लब के मेम्बर हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्ड की वो अहमियत नही है इन की नज़र में जिस की जांच पड़ताल सरकार की तरफ से हो कर तब प्रेस कार्ड जारी किया जाता है।बल्कि इन की नज़र में उस कार्ड की वैल्यू है जो इन की यूनियन की तरफ से जारी किया जाता है जिस के लिए पैसे देना पड़ते हैं ।मिम्बर शिप कार्ड मान्यता प्राप्त पत्रकारों का नही बनाया जाता है बल्कि उन लोगों का बनाया जाता है जिन का पत्रकारिता से दूर का भी रिश्ता नही है। मिम्बर शिप कार्ड के लिए प्रेस क्लब में दलाली हो रही है 500 रुपये लेकर भी नही दिया जाता है कार्ड आप को जान कर बड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है आप को बताता चलूँ के लखनऊ से प्रकाशित होने वाला अखबार गुज़रा ज़माना उर्दू दैनिक के सम्पादक महोदय डाक्टर नसीमुद्दीन नदवी जो के पैरों से माज़ूर हैं उन से 500 रुपये श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दबंग मेम्बर शहर यार खान ने दिसम्बर में लिये थे लेकिन कार्ड अभी तक नही प्राप्त हुवा 6 माह गुज़र चुके हैं शहेर यार खान श्रमजीवी यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीक़ी के बड़े क़रीबी माने जाते हैं ज़ियादा तर शहेर यार खान प्रेस क्लब में हसीब सिद्दीक़ी के दफ्तर में बैठे देखे गए हैं अब इस तरह के गोरख धन्धे में कौन कौन शामिल है ये अभी कहा नही जा सकता है लेकिन ये ज़रूर साबित हो रहा है के लखनऊ प्रेस क्लब अब चन्द लोगो की जागीर बन चुका है ।काश वो दिन जल्द आए जब हर पत्रकार को पानी तो कम से कम मिलने लगे ये ना देखा जाए के ये हमारा है या पराया ।हसीब सिद्दीकी साहब आप तो ऐ सी कमरे में बैठे रहते हैं ज़रा हालात का जायज़ा भी लीजिये नही कुर्सी पिछवाड़े से निकलने का इमकान है आप के करीबी ने तो मुझे ये भी बताया है के आप मधु शाला से भी बड़ी मोहब्बत रखते हैं रमज़ान में भी गुरेज़ नही करते हैं खैर ये आप का ज़ाती मामला है मुझे इससे कोई गरज़ नही ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

MY NATION NEWS सीतापुर उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते का परिणाम है प्रदेश के गन्ना किसानो की बदहाली: -के के शर्मा

    जब धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई भारत जन-स्वाद यात्रा सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प्रदर्शन पर उतरे के के शर्मा-तीन घण्टे जाम रहा रास्ता  कमलापुर-सीतापुर।बड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते के चलते प्रदेश के गन्ना किसान भुखमरी के शिकार है। यह बात के के शर्मा आजाद भारत कांग्रेस की भारत जन-सवाद यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर स्थित कमोलिया गन्ना सेंटर पर हो रहे गन्ना किसानो के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही।     पूर्व ज़िला जज के के शर्मा के नेतृत्व के पुरे भारत में चलाई जा रही आजाद भारत कांग्रेस पार्टी की भारत जन-स्वाद यात्रा उस वख्त धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई जब यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर में सैकड़ो गन्ना किसानो ने बताया कि कमोलिया गन्ना सेंटर पर गन्ना किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है, न ही समय पर उनकी पर्ची नही मिल रही है और न ही सेंटर पर समय पर तौल हो रही है। किसानो को 10 से 15 दिनों तक सेंटर पर रोक जाता है। यह सुनते ही पूर्व जज के के शर्मा ने कमोलिया गन्ना सेंटर पहुंच कर सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा