Skip to main content

बिहार सरकार की योजना सिर्फ कागज के पन्नों पर


बिहार में इनदिनों  काफी चर्चा में है बिहार सरकार और उनके कर्मचारी  तो हम आपको बतायेगे की किस बात पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आइये जानते हैं। वैसे  बिहार की बात की जाए तो बिहार सरकार बिहार में बहुत सारे  योजनाए  बनाये है । और बिहार में लागू भी किए हैं  कुछ योजना पर काम भी हुई तो कुछ योजनाओ में बिना काम किए बिहार सरकार और उनके कर्मचारी उस योजना का शिविल लगा कर कार्य होने का घोषणा कर रहे हैं।
आईए जानते हैं कौन सा योजना अभी तक पूरा नहीं हुआ है। 
सबसे पहले हम बात करते हैं। बिहार सरकार का सात निश्चय योजना की जिसमें एक योजना था हर घर जल नल योजना  इस योजना का उधेश था  बिहार राज्य के सभी घरो में जल नल लगे। लेकिन यहा सभी उटा हो गया है। बिहार के कुछ जिलो में लगा है तो कार्य  शुरू भी नहीं हुआ है। लेकिन सरकारी बाबू और पंचायत के मुखिया के द्वारा सिर्फ गड्डा खोद कर इसकी जानकारी सरकार तक दे रहे हैं।और बिहार सरकार अपनी योजना को सफल बता रहे हैं।
वही  पर हम दूसरी योजना की बात करे तो सात निश्चय योजना का ही एक और योजना है जिससे लोग भलीभांति जानते हैं। शौचालय मुक्त भारत ये योजना बिहार सरकार ही नहीं ये योजना केंद्र सरकार के तरफ से लागू किया गया था।  आज अगर शौचालय निर्माण की बात बिहार में करे तो 50% कार्य नही हुआ है। आज भी बिहार में 50% से ज्यादा लोग बाहर शौच करने जाते हैं।  फिर यहा भी वही बात है। सरकारी साहब और पंचायत के मुखिया  शिविर आयोजित करके अपने अपने पंचायत के ओडीएफ घोषित कर रहे हैं। इन दिनों शोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। जब एक मुखिया से पूछा गया किया आपके पंचायत के सभी नगरिक के घर मे शौचालय निर्माण हो गया तो उन्होंने बताया अभी नही हुई है। सामने चुनाव है ऊपर से दवाब पड़ता है। इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
अब बात करते है शराब बंदी की तो  मानीय मुख्यमंत्री जी ने चुनाव से पहले घोषणा किए की हम जीत जायेगे तो बिहार राज्य में शराब बंद कर देंगे। ऐसा ही हुआ चुनाव जीते भी और शराब बंद भी किए। 
लेकिन बिहार सरकार शराब बन्दी में पूर्ण रूप से असफल रहे है। इसका मुख्य कारण बिहार के पुलिस प्रशासन है। इनकी कमाई का नया जरिया बन गया है।
बिहार के जानत से जब शराब की बात पूछी गई तो उनका कहना है जब शराब बिक रहा था तो 400 रुपये में मिल जाता था अब वही शराब होम डिलीवरी के रूप में 800 रुपये में खुले आम मिल रहा है ।
किया सरकार इस बात को नही जान रहे हैं। आज आप शराब बंदी की बात करे तो पहले से ज्यादा शराब की खपत हो रही है दूसरी और शराब बंदी के बाद  बिहार में तारी की रेट काफी महंगा हो गया है। जो तारी 8 रुपये में मिलता था आज 40 रुपये में बिक रहा है।  और पीने वाले लोग शान से पी रहे हैं। ये है बिहार।
रिपोर्ट -संतोष राज / बिहार


Comments

Popular posts from this blog

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने किया कृष्णा नगर पुलिस चौकी का नागरिक अभिनंदन

मथुरा - ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा पुलिस चौकी कृष्णा नगर मथुरा का नागरिक अभिनंदन किया गया,कल दिनांक 19 एक 2019 को आगरा निवासी जो कि अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बस के द्वारा मथुरा आ रहा था l मथुरा आते ही बस से उतर गया जब उसे व्यक्ति को अपने एक लाख 40 हजार नोटों से भरे थैले की याद आई तो उसे पता चलाकर उसका थैला बस में छूट गया है l बस मथुरा से निकल गई उसने अपने साथ हुई घटना चौकी कृष्णा नगर मथुरा को अवगत कराया चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बस को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास रोकते हुए उस बस में रखे हुए थैले को अपने कब्जे में लेते हुए बरामद किया और कृष्णा नगर चौकी में उस व्यक्ति नोटों से भरा थैला सम्मानजनक वापस लौट आया l इस सराहनीय कार्य के लिए । आज दिनांक 20 ,01,2019 को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता की टीम ने मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी कृष्णा नगर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह कसाना के साथ योगेंद्र कुमार दिनेश भाटी पुष्पेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह खूबी राम रामेश्वर पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र क

MY NATION NEWS सीतापुर उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते का परिणाम है प्रदेश के गन्ना किसानो की बदहाली: -के के शर्मा

    जब धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई भारत जन-स्वाद यात्रा सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प्रदर्शन पर उतरे के के शर्मा-तीन घण्टे जाम रहा रास्ता  कमलापुर-सीतापुर।बड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ अंदर खाने में समझोते के चलते प्रदेश के गन्ना किसान भुखमरी के शिकार है। यह बात के के शर्मा आजाद भारत कांग्रेस की भारत जन-सवाद यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर स्थित कमोलिया गन्ना सेंटर पर हो रहे गन्ना किसानो के शोषण के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही।     पूर्व ज़िला जज के के शर्मा के नेतृत्व के पुरे भारत में चलाई जा रही आजाद भारत कांग्रेस पार्टी की भारत जन-स्वाद यात्रा उस वख्त धरना प्रदर्शन में तबदील हो गई जब यात्रा के दौरान सीतापुर ज़िले के कमलापुर में सैकड़ो गन्ना किसानो ने बताया कि कमोलिया गन्ना सेंटर पर गन्ना किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है, न ही समय पर उनकी पर्ची नही मिल रही है और न ही सेंटर पर समय पर तौल हो रही है। किसानो को 10 से 15 दिनों तक सेंटर पर रोक जाता है। यह सुनते ही पूर्व जज के के शर्मा ने कमोलिया गन्ना सेंटर पहुंच कर सैकड़ो गन्ना किसानो के साथ धरना प

पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर - सर्राफा व्यापारी स्यामू रस्तोगी के बेटे अनुज रस्तोगी से पांच लाख  की रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो सातिरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सत्रह फरवरी को अनुज रस्तोगी को इस बात की धमकी मिली थी जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली नगर सीतापुर मे उन्होंने दर्ज कराई पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दच्छिणी महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से काल दिटेल के आधार से आरोपियो को दबोच कर आरोपी मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा रस्तोगी   निवासी दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर व राहुल रस्तोगी पुत्र अजय कुमार निवासी जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराईच को घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल के साथ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट- जगमोहन मिश्रा